डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाना सहित अन्य बिंदुओ पर की बैठक
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड बनवाना सहित अन्य बिंदुओ पर शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी एव सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में 22 अगस्त तक सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले शतप्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को दायित्व दे कि अपने सभी विद्यालयों से समन्वय कर आधार कार्ड से बंचित बच्चो को आवेदन एकत्रित करते हुए उन बच्चो को आधार कार्ड बनवाये। डीएम ने कहा कि आधार कार्ड बनाने में मुख्य रूप से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, सभी bdo जन्म प्रमाण पत्र बच्चो का बनवाने के लिये आवेदन जनरेट करवाये। प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध पंचयात सचिव एव अन्य पंचायत स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वेरिफिकेशन करवाते हुए उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवाये, ताकि आधार कार्ड भी तुरन्त बनवाया जा सके। सभी bdo इसकी प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
डीएम ने कहा कि यदि किसी विद्यालय से बच्चो का आवेदन प्राप्त नही हो पा रहा, तो संबंधित विद्यालय के प्रधाध्यपक से सर्टिफिकेट प्राप्त करे उनके विद्यालय में सभी बच्चो का आधार कार्ड बन चुका है। कोई बच्चा आधार कार्ड से बंचित नही है। साथ ही सभी beo की पूरी जिम्मेदारी होगी कि छुटे हुए बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र तेज से बनवाकर निर्गत भी करवाएंगे। डीएम ने सभी bdo को कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रखंड एव पंचयात स्तर पर बड़े पैमाने पर पदाधिकारी एव कर्मी की उपलब्धता करवाया है। बीआरपी, बीपीएम सहित पूरी टीम हर प्रखंड एव पंचयात में उपलब्ध है। इसके पश्चात डीएम ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संरचना का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। इसकी क्वालिटी की जांच बेहद जरूरी है। विशेष कर बाउंडरी वाल, क्लास रूम निर्माण, नए विद्यालय भवन निर्माण, टॉयलेट निर्माण, पेयजल हेतु बोरींग निर्माण शामिल है। सभी bdo पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र में बन रहे संरचनाओं की जांच करे। मानक से कम गुणवत्ता रहने पर रिपोर्ट करे, ताकि आगे की विधिवत कार्रवाई किया जा सके।
डीएम ने कहा कि आगे नए शीरे से जो भी संरचना संबंध के कार्य है, उसके लिये प्रार्थमिकता सूची 15 दिनों के अंदर तैयार करे, ताकि उसी अनुरूप विद्यालयो का चयन कर, उन विद्यालयो का कार्य करवाया जा सके। डीएम ने कहा कि सरकारी विद्यालयो का निरीक्षण हर सप्ताह शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा करवाया जाता है साथ ही समय समय पर टोला सेवक द्वारा भी स्कूलों का विजिट किया जाता है। बाबजूद भी छूट हुए बच्चो का विद्यालयो में इनरोलमेंट कम है। डीएम ने कहा कि सभी bdo अपने क्षेत्र के बीएलओ को लगा कर, टोला का सर्वे करवाये और बच्चो के गार्जिन को जागरूक एव प्रेरित करे कि अपने बच्चो को विद्यालय में इनरोलमेंट करवाये। विदित हो कि सभी बीएलओ प्रायः किसी न किसी विद्यालय से जुड़े रहते हैं, इस कारण उन्हें पूरी जानकारी है कि कौन कौन बच्चे का इनरोलमेंट नही हुई है। साथ ही सभी bdo हर दिन अपने क्षेत्र के blo से प्रगति की जानकारी भी लेते रहेंगे।
डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रायः सूचना प्राप्त होती है कि पंचायत सचिव नियमित कार्यालय नही आ रहे या पंचयात सरकार भवन में नही बैठ रहे, इसे सुनिश्चित करवाये की हर दिन पंचायत सचिव उपस्थित रहे एव पंचयात सरकार भवन में बैठे। रोस्टर भी बनाये की किस दिन किस जगह पंचयात सचिव बैठेंगे। और उसे पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शित भी करे, ताकि आम जनता को जानकारी हो सके कि पंचयात सचिव आज कहा बैठेंगे। डीएम ने कार्यपालक अभियंता phed को निर्देश दिया कि छुटे हुए टोला, छुटा हुआ बसावट का तेजी से सर्वे करवाये एव वहां नल जल योजना संचिलत करवाये। तेजी से स्टीमेट तैयार करते हुए विभाग को भेजे।
मेजर रिपेयरिंग संबंधित बचे योजनाएं विशेष कर बोरींग फैल वाले योजनाओं में तेजी से बोरींग करवाये साथ ही स्टैंड पोस्ट भी लगाकर लोगो को पानी देना सुनिश्चित करवाये। डीएम ने कहा कि नल जल योजना वार सोर्स पॉइंट अर्थात जहां पर बोरींग हुई है, उसके समीप वाटर हार्वेस्टिंग बनवाये, ताकि पानी रिचार्ज हो सके। डीएम ने कहा कि ज़िले के फ्लोराइड संबंधित कही कोई मामला नही आये, इसके लिये नियमित रूप से टोला वार पानी की जांच करवाते रहे। पूर्व से चिन्हित फ्लोराइड एफक्टेड पॉइंट पर फ्लोराइड से पानी फिल्टर की मशीन संस्थापित है, उन मशीनों की भी लगातर जांच करते रहे कि मशीन फंक्शनल रहे।
कबीर अंत्योष्टि योजना की समीक्षा में डीएम ने कहा कि अपने क्षेत्र में कबीर अंत्योष्टि के तहत जिन्हें लाभ दिया जा रहा है, उनका संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करवाये, ताकि आगे की राशि जनरेट हो सके। सभी bdo को निर्देश दिया कि कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत बचे हुए आवेदनों को एंट्री तेजी से करवाये। बैठक में उप विकास आयुक्त, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता phed सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 15 2024, 16:23