धनबाद में ईडी ने एनआरएचएम घोटाले की जांच के लिए फिर एक बार प्रमोद सिंह के ठिकाने पर की छापेमारी,


एनआरएचएम के 6.97 करोड़ घोटाले मामले में ईडी ने धनबाद में दबिश दी है। ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छानबीन कर रही है। रांची से ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में सुरक्षाबलों के साथ सवार हो कर धनबाद में प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर के सेक्टर थ्री स्थित आवासों पर छानबीन की।

ईडी प्रमोद सिंह के आवास पर 2016 में हुए अरबों रुपये के घोटाले मामले में छानबीन करने गई है। इससे पहले भी ईडी कई बार कार्रवाई कर चुकी है।प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने 4 जुलाई को भी प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी और तीन महंगी गाड़ियों को जब्त कर ली थी। इस छापेमारी के दौरान प्रमोद सिंह ने अपने तीन मोबाइल बाहर भी फेंक दिये थे।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, प्रमोद सिंह एनआरएचएम में धनबाद के जोड़ा पोखर और झरिया ब्लॉक में अकाउंट मैनेजर था। 2008 में संविदा के आधार पर नियुक्त प्रमोद सिंह ने को मात्र 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था। उसे एनआरएचएम के पैसे खर्च करने और कैश बुक लिखने की जिम्मेदारी थी। इसी क्रम में उसने सरकारी राशि गबन किया। जब मामले में जांच की गई तो पता चला कि वह धोखाधड़ी कर अपने परिजनों और करीबियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया। बाद में उन लोगों से पैसे वापस ले लेता था। उसने घोटाले की रकम से अचल संपत्ति जमा की और अपने रिश्तेदार के नाम पर गाड़ी खरीदी, फिर उसे खुद इस्तेमाल करता था। इस गाड़ी को फिर बाद में इसे अपनी पत्नी प्रिया सिंह के नाम ट्रांसफर किया।

झारखंड का मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज हो सकती है दिनभर हल्की से मध्यम बारिश


झा. डेस्क 

झारखंड में आज न्यूनतम तापमान 26.38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30.1 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

झारखंड में कल का न्यूनतम तापमान 26.59 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31.85 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 70% दर्ज की गई। सूर्योदय 05:22:50 बजे हुआ है और सूर्यास्त 18:23:04 बजे होगा।

झारखंड में AQI 19.0 है।

वायु की गुणवत्ता अच्छी है और वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

झारखंड में पूरे हफ्ते के मौसम का ब्योरा नीचे है।

बुधवार : झारखंड में 14 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 31.85 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.59 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

गुरुवार : झारखंड में 15 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

शुक्रवार : झारखंड में 16 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 32.31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.85 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

शनिवार : झारखंड में 17 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 29.83 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.69 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रविवार : झारखंड में 18 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 29.22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.78 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

सोमवार : झारखंड में 19 अगस्त 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 30.77 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

धनबाद: भाजपा ने धनबाद सांसद के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

धनबाद :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं उनके बड़े भाई सह सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो के नेतृत्व में बाघमारा विधानसभा अंतर्गत कतरास छाताबाद पुल से कतरी नदी सूर्य मंदिर तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बाघमारा विधानसभा अंतर्गत सभी पांचो मंडल के भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए l 

इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत आजादी के महानायकों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं देशभक्ति गीतों के साथ किया गया l 

उपस्थित लोगो से हर घर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए एवं शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में हमारे देश के असंख्य वीरों ने शहादत दी तब जाकर आज हम सब आजाद भारत में जी रहे है। l

परिणय सूत्र में बंधे लोहरदगा के एसपी हरीश बिन जमां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई


रांची रांची के यातायात एसपी के पद पर सिंघम के किरदार में नजर आ चुके और ग्रामीण एसपी रांची के पद पर रहते हुए बहुत कम समय में जंगलों में दहाड़ लगाने से लेकर वर्तमान में लोहरदगा जिला के एसपी पद पर पदस्थापित हरीश बिन जमां परिणय सूत्र में बंध गये हैं। 

हारीश बिन जमां की शादी बिहार के आइपीएस शैफुल हक की सुपुत्री नेहार आफरीन के साथ सात अगस्त को पटना में हुई और रिसेप्शन 10 अगस्त को रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

 पहुंचकर न सिर्फ दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिये,बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने जन्मदिन का केक भी दूल्हा-दुल्हन के साथ काटा और सेलिब्रेट किये।

 इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन,मुख्य सचिव एल ख्यांगते,डीजीपी अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान वेनुकांत होमकर,डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम,आईजी अखिलेश झा,डीआईजी अनूप बिरथरे, एटीएस एसपी ऋषभ झा,गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर एवं हिंदी फिल्म के निर्माता-निर्देशक जीशान कादरी, रांची एसएसपी चंद उपस्थित थे.

