हर विभाग में तलाशी जायें स्किल डेवलपमेंट की संभावनाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट का दायरा बहुत विस्तृत है। हर कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स संचालित किये जाने चाहिए। रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को जोड़ा जाये।

विद्वानों का मार्गदर्शन लेकर स्किल डेवलपमेंट के कार्य किये जायें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की समीक्षा कर विभागीय निर्देश दे रहे थे। बैठक में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कम जमीन से ज्यादा उपज प्राप्त करने का कार्य भी स्किल डेवलपमेंट ही है। आमदनी बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट जरूरी है। हर विभाग में स्किल डेवलपमेंट का प्लान बने। अपने-अपने क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी जायें। पशुधन से दूध-उत्पादन, नस्ल सुधार, दूध से बने उत्पादों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हों। प्रदेश में कुल 956 आईटीआई संचालित हैं। हर विकासखण्ड में आईटीआई संचालित होना चाहिए। कोई भी विकासखण्ड बगैर आईटीआई के न रहे। आईटीआई के विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्या में रोजगार और प्लेसमेंट हो। हॉर्टीकल्चर से बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में जिस तरह के औद्योगिक क्षेत्र हैं, उसके अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़ने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान दिया जाये। स्किल डेवलपमेंट के प्रमोशन कार्यक्रम हों। टूरिज्म में रोजगार बढ़ाने का कार्य करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में कृषि एवं उद्यानिकी के विषय प्रारंभ किये जायें। स्किल डेवलपमेंट में जुगाड़ कार्यक्रम शुरू करें। यह कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्लोबल स्किल पार्क की कल्पना को साकार करने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि निजी क्षेत्र और समाज को जोड़कर रोजगार के अवसर बढ़ाये जायें। नए पाठ्यक्रमों में स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाये। वन विभाग में जीवों की प्रजातियों के संरक्षण की ट्रेनिंग दी जाये। किंग कोबरा की प्रजाति को संरक्षित करने का कार्य करें। स्नेक रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण भी दें। स्किल डेवलपमेंट बोर्ड को रोजगार दिलाने की ट्रेनिंग दी जाएं। बोर्ड की नियमित बैठक आयोजित कराई जाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी जानकारी की बुकलेट्स का विमोचन भी किया।
सकरन में लोगों के घरों में घुसा बरसात का पानी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन में घरों में घुसा बरसात का पानी जलभराव से अधिकतर रास्ते हुए बंद |

रविवार की दोपहर हुयी भीषण बारिश में बरसात का पानी सद्दा,श्रीधर,रगुनाथ,रामचन्द्र,मनोज, रस्तोगी,ढोंढे,विनय मिश्र,आदि समेत दो दर्जन से ऊपर लोगों के घरों में घुस गया है ।

जिसके चलते लोग अपने घरों से निकल कर ऊंचे स्थानो पर शरण ले रहे है पानी भर जाने के कारण लोगों के घरों में खाना बनाने तक की जगह नही बची है लोग ऊंचे स्थानों पर किसी तरह से खाना बना रहे है ।

गांव में जल निकासी की ब्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी रास्तों पर व  लोगों के घरों में भर रहा है ग्रामीण नेवल किशोर,विनय कुमार,बिशम्भर दयाल आदि ने जल निकाली की ब्यवस्था किए जाने की मांग की है।
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

गोण्डा ।  गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर आज लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। यह प्रार्थना बांग्लादेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की बहुविध प्रताड़ना से रक्षार्थ की गई।हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की आत्मा की शांति और संघर्षरत व्यक्तियों के साहस-संबल की संप्राप्ति के लिए प्रभु श्रीराम और  श्री हनुमान जी से प्रार्थना की गई।
  
प्रो. मिश्र ने बिना किसी उत्सवधर्मिता के इस अनौपचारिक अभियान के अंतर्गत देशवासियों से अपेक्षा की है कि वे बांग्लादेश की स्थिति और अपने पड़ोसी देशों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करें और हिंदुओं तथा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध अपनी आवाज को अवश्य मुखर करें। उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आपको आत्मशक्ति का जागरण और बल तथा पौरुष को जगाना ही होगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रार्थना एवं पाठ का उद्देश्य भारत देश के जन-जन की आत्मा को झंकृत करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में आतताइयों के मंसूबों को ध्वस्त करने में यथासंभव कारगर कदम उठाए।  उन्होंने उम्मीद जताई कि निरपराध तथा निर्दोष जन की आत्मा की तेजस्विता प्रकट होगी और उनके इस दारुण संघर्ष को सफल करने में दिव्य शक्तियाँ सहायक होंगी। प्रतिगामी ताकतें पराभूत होंगी। मंगलमूर्ति अवश्य मंगल करेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र सिंह, हिंदी विभाग के प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. रवि प्रकाश ओझा, दीप्ति गुप्ता, पुष्कर बाबू सम्मिलित हुए। डॉ. मुक्ता टंडन, हिंदी विभाग ने इस अवसर पर भजन प्रस्तुत की।
बाजार गये अधेड़ का गांव के बाहर तालाब में मिला शव

