शांति निकेतन अकैडमी की दोनों शाखों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक नृत्य

गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन अकैडमी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शांति देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया ।वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत किऐ जिसे देख विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मंत्रमुक्त हो गए हैं ।और छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख सराहाना किया।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक हरिप्रपन उर्फ पप्पू जी ने शांति निकेतन अकैडमी के दोनों शाखाओं एवं अपनी ओर से गया, मगध सहित बिहार एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। वहीं उन्होंने बताया कि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए मनोरंजन के ख्याल से नृत्य संगीत कार्यक्रम कराया जाता है ।

विद्यालय के निदेशक हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने कहा कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा इस तरह का बेहतर प्रस्तुति करना और छोटे बच्चों को इस तरह का शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अहम भूमिका है ।इस मौके पर डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डॉक्टर टी शर्मा के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं सहित कई अभिभावाक उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मांग,स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को मिले आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक सभी तरह के मिले लाभ

गया. गया शहर के भट्ट बीघा कोसमा हाउस में भारतीय अवाम पार्टी के नेताओं ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया. झंडातोलन के बाद प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है, कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह होना चाहिए.

भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि 18वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम देश की जनता से निवेदन करते हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने हेतु केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से घर-घर से आग्रह होना चाहिए, ताकि देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए हमारे वीर योद्धाओं के परिजनों का हौसला बुलंद रहे. 

उपस्थित सैकड़ो लोगों ने केंद्रीय मंत्री लघु सूचना और मध्यम उद्योग जीतन राम मांझी से आग्रह किया कि गया में बनने वाला तकनीकी पार्क को गया जिला के नगर प्रखंड के ग्राम कोसमा जगन्नाथपुर पहाड़ी से उतर गया दाउदनगर मेन रोड पर अवस्थित भारत सरकार के लगभग 110 एकड़ जमीन पर बनवाया जाए. यह बड़ा भूभाग दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूरब करीब 3 किलोमीटर पर अवस्थित है. यह जमीन डिफेंस विभाग का है, जो आसानी से लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग विभाग को स्थानांतरित किया जाएगा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के सौंदर्य में भी चार चांद लग जाएगा.

इस कार्य की स्थापना के लिए बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के नगर प्रखंड अंतर्गत रहने वाली जनता माननीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए अपना आभार प्रकट करते है. उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों ने मांझी जी को अपना मत देकर गया के विकास का एक रास्ता बनवाया है. प्रेस वार्ता के मौके पर भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के अलावे तौसीफुुर्र रहमान खान, ई राम लगन प्रसाद, पप्पू खान, भीम मांझी, दीपक गुप्ता, सरजू प्रसाद पासवान, राजकुमार प्रसाद, राम ध्यान सिंह, सोनेलाल सिंह, शिवपूजन सिंह, बालेश भिक्षु, राहुल कुमार सिंह, श्याम दर्शन शर्मा आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ किया गया झंडोतोलन

गया। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चर्चित हॉस्पिटलो में एक गया शहर के एपी कॉलोनी में संचालित अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के संस्थापक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत निश्चल एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर कविता निश्चल ने झंडोतोलन किया। वही इस मौके पर देश के आजादी में भूमिका निभाने वाले महापुरुषों के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। झंडोतोलन के उपरांत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गया जिला, मगध प्रमंडल एवं बिहार वासियों सहित देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया।

इस मौके पर संस्थापक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत निश्चल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए कई वीर पुरुषों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जिससे हमारे देश को आजादी मिली है इसलिए हम सभी देशवासियों को उन महापुरुषों के प्रति आभार एवं गर्भ महसूस करना चाहिए। वही उन्होंने यह भी कहा कि अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में गया ही नहीं बल्कि पूरे मगध क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में तत्पर है। यह अस्पताल के सभी टीम के सदस्यों के मेहनत के कारण ही संभव हो पता है।

