डाकघरों में राष्ट्रीय झंडा की बिक्री शुरू : ऑनलाइन खरीदारी से डाकघर के डाकियों द्वारा घर पर किया जाएगा डिलीवरी
गया। प्रधान मंत्री की महात्वकांछी योजना "हर घर तिरंगा" के तत्वाधान में गया प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों में राष्ट्रीय झंडा की बिक्री शुरू हो चुकी है।वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के द्वारा बताया गया की ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन की भी खरीदारी की जा रही है। जिसका डिलीवरी संबंधित डाक घरों के डाकियों के द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर की जा रही है।
एक राष्ट्रीय झंडा का मूल्य 25/रुपया है। सभी डाकघरों से भी काउंटर से राष्ट्रीय झंडा की बिक्री की जा रही है। वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि राष्ट्रीय झंडा की ऑनलाइन बिक्री दिनांक 1 अगस्त से की जा रही है।
उन्होंने पुनः बताया कि जितनी भी झंडे की मांग होगी, विभाग उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी। बाजार से सस्ता और अच्छी गुणवत्ता होने के कारण इसका डिमांड ज्यादा है। इस साल भी हर घर तिरंगा योजना के तहत दिनांक 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए लोग बहुत उत्साहित है। वरीय डाक अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है की ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय झंडे की खरीदारी करें।
Aug 13 2024, 16:35