mirzapur

Aug 20 2024, 15:18

मिर्जापुर : टेबल फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आकर अधिवक्ता की मौत



मिर्ज़ापुर। घर में लगे टेबल फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से एक अधिवक्ता की मौत हो गई है। देहात कोतवाली थाना अंतर्गत भटेवरा गांव निवासी अधिवक्ता अमरेश चंद दुबे पुत्र श्याम नारायण दुबे 55 वर्ष मंगलवार को सुबह नाश्ता करने के बाद कचहरी जाने के लिए कपड़ा पहनकर तैयार हो रहे थे।

इसी बीच उन्होंने टेबुल फैन को अपने तरफ घूमाने का प्रयास किया ही था कि फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से वह उसी में चिपक गए। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल ले आए जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

mirzapur

Aug 20 2024, 15:17

मिर्जापुर : पागल कुत्ता का खौफ, घर के पास खेल रहे बालक को किया लहूलुहान, फैला दहशत

मिर्ज़ापुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पागल कुत्तों का आतंक व्याप्त हो गया है। जिनकी धरपकड़ न होने से इनका खौफ बढ़ता ही जा रहा है। जिले के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत दुबरा पहाड़ी गांव में पागल कुत्ता ने घर के बाहर खेल रहे शिवांश पुत्र शिव शंकर 3 वर्ष को काट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे बचाते हुए अन्य बच्चों को भी बचाया है। घायल बालक को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।

mirzapur

Aug 18 2024, 19:07

मिर्ज़ापुर: इंडी गठबंधन के लोगों ने आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया : केशव प्रसाद मौर्य

मीरजापुर। मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए मझवां विधानसभा के कछवां मंडल एवं सीटी उत्तरी मंडल में संगठनात्मक एवं जनप्रतिनिधि की बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ मझवां विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत भाजपा की संगठनात्मक बैठक में देवतुल्य कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में सदैव ये मजबूती रहनी चाहिए कि टिकट चाहे जिसे मिले, कमल का फूल जरूर खिलेगा।

टिकट के लिए बहुत सारे आवेदक होते हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य केवल कमल खिलाना है। हम सभी कार्यकतार्ओं का एक ही लक्ष्य ही संदेश जन-जन तक पहुंचाना है 2027 में 2017 फिर से दोहराना है। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के लोगों ने आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता आने वाले उप चुनाव में केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और कार्यकर्ता ही केशव हैं।

इसी क्रम में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा में मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर तक की संरचना मुख्य अतिथि को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उप्र सरकार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रतिष्ठा परक चुनाव है, इसे किसी भी हाल में जीतना है। आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एनडीए कार्यकतार्ओं ने पटकनी देने का कार्य किया था।

आने वाले उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को 50,000 से अधिक वोटों से जिताने का कार्य करेंगे। रामकेश निषाद जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री, भूपेश चौबे विधायकराबर्ट्सगंज ने संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मझवां विधानसभा का प्रभारी बनकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आये हैं। आगामी उप चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से लगकर ऐतिहासिक मतों से जिताने का काम करेंगे। भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये हुए मंचासीन अतिथियों एवं सभी कार्यकतार्ओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक प्रणेश प्रताप सिंह रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक घोरावल अनिल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, इन्द्र बहादुर पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, ओम प्रकाश केशरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी हौसिला पाठक, विधानसभा संयोजक शिव शरण राय, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, प्रेम सिंह गर्ग, मनोज जायसवाल, उत्तर कुमार मौर्य, अनिल सिंह, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, राजेश कुमार, बृजेश कुमार दूबे, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, राजन केशरी, राजेश सोनकर, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुजीत सिंह, 5 मंडलों प्रवासी, सतेश राय, संजय सिंह, तरुण राय, शशांक चौबे, मनीष बिन्द, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, प्रवासी के साथ ग्राम प्रधान के साथ अन्य अपेक्षित क्षेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 18 2024, 17:48

