आर्मी इंटेलिजेंस के सूचना पर हुई कार्रवाई : एसटीएफ ने दो हथियार समेत एक महिला को किया गिरफ्तार
गया। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना पर एसटीएफ ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के निदानी गांव की महिला को दो अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के घर से एक राइफल (बिना वोल्ट का ), एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ व मोहनपुर पुलिस नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाले छोटू पासवान की तलाश में जुटी है। छोटू की गिरफ्तारी के लिए सघन छपेमारी में एसटीएफ के अलावा मोहनपुर पुलिस भी कर रही है।
एसटीएफ एसओजी 9 बोधगया के अधिकारियों ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाला छोटू पासवान मोहनपुर के निदानी गांव स्थित एक घर में हथियार सहित पहुंचने वाला है। इस पर एसटीएफ और मोहनपुर पुलिस की टीम ने सूचना के तहत निदानी गांव स्थित आरती कुमारी के घर में छापेमारी की। आरती कुमारी के घर से एक राइफल, एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। इस पर पुलिस ने आरती कुमारी पति प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कहना है कि छोटू पासवान से हथियार लेकर महिला ने खुद अपने घर में रखा था।
यह बात जांच में सामने आई है। पूछताछ में भी आरोपी महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पकड़ी गई आरोपी के खिलाफ मोहनपुर थाना में 207/ 24 दर्ज किया है। मोहनपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार का कहना है कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस कांड में शामिल उसके साथी छोटू पासवान, पिता विशेश्वर पासवान ग्राम बुलाकीचक थाना मोहनपुर जिला गया के विरुद्ध छापामारी जारी है।
Aug 16 2024, 09:59