mirzapur

Aug 14 2024, 17:53

पेयजल को लेकर मण्डलायुक्त ने बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत आज सोनभद्र व मीरजापुर के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहें। तथा आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित सिंचाई, पेयजल व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त ने सोनपम्प कैनाल पर 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आगणन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश विद्युत विभाग सोनभद्र के सम्बन्धित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आगणन को डीएमएफ के अन्तर्गत नियमानुसार शीघ्र स्वीकृत कराएं। उन्हाने कहा कि सोनपम्प संचालन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करे, जिलाधिकारी भी इसकी मासिक समीक्षा करें।

उन्होने कहा कि सोनपम्प संचालन के सम्बन्ध में मेरे द्वारा स्वयं त्रैमासिक समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सोन पम्प कैनाल में पानी के अपव्यय को रोकने हेतु चैक डैम बनवाने का सुझाव अधीक्षण अभियन्ता द्वारा दिया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता सिविल को निर्देशित किया कि निरीक्षण करते हुये आगणन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बाणसागर में नियमानुसार पानी चलाने का निर्देश दिया।

mirzapur

Aug 13 2024, 18:59

कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन

मिजार्पुर। 13 अगस्त को पटेल चौक भरूहना स्थित सांसद जन-संपर्क कार्यालय में अपना दल (एस) के  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद के नेतृत्व में जन्मदिन मनाते हुए कार्यकतार्ओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल की लंबी आयु की कामना की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने कहा कि श्री पटेल के कुशल संगठनात्मक कौशल और इच्छाशक्ति से अपना दल एस पार्टी को लगातार आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में स्थान दिलाया और प्रदेश में आज मजबूत स्थिति में खड़े है।प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी दुर्गेश पटेल ने कहा की आशीष पटेल समाज के कमजोर वर्गों की आवाज हैं। वे स्वयं अपने मंत्रालय में इनसे जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहे हैं।

श्री पटेल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आशीष पटेल की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान युवा जिला महासचिव हर्षित सिंह,युवा नेता शुभम तिवारी, सोनेलाल पटेल, प्रवीण भाई पटेल, संदीप पटेल, आकाश पटेल, लबिश चौधरी, चंद्रेश पटेल, दीपू सिंह, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी रहें।

mirzapur

Aug 13 2024, 17:29

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के जिलाधिकारी ने दर्शनार्थियों के आने एव जाने वाले मार्गो में लगाई जा रही रेंलिग को देखा तथा निर्देशित किया रेलिंग निर्माण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। जयपुरिया गली जाने हेतु बने गेट से होते हुये परिसर, पक्का घाट जाने वाले मुख्य द्वार पर गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से दो कर्मचारी व पुलिस विभाग एक सिपाही के साथ परिसर में धू्म्रपान करने वालों पर अर्थदण्ड लगाते हुये प्रतिदिन कितने लोगों पर अर्थदण्ड लगाया उसकी सूची उपलब्ध करायी जाए। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 13 2024, 17:01

Mirzapur : 'हर घर तिरंगा' अभियान नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

मीरजापुर। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी के नेतृत्व में तिरंगा संदेश यात्रा नगर के सिटी क्लब से निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सिटी क्लब से निकली यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए घंटाघर पहुंची। जहां यात्रा का समापन किया गया।बता दे इस तिरंगा संदेश यात्रा में नपाध्यक्ष ने सिटी क्लब में तिरंगा फहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। तथा यात्रा की अगुवाई स्वयं करते हुए हाथो में झंडा लेकर नारा लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।

यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर पूरे उत्साह के साथ भारत माता जय के नारे भी लगाए।इसके साथ ही यात्रा में शामिल लोग देश भक्ति गीतों पर नारे लगाते हुए झूमे भी। गगन भेदी नारों के साथ समस्त चौराहा एवं मार्ग गुंजायमान रहा।सुंदर मुंदर जायसवाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति भी दी। इसके साथ ही पालिका द्वारा निकाली गई भारत माता की झांकी में सुंदर मुंदर जायसवाल बालिका की छात्रा ने भारत मां का रूप धर कर रथ पर सवार थी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा संदेश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रीयता के भाव को ओतप्रोत करना है जिससे आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन समूचे जनपद एवं प्रदेश सहित देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा फहराया जा सके।तिरंगा हमारी जान है,शान है और पहचान है। पूरे देश में इस समय अलग वातावरण है, लोगों के अंदर देशभक्ति का भाव भरा है।

