mirzapur

Aug 21 2024, 19:15

जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र पिपराडाड़ का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराडाढ़ व आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने खाली भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चकबन्दी लेखपाल को निर्देशित किया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने विद्यालय के भूमि को पैमाइश कर जमीन का चिन्हांकन करे तथा बाउंड्रीवाल, आंगनबाड़ी, खेल के मैदान बनाने हेतु स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराएं।

आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होेंने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ह केन्द्र के कक्ष अन्दर दीवालों पर शिक्षा से सम्बन्धित चित्र आदि का वाल पेटिंग बनवाए। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में नामांकित बच्चों की जानकारी करने पर बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि कुल नामाकिंत बच्चों के सापेक्ष उपस्थित बच्चों के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभिभावको से भी सम्पर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से गिनती व कविताएं सुनी गयी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा निर्भीक होकर सुनाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को चाकलेट देकर उन्हे प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराडाड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थित पूछे जाने पर बताया गया कि 147 बच्चों का नामांकन है जिसमें से आज 96 बच्चें उपस्थित है। जिलाधिकारी द्वारा किचन में जाकर मिड-डे मील के तहत आज के मीनू के अनुसार बनाए गए तहरी व दूध की मात्रा व गुणवत्ता को देखा गया जिस पर उपस्थित बच्चों के सापेक्ष मात्रा को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा तहरी को स्वयं खाकर गुणवत्ता को परखा गया जिसमें संतोषजनक न पाये जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापिका बदामा देवी को शो- काज नोटिस जारी करने के साथ ही चेतावनी दी गयी कि दोबारा पुनरावृत्ति पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 6, 7, 8 में जाकर बच्चों से हिन्दी की किताब पढ़वाई गई, बच्चों के द्वारा सही से किताब न पढ़े जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यापको को निर्देशित किया कि पठन पाठन की गुणवत्ता में और सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 20 2024, 18:51

Mirzapur: प्रकाश विभाग का नपाध्यक्ष ने की समीक्षा, दो कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के प्रधान कार्यालय पर ईओ जी लाल एवं प्रकाश विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में प्रकाश विभाग के जरूरतों को देखते हुए सभी हाइड्रोलिक गाड़ियों को सही कराने का आदेश दिया गया। नपाध्यक्ष ने नगर के सभी वार्डो में कार्यरत स्विच मैन को अपने क्षेत्र की प्रकाश बिंदुओं की जानकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इसके साथ कर्मचारियों को नौ बजे तक विभाग में उपस्थिति के लिए भी निर्देशित किया है, कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा भी समाप्त करने का निर्देश दिया है। जो स्विचमैन के रूप में कार्य कर रहे थे।

mirzapur

Aug 20 2024, 18:29

Mirzapur : पत्रकार उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग, थानाध्यक्ष ने 3 दिन की मांगी मोहलत, दिया कार्रवाई का भरोसा

मीरजापुर। सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा वाराणसी से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता को लाठी से मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मड़िहान कोतवाली प्रभारी से मिला है। कोतवाली प्रभारी ने तीन दिन की मोहलत लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान के चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम वर्मा द्वारा 13 अगस्त, 2024 को द्वेष वश हिन्दी दैनिक आज अखबार के पत्रकार के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार किया गया था, जब वह समाचार संकलन करने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मड़िहान गए हुए थे।

उसी वक्त पीछे से आकर उनपर लाठी लेकर हमला बोल दिया गया था। जहां से किसी तरह पत्रकार अपनी बाइक सहित जान बचा कर भाग निकले थे।

बताया गया कि पत्रकार को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए चिकित्सा अधिकारी ने लाठी लेकर वार करना चाहा तब तक पत्रकार वहां से बचकर भाग निकले थे वरना उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। मामले का शीशी टीवी फुटेज आने के बाद मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया है।

इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने चिकित्सक अधिकारी द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गई थी, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ है।

जिसके संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रघुबर प्रसाद मौर्य की अगुवाई में मंगलवार को संगठन के दर्जनों पत्रकार सदस्य ने थाना प्रभारी मड़िहान से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने 3 दिन का मोहलत मांगते हुए पूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

