mirzapur

Aug 10 2024, 20:02

*सेवाभाव ही संगठन का है मुख्य उद्देश्य: पूनम केशरी*

मिर्जापुर- जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन डेढ़ सौ लोगों का नेत्र परीक्षण कर दस लोगों को मोतियाबिंद का लक्षण पाएं जाने पर उन्हें आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।

इस दौरान एसोसिएशन के नए पदाधिकारी को कार्ड देकर सम्मानित किया गया। नगर के धुंधी कटरा बिन्नानी धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ से 200 गरीब असहाय लाचार पीड़ित व्यक्ति जो आंख से परेशान और शुगर, बीपी से परेशान रहे हैं उन सभी लोगों का जांच किया गया। चिन्हित लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट को रेफर किया गया। कार्यक्रम में शुगर, बीपी का जांच वह वेट का जांच भी किया गया‌ सुबह 9 से दोपहर 2 तक लोगों शिविर में जांच किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, कार्यक्रम का संयोजक एवं महिला जिला अध्यक्ष पूनम केसरी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन द्वारा निरंतर शिविर आयोजित कर समाज के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ न्याय और सम्मान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय उमर, अब्दुल हक, राजू यादव, रंजीत यादव, पूनम केसरवानी, मनोज केसरी, राजेंद्र प्रसाद, अनीता गुप्ता, तौफीक अहमद, संजय, अली अहमद, आकाश जायसवाल, सूरज केसरी, रेखा गुप्ता, सावित्री बिंद, तारा जैसवाल, विजय कुमार, संदीप कुमार, पंचम बिंद, इम्तियाज अहमद, धीरज अग्रवाल, संदीप कुमार, राजू कुमार यादव, आलोक केसरवानी, दिलीप कुमार यादव, मोहित गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 10 2024, 19:53

*डेंगू से बचाव की तैयारी की खुलने लगी है पोल, एक तरफ भर्ती मरीज तो दूसरी तरफ होता दिखा रंग-रोगन, साफ-सफाई*

मिर्जापुर-जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू से बचाव की तैयारी की पोल खुलने लगी है। डेंगू वार्ड का हाल यह है कि एक तरफ मरीज भर्ती है तो दूसरी तरफ रंग-रोगन, साफ-सफाई होता दिखाई दिया है। बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो पीड़ित भर्ती कराएं गए हैं। इनमें श्रेयसी सिंह पुत्री राजेश सिंह 14 वर्ष निवासी बगहा थाना चुनार दूसरे धनंजय कुमार मौर्या पुत्र राम शिरोमणि मौर्या 20 वर्ष निवासी ग्राम अहुंगी खुर्द, हलिया जिनका उपचार चल रहा है।

डेंगू सहित संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई से लेकर बचाव के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती होने के बाद साफ सफाई, रंग रोगन कराया जाना हास्यास्पद लगता है। वही तिमारदारों का अपना अलग ही रोना होता है।

mirzapur

Aug 10 2024, 15:27

*मिर्जापुर: सलमान ख़ुर्शीद के बयान पर बिफरे हिंदुवादी, जताया कड़ा विरोध, फूंका पुतला*

मिर्जापुर- बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेसी नेता सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि भारत में भी जल्द ही ऐसा होगा, जिसके विरोध में स्थानीय हिंदुवादी कार्यकर्ताओं द्वारा जाह्नवी होटल तिराहे पर सलमान ख़ुर्शीद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विकास यादव ने कहा कि सलमान ख़ुर्शीद के इस बयान से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल सलमान ख़ुर्शीद के बयान को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। सभासद रुख़ड़घाट धीरज सुनकर ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को पूरे विश्व में सुरक्षित स्थान भारत मिला और यहाँ का खा कर अनाप-शनाप बोलने वाले सलमान ख़ुर्शीद अगर होश में नहीं आए तो यहां का हिंदू चुप नहीं बैठेगा।

निवर्तमान जिला संयोजक हिन्दु युवा वाहिनी अमित श्रीनेत ने कहा कि हम एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला लेकर के चलने वाले सनातनी है हमारी आस्था और हमारे विचारों पर किसी भी व्यक्ति ने ठेस पहुंचाया तो उसका हश्र बुरा होगा आज यह प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया है अगर सलमान ख़ुर्शीद इसी तरह से उल जलूल बातें बोलते रहे तो सलमान ख़ुर्शीद को ही फूंक दिया जाएगा।

पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से अजय पांडे, सभासद शिव सोनी, वीरेंद्र सोनकर, संदीप सोनकर, विशाल सोनकर, किशन यादव, रजत गोस्वामी, राममूरत, आलोक मौर्य, सूरज, आकाश मोदनवाल, नन्दू, शिवम् सिंह, हर्ष यादव, विवेक राजपूत, प्रियांशु, पप्पू सोनकर आदि उपस्थित रहे।

mirzapur

Aug 10 2024, 10:37

Mirzapur : पीतल उद्योग को बढ़ाने देने, रोजगार सृजन के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सौंपा