वार्ड के सभासदों, नगर पालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की अगुवाई में समस्त घरों में तिरंगा झंडा लगाने की हुंकार भरी गई है। सभासदों के माध्यम से घर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। नगर के लोगों से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है की स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता की शान में अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर एक तिरंगा लगाकर उनको सम्मान दे और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भी सहयोग करे। इस मौके पर वार्डो के सभासद, ईओ जी लाल, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, अभियंता विपिन मिश्रा, कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह, जेई जटा शंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 12 2024, 19:08

15 अगस्त को बन्द रहेंगी समस्त मादक पदार्थों की थोक व फुटकर बिक्री की दुकानें

मीरजापुर। जिले में 15 अगस्त को समस्त मादक पदार्थों की थोक व फुटकर बिक्री की दुकानें बन्द रहेंगी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने आदेश के तहत आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान हैं।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखा जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफएल 2/2बी, सीएल-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा, विदेशी समस्त मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, बार अनुज्ञापन, एफएल-6 (समिश्र) एव एफएल-7 के अनुज्ञापन की दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द रखने के आदेश दिए हैं।

नगर के कई इलाकों में अनुपालन तो दूर खुलेआम उड़ती है आदेश की धज्जियां

राष्ट्रीय पर्वो पर मदिरा इत्यादि की दुकानों को बंद रखने का भले ही आदेश जारी कर दिया जाता है लेकिन कुछ स्थानों पर जमकर इसकी धज्जियां उड़ाई जाती है। राष्ट्रीय पर्व के अलावा महापुरुषों की जयंती इत्यादि पर भी आदेश का अनुपालन नहीं होता है। शराब भांग की दुकानें भले ही बंद रहती हैं, लेकिन आस-पास के गली-मोहल्ले में दुकानों के नजदीकी स्थलों पर जमकर शराब आदि की बिक्री की जाती है, ऐसे में शासन-प्रशासन का फरमान धरा का धरा रह जाता है।

mirzapur

Aug 12 2024, 19:08

Mirzapur: शव अन्त्येष्टी के नाम पर कर वसूली पर सपा का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन





मिर्जापुर। सदर तहसील क्षेत्र के भोगांव गंगा घाट पर शव के अन्त्येष्टी के नाम पर जिला पंचायत द्वारा प्रति शव एक हजार रूपये वसूलने के विरोध में सपा भदोही जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन से मिलकर विरोध जताया है। 







कहा कि प्रति शव के नाम पर 1 हजार रूपया कोन विकास खण्ड के भोगांव गंगा घाट पर वसूला जा रहा है। बताया कि भदोही जनपद के औराई, ज्ञानपुर से अन्त्येष्टी के लिये शव लेकर लोग मिर्ज़ापुर के भोगांव गंगाघाट आते है, लेकिन विडम्बना यह है कि शव के अन्त्येष्टी के नाम पर जिला पंचायत मीरजापुर द्वारा कर वसूला जा रहा है, जो जनहित में उचित नही है। जनपद मिर्जापुर व जनपद भदोही के अन्य किसी भी घाट पर अन्त्येष्टी हेतु जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कर वसूली नही किया जाता है, भोगांव घाट पर कर वसूलने से जनता में जनाक्रोश है। 




वसूली जनहित में बन्द करना नितान्त आवश्यक है। अन्यथा सपा आन्दोलन के लिये बाध्य होगी। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव, सपा जिलाध्यक्ष मीरजापुर देवी प्रसाद चौधरी, शिवकुमार यादव, सत्यप्रकाश यादव, राममिलन यादव आदि मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 12 2024, 19:03

पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

मीरजापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आरपी सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस कार्यालय पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गयी, इसके उपरान्त पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा, आइजीआरएस, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, विषेश जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, नक्सल सेल, पेशी पुलिस अधीक्षक इत्यादि शाखाओं के पत्रावली व अभिलेखों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहें।

mirzapur

Aug 12 2024, 19:02

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त अधिवक्ता मंच ने किया प्रदर्शन

मीरजापुर। संयुक्त अधिवक्ता मंच मिजार्पुर द्वारा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार और हत्या की घटनाओं से आक्रोशित होकर उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग और उनके हित के बारे में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है। संयुक्त अधिवक्ता मंच के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला अधिकारी को सोंपा है।

