mirzapur

Aug 11 2024, 19:35

तुलसीदास जयन्ती समारोह सोल्लास सम्पन्न

मिर्ज़ापुर। अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रदेश के बीस जनपदों में मनायी गयी 'तुलसी-जयन्ती' की शृंखला में श्रीवृद्धेश्वरनाथ-मन्दिर गिरिजापुर, बूढ़ेनाथ मार्ग मिर्ज़ापुर के आस्थान-मण्डप में 'तुलसी के राम' विषयक शोध-संगोष्ठी सोल्लास सम्पन्न हुई। श्रीवृद्धेश्वरनाथपीठाधीश्वर महन्त डॉ. योगानन्द गिरि जी महाराज की सभापतित्व, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मुख्यातिथ्य एवं आर्ट आॅफ लिविंग के प्रदेश सह सेवा संयोजक भागवताचार्य कृष्णानन्द जी के विशिष्टातिथ्य  में आयोजित समारोह का शुभारम्भ श्रीबूढ़ेनाथ जी के पूजन एवं गोस्वामी तुलसीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में भजनानन्दी जटाशंकर, लोकगीत-गायिका रानी सिंह एवं मृदंगाचार्य पप्पू जी के निर्देशन में श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ हुआ। ढोलक, हारमोनियम, तबला और मृदंग की संगति से संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता भक्ति-तरंगिणी में गोता लगाते रहे। इसी क्रम में जयपुर से पधारे प्रख्यात गायक श्री मोहन स्वामी ने तुलसीकृत 'ठुमुक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनियाँ' की मनोहारिणी प्रस्तुति से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया, जिनके साथ मुम्बई से पधारे तबला-बादक रतनलाल ने तबला पर संगत दिया।

प्रख्यात शिक्षाविद् एवं साहित्यकार पण्डित ब्रजदेव पाण्डेय को एवं नवगीतकार गणेश  गम्भीर को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान से विभूषित किया गया। पण्डित ब्रजदेव पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि गोस्वामी तुलसीदास कलिपावनावतार हैं। जब विदेशी आक्राताओं और विधर्मी मुगलों के कदाचार से भारतीय प्रजा निराशा के घनान्धकार में डूबी हुई थी, तब गोस्वामी तुलसीदास ने सनातन धर्म को जीवनीशक्ति प्रदान की।
मुख्य वक्ता साहित्यभूषण डॉ. अनुजप्रताप सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन और साहित्य के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने तुलसी कृत श्रीरामचरितमानस के अन्यान्य संस्करणों एवं विविध स्थान पर संरक्षित खण्डित-अखण्डित पाण्डुलिपियों की तुलनात्मक व्याख्या की।