उन्होंने कहा कि 3 दिन का समय दे दीजिए एफआईआर अवश्य दर्ज हो जाएगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों में महेन्द्र सिंह, शिवनाथ गुप्ता, पीड़ित पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय, सर्वेश दुबे, टीएन सिंह, वसंत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, विनोद कुमार, सुनील गोंड़, प्रियतोष दुबे, सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा, आलोक उपाध्याय, अंकित चौरसिया, रोमित सेठ, निखिल उपाध्याय सहित दर्जनों की संख्या पत्रकार उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 20 2024, 17:59

मिर्ज़ापुर नगर में चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ, चोर मस्त तो पुलिस पस्त

मीरजापुर। नगर का इलाका इन दिनों चोरों के निशाने पर आ गया है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से चोर मस्त तो पुलिस पस्त नजर आ रही है। बीते मंगलवार 13 अगस्त को कटरा कोतवाली क्षेत्र से संस्कार भारती के पदाधिकारी शिवराम शर्मा की मोटरसाइकिल चोरों ने गायब कर दिया। मंगलवार को पुन: चोरों ने मंडली अस्पताल के निकट टीबी अस्पताल चौराहा के पास से दिनदहाड़े बीमा कंपनी के मैनेजर की मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा दिया।

पिछले मंगलवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र से गायब हुए मोटरसाइकिल के संबंध में चोरी का मुकदमा पुलिस दर्ज करने में कतरा रही है। गजब का खेल है? इसी तरह से जब आज बीमा कंपनी के मैनेजर की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरों ने उड़ा दिया तब भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही है। नए और पुराने मोटरसाइकिल का तर्क पुलिस दे रही है। कुछ ही दूरी पर डीएम और एसपी का कार्यालय है। समीप में अस्पताल चौकी भी है? इसी के बीच चोर मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े उड़ा दे तो पुलिस की नाकामी सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी सामने होगी ही। चोरों के लिए नगर में मंगलवार 'मंगल' कर रहा है तो वहीं लोग पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

वैसे पिछले साल इसी मिजार्पुर नगर के बीच शहर में एटीएम बैन को लूट लिया जाता है। एटीएम बैन सुरक्षा में लगे गार्ड की हत्या भी हो जाती है। इस मामले में पुलिस आज तक रहस्य के पर्दे को उठाने में नाकाम रही है। वैसे मोटरसाइकिल बीच शहर से चोरों ने गायब किया है। चोरों ने पुलिस के इकबाल को एक बार फिर चुनौती दिया है। देखना अब यह है कि इसको पुलिस स्वीकार करती है या पीड़ितों का हंसी उड़ा कर घर भेज देती है।

mirzapur

Aug 20 2024, 17:46

जिलाधिकारी ने सिटी विकास खण्ड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड सिटी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया। कार्यालय समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर ट्यूबलाइट आदि लगवाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि पंजिका में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना उल्लेखित पाया गया, किन्तु जिलाधिकारी द्वारा आवेदक से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया कि प्रमाण पत्र अभी जारी नहीं किया गया है, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पर कड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने ने कहा कि मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र जो आवेदन आ रहे उन्हे प्राथमिक देते हुए शीध्र बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास पंजिका के अवलोकन में पंजिका में आवासो को पूर्ण दिखाया गया, जबकि पोर्टल देखने पर पाया गया कि फस्ट फेज की जियो टैगिंग, नाम पट्टिका, प्लास्टर, शटरिंग नही खुलने ऐसे आवासों को भी पूर्ण दिखाया गया। वर्ष 2023-24 में 64 प्रधानमंत्री आवास में से 62 को पूर्ण दिखा गया किन्तु कुछ आवासों के फोटोग्राफ पोर्टल पर देखने पर अधिकतर आवास अपूर्ण पाया गया।

जिलाधिकारी ने इसकी पुन: जाच कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। मनरेगा के तहत कराए जा कार्यो में जानकारी करने पर पाया गया कि नियमानुसार दिए गए निर्देश अनुसार कार्य नही कराया गया है, वित्तीय स्वीकृति रजिस्टर को देखा गया उसमें कुछ गांवों में कार्य अधिक दिया है तो कुछ गांव में वृक्षारोपण के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं दिया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला विकास अधिकारी निरीक्षण करे कि कितनी आईडी जनरेट हुई है और उसके सापेक्ष कितने की स्वीकृति मिली, कितने कार्य प्रारम्भ किए गए तथा कितने पूर्ण हो गए। शिकायत पंजिका व एफटीओ रजिस्टर बनाया ही नही गया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बनाने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा सेल व आवास सेल के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी पायी जिसे सफाई कराने का निर्देश दिया। जन सूचना अधिकार अधिनियम व तहसील दिवस पंजिका रजिस्टर में प्राप्त शिकायतों का विलम्ब से निस्तारण करने पर खण्ड विकास अधिकारी निर्देशित किया कि शिकायतो का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कार्य शैली में सुधार लाए अन्यथा आपके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी पटल सहायकों को भी कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अपने से सम्बन्धित कार्यो को पूरी पारर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निवर्हन करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 20 2024, 17:36

