प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किसी को घटना के बारे मे ना बताने के लिए धमकाया
नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के रेहली गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने 10 रुपये के ईनाम का लालच देकर दो मासूम बच्चों में बीते शनिवार को मारपीट करा दी, जिससे एक बच्चे की हालत गंभीर है। घटना के बाबत प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किसी को घटना के बारे मे ना बताने के लिए धमकाया भी। वहीं विद्यालय के तमाम बच्चों ने प्रधानाचार्य पर मामूली गलती पर भी 100 बार उठक-बैठक लगवाने के आरोप लगाए हैं। बहरहाल इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे द्वारा की जा रही है। घटना से आहत व परेशान विद्यालय के बच्चों ने हाथ उठाकर प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है ।
शिक्षा क्षेत्र के रेहली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक यादव का विवादों से गहरा याराना रहा है। बीते वर्ष विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा लगाये गये यौन शोषण के घिनौने आरोपों के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। उस दौरान उस पर नाबालिग बच्चों और अभिभावकों से भी गंदी हरकत करने का आरोप लगा था ।ताजा मामला रेहली गांव के रहने वाले घनश्याम तिवारी ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उनका 10 वर्षीय पुत्र सौरभ जो कि कक्षा 5 का छात्र है, बीते शनिवार को विद्यालय पढ़ने गया था, जहां उसे प्रधानाचार्य ने डंडे से पीटा और धक्का दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आईं हैं।
लेकिन जब विद्यालय के बच्चों से बात की गई तो कई मासूम बच्चों ने ऐसी बातें बताई, जिससे हेड मास्टर साहब की काली करतूतों से पर्दा उठ गया। कक्षा 05 के छात्र सत्यम ने बताया कि हेड मास्टर साहब एक गलती पर 100 बार उठक-बैठक लगवाते हैं। कक्षा 05 के छात्र सिद्धार्थ ने बताया कि शनिवार को हेड मास्टर साहब ने चंद्र भान और सौरभ से कहा कि मारपीट में जो जीतेगा उसे वह 10 रुपये इनाम देंगे। इनाम के लालच में दोनों मासूम बच्चे आपस में भिड़ गए, चंद्र भान ने सौरभ को धक्का दिया, जिससे वह ईंट पर सिर के बल गिरा और बेहोश हो गया तो प्रधानाध्यापक ने दवा ना करा कर गर्मी से बेहोश होने का नाटक करने लगे पर इसी दौरान किसी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर परिजन विद्यालय आये और उसे स्थानीय सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखकर रेफर कर दिया। इतना ही नहीं तमाम बच्चों ने बताया कि हेड मास्टर उन्हें मामूली बात पर भी बुरी तरह डंडे से मारते हैं और 100 उठक बैठक करवाते है । गांव के लोग प्रधानाचार्य के प्रति आक्रोशित हैं। गुरुवार को मामले की जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय विद्यालय में पंहुचे और परिजनों, बच्चों एंव ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कारवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।आरोपी शिक्षक पर कडी कारवाई करने के लिए लोगों को भरोसा भी दिया है।
Aug 22 2024, 17:32