इसके लिए अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया। वही इस मौके पर प्रबंध निदेशक डॉक्टर कविता निश्चल में भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी और उन्होंने भी कहा कि यह हॉस्पिटल आज के परिवेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने में अग्रसर है। उन्होंने भी अस्पताल के सभी सदस्यों को अस्पताल को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाने की बात कही। इस मौके पर डॉ. टी शर्मा, डॉ .क्रांति किशोर, डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. अब्बू हुरैरा, डॉ आशीष झा, डॉ.सूर्य नारायण नायडू, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. विकास कुमार, रमेश कुमार, अमर पांडे, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, मंटू कुमार, गौरव कुमार के अलावा सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रधान कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोतोलन

गया शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रधान कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने किया। 

इस मौके पर रमेश सिंह, शंकर मांझी, छोटू कुशवाहा, सत्येंद्र राय, नन्द लाल मांझी, वीरेंद्र दांगी, मुकेश चौधरी,अनिल यादव, चंदन मांझी, विकास कुमार, राकेश मांझी, वीरेंद्र मांझी, विनय कुमार, उमेश दास, अरुण कुमार, धर्मेंद्र भुइयां, सौरभ कुमार, विजय यादव, जगत नारायण चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

कोलकाता में एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में शेरघाटी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा को रखा बंद

गया/शेरघाटी। कोलकता में एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद रखी।

जिसके कारण कई गंभीर तौर पर बिमार रोगियों को इलाज से वंचित रहे। समर्थमान रोगियों के परिजन येन केन प्रकारेण निजी चिकित्सलायों में इलाज कराने की सूचना है। जबकी आर्थिक तौर पर गरीब रोगियों को इलाज से वंचित रहने की सूचना हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी पुलिस की गश्ती दल ने दो जगहों पर छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने स्थानीय शहर के दो जगहों पर छापेमारी के दौरान देशी-विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है। हालांकि एक शराब तस्कर शराब फेककर भागने में कामयाब हो गया।

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज नयाबाजर इलाके से अग्रेजी शराब के साथ एक शंकर रजक नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास के थैले की तलाशी के दौरान 17लीटर विदेशी शराब बरामद हुए जबकी दुपहिया वाहन से शराब की खेप लेकर गंतव्य की ओर जा रहे तस्कर ने शराब को फेंककर भागने में कामयाब हो गया।

जिसकी तलाशी के दौरान 15 लीटर देसी शराब बरामद हुए हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है। वहीं, पकड़े गये शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूट के कई घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह 4 अपराधी को दबोचा, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद

गया। बिहार के गया में फाइनेंस कर्मी के साथ लूट के कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का गया पुलिस ने चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर उद्भेदन किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अलीपुर, बेलागंज एवं पाई बीघा थाना क्षेत्र से लूटी गई 30,500, एक सोने का लॉकेट, लूटने में प्रयोग किया गया दो मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मिसफायर कारतूस, दो स्मार्ट मोबाइल फोन और दो कीपैड मोबाइल फोन को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी बिट्टू कुमार उर्फ संतन कुमार, शुभम कुमार उर्फ सुरजन कुमार, सोनू कुमार उर्फ विकास कुमार और गौतम कुमार है।

गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थाने में कई लूट की आपराधिक मामले दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि 8 अगस्त को वादी ने लिखित आवेदन दिया गया था कि अलीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानी बीघा से पैसा कलेक्शन कर टेकारी शाखा जा रहे थे, इस दौरान रास्ता में पावर ग्रेड सादोपुर के पास दो मोटरसाइकिल सवार तीन ने मोटरसाइकिल रुकवा कर पिस्तौल दिखाकर कलेक्शन का रहे पैसा, सोने का लॉकेट, अंगूठी, मोबाइल एवं अन्य कागजात की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। 

इस संबंध में लिखित आवेदन पर अलीपुर थाना में कांड संख्या 112/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि इनका लूट का नेटवर्क बिहार और झारखंड में भी फैला है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

 

