Mirzapur : गुमनामी के अंधेरे में छात्रों संग मनाया गया पीएम के प्रस्तावक रहें पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र का 88 वां जन्मदिन
मीरजापुर। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर एक तरफ जहां इस पर्व की धूम रही है वहीं नगर के एक कोने में 15 अगस्त को पद्मविभूषण पंडित छन्नुलाल मिश्र जी ने अपना 88 वां जन्मदिन मिर्ज़ापुर में अपने वर्तमान निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी में अत्यंत कलात्मक एवं संगीतमय तरीके से मनाया है ।
पंडित जी की पुत्री डॉ नम्रता मिश्रा ने अपने ट्रस्ट पं छन्नुलाल मिश्र कखशी संगीत न्यास (रजि.) वाराणसी के तत्त्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर, महंथ शिवाला के 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को पंडित जी द्वारा तुलसी का एक पौधा और मिष्ठान वितरित किया गया।
बच्चों ने जिस प्रेम और उत्साह से पंडित जी का जन्मदिन मनाया और उनके साथ संगीत एवं अध्यात्म पर बातचीत की वह न केवल काफी भावनात्मक पल रहा है।
बल्कि खुद इससे पंडित जी भी भावुक हो उठे थे। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद देते हुए अपने माता-पिता गुरु के सम्मान और समाज हित में सदैव तत्पर रहने की बात कही।
इसी के साथ ही नगर के प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के महंत डॉ महाराज योगानंद जी गिरी, पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, गणेश अवस्थी, के एम गोस्वामी, डॉ प्रदीप कुमार दुबे, कुलभूषण पाठक, सुनील कुमार तिवारी ने भी पंडित जी से मुलाक़ात कर उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका बहनों के साथ सन्दर्भ पाण्डेय, पूनम गुप्ता, राहुल गुप्ता, रमेश आदि भी उपस्थित रहें। पूरे कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नम्रता मिश्रा ने किया।
गौरतलब हो कि पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र इन दिनों काफी अस्वस्थ होने के साथ ही व्हीलचेयर पर पड़े हुए अपनी छोटी बेटी के यहां मिर्ज़ापुर में रह रहे हैं। जिस काशी में उनका दिल रचा बसा था जहां से उन्होंने दुनियां को करीब से देखा आज उसी काशी से दूर वह रहने को विवश हैं। बड़ी बेटी, बेटा-बहू से पारिवारिक विवाद के चलते इन दिनों पंडित छन्नूलाल मिश्र खोए खोए से लगते हैं। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के अलावा पंडित छन्नूलाल मिश्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव के दौरान प्रस्तावक भी रहे हैं, लेकिन दुखद है कि आज तक न तों कोई उनकी समस्याओं को जानने की जहमत उठाया है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनका कुशलक्षेम पूछा है।
Aug 16 2024, 18:16