जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर एसएसपी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन, लगाया न्याय के गुहार
गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के न्यू तारिडीह भागलपुर के रहने वाला सुनील कुमार, पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाया है।
उनका कहना है कि मेरे पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव के दो पत्नी थे। पहले पत्नी का नाम अनरावा देवी और दूसरे पत्नी का नाम शांति देवी है। मेरे पिता दूसरी शादी करने से पहले अनरावा देवी को 24 डिसमिल जमीन उनके नाम से खरीद दिए थे, जिसका खाता संख्या 413 खेसरा संख्या 441 है।
अनरावा देवी की मृत्यु 1987 में हुआ था। इस जमीन पर मेरे पिता के दूसरी पत्नी शांति देवी और दूसरा लड़का राजेश यादव, शांति देवी ही अनरावा देवी बनकर उस जमीन को बिक्री कर दिया और जितने भी खतियान है उसका अभी तक कोई बंटवारा भी नहीं हुआ है। उन्होंने एसएसपी से मांग किया है कि जो भी जमीन का बिक्री किया गया है उसको रद्द किया जाए और इसका उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहां कि इस संबंध में बंटवारा बाद संख्या 190/11 सब जज 6 के न्यायालय में लंबित है।
Aug 14 2024, 09:41