आचार्य गणेशदेव पाण्डेय ने तुलसी के राम की मनोहारी व्याख्या की। जहाँ विशिष्ट अतिथि भागवताचार्य कृष्णानन्द जी महाराज ने तुलसीदास के जीवन और साहित्य पर अधिकाधिक शोध करने पर बल प्रदान किया, वहीं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह राष्ट्रवादी ने विन्ध्यक्षेत्र में प्रभु श्रीराम के सन्दर्भ की चर्चा करते हुए 'बाल्मीकि तुलसी भये तुलसी रामगुलाम' की सन्दर्भसहित व्याख्या की।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कविगोष्ठी की आयोजना की गयी। विख्यात नवगीतकार गणेश गम्भीर ने तुलसी के राम के साथ सबके राम को अपनी कविता का विषय बनाया-
सबके अपने राम
क्या दक्षिण क्या वाम।
वैदिक भी हैं,
लौकिक भी हैं,
मयार्दाओं-आदर्शों के
अनुभव-अर्जित निष्कर्षों के
श्रेष्ठ सनातन यौगिक भी हैं
जन जन के हैं राम
सौम्य सरल अभिराम।
डॉ. जितेन्द्रकुमार सिंह 'संजय' ने तुलसीप्रिया रत्ना के चरित को रेखांकित करते हुए सवैये की कर्णप्रिय प्रस्तुति से श्रोताओं को आनन्द-गद्गगद कर दिया-
अविकारी अन्हारी निशा पसरी पथ सूझत नाहीं न राह दिखे रे।
घटवार न घाट, घटी न घटा, न घटी जमुना जल-राशि बिखेरे।
मृत-देह सनेह बनी तरणी अहि-रज्जु गवाक्ष प्रिया लखि टेरे।
अनुराग-तड़ाग उगी रतना छवि श्रीतुलसी-उर छन्द लिखे रे।।
सोनभद्र से आये कविराज पण्डित रमाशंकर पाण्डेय 'विकल' ने विश्वकवि गोस्वामी तुलसीदास की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए अपने सरस छन्दों की प्रस्तुति से वातावरण को तुलसीमय कर दिया-
कवि-कंज अनेक जहाँ अब भी इस हिन्दी-सरोवर मध्य भले हैं।
कितने दल मस्त पराग जने कितने मधुपक्ष सँभाल पले हैं।
पर, रूप समन्वय का मधु औ' मकरन्द लिये तुलसी निकले हैं।
भव-सागर लंघन हेतुक राम चरित्र सुनिश्चय धार चले हैं।।
भदोही से पधारे वरिष्ठ कवि डॉ. कृष्णावतार त्रिपाठी 'राही' ने तुलसी-जयन्ती के अवसर पर सीतामढ़ी के वटवृक्ष के नीचे गोस्वामी तुलसीदास के तीन रात्रि विश्राम और श्रीरामचरितमानस के रचना-सन्दर्भ को रेखांकित किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे महन्त डॉ. योगानन्द गिरि जी महाराज ने 'तुलसी के राम' विषय पर वैदुष्यपूर्ण व्याख्यान दिया। महन्त जी ने कहा कि वाल्मीकि के राम मानव हैं, जबकि 'तुलसी के राम' असीम-अनादि अनन्त होने के साथ साथ के समन्वय की विराट् चेष्टा करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्रमार सिंह 'संजय' ने किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार सन्दर्भ पाण्डेय, अमित श्रीनेत, गौरव उमर, विन्ध्यवासिनी केसरवानी, सन्तोष श्रीवास्तव, देवेशप्रताप सिंह गहरवार, अमरेश दुबे, बऊ मिश्रा, महात्मा विवेक गिरि, महात्मा अवधेश गिरि, उत्तराधिकारी सुधानन्द गिरि जी महाराज सहित बड़ी संख्या में मिर्ज़ापुर-सोनभद्र के बौद्धिक कविताप्रेमियों की उपस्थिति सराहनीय रही। अन्त में संयोजक डॉ. जितेन्द्रकुमार सिंह 'संजय' ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:34

एक बार पुन: राष्ट्रवादी मंच के कार्यकतार्ओं के साथ कांवरियों की सेवा
   
मीरजापुर । कावड़ लेकर निकले देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंत्र के कार्यकतार्ओं के साथ खड़ंजा फाल मोड़ पर किया । भक्तों के साथ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है और हर हर महादेव का  घोष करते हुए  उनकी आवश्यकता के अनुसार फल जल और दवा का वितरण कर लोगों की सेवा की।

  उक्त अवसरपर कहा कि श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा से लोक और परलोक दोनों सुधर सकता है।  सेवा के मार्ग  पर चल कर  परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है।  नगर के बरिया घाट से गंगा स्नान कर और गंगाजल लेकर निकले खड़ंजा फॉल  मोड पर पहुंचे कावड़ियों की सेवा राष्ट्रवादी मंच के सभी कार्यकतार्ओं ने बोल बम, बोल बम का जाप करते हुए सेवा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया । 
     
अभिषेक का संकल्प पूरा करने की ललक बोल बम का जाप करते हुए बाबा की नगरी  शिवद्वार की ओर निकल रहे  उनकी यात्रा निर्विघ्न और सकुशल संपन्न हो इसके लिए महादेव से कामना कीगई।बाबा के भक्तों की सेवा में रवि पुरवार ,आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता ,मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, राजेश सोनकर, पवन अग्रहरि ,प्रवीण दुबे ,भोला सोनकर ,अभिषेक पाठक, मनीष यादव,अमित दुबे, गोपाल सोनकर,, धर्मेंद्र यादव ,मनोज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लग रहे।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:34

मीरजापुर : अहरौरा में महिला की हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार


मीरजापुर। जिले के थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली में हुई महिला की हत्या की घटना का अनावरण कर पुलिस ने घटना से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि थाना अहरौरा पर 28 जुलाई 2024 को वादिनी ज्योति सिंह पत्नी आर्यन सिंह निवासी धनैता डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अतरौली में वादिनी की मां सावित्री देवी 45 वर्ष की हत्या कर देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्समय फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक, भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार को थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये जय पाल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर श विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा
 
गिरफ्तार जयपाल यादव द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि वह सावित्री देवी (मृतका) के घर करीब 7-8 वर्षो से पशुओं का दूध निकाल कर उसे डेयरी में बेचने के लिए ले जाया करता था तथा दोनों के बीच सम्बन्ध हो गया और आपस में मिलने जुलने लगे। इसी दौरान जयपाल यादव की नियत मृतका की बहू पर खराब हो गयी और 5 जुलाई 2024 को सावित्री देवी (मृतका) की अनुपस्थिति में जयपाल द्वारा बहू के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध स्थापित किया गया।

इस बात की शिकयत बहू द्वारा अपनी सास से की गयी तो सास (मृतका) द्वारा जयपाल को भला-बुरा कहा गया तथा अपनी बहू को बेटे के पास मुम्बई भेज दिया गया। इसी से उग्र होकर 28 जुलाई 2024 को जयपाल यादव ने सावित्री देवी (मृतका) के घर रात्रि में मिलने गया था इस दौरान दोनों के बीच बहू से सम्बन्ध की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान आक्रोशित होकर जयपाल यादव द्वारा पास में रखे फरार्टा पंखे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी तथा दूसरे (पीछे के) दरवाजे से बाहर चला गया।

mirzapur

Aug 11 2024, 19:29

मीरजापुर : अवैध रुप से निर्मित चर्च कराया गया ध्वस्त
                  
मीरजापुर। जिले के थाना अहरौरा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चर्च बना कर सीधे-साधे लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराएं जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हैं बुल्डोजर चलाया है। बताते चलें कि
अहरौरा थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चर्च बना कर सीधे-साधे लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराएं जाने का मामला सामने आया था।

जांच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिस जमीन पर चर्च बना हुआ है वह अवैध है, और वन विभाग की है। वन विभाग की जमीन को खाली करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के द्वारा अवैध कब्जा धारक को वन अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी की गई थी, जिसमें अवैध कब्जाधारी या उसका कोई प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ। जिसे 11 अगस्त 2024 को राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं वन-विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित चर्च को ध्वस्त कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

mirzapur

Aug 10 2024, 20:02

*सेवाभाव ही संगठन का है मुख्य उद्देश्य: पूनम केशरी*

मिर्जापुर- जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन डेढ़ सौ लोगों का नेत्र परीक्षण कर दस लोगों को मोतियाबिंद का लक्षण पाएं जाने पर उन्हें आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।

इस दौरान एसोसिएशन के नए पदाधिकारी को कार्ड देकर सम्मानित किया गया। नगर के धुंधी कटरा बिन्नानी धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ से 200 गरीब असहाय लाचार पीड़ित व्यक्ति जो आंख से परेशान और शुगर, बीपी से परेशान रहे हैं उन सभी लोगों का जांच किया गया। चिन्हित लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट को रेफर किया गया। कार्यक्रम में शुगर, बीपी का जांच वह वेट का जांच भी किया गया‌ सुबह 9 से दोपहर 2 तक लोगों शिविर में जांच किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, कार्यक्रम का संयोजक एवं महिला जिला अध्यक्ष पूनम केसरी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन द्वारा निरंतर शिविर आयोजित कर समाज के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ न्याय और सम्मान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय उमर, अब्दुल हक, राजू यादव, रंजीत यादव, पूनम केसरवानी, मनोज केसरी, राजेंद्र प्रसाद, अनीता गुप्ता, तौफीक अहमद, संजय, अली अहमद, आकाश जायसवाल, सूरज केसरी, रेखा गुप्ता, सावित्री बिंद, तारा जैसवाल, विजय कुमार, संदीप कुमार, पंचम बिंद, इम्तियाज अहमद, धीरज अग्रवाल, संदीप कुमार, राजू कुमार यादव, आलोक केसरवानी, दिलीप कुमार यादव, मोहित गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 10 2024, 19:53