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में बाजार गये एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में मिला मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के केवलपुर मजरा महाराजनगर गांव निवासी सुरेश प्रकाश जायसवाल (70) पुत्र पुत्तू शनिवार को थाना क्षेत्र के लश्करपुर पुल के पास लगने वाली साप्ताहिक बाजार में किराना की दुकान लेकर गये थे  देर रात तक बाजार से वापस न  लौटने पर परिजनों को चिंता हुयी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे मगर सुरेश का कही पता नही चल सका तब परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सुरेश की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार की सुबह पांच बजे ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर स्थित वनतलिया तालाब में एक शव उतराता हुआ देखा गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान सुरेश प्रकाश के रूप में की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे  पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर पुलिस को नही दी गयी है |एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही दी गयी है शव पीएम के लिए भेजा गया है |
आजमगढ़::राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय ,आजमगढ़::भूपेंद्रानंद महाराज ने बताया कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब और कैसे प्रारंभ हो रहा है आईए जानते हैं श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 को पूर्णिमा तिथि मध्य रात्रि 11:56 तक होने से इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार पूरे दिन मनाया जाएगा शास्त्रानुसार रक्षाबंधन में भद्रा टाली जाती है जो इस दिन दोपहर बाद 01:30 तक है।

अतः दोपहर 01:48 से शाम 04:22 तक तथा प्रदोष काल के समय में शाम 06:57 से रात्रि 09:10 तक राखी बांधने का समय शास्त्र सम्मत एवं सर्वश्रेष्ठ रहेगा। चार लाभ अमृत का चौघड़िया दोपहर 02:07 से रात्रि 08:20 तक रहेगा इसके अतिरिक्त दोपहर 01:48 से शाम 04:22 तक विशेष मुहूर्त रहेगा तथा प्रदोष काल में शाम 6:57 से रात्रि 9:10 तक रहेगा। रक्षाबंधन सोमवार 19 अगस्त 2024 को दोपहर 01:32 तक नाग लोक नैऋत्य दिशा की भद्रा रहेगी,अतः राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 1:48 से शाम 4:22 तक शाम को 6:57 से रात 9:10 तक बहुत अच्छा  दिन है।
महंगी पड़ेगी  हिन्दू नरसंहार की उपेक्षा: स्वामी चिदंबरानंद

लखनऊ। छात्र आंदोलन का चोला ओढ़कर बांग्लादेश में अराजक सत्ता पलट और हिंदुओं के नर संहार की उपेक्षा भारत के लिए कभी भी श्रेयस्कर नहीं होगी। सरकार के साथ ही देश के तमाम हिंदुओं को एकजुट होकर इसका सार्थक विरोध करना होगा।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में श्री हरि हर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि हमें आज धर्म रक्षा के क्रम में याद रखना होगा कि वस्तुत: यह धर्म पर प्रहार के बजाय वर्चस्व की लड़ाई है जो हिंदुओं के विरुद्ध थोपी जा रही है। स्वामी जी ने कहा कि सरकार को राजनीतिक विवशता का सामना करना पड़ सकता है अतः समाज को स्वयं पहल करके हिन्दू विरोधी शक्तियों के प्रतिकार के लिए आगे आना होगा।

समारोह में श्री हरि हर सेवा समिति, लखनऊ के अध्यक्ष पद पर राम किशोर मिश्र दूसरी बार सर्व सम्मति से चुने गए। उन्हें नयी समिति के चयन का अधिकार सौंपते हुए आगामी 12 सितंबर से 18 सितंबर तक  स्वामी जी द्वारा श्री शिव पुराण कथा के आयोजन का निर्णय लिया गया।समारोह में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधि और भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता अभय कुमार दीक्षित,प्रभात पांडेय, केके मिश्रा, अंकित शुक्ला, श्रीमती माधुरी सिंह, संतोष मिश्रा,अवध किशोर मिश्र, चंद्र शेखर, ए के श्रीवास्तव,आर एस मिश्र,आर पी अवस्थी, आदि सहित समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Mirzapur: संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय लोकगीत सृजन प्रस्तुतिपरक कार्यशाला संपन्न

अभिनेष प्रताप सिंह ,हलिया, मीरजापुर। जिले के हलिया क्षेत्र के‌ पटेहरा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सात दिवसीय लोकगीत की सृजन प्रस्तुतिपरक कार्यशाला जो 5 अगस्त 2024 से चल रहा था का समापन रविवार, 11 अगस्त 2024 को किया गया। समापन समारोह की शुरुआत छात्र-छात्राओं व विभागीय जनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम गणेश व सरस्वती वन्दना की प्रस्तुत की गई।

कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण संस्थान के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह पटेल ने की। विद्यालय के बच्चों ने बिरसा मुंडा, डॉ बी आर अम्बेडकर, एकलव्य जैसे महान पुरुषों पर बिरहा व लोकगीतों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम संचालन कार्यशाला की प्रशिक्षिका फगुनी देवी ने किया।

प्रशिक्षिका फगुनी देवी ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी एवं संस्कृत निदेशालय के निदेशक शिशिर तथा विशेष सचिव संस्कृति रविंद्र कुमार व प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है।
अवैध उगाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

संभाल। सिरसी नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध उगाई के खिलाफ संभल जिला अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेशया को एडवोकेट आफरीन खान ने सौंपा ज्ञापन। एक तरफ भारत सरकार ने पीएम योजना के तहत गरीबों को मकान देने का किय वादा दूसरी तरफ कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना को लगा रहे सहन।
जुलूस ए मुहम्मदी में चार पहिया वाहनों पर रहेगा प्रतिबन्ध, फ़ॉग स्प्रे और डीजे पर भी रहेगी पाबन्दी

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मरकज़ी कमेटी की एक अहम बैठक शनिवार की देर शाम सदर हाजी मुजीब अहमद के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें जुलूस से जुड़े तमाम ज़रूरी मुद्दों पर सदर ने कमेटी के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में सर्वम्मति से ये निर्णय लिया गया कि इस बार के जुलूस ए मुहम्मदी के जुलूस में चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही डीजे और फ़ॉग स्प्रे पर भी पाबन्दी रहेगी।

मरकज़ी कमेटी के सदर हाजी मुजीब अहमद ने बताया कि पिछली बार जुलूस को लेकर प्रशासन और अवाम की तरफ़ से काफ़ी शिकायतें मिली थीं। ऐसे में प्रशासन और जनता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि इस बार जुलूस में चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और डीजे और फ़ॉग स्प्रे पर भी रोक रहेगी। मरकज़ी कमेटी और तमाम अंजुमनें जुलूस में पैदल चलेंगी। सदर ने अंजुमनों से अपील की है कि प्रशासन व मरकज़ी कमेटी के फैसले का सम्मान करें और जुलूस में पैदल शामिल होकर हमारा साथ दें।

बैठक के दौरान इक़बाल अहमद जनरल सेक्रेटरी, मसूद आलम कोषाध्यक्ष, अकील अंकल, कारी सलाहुद्दीन, आफ़ताब अंसारी, कय्यूम अंसारी, आफ़ताब इक़बाल, सरताज खान, शमीम बेग, मो. नबी मुल्हे, सलीम अड्डू, असद अराफात, मुन्ना राइन, निहाल, फुरकान अंसारी, मोइन खान, नुरुल खान, एहराज बेग बब्बू, मुमताज गाज़ी आदि मौजूद रहे।

*सीएमओ ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की*

अमेठी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न स्कूलों में बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई गई।  कार्यक्रम की शुरुआत जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर की।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को कृमि से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बचाव एवं लक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एल्बेंडाजॉल खिलाने से पहले खांसी, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षणों की जांच कर लें और लाभार्थियों के कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में जान ले। जो बच्चे बीमार है या कोई दवाई ले रहे हैं उन्हें एल्बेंडाजॉल दवाई नहीं खिलाई जाएगी।
जब बीमार बच्चे ठीक हो जाएगें तब उन्हें एल्बेंडाजॉल दवाई खिलाई जाएगी। दवा खिलाने से पहले अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोएं। एल्बेंडाजॉल की खुली हुई दवाई को न छुएं और बच्चों को स्वयं खिलाएं, शिक्षक दवाई अच्छी तरह चबाकर खाने का निर्देश दें। साफ पीने का पानी साथ रखें। बिना चूरा किए या बिना चबा कर खायी गयी एल्बेडाजॉल दवाई का प्रभाव कम हो सकता है। शिक्षक बच्चों के माता-पिता को डीवार्मिंग के मामूली दुष्प्रभावों के बारे में भी बताएं।


इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि जनपद में एक से 19 वर्ष के कुल लक्षित बच्चे 7.65 लाख हैं जिन्हें आज नेशनल डीवार्मिंग डे के अवसर पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली 200 एमजी का चूरा बनाकर और 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर खानी है जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनको आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर दवाई खिलाएंगी।


उन्होंने बताया कि आज लगभग 75% बच्चों को दवा खिलाई गई जो बच्चे किन्हीं करणों से छूट गए हैं उन्हें माक अप राउंड के दौरान दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में एल्बेंडाजोल दवा की कोई कमी नहीं है, 1809 आशा और लगभग 1500 आंगनवाड़ी वर्कर इस अभियान में कार्य कर रहे हैं प्रत्येक सीएचसी पर एक रैपिड रिस्पांस टीम चिकित्सकों की बनाई गई है जो किसी भी विषम परिस्थिति में स्कूल या आंगनवाड़ी पर पहुंचेंगे।