भाजयुुमो की बैठक संपन्न मुख्य अतिथि विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही भी रहे उपस्थित ।
अभय तिवारी
गढ़वा :- गढ़वा जिला के भाजयुुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक भवनाथपुर (टाउनसिप) में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही शामिल हुए।
वहीं बैठक में आगामी संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें 10 अगस्त को रांची में होने वाले प्रदेश स्तरीय बैठक में भाजयुमो जिला पदाधिकारी कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष को शामिल होने को लेकर योजना बनाई गई।
11,12 अगस्त को मंडल स्तर पर एवं 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर श्री बंशीधर नगर में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर घर पर तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया।
16 अगस्त से दिवाल लेखन का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर हर मंडल में 20 अगस्त तक बैठक किया जाएगा। आगामी 23 अगस्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों युवाओं के साथ शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा कि युवा विरोधी भ्रष्ट झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। पारा शिक्षक से लेकर सभी अनुबंधकर्मी को झामुमो ने धोखा देने का काम किया है।
झारखंड की जनता झामुमो सरकार में त्राहिमाम कर रही है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में गुंडाराज माफिया राज चरम पर है ।वही युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सिर्फ धोखा मिला। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में युवाओं को सिर्फ धोखा मिला। युवा पलायन बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं आनेवाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट झामुमो सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए युवाओं ने कमर कस लिया है झामुमो के लोग झुठ साजिश का सहारा लेकर सत्ता हासिल करते हैं । लेकिन युवा अब झांसे में आने वाले नहीं हैं। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, अलख निरंजन, रविन्द्र सोनी, मनोज सिंह, राहुल मेहता, शैलेश चौबे, धनंजय यादव,निरंजन पाठक, राहुल सिंह, सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Aug 14 2024, 10:16