गया जिला परिषद कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोतोलन, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सहित कर्मचारी रहे शामिल
गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान शान से झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और जिला परिषद के सभी कर्मचारी शामिल रहे।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि आज गौरव और पावन का दिन है। इसी दिन वर्ष 1947 को हमारे देश भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये दिन देश के लिए शहीद हुए हर नौजवान का है।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय परिषद में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन कर स्वतंत्रता सेनानियों के याद में नमन किया गया। 15 अगस्त 1947 को देश हमारा ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था, जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों को जान गंवानी पड़ी। आज हम सभी उन्हीं की याद में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जिन्होंने हमारे देश को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Aug 16 2024, 19:51