मिर्ज़ापुर: श्रद्धा पूर्वक याद किए गए अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है तथा उनके पगमार्गो पर चलकर देश समाज की भलाई के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया है। रविवार को शहीद उद्यान स्थित पार्क में अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसी क्रम में आजाद हिन्द सेना के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान सुजीत श्रीवास्तव, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, गिरजेश सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 18 2024, 17:22

Mirzapur: टीबी सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी मिले केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री से, अभियान को लेकर की गई चर्चा

मीरजापुर। टीबी सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुनैना अरोड़ा की तरफ से एसोसिएशन के विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मीरजापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल से भेंट कर सर्वप्रथम तीसरी बार सांसद एवं मंत्री बनाए जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से उन्हें बधाई देते हुए टीबी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक भारत को टीबी रोग मुक्त बनाएं जाने पर चर्चा की है।

इस दौरान एसोसिएशन के विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले में चलाएं जा रहें अभियान के संदर्भ में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग की अपील करते हुए कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की है।

इस दौरान सतीश शंकर यादव, शब्बीर अहमद जिलाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, पंकज सिंह, दुर्गेश रावत, अखिलेश पांडेय, सुभम मिश्रा, अंशुमान, अवध बिहारी, अवनीश दुबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 18 2024, 17:20

मिर्जापुर : कच्चे मकान के ढ़ह जाने से 60 वर्षीया महिला दबकर घायल

मिर्ज़ापुर। तेज बारिश के बीच अचानक देखते ही देखते कच्चे मकान के ढ़ह जाने से 60 वर्षीया महिला दबकर घायल हो गई।

जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना पड़री अंतर्गत बेलवन गांव निवासिनी कमली पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल 60 वर्ष रविवार की सुबह घर में कुछ काम कर रही थी कि इसी बीच हो रही बारिश के दौरान कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया। जिसके मलवे में वह दबकर घायल हो गई।

मौके पर जुटे परिवार व गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें मलबे से बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायलावस्था में एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

mirzapur

Aug 18 2024, 17:19

मिर्जापुर : सियार से टकराकर बाइक सवार घायल

मीरजापुर। जिले के थाना पडरी अंतर्गतन टेढ़ा गांव निवासी कृपा शंकर पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र 25 वर्ष सियार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि वह रविवार को सुबह मोटरसाइकिल से प्रयागराज मजदूरी का काम करके अपने घर वापस आ रहे थे तभी अचानक मोहनपुर पहाड़ी के पास रास्ते में सियार आकर टकरा गया जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर जाने से उन्हें गंभीर चोट आयी हैं। जिनको एम्बुलेंस से जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

mirzapur

Aug 18 2024, 11:49

लोकगीत गायिका पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव का निधन
मीरजापुर। प्रसिद्ध लोकगीत गायिका 70 वर्षीय अजिता श्रीवास्तव का आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर शनिवार की शाम निधन हो गया। वे कुछ महीने से बीमार थीं।अजीता श्रीवास्तव का जन्म वाराणसी जनपद में हुआ था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से परास्नातक, गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड व प्रयाग संगीत समिति से संगीत प्रभाकर कर संगीत में महारत हासिल की। वर्तमान समय में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हो चुकी थी। इन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।

भोजपुरी लोक संगीत की उच्च श्रेणी की गायिका रही

अजीता श्रीवास्तव आकाशवाणी वाराणसी के भोजपुरी लोक संगीत की उच्च श्रेणी की गायिका रही हैं। लखनऊ दूरदर्शन, संस्कृत विभाग, संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश, मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, भारतीय संस्कृति संबंध परिषद तथा टी-सीरीज कंपनी में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा 2017 लोक गायन के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार के साथ ही उन्हें 2022 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।

कला जगत और जनपद के लिए अपूरणीय क्षति : अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अजिता श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव का निधन का बहुत ही दुखद है। मीरजापुर का नाम उन्होंने पूरे देश में रोशन किया। उनका जाना कला जगत और जनपद के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दे, शक्ति दे।

mirzapur

Aug 17 2024, 19:55

*मिर्जापुर: कोलकाता रेप केस के विरोध में प्रदर्शन करते समय छात्र हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती*