*डेंगू से बचाव की तैयारी की खुलने लगी है पोल, एक तरफ भर्ती मरीज तो दूसरी तरफ होता दिखा रंग-रोगन, साफ-सफाई*

मिर्जापुर-जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू से बचाव की तैयारी की पोल खुलने लगी है। डेंगू वार्ड का हाल यह है कि एक तरफ मरीज भर्ती है तो दूसरी तरफ रंग-रोगन, साफ-सफाई होता दिखाई दिया है। बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो पीड़ित भर्ती कराएं गए हैं। इनमें श्रेयसी सिंह पुत्री राजेश सिंह 14 वर्ष निवासी बगहा थाना चुनार दूसरे धनंजय कुमार मौर्या पुत्र राम शिरोमणि मौर्या 20 वर्ष निवासी ग्राम अहुंगी खुर्द, हलिया जिनका उपचार चल रहा है।

डेंगू सहित संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई से लेकर बचाव के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती होने के बाद साफ सफाई, रंग रोगन कराया जाना हास्यास्पद लगता है। वही तिमारदारों का अपना अलग ही रोना होता है।

mirzapur

Aug 10 2024, 15:27

*मिर्जापुर: सलमान ख़ुर्शीद के बयान पर बिफरे हिंदुवादी, जताया कड़ा विरोध, फूंका पुतला*

मिर्जापुर- बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेसी नेता सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि भारत में भी जल्द ही ऐसा होगा, जिसके विरोध में स्थानीय हिंदुवादी कार्यकर्ताओं द्वारा जाह्नवी होटल तिराहे पर सलमान ख़ुर्शीद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विकास यादव ने कहा कि सलमान ख़ुर्शीद के इस बयान से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल सलमान ख़ुर्शीद के बयान को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। सभासद रुख़ड़घाट धीरज सुनकर ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को पूरे विश्व में सुरक्षित स्थान भारत मिला और यहाँ का खा कर अनाप-शनाप बोलने वाले सलमान ख़ुर्शीद अगर होश में नहीं आए तो यहां का हिंदू चुप नहीं बैठेगा।

निवर्तमान जिला संयोजक हिन्दु युवा वाहिनी अमित श्रीनेत ने कहा कि हम एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला लेकर के चलने वाले सनातनी है हमारी आस्था और हमारे विचारों पर किसी भी व्यक्ति ने ठेस पहुंचाया तो उसका हश्र बुरा होगा आज यह प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया है अगर सलमान ख़ुर्शीद इसी तरह से उल जलूल बातें बोलते रहे तो सलमान ख़ुर्शीद को ही फूंक दिया जाएगा।

पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से अजय पांडे, सभासद शिव सोनी, वीरेंद्र सोनकर, संदीप सोनकर, विशाल सोनकर, किशन यादव, रजत गोस्वामी, राममूरत, आलोक मौर्य, सूरज, आकाश मोदनवाल, नन्दू, शिवम् सिंह, हर्ष यादव, विवेक राजपूत, प्रियांशु, पप्पू सोनकर आदि उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 10 2024, 10:37

Mirzapur : पीतल उद्योग को बढ़ाने देने, रोजगार सृजन के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सौंपा

मीरजापुर। निफ्ट दिल्ली द्वारा दिल्ली के हौज खास में हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया। मेले में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में एक व्यापारियों व कारीगर का प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित हुआ। जिसमें भारत सरकार के टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां नपाध्यक्ष ने मीरजापुर नगर के पीतल बर्तन व्यवसाय के उत्थान एवं रोजगार सृजन के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा।

