नवोदय छात्र प्रिंस हत्या मामले को लेकर धरने पर बैठे विश्वकर्मा समाज के लोग : आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
गया। नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ एवं लोहार संघर्ष मोर्चा ने गांधी मैदान के गेट नंबर -5 के पास धरना दिया। इस प्रदर्शन में मगध प्रमंडल के हजारों विश्वकर्मा बंधु शामिल हुए और समाज के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप करते हुए धरना पर बैठ गए।
प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने हाथों में पोस्टर और तख्ती लेकर नारे लगाते हुए विरोध की भावना को व्यक्त किया। इस घटनाक्रम पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने प्रिंस हत्या को सरकार और प्रसाशन की असफलता करार देते हुए सख्त कारवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रिंस की हत्या की घटना से पूरा प्रदेश गुस्सा में है। इसे लेकर जगह - जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोग लगातार इस मामले को लेकर न्याय की मांग उठा रहे हैं। मुकुल आनंद ने कब कि अब यह प्रदर्शन राज्य स्तर पर पहुंच गया है। सभी लोग इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। प्रिंस हत्या मामले में इतने दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस-प्रसाशन की इसमें अब संलिप्तता नजर आने लगी है। कुछ सामंतवादियों द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ की इस मामले पर तुरंत करवाई करें और विश्वकर्मा समाज को सुरक्षा प्रदान करे। वहीं अपने संबोधन में लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि प्रिंस कुमार के साथ जो अन्याय हुआ है ववाह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ प्रिंस के साथ नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी हो सकती है। इसीलिए हम सभी को अब राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण शर्मा ने कहा कि अगर प्रसाशन और सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया तो भारतीय विश्वकर्मा महासंघ छात्र संगठनों एवं राज्य के अन्य संगठनों के साथ मिलकर राज्य स्तर पर आंदोलन करेगा। विश्वकर्मा समाज की नेत्री सुजाता शर्मा ने इस घटना की स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज के धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भी शामिल होकर इस घटना के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।
कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे भीम विश्वकर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं की गई तो पुलिस, प्रसाशन के साथ ही जन प्रतिनिधियों का घेराव कर उनका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि महासंघ के गया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ठठेरा ने कहा कि इस मामले को लेकर लगातार हम बैठक, आक्रोश मार्च और प्रदर्शन करते आए हैं और जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, जयंत शर्मा, बिगन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, कौशलेन्द्र विश्वकर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा सहित सभी संगठनों के हजारों विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 17 2024, 17:03