मिर्जापुर- कोलकाता डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राएं गर्मी से बेहोश हो गए। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया‌ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते समय 8 छात्र छात्राएं कलेक्ट्रेट में बेहोश हो गए जिससे अफरातफरी मच गई थी। बाद में सभी छात्र छात्राएं को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

कोलकाता डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश भर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर के समर्थन में मिर्जापुर जनपद के अब डिग्री कॉलेज के छात्र छात्रएं भी उतर गए हैं। मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे केबी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राएं गर्मी के चलते एक-एक करके कुल आठ बेहोश हो गए। सभी को आनन फानन में जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। बेहोश हुए छात्रों ने बताया कि प्रदर्शन किया जा रहा था गर्मी के चलते बेहोश गए है। सभी की हालत ठीक है।

mirzapur

Aug 17 2024, 18:12

*मिर्जापुर: भारत अंतरिक्ष सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रम*

मिर्जापुर- संबद्धता नियामक प्राधिकारी इंडिया स्पेस वीक नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम साराभाई के जन्म दिवस के अवसर पर 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच भारत अंतरिक्ष सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमे स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आई आई टी, मेडिकल संस्थान, डायट के छात्रों के बीच में विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से बच्चो को अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूक किया जाना था।

जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर के आदेशानुसार इस कार्यक्रम को प्रत्येक विद्यालयो में आयोजित करके प्रत्येक प्रतियोगिताओं के तीन प्रतिभागियों के नाम एवं उनके उत्कृष्ठ कार्य को भेजे गए लिंक पर अपलोड करना है, तथा समस्त प्रतिभागियों की सूची भी अपलोड करना है। माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के बीच निबंध, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताएं एवं कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो के बीच अंतरिक्ष से जुड़े हुए पोस्टर में कलर भरने की प्रतियोगिता आयोजित करनी थी। इसी के क्रम में 17 अगस्त को स्थानीय गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास कालोनी में इंडिया स्पेस सप्ताह के अंतर्गत निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे निबंध में 41 छात्र एवं छात्राओं ने भाषण में 9 छात्र एवं छात्राओं ने, पेंटिंग में 11 छात्रों ने एवं 1 से5 तक के बच्चो के बीच अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित पोस्टर में कलर भरने की प्रतियोगिता में 40 बच्चो ने प्रतिभागिता की।

अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत सुशील कुमार पांडेय प्रवक्ता भौतिक विज्ञान एवं समन्यवयक जिला विज्ञान क्लब ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत के बढ़ते हुए कदमों के बारे में उनमें योगदान करने वाले भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही चंद्रयान 1, चंद्रयान 2, चंद्रयान 3 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूर्णिमा द्विवेदी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करनी चाहिए। भौतिकी प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 11 निर्धारित टॉपिक में से किसी एक पर 250 शब्दों का निबंध, भाषण में 11टॉपिक में से किसी एक टॉपिक पर एवम पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में 8में से किसी एक टॉपिक पर बच्चों ने अपने जानकारी का प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रमों में से प्रत्येक प्रतियोगिता में तीन का चयन करके 22 अगस्त तक लिंक पर भेज दिया जायेगा।

जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जिले स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार की निर्धारित धनराशि एवम प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टर विजय उपाध्याय, अमरेश चंद्र मिश्र, सीतेश श्रीवास्तव, संजीव दुबे सहयोग किया। निबंध प्रतियोगिता में संजय कुमार पांडेय ने पोस्टर प्रतियोगिता में कला अध्यापिका सुमन साही ने महत्व पूर्ण सहयोग किया। छात्रों के भाषण प्रतियोगिता के वीडियो बनाने में प्रशांत गोस्वामी एवं भानु सिंह ने सहयोग किया।