इनमें उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने, प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करने, अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि 5 लाख से बड़ा कर 10 लख रुपए किए जाने सहित मिजार्पुर कचहरी के कलेक्ट्रेट कंपाउंड में अधिवक्ताओं को बैठने हेतु अर्ध निर्मित भवन को पूर्ण कराए जाने की मांग प्रमुख रही है।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, विमल शंकर दुबे, रामकृष्ण त्रिवेदी, अवनीश कुमार पांडे, उमाकांत पांडे, मिथिलेश पाठक, राजकुमार श्रीवास्तव, जंग बहादुर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, योगेश देव पांडे, अभिषेक दुबे, आशीष दुबे इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं।

mirzapur

Aug 12 2024, 17:41

मीरजापुर मण्डलीय अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव,बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया

मीरजापुर। शासन द्वारा गठित उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त सचिव समिति (वर्ष 2022-23) की द्वितीय उप समिति नीलिमा कटियार, सदस्य सलोना कुशवाहा, मनोज कुमार प्रजापति, बाबू लाल कुशवाहा एवं रमा निरंजन के जनपद भ्रमण, निरीक्षण, बैठक एवं विभागीय कार्यक्रम आयोजन के दृष्टिगत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप समिति सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। एक सप्ताह में जन्मी नवजात बच्चियों के हाथ से केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर 25 नवजात बच्चियों को उपहार स्वरूप एक बेबी कीट, एक बेबी बेड, प्रशस्ति पत्र सहित बच्ची की माता को दो सेनेटरी नैपकिन सेट वितरण किया गया।

इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा आम जन मानस व अभिभावक को यह संदेश दिये गया कि ‘‘बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया’’ क्योंकी समाज की प्रगति में बेटियों कि अहम भूमिका है समाज में कलंक के रूप में व्याप्त भुर्ण हत्या, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल शोषण आदि से रोकथाम उद्देश्य से उतर प्रदेश सरकार कि कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम एक नूतन पहल है जिससे प्रति जन मानस हर वर्ग, हर जाति के लोग बालिका सुरक्षा व संरक्षण को ध्यान दें व बालिकाओं का सम्मान करें एक पहल अभिभावक से ही शुरू होनी चाहिए।

कार्यक्रम संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सत्र 2024-25 से 25000 रुपए छः चरणों में एक महिला के दो प्रसव होने पर वह भी बालिका को दिया जाएगा साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पांशशिप योजना, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना पर जानकारी दी गई। तत्पश्चात समिति द्वारा अस्पताल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण काउंटर पर पहुंचकर दवा ले रही मरीज के परिजनों से वार्ता की तथा काउंटर के अन्दर फार्मासिस्ट के पास पहुंचकर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुये कहा कि दवा वितरण काउंटर के सामने यह लिखवाया जाए कि बाहर की दवाओं को क्रय न किया जाए, सभी दवाएं अस्पताल के दवा काउंटर से प्राप्त करे यदि अपरिहार्य कारणों से कोई दवा यहां न हो तो जन प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से ही प्राप्त करें। एनआरसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होनें भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से एनआरसी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल गर्भ धारण के समय से ही उनकी देखभाल तथा नियमानुसार जांच कर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए तथा उसके सेवन के बारे में उन्हें जागरूक करें, ताकि बच्चा होने के पश्चात कुपोषित न हों।

तत्पश्चात उप समिति के सदस्यगण फतहा स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता का परखा इस दौरान कक्षा तीन व चार के बच्चों यथा-कुमारी स्नेहा, चन्दन व गायत्री से से कई सवाल पूछते हुये कविताएं सुनी गयी जिसे छोटे-छोटे बच्चों के बेबाकी से सुनाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में कुमारी निहारिका, इमायरा तथा अन्य बच्चों से एबीसीडी व उसकी मीनिंग के बारे में पूछा गया छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत बन रहे खाना को भी समिति के सभापति के द्वारा बन रहे सब्जी को खाकर गुणवत्ता को परखा गया। उन्होंने प्रधानाध्यपक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सब्जी की गुणवत्ता सही है परन्तु उपस्थित बच्चों के सापेक्ष मात्रा को बढ़ाया जाएं।