पत्रक में उन्होंने सरकार द्वारा मीरजापुर में ब्रास सिटी बनाए जाने, व्यापारियों को रियायत दर पर जमीन उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाने की मांग रखी है। जिससे पीतल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी हो सकेगा। उन्होंने कहा की इस उद्योग से हजारों परिवार के लोग जुड़े हैं, सरकार के कदम से इसको बढ़ावा मिलेगा। उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए उनके विभाग द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बता दे इस कार्य के लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी मिर्जापुर पीतल बर्तन उद्योग को बढ़ाने के लिए एक पत्र गिरिराज सिंह को प्रेषित किया है। इसके साथ ही निफ्ट के साथ नगर पालिका परिषद का समझौता होगा, जिसके अंतर्गत एक प्रोफेसर, शोध कर्ताओं की टीम मीरजापुर आयेगी। उनके रिपोर्ट और निरीक्षण के पश्चात सरकार को एक डी पीआर भी प्रेषित करेगी। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, इंडियन मेटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 09 2024, 18:49

विश्व आदिवासी दिवस पर निकला आदिवासी जुलुस हुई सभा

मीरजापुर। आदिवासी समाज की मूलभूत सुविधाओं और गोंड आदिवासी समाज को उनका हक अधिकार दिलाने की गरज से विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर नगर में जुलूस निकाल, प्रदर्शन कर एकजुटता और अधिकारों की बात की गई। आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक हथियार तीर-कमान से लैस होकर प्रदर्शन किया है।

विश्व आदिवासी दिवस को गोंड समाज के लोगों ने काफी अहम बताते हुए कहा कि 9 अगस्त का दिवस हम आदिवासियों के लिए अहम है। बताया गया कि विश्व भर के आदिवासियों के संरक्षण मानवाधिकारों के लिए 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ से एक कार्यदल का गठन किया गया था तथा 9 अगस्त 1994 को इस कार्यदल की प्रथम बैठक जेनेवा में सम्पन्न हुई थी। तभी से विश्व के सभी देशों में आदिवासी समाज के लोग आज के दिन को मूल निवासी दिवस के रूप में भी मनाते हैं।

इस दौरान अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा, आदिवासी विकास समिति, गोंडवाना समग्र क्रान्ति आंदोलन, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, अखिल भारतीय कोयापूनेम संघ, मीरजापुर गोंड आदिवासी समाज उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में जिले भर से जुटे गोंड आदिवासी समाज के लोगों का सीटी क्लब के मैदान में जुटान हुआ जहां सर्वप्रथम अपने इष्ट देव (प्रकृति देव) बड़ादेव की गोगो (आदिवासी आराधना) कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में तकरीबन 6 किमी दूरी की गौरव यात्रा निकाल कर लोगों को आदिवासी समाज के पारंपरिक हथियार तीर-कमान वेशभूषा से अवगत कराते हुए आदिवासी परंपराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। गौरव यात्रा में आदिवासियों का पारंपरिक परिधान और तीर-कमान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

विश्व आदिवासी दिवस पर एकजुट हुए आदिवासी गोंड जनजाति समाज के लोगों ने मांग किया कि गोंड जनजाति के लोगों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएं। न कि उनके रहन-सहन, वेशभूषा, रंग-रूप, खान-पान, पेशा तथा बोलचाल की भाषा का उदाहरण देकर शासनादेश का उलंघन करते हुए आदिवासियों को हक अधिकार से वंचित किया जाए। विश्व आदिवासी दिवस पर सम्पूर्ण देश में 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, जनपद के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी विद्यालय की स्थापनाकी जाए, किसी भी चौराहे पर आदिवासी महापुरुष की प्रतिमा लगवाई जाएं, देश में लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार अन्याय व शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाए, इसी प्रकार प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलो में निवासरत कोल, मुसहर जाति को भी जनजाति में शामिल किया जाए, गोंडी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा प्रदान किया जाएं। इस मौके पर रामप्यारे गोंड, रामनिवास, राजेश कुमार गोंड इत्यादि मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 09 2024, 16:27

Mirzapur : मधुशाला में चखना बनाते समय लगी आग, शीशी छोड़ भागे शराबी

मिर्जापुर। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान में आग लग गई जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया है।

भटवा पोखरी मोहल्ले में देशी शराब यानी मधुशाला की दुकान है। दुकान के अंदर सिलेंडर गैस पर चखना बनाया जा रहा था कि चखना बनाते समय दुकान में आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मची गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। गनीमत रहा की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है चखना तैयार किया जा रहा था इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते आग लग गई थी। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।