गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान, 215 वाहनों से वसूला गया ₹1,90,500 का जुर्माना

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 215 वाहनों से उल्लंघन करने के मामले में ₹1,90,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले 215 वाहनों से कुल ₹1,90,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में प्रशांत किशोर ने लालू और नीतीश पर जमकर बरसे, कहा- हमारे एक करोड़ लोग पार्टी बनाएंगे तो शैक्षणिक पैरामीटर भी होगा

गया. बिहार के गया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गया पहुंचे. प्रशांत किशोर ने बोधगया के एक होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने लालू शासन और वर्तमान के नीतिश सरकार दोनों पर ही जमकर कटाक्ष किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण योजना में बिहार में चोरी हो रही है. यहां अफसर और विधायक मिलकर पैसे ले रहे हैं और प्रधानमंत्री की योजना वाले अनाज में चोरी कर रहे हैं. बिहार में स्थिति यह है, कि वृद्धा पेंशन के ₹400 में भी ₹20 की कमीशन खोरी की जाती है. बिहार में पिछले 5 साल में ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां बिना पैसा दिए काम करते हो.

गया के नक्सली इलाके इमामगंज और फिर गया पहुंचे प्रशांत किशोर

जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर गया के नक्सल प्रभावित इलाके इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां इमामगंज के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया. पीके ने सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि लालू यादव का बेटा नवमीं तक पढ़ा है और वह बिहार का राजा बनेगा, लेकिन आपका बेटा ग्रेजुएशन कर गुजरात और दिल्ली में जाकर मजदूरी करेगा. ऐसे हालातो से सचेत होने की जरूरत है और बच्चों के लिए चिंता करने की जरूरत है. कहा कि 4 किलो अनाज पर वोट दीजिएगा तो फिर बच्चों को शिक्षा, रोजगार कहां से मिलेगा.

जात पात की क्रांति छोड़िए 

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप लोग जात-पात की क्रांति छोड़िए. हम आपसे वोट मांगने नहीं आए हैं. आपके वोट की बहुत कीमत है. आप अपने बच्चों के लिए वोट कीजिए, लेकिन बच्चों का चेहरा देखकर. पीके ने कहा कि लोग कहते हैं, कि मैं जिसे सलाह देता हूं. वह राजा बन जाता है. आपको भी एक सलाह दे रहा हूं, अगली बार वोट अपने बच्चों के का चेहरा देखकर कीजिएगा. आपके बच्चे भी बेरोजगार नहीं रहेंगे.

जन सुराज के पदयात्रा में 2 साल का अनुभव बताता है बिहार में बेरोजगारी पलायन और अफसर शाही 

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 2 सालों से बिहार में यात्रा कर रहे हैं. बिहार में यात्रा के बाद जो सामने आ रहा है, वह यह है कि बिहार में बेरोजगारी पलायन अफसरशाही की सबसे बड़ी समस्या है. आंकड़ों में गरीब बिहारी की स्थिति जो है, उससे भी भयावह स्थिति है. शायद ही कोई ऐसा परिवार है, जो पूरे परिवार के साथ रहता है. कोई न कोई उस परिवार में जरूर पलायन करता है. वही, कहा कि हमारा जो अनुभव है, उसके अनुसार बिहार में जंगल राज देखा, वह अपराधियों का था. अब नीतीश का राज है, जो अधिकारियों का है. अधिकारी जो चाहेगें, वही होगा. बिहार में अधिकारी जो चाहते हैं, वही होते हैं और यही वजह है कि 10% से लेकर 40% तक पीसी काटी जा रही है. अवैध शराब के नए करबारी पैदा हुए हैं.

लालटेन से किरासन चूने लगा है, तेजस्वी अपने नेताओं को दे रहे गाली

 प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद ने चिट्ठी निकालकर अपने नेताओं से जन सुराज में नहीं जाने की अपील की है. यह भी कहा है, कि जो लोग जा रहे हैं, वह पैसे लेकर ज्वाइन कर रहे हैं. इसका मतलब यह है, कि तेजस्वी यादव अपने नेता को ही गाली दे रहे हैं. पत्र तो आपने निकाल लिया है, कि जन सुराज में मत जाइए, लेकिन राजद में भगदड़ है, यह तय हो गया है. राजद के लालटेेन से किरासन चूने लगा है, तो घबराहट हो रही है.

एक करोड़ लोग बनाएंगे राजनीतिक दल, कौन नेता होगा, सब वही तय करेंगे 

वही, बिहार में विधानसभा का उपचुनाव आगामी महीनों में होने को लेकर गया के इमामगंज और बेलागंज में चुनाव लड़ने के के बाबत प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले ही कह चुका हूं, कि मैं कोई पार्टी का नेता नहीं हूं. एक करोड़ लोग राजनीतिक दल बनाएंगे. वही तय करेंगे कि इसका मुखिया कौन होगा. किस क्षेत्र से चुनाव लड़ना है. यह सब अक्टूबर महीने में एक करोड़ लोग तय करेंगे. मैं इसमें कुछ तय नहीं करूंगा. अब तक 60% विधानसभा में भ्रमण कर चुका हूं. 5300 से ज्यादा गांव में पैदल होकर आया हूं. 21 सदस्यीय कमेटी घूम रही है.