मीरजापुर। निफ्ट दिल्ली द्वारा दिल्ली के हौज खास में हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया। मेले में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में एक व्यापारियों व कारीगर का प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित हुआ। जिसमें भारत सरकार के टेक्सटाइल मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां नपाध्यक्ष ने मीरजापुर नगर के पीतल बर्तन व्यवसाय के उत्थान एवं रोजगार सृजन के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा।

पत्रक में उन्होंने सरकार द्वारा मीरजापुर में ब्रास सिटी बनाए जाने, व्यापारियों को रियायत दर पर जमीन उपलब्ध करवाने के साथ ही अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाने की मांग रखी है। जिससे पीतल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी हो सकेगा। उन्होंने कहा की इस उद्योग से हजारों परिवार के लोग जुड़े हैं, सरकार के कदम से इसको बढ़ावा मिलेगा। उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए उनके विभाग द्वारा विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बता दे इस कार्य के लिए राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी मिर्जापुर पीतल बर्तन उद्योग को बढ़ाने के लिए एक पत्र गिरिराज सिंह को प्रेषित किया है। इसके साथ ही निफ्ट के साथ नगर पालिका परिषद का समझौता होगा, जिसके अंतर्गत एक प्रोफेसर, शोध कर्ताओं की टीम मीरजापुर आयेगी। उनके रिपोर्ट और निरीक्षण के पश्चात सरकार को एक डी पीआर भी प्रेषित करेगी। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, इंडियन मेटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 09 2024, 18:49

विश्व आदिवासी दिवस पर निकला आदिवासी जुलुस हुई सभा

मीरजापुर। आदिवासी समाज की मूलभूत सुविधाओं और गोंड आदिवासी समाज को उनका हक अधिकार दिलाने की गरज से विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर नगर में जुलूस निकाल, प्रदर्शन कर एकजुटता और अधिकारों की बात की गई। आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक हथियार तीर-कमान से लैस होकर प्रदर्शन किया है।

विश्व आदिवासी दिवस को गोंड समाज के लोगों ने काफी अहम बताते हुए कहा कि 9 अगस्त का दिवस हम आदिवासियों के लिए अहम है। बताया गया कि विश्व भर के आदिवासियों के संरक्षण मानवाधिकारों के लिए 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ से एक कार्यदल का गठन किया गया था तथा 9 अगस्त 1994 को इस कार्यदल की प्रथम बैठक जेनेवा में सम्पन्न हुई थी। तभी से विश्व के सभी देशों में आदिवासी समाज के लोग आज के दिन को मूल निवासी दिवस के रूप में भी मनाते हैं।

इस दौरान अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा, आदिवासी विकास समिति, गोंडवाना समग्र क्रान्ति आंदोलन, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, अखिल भारतीय कोयापूनेम संघ, मीरजापुर गोंड आदिवासी समाज उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में जिले भर से जुटे गोंड आदिवासी समाज के लोगों का सीटी क्लब के मैदान में जुटान हुआ जहां सर्वप्रथम अपने इष्ट देव (प्रकृति देव) बड़ादेव की गोगो (आदिवासी आराधना) कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में तकरीबन 6 किमी दूरी की गौरव यात्रा निकाल कर लोगों को आदिवासी समाज के पारंपरिक हथियार तीर-कमान वेशभूषा से अवगत कराते हुए आदिवासी परंपराओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। गौरव यात्रा में आदिवासियों का पारंपरिक परिधान और तीर-कमान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

विश्व आदिवासी दिवस पर एकजुट हुए आदिवासी गोंड जनजाति समाज के लोगों ने मांग किया कि गोंड जनजाति के लोगों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएं। न कि उनके रहन-सहन, वेशभूषा, रंग-रूप, खान-पान, पेशा तथा बोलचाल की भाषा का उदाहरण देकर शासनादेश का उलंघन करते हुए आदिवासियों को हक अधिकार से वंचित किया जाए। विश्व आदिवासी दिवस पर सम्पूर्ण देश में 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए, जनपद के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी विद्यालय की स्थापनाकी जाए, किसी भी चौराहे पर आदिवासी महापुरुष की प्रतिमा लगवाई जाएं, देश में लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार अन्याय व शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाए, इसी प्रकार प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलो में निवासरत कोल, मुसहर जाति को भी जनजाति में शामिल किया जाए, गोंडी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा प्रदान किया जाएं। इस मौके पर रामप्यारे गोंड, रामनिवास, राजेश कुमार गोंड इत्यादि मौजूद रहे।

mirzapur

Aug 09 2024, 16:27

Mirzapur : मधुशाला में चखना बनाते समय लगी आग, शीशी छोड़ भागे शराबी

मिर्जापुर। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में स्थित देशी शराब की दुकान में आग लग गई जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया है।