आईआईएम बोधगया 20 रैंक चढ़कर 2024 में एनआईआरएफ के 33वें पायदान पर

गया। बिहार जो ऐतिहासिक राज्य होने के साथ ही ज्ञान की भूमि के रूप में प्रसिद्ध है, एक उल्लेखनीय परिवर्तन का गवाह बना। नालंदा और विक्रमशिला जैसे अपने प्राचीन विश्वविद्यालयों के लिए प्रसिद्ध, बिहार की विरासत को आईआईएम बोधगया जैसे संस्थानों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जो उच्च शिक्षा में राज्य की छवि को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एनआईआरएफ 2024 में, प्रबंधन श्रेणी के तहत, आईआईएम बोधगया ने 2023 में 53वें रैंक से महत्वपूर्ण 20 रैंक की छलांग लगाते हुए 33वां स्थान हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपाधि हासिल की। एनआईआरएफ का लक्ष्य संस्थानों की रैंकिंग के लिए एक व्यापक और मानकीकृत ढांचा प्रदान करके उच्च शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और नैतिकता लाना है, यह छात्रों और अभिभावकों को वस्तुनिष्ठ मापदंडों के आधार पर सूचित निर्णय लेने में सहायता करता है। यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह आईआईएम बोधगया को भारत के शीर्ष 50 प्रबंधन संस्थानों में स्थान पाने वाला बिहार का एकमात्र संस्थान बनाती है। बिहार के अन्य संस्थान जैसे एम्स पटना (मेडिकल श्रेणी में 26वें स्थान) और आईआईटी पटना (इंजीनियरिंग श्रेणी में 34वें स्थान) ने समग्र श्रेणी में क्रमशः 99वें और 73वें स्थान पर रहते हुए शीर्ष 100 की सूची में जगह बनाई है।

आईआईएम बोधगया निदेशक प्रो. विनीता एस. सहाय के नेतृत्व में आईआईएम बोधगया ने उत्कृष्टता, सामाजिक सेवा और कौशल उन्नति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में उल्लेखनीय प्रगति की है। समग्र विकास, नवीन शिक्षण विधियों और उद्योग सहयोग पर उनके जोर ने प्रबंधन शिक्षा के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है, जिससे विभिन्न जागरूक लीडरर्स का सृजन हुआ।

आईआईएम बोधगया कैंपस में 26 से अधिक राज्यों के 1400 से अधिक छात्र 5 पूर्ण आवासीय कार्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं, जो इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम), एमबीए, एमबीए-डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम), एमबीए- हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) और पीएचडी हैं। स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट सुविधाओं एवं कैम्पस के साथ, यह विकास के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। हाल ही में, संस्थान ने अपने एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए फाइनल के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम में 100% प्लेसमेंट हासिल की।

आईआईएम बोधगया की सामाजिक सेवा और कौशल उन्नति के प्रति प्रतिबद्धता स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई विभिन्न पहलों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। संस्थान नियमित रूप से कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामुदायिक आउटरीच और प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) आयोजित करता है, जो बिहार के युवाओं के लिए कौशल बढ़ाने और अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। उत्कृष्टता और सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ, संस्थान भविष्य के भावी लीडर्स को आकार देने के साथ-साथ बिहार की वृद्धि और विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाना सहित अन्य बिंदुओ पर की बैठक

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड बनवाना सहित अन्य बिंदुओ पर शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी एव सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में 22 अगस्त तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले शतप्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को दायित्व दे कि अपने सभी विद्यालयों से समन्वय कर आधार कार्ड से बंचित बच्चो को आवेदन एकत्रित करते हुए उन बच्चो को आधार कार्ड बनवाये। डीएम ने कहा कि आधार कार्ड बनाने में मुख्य रूप से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, सभी bdo जन्म प्रमाण पत्र बच्चो का बनवाने के लिये आवेदन जनरेट करवाये। प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध पंचयात सचिव एव अन्य पंचायत स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वेरिफिकेशन करवाते हुए उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवाये, ताकि आधार कार्ड भी तुरन्त बनवाया जा सके। सभी bdo इसकी प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