शैक्षणिक का पैरामीटर होगा, लेकिन यह हम नहीं बल्कि एक करोङ लोग तय करेंगे 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे एक करोङ लोग राजनीतिक दल बनाएंगे. वही, तय करेंगे की शैक्षणिक का पैरामीटर होगा कि नहीं. अधिकांश लोग शैक्षणिक का पैरामीटर होने की बात कह रहे हैं, तो यह पैरामीटर किस लेवल का होगा. दसवीं, इंटर या ग्रेजुएट होगा, यह वही लोग तय करेंगे.

गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली मनमोहक तिरंगा यात्रा

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव में स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनमोहक तिरंगा यात्रा निकाली। जिसकी इलाके में खूब सराहना हो रही है.

स्कूल के प्राचार्य जहीर अनवर व निदेशक शौकत अली ने बताया कि अपने हाथों में ढाई सौ फिट लम्बा तिरंगा लेकर स्कूल के बच्चों ने लगभग ढाई किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को देशभक्ति का पैगाम दिया.

राष्ट्रीय गीतों की धुन पर देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं का जगह जगह अभिनंदन किया गया.इस से पूर्व प्राचार्य जहीर अनवर ने झंडोत्तोलन किया और छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान के अलावा अनेकों राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।

इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के शिक्षक शकील अहमद,शुभम राज,शाहिद शब्बीर, हसनैन हैदर, विशाल कुमार,मज़हर रज़ा, शाहीन परवीन, गज़ाला शाहीन, सुमन कुमारी, निदा शरमीन, खुशबु कुमारी, रफत खान, सफीना परवीन,सबा परवीन, रहमत परवीन, फौजीया खान,राइमा परवीन,संगीता यादव आदि शामिल थीं।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, सभी पंचायतों में शान से लहराया तिरंगा, लोगों ने याद की शहीदों की कुर्बानी

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया.

इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख लड्डन खान,व्यापार मंडल परिसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार और प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यपक एवं हर पंचायतों में मुखिया कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर धवाजरोहण किया गया।

साथ ही शहीदों के याद करते हुए नमन किया गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, उप प्रमुख मंजू देवी,बीडीओ, बीपीआरओ, सीओ,मुखिया मनोज यादव,दीपक कुमार सिंह,महेंद्र पासवान,अनुराग रंजन,किशोरी मांझी,जानकी चौहान,ब्रजेश यादव,अवधेश यादव प्रभात कुमार पंकज,श्याम यादव ,एवं आम लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के जिलाधिकारी का लगा जनता दरबार, 500 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुन कर पदाधिकारी को जांच करने का दिए निर्देश

गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार मे ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 500 व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए है।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना-मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को जांच करते हुए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का निर्देश दिए है। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन लेकर आये थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया जिला परिषद कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोतोलन, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सहित कर्मचारी रहे शामिल

गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान शान से झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और जिला परिषद के सभी कर्मचारी शामिल रहे।

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि आज गौरव और पावन का दिन है। इसी दिन वर्ष 1947 को हमारे देश भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये दिन देश के लिए शहीद हुए हर नौजवान का है।

इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय परिषद में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन कर स्वतंत्रता सेनानियों के याद में नमन किया गया। 15 अगस्त 1947 को देश हमारा ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था, जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों को जान गंवानी पड़ी। आज हम सभी उन्हीं की याद में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जिन्होंने हमारे देश को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आर्मी इंटेलिजेंस के सूचना पर हुई कार्रवाई : एसटीएफ ने दो हथियार समेत एक महिला को किया गिरफ्तार

गया। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना पर एसटीएफ ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के निदानी गांव की महिला को दो अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के घर से एक राइफल (बिना वोल्ट का ), एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ व मोहनपुर पुलिस नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाले छोटू पासवान की तलाश में जुटी है। छोटू की गिरफ्तारी के लिए सघन छपेमारी में एसटीएफ के अलावा मोहनपुर पुलिस भी कर रही है।

एसटीएफ एसओजी 9 बोधगया के अधिकारियों ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाला छोटू पासवान मोहनपुर के निदानी गांव स्थित एक घर में हथियार सहित पहुंचने वाला है। इस पर एसटीएफ और मोहनपुर पुलिस की टीम ने सूचना के तहत निदानी गांव स्थित आरती कुमारी के घर में छापेमारी की। आरती कुमारी के घर से एक राइफल, एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। इस पर पुलिस ने आरती कुमारी पति प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कहना है कि छोटू पासवान से हथियार लेकर महिला ने खुद अपने घर में रखा था।

यह बात जांच में सामने आई है। पूछताछ में भी आरोपी महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पकड़ी गई आरोपी के खिलाफ मोहनपुर थाना में 207/ 24 दर्ज किया है। मोहनपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार का कहना है कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस कांड में शामिल उसके साथी छोटू पासवान, पिता विशेश्वर पासवान ग्राम बुलाकीचक थाना मोहनपुर जिला गया के विरुद्ध छापामारी जारी है।