सीआईडी रिपोर्ट में धनबाद जेल में हुए गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा!

धनबाद : झारखंड के धनबाद जेल में अमन सिंह को मारने के लिए मोबाइल पर कोड वर्ड में दो ब्रेटा पिस्टल जेल के बाहर से मंगाये गये थे। जेल सिपाही शिव स्नेही ने गेट पर पिस्टल को रिसीव किया था जबकि जेल जमादार जितेंद्र सिंह ने खाने के पैकेट में भरकर पिस्टल और गोलियों को विकास बजरंगी के वार्ड तक पहुंचाया था। 

वर्ष 2023 की तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह को जेल में गोलियों से भून दिया था। मौके पर ही अमन की मौत हो गयी थी।

अमन सिंह मर्डर केस की जांच कर रही झारखंड सीआईडी की पूरक चार्जशीट से मामले में इस बात का खुलासा हुआ है।

 सीआईडी की पूरक चार्जशीट के अनुसार, यूपी जौनपुर निवासी राहुल सिंह राजपूत ने जांच एजेंसी को दिये गये बयान में उक्त अहम जानकारी दी है। सीआईडी ने धारा 164 के तहत राहुल सिंह का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है।

 इस मामले में अब तक रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो, विकास कुमार उर्फ विकाश बजरंगी, सतीश कुमार उर्फ गांधी, चंदन यादव उर्फ ब्रजेश यादव, सहजाद कुरैशी, बंटी उर्फ धनु वर्मा, पिंटू सिंह उर्फ जयनेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है।

जेल में विकास बजरंगी और अमन सिंह के बीच हुआ था विवाद

राहुल ने सीआईडी को बताया कि एक माह पहले कतरास के कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या में धनबाद जेल में बंद विकास बजरंगी और अमन सिंह के बीच विवाद हुआ था। अमन सिंह ने विकास के घरवालों को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं विकास ने भी अमन को मारने की चेतावनी दे डाली थी।

 मर्डर से कुछ ही दिन पहले अमन सिंह का करीबी राहुल सिंह अपने गैंग के वैभव यादव से मिलने विकास बजरंगी के वार्ड में गया था। उस दिन उसने विकास को किसी से फोन पर बातचीत करते सुना था। विकास किसी से कोड वर्ड में कह रहा था कि दो सेट और 40 चना भेज देना। 

खाने के पैकेट में डाल कर गेट पर सिपाही स्नेही को देने का निर्देश दिया था। एक घंटे बाद जमादार जितेंद्र सिंह वहां पर थैला में खाने का पैकेट लेकर पहुंचा था।

 सीआईडी जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि स्टोर रूम में सब्जी के झोले में छिपा कर पिस्टल रखे गये थे।

सेवक सुंदर महतो ने ही अमन सिंह को भून डाला

गैंगस्टर अमन सिंह को अपनी जान का खतरा था। इसलिए वह अपने आसपास किसी को भटकने तक नहीं देता था। जेल में गिने-चुने ही लोग थे, जो उसके वार्ड से बाहर आने के बाद उससे मिलते व बात करते थे। लेकिन रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो जेल के अंदर आते ही उसका करीबी बन गया। सोर्सेज का कहना है कि 25 नवंबर को रितेश जेल में आया। जेल आने के दो दिन के बाद ही रीतेश अमन सिंह का सेवक बन गया। 

वह अमन सिंह का पैर दबाने का काम करता था। लेकिन अमन को कहां पता था जो उसका पैर दबा रहा है, वही उसका कातिल बन जायेगा। सुंदर ने अमन को गोलियों से भून डाला था।वह जानबूझकर बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ जेल के अंदर आया था। 

पकड़ाने के दौरान सुंदर ने अपने नाम के आगे महतो लगाकर खुद को स्थानीय बताया था। शातिराना अंदाज में वह जेल पहुंचा और काम तमाम कर दिया। गहन जांच में खुलासा हुआ था कि वह कोई अदना सुंदर महतो नहीं बल्कि रितेश यादव है।

इस रिपोर्ट के खुलासे के साथ धनबाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हुआ है कि कैसे एक एक साजिश के तहत गैंगेस्टर अमन सिंह की हत्याकांड को अंजाम दिया गया …हालांकि अमन की मौत के बाद धनबाद में रंगदारी और दहशत के कारोबार में कमी आई है..धनबाद को अपराध से मुक्त करने के लिए अभी भी झारखंड पुलिस लगी हुई है..खासकर भगौड़े गैंगेस्टर की गिरफ़्तारी के लिए एक विशेष अभियान में लगी हुई है..धनबाद में अमन की शांति की लिए अब बहुत कुछ किया जाना बाकी है..

तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से बिहार और झारखंड से दक्षिण भारत की ओर जाने यात्रियों को मिलेगी बहुत बड़ी राहत

धनबाद : बिहार-झारखंड से केरल और तमिलनाडु जाना अब आसान हो जाएगा। रेलवे ने बिहार-झारखंड के मजदूरों को बड़ी खुशखबरी दी है।

 बिहार-झारखंड से केरल और तमिलनाडु जाने के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें को परिचालन होना है। इन ट्रेनों की शुरूआत लोगों की बहती संख्या को देख कर की गई है। अब

 बिहार-झारखंड के मजदूरों का केरल तमिलनाडु जाना आसान होगा। 

दरअसल, पहले से चल रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नंबर 06085 एर्नाकुलम-पटना स्पेशल अब 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को एर्नाकुलम से चलेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 06086 पटना-एर्नाकुलम स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को पटना से चलेगी।

वहीं कोयंबटूर से बरौनी के लिए भी स्पेशल ट्रेन है। ट्रेन नंबर 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 13 अगस्त 2024 से 3 सितंबर 2024 तक हर मंगलवार को चलेगी। बरौनी से वापस आने के लिए, ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी।

धनबाद से कोयंबटूर जाने वालों के लिए, ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 16 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 19 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक हर सोमवार को चलेगी।

इन तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से बिहार और झारखंड से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि, बड़ी संख्या में छात्र, मजदूर या फिर इलाज करना के लिए लोग भी दक्षिण भारत जाते हैं। ऐसे में इन लोगों को बिहार-झारखंड से केरल और तमिलनाडु जाना आसान होगा।

झारखंड के दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला,

झा. डेस्क 

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं।

राज भवन में तैनात डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व दिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के बीच जिम्मेदारी दी गई है।

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

अगले आदेश तक उनके पास वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार रहेगा। भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका ख़ारिज,


आलम ने बताया अपने को निर्दोष तों ईडी ने दिया तर्क, प्रभावशाली होने के कारण कर सकते साक्ष्य को प्रभावित

झा. डेस्क 

झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का कोर्ट ने जमानत खारिज की जमानत याचिका

झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने मई महीने में गिरफ्तारी के 64 दिनों बाद 18 जुलाई को जमानत की गुहार लगाई थी। दाखिल याचिका में अपने आप को मामले में निर्दोष बताया था।

झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम को झटका देते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। PMLA के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने आलम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण सबूतों को छिपा सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध राष्ट्रीय हित के लिए आर्थिक खतरा है और यह अपराधियों द्वारा उचित साजिश, जानबूझकर डिजाइन और व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से किया जाता है, भले ही समाज और अर्थव्यवस्था पर इसका कोई असर न पड़े। आलमगीर आलम ठेकों में कमीशनखोरी से प्राप्त बड़ी रकम की मनी लांड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद है।

74 वर्षीय कांग्रेस नेता ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने नियमित जमानत के लिए अदालत का रुख किया था और कहा था कि वह बिल्कुल निर्दोष हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, जैसा कि आरोप लगाया गया है और उन्हें संदेह के आधार पर इस मामले में झूठा फंसाया गया है, जबकि उनके खिलाफ कोई कानूनी सबूत नहीं है।

ईडी की तरफ से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने आलम को जमानत देने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आलम के खिलाफ अभियोजन शिकायत(चार्जशीट) दाखिल है और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत भी है। याचिकाकर्ता की ओर से 7 अगस्त को ही बहस पूरी कर ली गई थी और लगभग 1500 पन्नों की लिखित बहस अदालत में फाइल की गई थी। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

बता दें कि आलमगीर आलम को 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के 64 दिनों बाद 18 जुलाई को जमानत की गुहार लगाई थी। दाखिल याचिका में उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया था। आलम की गिरफ्तारी उनके सचिव संजीव कुमार लाल एवं उसके नौकर जहांगीर आलम के यहां से मिले 32.30 करोड़ रुपए नकद बरामदी मामले में की गई थी। इसी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत नौ आरोपी जेल में है।

झारखंड पुलिस की बड़ी उपलब्धि,पलामू जिला के झपिया पहाड़ के जंगल से 10 लाख का इनामी नक्सली को दबोचा

झारखंड डेस्क 

झारखंड पुलिस ने पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित झपिया पहाड़ के जंगल से 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार को गिरफ्तार किया।

 शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया। पलामू के विभिन्न थानों में उसपर 28 और बिहार के विभिन्न थाना में 23 मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलैया गांव का रहने वाला है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को मेदिनीनगर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को माओवादी संगठन के टॉप कमांडर नीतेश यादव के दस्ते के जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, संजय यादव उर्फ गोदराम एवं अन्य के साथ झरगड़ा गांव से सटे झपिया पहाड़ के जंगल में जुटे होने की सूचना मिली थी।

बताया गया था कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्तर से हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव तथा सशस्त्र बल को शामिल कर दो टीम, झपिया पहाड़ के समीप पहुंचे। पुलिस को देखते चार-पांच की संख्या में लोग पहाड एवं जंगल की तरफ भागने लगे। पीछा करते हुए सशस्त्र बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसकी पहचान 65 वर्षीय सीताराम रजवार के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी ओर खूंटी पुलिस ने कामडारा थाना क्षेत्र के चुआंटोली स्थित मार्टिन केरकेट्टा के घर और उसकी ससुराल टंगराटोली में गुरुवार रात छापा मारा। एसपी अमन कुमार ने बताया कि तोरपा एसडीओपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के क्रम में पूछताछ के लिए उसके साला पवन केरकेट्टा को हिरासत में लिया है। एसडीपीओ ने परिवारवालों से मार्टिन को आत्मसमर्पण कराने को कहा है। वहीं, एसपी ने भाकपा माओवादी और पीएलएफआई उग्रवादियों पर कार्रवाई के लिए ढाई घंटे तक मैराथन बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।

राजधानी रांची में लेवी वसूलने वालों से दहाशत,जमीन कारोबारी से उग्रवादी संघठन के नाम पर मांगी गयी एक करोड़ रूपये


झा. डेस्क 

इन दिनों झारखंड में व्यापार-कारोबार करने वाले सुरक्षित नहीं हैं.उनसे धमकी देकर पैसे वसूली का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ताज़ा मामला झारखंड के राजधानी रांची से आ रहा है जहाँ जमीन कारोबारी से अपराधियों एवं उग्रवादी संगठन ने एक करोड़ रूपये कि मांग की है. मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की है.सुखदेवनगर मुहल्ला में रहने वाले जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद से एक करोड़ रुपए की लेवी मांगी गई है। 

इस संबंध में जमीन कारोबारी ने शुक्रवार को शाम सुखदेवनगर थाना में लिखित सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जमीन का धंधा करने वाले जगदीश के मोबाइल फोन पर व्हाट्सअप कॉल कर लेवी मांगने वाले ने स्वयं का परिचय पीएलएफआई के एरिया कमांडर के तौर पर दिया था। 

कॉल करने वाले उग्रवादी ने पांच दिन के अंदर रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने को चेताया था।

वर्ष 2022 में 30 मई को एक जमीन कारोबारी कमल भूषण की हुई थी हत्या

रातू रोड के मधुकम में रहने वाले जमीन कारोबारी कमल भूषण की ग्लैक्सिया मॉल के पास अपराधियों ने वर्ष 2022 में 30 मई को दिन में हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी गवाही पूरी हो गई है। मामले में एक आरोपी मुनव्वर अफात सरकारी गवाह है। इस मामले में जल्द फैसला आ सकता है। कमल भूषण के साझेदार रहे डब्लू कुजूर, पत्नी सुशीला कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, भाई छोटू कुजूर, मंजूर आलम, सोनू कुमार समेत अन्य जेल में बंद हैं।

दिवंगत कमल और जगदीश साथ करते थे कारोबार

पुलिस के मुताबिक, जमीन कारोबारी से नगड़ी थाना के दलादली ओपी क्षेत्र में आठ-दस साल पहले एक बड़े भूखंड पर चहारदीवारी खड़ा करने के एवज में लेवी की मांग की गई थी। जगदीश प्रसाद ने जमीन कारोबारी दिवंगत कमल भूषण के साथ मिलकर दलादली में एक भूखंड पर चहारदीवारी का निर्माण कराया था।

कमल भूषण की हत्या के बाद उसके मैनेजर की भी हुई थी हत्या 

कमल भूषण की हत्या के बाद मैनेजर संजय कुमार सिंह की भी पिछले साल पांच जुलाई को रातू रोड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल भूषण की हत्या मामले आठ लोग जेल में बंद हैं। आरोपी डब्लू कुजूर, छोटू कुजूर, राहुल, यामिनी, साहिल बाड़ा, विवेक कुमार शर्मा, आकाश कुमार वर्मा, संदीप कुमार प्रसाद जेल में बंद हैं।