उप समिति के सभापति सहित अन्य सदस्यगण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की बैठक कर महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला कारागार विभाग में संचालित योजनाएं व लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। निराश्रित महिला, विधना पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभापति को बताया कि वर्तमान में विधवा पेंशन अन्तर्गत 45269 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना 27166 पात्र आवेदन पत्रों के सापेक्ष 23000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया हैं। सभापति ने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश देते हुये कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिये अस्पतालों व अन्य प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगवाएं जाए।

बैठक में स्पांशरशीप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, चाइल्ड हेल्पलाइन, सखी नव स्टाफ सेंटर, दहेत प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का विवरण, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। सभापति ने वन स्टाफ सेंटर में सुविधाओं प्राप्त करते हुये कहा कि पूरी क्षमता के साथ इसमें लगे कर्मचारी अधिकारी कार्य करें तो बड़ा अपराध रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा तथा अपराधों में कमी आयेगी।

उन्होने कहा कि परिवार में दहेज उत्पीड़न मामलें में सुलह समझौता कराए गए परिवारों के पास बीच-बीच में जाकर दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति की जानकारी भी ली जाए। बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत उन्होेने पूरी पारदर्शिता के साथ पोषाहार का वितरण का निर्देश देते हुये कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा क्रास चेकिंग भी की जाए। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के प्रगति को बढ़ाने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना से सम्बद्ध प्राइवेट अस्पतालों में यह सुनिश्चित कराया जाए कि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजो को प्राथमिकता पर इलाज सुनिश्चित करे तथा लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल प्राइवेेट व सरकारी कुल 46 अस्पताल योजना से सम्बद्ध हैं। बैठक मे दवाओं की उपलब्धता, 102 व 108 एम्बुलेंस की जानकारी, मातृत्व सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओं को देय भुगतान समय पर कराने तथा निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, स्वंय सहायता समूह आदि की समीक्षा की गयी। जनपद में गठित 14985 समूह गठित है। उन्होंने जनपद में और समूहों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में ही बाल सेवा योजना से लाभान्वित होने में बच्चों एस त्रिपाठी, कुमारी नन्दिनी व कुमारी कविता को लैपटाप का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में स्पांशरशीप योजना के तहत विवेक, कुसुम, दुर्गा, मोहम्मद अज्जम अली, इलियास, लकी, सुहानी, नशरानूर, अंशिका एवं प्रियंका जायसवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस इवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सभापति व सदस्यगण को देवी चित्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

पूरे कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिालधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव सहित केंद्र प्रबंधक श्रीमती पुजा मौर्या, अरुण कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, सहित वन स्टाप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन के सभी कार्मिक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:54

मछली मारने के दौरान तेज बहाव में बह कर युवक की मौत


मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गाँव के बरहुला मोहल्ला में अदवा बाध से पानी छोड़े जाने से लगभग 500 मीटर दूर पर मछली मार रहे जिगना थाना के पटेहरा गांव निवासी मुमताज 25 वर्ष पानी में बह कर डूबने से मौत हो गई। उसके चाचा अपने एक लड़के तथा भतीजे के साथ मछली मारने आये थे मछली मारने के दौरान भतीजा तेज बहाव में बह कर मौत हो गई।

जिनना थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी मुमताज अपने चाचा बकरीदू तथा बकरीदू का एक बेटा  के साथ बकरीदू के ससुरल अहुगी खुर्द गांव निवासी हनीफ अली के यहां रविवार की सुबह आए थे इसके बाद तीनों लोग अदवा नदी मैं मछली मारने पहुंच गए मछली मारने के दौरान मुमताज का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया पुलिस तथा ग्रामीणों की सहयोग से गेट को बंद कराकर 500 मीटर दूर पत्थर की चट्टान में शव मिला। डेट बॉडी को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

मृतक दुबई में ढाई वर्ष से एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था बीते महीने मोहर्रम के त्योहार पर घर आया था मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व गुड़िया बेगम के साथ हुई थी जिसके पास एक आठ माह की बच्ची है अमृत छह भाई और तीन बहनों में चौथे स्थान पर था मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी।

इस संबंध में और अवर अभियंता सिंचाई सिद्धार्थ यादव का कहना है कि 3 हजार क्यूसेक बाणसागर से पानी अदवा बैराज से बांध में आ रहा है बांध में पानी क्षमता से अधिक होने पर दो गेट के माध्यम से 34 सौ क्यूसेक पानी अदवा नदी में छोड़ा जा रहा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मछली मार रहे युवक की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी गई है।