डीएम ने कहा कि यदि किसी विद्यालय से बच्चो का आवेदन प्राप्त नही हो पा रहा, तो संबंधित विद्यालय के प्रधाध्यपक से सर्टिफिकेट प्राप्त करे उनके विद्यालय में सभी बच्चो का आधार कार्ड बन चुका है। कोई बच्चा आधार कार्ड से बंचित नही है। साथ ही सभी beo की पूरी जिम्मेदारी होगी कि छुटे हुए बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र तेज से बनवाकर निर्गत भी करवाएंगे। डीएम ने सभी bdo को कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रखंड एव पंचयात स्तर पर बड़े पैमाने पर पदाधिकारी एव कर्मी की उपलब्धता करवाया है। बीआरपी, बीपीएम सहित पूरी टीम हर प्रखंड एव पंचयात में उपलब्ध है। इसके पश्चात डीएम ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संरचना का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। इसकी क्वालिटी की जांच बेहद जरूरी है। विशेष कर बाउंडरी वाल, क्लास रूम निर्माण, नए विद्यालय भवन निर्माण, टॉयलेट निर्माण, पेयजल हेतु बोरींग निर्माण शामिल है। सभी bdo पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र में बन रहे संरचनाओं की जांच करे। मानक से कम गुणवत्ता रहने पर रिपोर्ट करे, ताकि आगे की विधिवत कार्रवाई किया जा सके।

डीएम ने कहा कि आगे नए शीरे से जो भी संरचना संबंध के कार्य है, उसके लिये प्रार्थमिकता सूची 15 दिनों के अंदर तैयार करे, ताकि उसी अनुरूप विद्यालयो का चयन कर, उन विद्यालयो का कार्य करवाया जा सके। डीएम ने कहा कि सरकारी विद्यालयो का निरीक्षण हर सप्ताह शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा करवाया जाता है साथ ही समय समय पर टोला सेवक द्वारा भी स्कूलों का विजिट किया जाता है। बाबजूद भी छूट हुए बच्चो का विद्यालयो में इनरोलमेंट कम है। डीएम ने कहा कि सभी bdo अपने क्षेत्र के बीएलओ को लगा कर, टोला का सर्वे करवाये और बच्चो के गार्जिन को जागरूक एव प्रेरित करे कि अपने बच्चो को विद्यालय में इनरोलमेंट करवाये। विदित हो कि सभी बीएलओ प्रायः किसी न किसी विद्यालय से जुड़े रहते हैं, इस कारण उन्हें पूरी जानकारी है कि कौन कौन बच्चे का इनरोलमेंट नही हुई है। साथ ही सभी bdo हर दिन अपने क्षेत्र के blo से प्रगति की जानकारी भी लेते रहेंगे।

डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रायः सूचना प्राप्त होती है कि पंचायत सचिव नियमित कार्यालय नही आ रहे या पंचयात सरकार भवन में नही बैठ रहे, इसे सुनिश्चित करवाये की हर दिन पंचायत सचिव उपस्थित रहे एव पंचयात सरकार भवन में बैठे। रोस्टर भी बनाये की किस दिन किस जगह पंचयात सचिव बैठेंगे। और उसे पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शित भी करे, ताकि आम जनता को जानकारी हो सके कि पंचयात सचिव आज कहा बैठेंगे। डीएम ने कार्यपालक अभियंता phed को निर्देश दिया कि छुटे हुए टोला, छुटा हुआ बसावट का तेजी से सर्वे करवाये एव वहां नल जल योजना संचिलत करवाये। तेजी से स्टीमेट तैयार करते हुए विभाग को भेजे। 

