Mirzapur: टीबी सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी मिले केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री से, अभियान को लेकर की गई चर्चा
![]()
मीरजापुर। टीबी सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सुनैना अरोड़ा की तरफ से एसोसिएशन के विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मीरजापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल से भेंट कर सर्वप्रथम तीसरी बार सांसद एवं मंत्री बनाए जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से उन्हें बधाई देते हुए टीबी नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक भारत को टीबी रोग मुक्त बनाएं जाने पर चर्चा की है।
इस दौरान एसोसिएशन के विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद ने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले में चलाएं जा रहें अभियान के संदर्भ में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग की अपील करते हुए कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की है।
इस दौरान सतीश शंकर यादव, शब्बीर अहमद जिलाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, पंकज सिंह, दुर्गेश रावत, अखिलेश पांडेय, सुभम मिश्रा, अंशुमान, अवध बिहारी, अवनीश दुबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।






मीरजापुर। प्रसिद्ध लोकगीत गायिका 70 वर्षीय अजिता श्रीवास्तव का आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर शनिवार की शाम निधन हो गया। वे कुछ महीने से बीमार थीं।अजीता श्रीवास्तव का जन्म वाराणसी जनपद में हुआ था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से परास्नातक, गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड व प्रयाग संगीत समिति से संगीत प्रभाकर कर संगीत में महारत हासिल की। वर्तमान समय में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हो चुकी थी। इन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।










Aug 18 2024, 17:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k