विश्व संस्कृत दिवस अवसर पर वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। नगर की सामाजिक संस्था पाल्क संस्था द्वारा विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर श्री मां विंध्यवासिनी वेद श्रवण पाठशाला विंध्याचल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के बीच वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें 35 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम की मुख्यतिथि समाज सेविका हरमीत कौर, समाजसेविका सारिका अग्रवाल व सुमन देवी रहीं। जिन्होंने सभी बच्चों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। वहीं संस्था की सदस्य दीपा उमर ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। तत्पश्चात सभी बच्चों ने आपस में शास्तार्थ कर अपनी प्रतिभा दिखायी, जिसमे से विजयी प्रतिभागिओं का चयन प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रीवेदी ने किया, प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रिंस पाण्डेय प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, पीयूष कुमार को तृतीय स्थान मिला।

जबकि मध्यम वर्ग में ओम चौबे प्रथम, अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वितीय, शनि को तृतीय स्थान मिला तथा वरिष्ठ वर्ग में रूद्र नारायण को प्रथम, आयुष पाण्डेय द्वितीय, सत्यम पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वेद पाठशाला के प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रिवेदी, अश्वनी पाण्डेय, प्रशांत मिश्र, सोमेश्वर पति त्रिपाठी, राकेश वर्मा, शिवराम शर्मा, संजय श्रीवास्तव, तुषार विश्वकर्मा, संदीप वर्मा आदि शामिल रहे।

mirzapur

Aug 20 2024, 17:21

मिर्ज़ापुर: पहले बोला धारदार हथियार से हमला फिर घर में की लूटपाट, महिला सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल

मीरजापुर। जिले में पुलिस का भय समाप्त हो रहा है तो वहीं दबंगो का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। हद तो यह है कि इलाकाई पुलिस गंभीर घटना के मामलों में भी त्वरित कार्रवाई के बजाए सलटाने की भूमिका में नजर आ रही है।

ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव का बताया जा रहा है जहां बिहार से आकर खौफ फैलाने का काम किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव निवासिनी सविता पत्नी पंकज चौहान ने बताया कि सोमवार 19 अगस्त 2024 को समय करीब 10 बजे दिन उनके गांव के रमेश, बिजेंद्र, दिलीप व अजय पुत्रगण लल्लू, सुगरी पत्नी लल्लू, माधुरी पत्नी रमेश, प्रियका पत्नी बिजेंद्र, संध्या पत्नी दिलीप, उषा एवं पूजा पत्नी लल्लू तथा रमेश के साला जो बिहार का रहने वाला है सभी एकराय गोल बन्द होकर लाठी, टंगारी, व अन्य धारदार हथियार लेकर उनके घर पर आकर अपशब्दों की भरमार करते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुस आएं और सभी को मारने-पीटने लगे।

इस हमले में उनके ससुर मंगल, सास उर्मिला, पति पंकज, देवर अरूण एवं किशन, ननद कविता को हमला बोल कर लहुलुहान कर दिये। जिसमें मंगल की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

आरोप है कि परिवार के लोगों पर हमला बोलकर घायल करते हुए उनके घर में लूटपाट भी की जिसमें पंकज की मोबाइल इत्यादि सहित आलमारी तोड़कर नगदी, गहना इत्यादि भी उठा ले गए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की है और ना ही एफआईआर दर्ज की है। जबकि घटना वाले दिन पुलिस अधीक्षक को उनके आवास पर जाकर सूचना दी गई थी जहां से पीड़ित को देहात कोतवाली भेजते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके कोई तहरीर भी दर्ज न कर पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर खामोशी का चादर ओढ़ लिया है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

mirzapur

Aug 20 2024, 17:14

Mirzapur : अजब-गजब प्रेमिका के चक्कर में जनाब काट बैठे हाथ, बिगड़ी हालत तो पहुंचे अस्पताल