शरारती तत्वों ने लाइन होटल में तोड़फोड़ कर काउन्टर में रखे नगदी लूट की घटना को दिया अंजाम

गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल में तोड़फोड़ करते काउन्टर में रखे नगदी की भी लूट की घटना को अंजाम दिए।

और तो और होटल के सामने खाली जमीन पर झण्डोतोलन कर सभी भाग गये। घटना की सूचना होटल संचालक द्वारा स्थानीय पुलिस के दी गई। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई के बजाय शिकायत कर्ता को डाट कर भगा दिये।

घटना आमस प्रखंड के गांव शमशेरखाप के समीप जीटी रोड किनारे स्थित  सेवा संस्कार लाइन होटल में घटीत हुई। विदित हो कि उपरोक्त होटल का संचालन शमशेरखाप निवासी एक दिव्याग शख्स विशेश्वर यादव करते हैं। दिव्याग शख्स द्वारा जिस भूखण्ड पर होटल संचालित की जा रही है उपरोक्त होटल की भूखण्ड पर गांव के ही कुछ दवगं एवं भू-माफिया प्रवृति के लोगों द्वारा विध्यालय की भूमि कह कब्जा करना चाहते हैं।

पूर्व के वर्षों में गांव वालों ने वेदखल करने की नियत से कोर्ट गए। दावा निराधार पाये जाने की बजह कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दी गई थी। घटना को लेकर होटल संचालक ने बताया कि जिस भू-खणड पर मेरे द्वारा होटल संचालित की जा रही है। उस भू-खणड खरीदारी की गई और भू-धारी के नाम से लगान कायम है। इन  सब के बाबजूद दंबगो ने आज जो मेरे ही गांव के ही क्रमशः बृजनन्दन यादव दिपक यादव ब्रजेश यादव समेत तकरीबन 20 की संख्या में होटल पहुंचे और होटल में तोड़-फोड़ की और मारपीट करते हुए होटल में रखे 5 हजार नगदी लूट लिए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शांति निकेतन अकैडमी की दोनों शाखों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य

गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन अकैडमी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शांति देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया ।वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत किऐ जिसे देख विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मंत्रमुक्त हो गए हैं ।और छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख सराहाना किया।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक हरिप्रपन उर्फ पप्पू जी ने शांति निकेतन अकैडमी के दोनों शाखाओं एवं अपनी ओर से गया, मगध सहित बिहार एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। वहीं उन्होंने बताया कि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए मनोरंजन के ख्याल से नृत्य संगीत कार्यक्रम कराया जाता है ।

विद्यालय के निदेशक हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने कहा कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इस तरह का बेहतर प्रस्तुति करना और छोटे बच्चों को इस तरह का शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अहम भूमिका है ।इस मौके पर डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डॉक्टर टी शर्मा के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई अभिभावाक उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मांग,स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को मिले आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक सभी तरह के मिले लाभ

गया. गया शहर के भट्ट बीघा कोसमा हाउस में भारतीय अवाम पार्टी के नेताओं ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया. झंडातोलन के बाद प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है, कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह होना चाहिए.

भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि 18वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम देश की जनता से निवेदन करते हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने हेतु केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से घर-घर से आग्रह होना चाहिए, ताकि देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए हमारे वीर योद्धाओं के परिजनों का हौसला बुलंद रहे. 

उपस्थित सैकड़ो लोगों ने केंद्रीय मंत्री लघु सूचना और मध्यम उद्योग जीतन राम मांझी से आग्रह किया कि गया में बनने वाला तकनीकी पार्क को गया जिला के नगर प्रखंड के ग्राम कोसमा जगन्नाथपुर पहाड़ी से उतर गया दाउदनगर मेन रोड पर अवस्थित भारत सरकार के लगभग 110 एकड़ जमीन पर बनवाया जाए. यह बड़ा भूभाग दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूरब करीब 3 किलोमीटर पर अवस्थित है. यह जमीन डिफेंस विभाग का है, जो आसानी से लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग विभाग को स्थानांतरित किया जाएगा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के सौंदर्य में भी चार चांद लग जाएगा.

इस कार्य की स्थापना के लिए बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के नगर प्रखंड अंतर्गत रहने वाली जनता माननीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए अपना आभार प्रकट करते है. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों ने मांझी जी को अपना मत देकर गया के विकास का एक रास्ता बनवाया है. प्रेस वार्ता के मौके पर भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के अलावे तौसीफुुर्र रहमान खान, ई राम लगन प्रसाद, पप्पू खान, भीम मांझी, दीपक गुप्ता, सरजू प्रसाद पासवान, राजकुमार प्रसाद, राम ध्यान सिंह, सोनेलाल सिंह, शिवपूजन सिंह, बालेश भिक्षु, राहुल कुमार सिंह, श्याम दर्शन शर्मा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।