शरारती तत्वों ने लाइन होटल में तोड़फोड़ कर काउन्टर में रखे नगदी लूट की घटना को दिया अंजाम
गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल में तोड़फोड़ करते काउन्टर में रखे नगदी की भी लूट की घटना को अंजाम दिए।
और तो और होटल के सामने खाली जमीन पर झण्डोतोलन कर सभी भाग गये। घटना की सूचना होटल संचालक द्वारा स्थानीय पुलिस के दी गई। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई के बजाय शिकायत कर्ता को डाट कर भगा दिये।
घटना आमस प्रखंड के गांव शमशेरखाप के समीप जीटी रोड किनारे स्थित सेवा संस्कार लाइन होटल में घटीत हुई। विदित हो कि उपरोक्त होटल का संचालन शमशेरखाप निवासी एक दिव्याग शख्स विशेश्वर यादव करते हैं। दिव्याग शख्स द्वारा जिस भूखण्ड पर होटल संचालित की जा रही है उपरोक्त होटल की भूखण्ड पर गांव के ही कुछ दवगं एवं भू-माफिया प्रवृति के लोगों द्वारा विध्यालय की भूमि कह कब्जा करना चाहते हैं।
पूर्व के वर्षों में गांव वालों ने वेदखल करने की नियत से कोर्ट गए। दावा निराधार पाये जाने की बजह कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दी गई थी। घटना को लेकर होटल संचालक ने बताया कि जिस भू-खणड पर मेरे द्वारा होटल संचालित की जा रही है। उस भू-खणड खरीदारी की गई और भू-धारी के नाम से लगान कायम है। इन सब के बाबजूद दंबगो ने आज जो मेरे ही गांव के ही क्रमशः बृजनन्दन यादव दिपक यादव ब्रजेश यादव समेत तकरीबन 20 की संख्या में होटल पहुंचे और होटल में तोड़-फोड़ की और मारपीट करते हुए होटल में रखे 5 हजार नगदी लूट लिए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Aug 16 2024, 08:48