मीरजापुर। इश्क भी क्या चीज है जहां न तो भूख लगती है ना ही प्यास। जहां न तो खोने का गम होता है और ना ही समाज की बंदिशों का का कोई ख्याल।

अब इन्हीं जनाब को देखिए मोहब्बत का ऐसा भूत सवार हुआ कि हाथ ही काट बैठे हैं। फिलहाल जनाब का जिला मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिन्हें देखने वाले भी उमड़ रहे हैं। जनाब का नाम है सनी यादव 20 वर्ष, यह कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड के रहने वाले बताएं जा रहें हैं।

प्रेमिका के चक्कर में हाथ काट जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं जहां डॉक्टरों द्वारा इनकाका उपचार किया जा रहा है। यह बड़े ही सुरेले अंदाज में घटनाक्रम को भी बताते हैं।

प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई और बात न बनी तो खुद को ही ज़ख्मी कर बैठे हैं। अब यह अलग बात है कि इनके इस कृत्य से ही भले ही प्रेमिका के सेहत पर कोई असर न पड़ा हो लेकिन यह जनाब जरुर लोगों में चर्चा का विषय बन बैठे हैं।

mirzapur

Aug 20 2024, 16:57

मिर्ज़ापुर: चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार बुद्धि सागर यादव के खिलाफ व्यापारियों, नागरिकों में नहीं थम रहा आक्रोश

मीरजापुर। प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों यहां तक की जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की चेतावनी और सख्ती का असर महकमे के कुछ लोगों को तनिक भी रास नहीं आ रहा है। वह अपनी ही सत्ता संचालित कर रहे हैं।

जिसका असर यह है कि लोगों में उनके खिलाफ जनाक्रोश पनपने लगा है। ताजा मामला मुकेरी बाजार पुलिस चौकी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जहां रक्षाबंधन पर्व से शुरू हुआ चौकी प्रभारी को लेकर उपजा विरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को व्यापारियों, नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल भाजपा सभासद अलंकार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मिला है।

इस दौरान लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुकेरी बाजार में आये दिन चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व त्योहारी बाजार होने के कारण मुकेरी बाजार की सारी दुकाने खुली हुई थीं और दुकानों में ग्राहक भी थे रात लगभग 10:30 से 10:45 के बीच में चौकी इंचार्ज बुद्धिसागर यादव के द्वारा ड्रिंक (शराब के नशे में) करके हुए आए और व्यापारियों को गाली देने लगे। दुकान पर कपड़े टंगे हुए थे उसको अपने लाठी द्वारा गाली देते हुए फाड़ दिया गया तथा व्यापारियों की दुकानों पर माताएं-बहने भी बैठती हुई थी।

चौकी प्रभारी पूरी तरह से शराब के नशे में चूर होकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते जा रहे थे। जिन्हें रोकने टोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिसिया रौब में बिफर पड़े। उन्हें इस बात का भी लिहाज नहीं रहा है कि सामने महिलाएं हैं, बेटियां हैं तो पारंपरिक पर्व भी है। चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव के क्रियाकलापों से

पहले से ही लोग तंग थे। इस घटना से व्यापारीगण मानसिक व सामाजिक रूप से डरे व सहमे हुए है, इसके पूर्व भी इनके द्वारा यही हरकत किया जा रहा है, लेकिन उस दिन इतना ज्यादा व्यापारियो के साथ उत्पीड़न किया गया कि जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। चौकी प्रभारी के कोप से व्यापारीगण सहमे हुए है। आरोप लगाया है कि इनको मुकेरी बाजार चौकी पर आए हुए दो वर्ष से ज्यादा समय हो गया हैं। इनका स्थानांतरण करते हुए, इनके ऊपर न्यायोचित कार्यवाही की जाए अन्यथा नागरिक इनके खिलाफ सड़क पर उतरने को विवश होंगे।

mirzapur

Aug 20 2024, 15:22

मिर्ज़ापुर : पंखे से टकराकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर। छत फैन से टकराकर एक 32 वर्षीया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली के अघोरी अर्जुनपुर मनन देवी पत्नी बंटी शर्मा 32 वर्ष कमरे के अंदर चारपाई पर चढ़कर कपड़ा उतार रही थी, कि तभी मनन देवी का हाथ पंखे में जाकर टकरा गया जिससे उनके हाथों में गंभीर चोटे आ गई। जिला अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।