मेजर रिपेयरिंग संबंधित बचे योजनाएं विशेष कर बोरींग फैल वाले योजनाओं में तेजी से बोरींग करवाये साथ ही स्टैंड पोस्ट भी लगाकर लोगो को पानी देना सुनिश्चित करवाये। डीएम ने कहा कि नल जल योजना वार सोर्स पॉइंट अर्थात जहां पर बोरींग हुई है, उसके समीप वाटर हार्वेस्टिंग बनवाये, ताकि पानी रिचार्ज हो सके। डीएम ने कहा कि ज़िले के फ्लोराइड संबंधित कही कोई मामला नही आये, इसके लिये नियमित रूप से टोला वार पानी की जांच करवाते रहे। पूर्व से चिन्हित फ्लोराइड एफक्टेड पॉइंट पर फ्लोराइड से पानी फिल्टर की मशीन संस्थापित है, उन मशीनों की भी लगातर जांच करते रहे कि मशीन फंक्शनल रहे।

कबीर अंत्योष्टि योजना की समीक्षा में डीएम ने कहा कि अपने क्षेत्र में  कबीर अंत्योष्टि के तहत जिन्हें लाभ दिया जा रहा है, उनका संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करवाये, ताकि आगे की राशि जनरेट हो सके। सभी bdo को निर्देश दिया कि कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत बचे हुए आवेदनों को एंट्री तेजी से करवाये। बैठक में उप विकास आयुक्त, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता phed सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

छात्र जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने SBAN कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को 

SBAN कॉलेज दरेहटा लारी के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को कुलपति के समक्ष रखा एवं चार सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि SBAN कॉलेज दरेहटा लारी कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मेघन प्रसाद जी के द्वारा छात्रों का दोहन किया जा रहा है जिसके खिलाफ हमारी टीम ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है।

स्नातक 24-28 में समस्त वर्ग की छात्राएं एवं एससी एसटी छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली जो की 3000 से लेकर 3400 तक की गई है उसे अभिलंब वापस किया जाए

स्नातक 24 -28 वर्ग के नामांकन में सेकंड मेरिट लिस्ट में सैकड़ो चयनित विद्यार्थियों का नामांकन क्यों नहीं लिया गया। SBAN कॉलेज दरेहटा लारी के प्राचार्ज के रवैया छात्र हित में न रहकर छात्रों से हमेशा उलझते और लड़ते रहते हैं।

SBAN कॉलेज दरेहटा लारी में छात्रों को पीने की समस्या एवं क्लास रूम में बिजली की समस्याओं की व्यवस्था अभिलंब करवाई जाए

इन सभी मांगों को लेकर छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा साथ ही कहा कि प्राचार्ज के द्वारा जबरन छात्रों से नामांकन के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है जबकि मगध विश्वविद्यालय की सारे कॉलेजे में एससी-एसटी एवं समस्त वर्ग की छात्रों का पैसा माफ है। साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहां की प्राचार्ज की पहले की भी इतिहास को देखा जाना चाहिए कि जिस जिस कॉलेज में गए हैं वहां का इनका कार्यकाल कैसा रहा है, साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि जिस जगह पर यह कॉलेज स्थित है।

वहां के आसपास के अरवल के कुर्था के बच्चे जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उनके लिए 3000 और 3400 का रकम बहुत बड़ा होता है जबकि सरकार की योजनाएं हैं की समस्त वर्ग की छात्राएं एवं एससी एसटी छात्र का नामांकन निशुल्क हो तो यह कैसे पैसा ले सकते हैं, जो पैसा लिए है उसे अभिलंब वापस करें। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया छात्र जदयू उग्र आंदोलन करने पर बाघ्य होगी। इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शशी प्रताप शाही ने तुरंत एक जांच कमेटी बनाने का छात्र कल्याण पदाधिकारी को आदेश दिया और जांच करके तुरंत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देने को कहां।

साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसमें दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जितने भी विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज के प्राचार्ज के द्वारा नहीं किया गया उन सभी विद्यार्थियों का नामांकन किया जाएगा। मौके पर मगध विश्वविद्यालय के जदयू के महासचिव प्रेम प्रकाश, पुरुषोत्तम राज, गया कॉलेज के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह मौर्य, उपाध्यक्ष सौरभ चंद्रवंशी, राहुल प्रजापति, अंकुश शर्मा उपस्थित रहे।