मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 78वां स्वतंत्रा दिवस के पूर्व संध्या पर प्लेग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया प्रस्तु
गया। गया शहर के कुजापी स्थित मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 78वां स्वतंत्रा दिवस के पूर्व संध्या पर विद्यालय के प्लेग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) इतिहास व पुरातत्त्व विभाग दक्षिण बिहार केंद्रीय व विश्वविद्यालय ( गया ), विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, विशिष्ट अतिथि डॉ ० प्रदीप कु०, गरिमामई उपस्थिति नीतिश कुमार हलचल, अमृत राज शोधार्थी दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, समाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार, स्वयंसेवी संस्था "कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट" के सचिव तमकनत व अध्यक्ष नवीन रंजन ने दीप प्रज्वलित के साथ देश के शहीदों पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को शुरुआत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नौनिहाल बच्चों ने ऐ मेरे वतन , तुझे मेरी कसम, केसरिया भारत, रंग दे बसंती, ऐ वतन -वतन मेरे आबाद रहे तू, फैसी ड्रेस आदि एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की ताकत इसकी अद्वितीय विविधता में निहित है।
बहुसंख्यक संस्कृतियों, परंपराओं , भाषाओं और मान्यताओं का समृद्ध मिश्रण है। मुख्य अतिथि डॉ० अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की प्रगति में अपना योगदान देंगें।।कार्यक्रम में धन्यवाद झापन सचिव तमकनत ने किया। मंच का संचालन सिस्टर सोनाली अंजली जांन व शिक्षिका स्मिता कुमारी, मनोरमा, रेखा रानी, अनामिका जांन, बेबी कुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 14 2024, 16:19