भटवा पोखरी मोहल्ले में देशी शराब यानी मधुशाला की दुकान है। दुकान के अंदर सिलेंडर गैस पर चखना बनाया जा रहा था कि चखना बनाते समय दुकान में आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मची गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। गनीमत रहा की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है चखना तैयार किया जा रहा था इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते आग लग गई थी। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

mirzapur

Aug 09 2024, 16:15

Mirzapur : छत का गाटर टूटने से, छत से नीचे गिरकर राजगीर हुआ घायल

मिर्जापुर। नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमामबाड़ा इलाके में मकान के गाटर को दुरुस्त करते समय छत से नीचे गिरकर राजगीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार नगर के सिटी कोतवाली अंतर्गत पक्के पोखरा मोहल्ला निवासी संजय पुत्र पोकई 38 वर्ष राजगीर का काम करते हैं। शुक्रवार को वह इमामबाड़ा में एक मकान में गाटर दुरुस्त करने का काम कर रहे थे कि तभी अचानक गाटर टूटने से वह 9 फीट छत से नीचे आ गिरे जिससे उनको गंभीर चोटे आई हैं।

उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है।

mirzapur

Aug 09 2024, 16:14

*्मीरजापुर में आकाशीय बिजली से दो युवकों की हुई मौत, गांव में पसरा सन्नाटा*

मीरजापुर। खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से दो युवकों की मौत हो गई है।

जानकारी होते ही गांव परिवार में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जिले के पड़री थाना क्षेत्र के सूजवार गांव में गांव निवासी युवक संदीप मौर्या पुत्र अमृत लाल 23 वर्ष तथा मुकेश मौर्या पुत्र रमाशंकर 24 वर्ष घर से तकरीबन एक किमी दूर खेत में धान की रोपाई में जुटे हुए थे कि तभी अचानक तेज गरज बरस के साथ दिन में 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए थे।

इधर परिवार के लोग दोनों के मोबाइल पर फ़ोन करते रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर करीब जाकर देखा तो दोनों खेत में औंधे मुंह गिर पड़ें हुए थे। जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। दोनों युवकों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है।

mirzapur

Aug 09 2024, 16:07

मीरजापुर : भोले बाबा दरबार शिवद्वार जा रहे पति-पत्नी दुर्घटना का हुए शिकार, पहुंच गए अस्पताल

मीरजापुर। जनपद से लगे हुए सोनभद्र जिले के शिवद्वार स्थित बाबा भोलेनाथ के दर्शन को जा रहे पति-पत्नी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। जहां घायल पत्नी का हालत नाज़ुक होनी बताई जा रही है।

मीरजापुर नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संगमोहाल बुधिया कालोनी निवासी श्यामू जायसवाल 45 वर्ष अपनी पत्नी नीलू जायसवाल 42 के साथ बाइक से सवार होकर सोनभद्र के शिवद्वार दर्शन पूजन के लिए निकले थे। वह जैसे ही मड़िहान तहसील के समीप ब्रेकर पर पहुंचे थें कि बाइक फिसलने से दोनों बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। इस हादसे में पत्नी नीलू की दशा गंभीर बताई जा रही है।

mirzapur

Aug 08 2024, 20:03

फाइलेरिया के रोकथाम के लिए घर-घर चलेगा अभियान

मीरजापुर। फाइलेरिया की रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि 10 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाकर हांथी पांव से बचाव के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी बताया गया कि साल में एक बार फाइलेरिया हांथी पांव की दवा दी जाती है।

बताया गया कि दवा ना लेने की कदापि गलती न करें। फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला फाइलेरिया अधिकारी डाक्टर संजय द्विवेदी ने फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि फाइलेरिया को नजरंदाज करना हितकर नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए घर घर जाकर फाइलेरिया की खुराक दी जाएगी। फाइलेरिया एक ला इलाज बिमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। रोक हो न इसका जरूर इलाज है जिसे समय पूर्व दवा सेवन से रोका जा सकता है। यह रोग मच्छर से फैलता है। स्वस्थ्य व्यक्ति पर अटैक करता है। दबा देने वाले कुछ लोगों को उलझन, उल्टी, बुखार होता है जिससे घबराने की जरुरत नहीं है।

नगरी क्षेत्र और नौ ब्लाकों में भी यही दवा खिलाई जाएगी। 20 लाख 49 हजार जनसंख्या, 1850 टीमें होंगी।

एक टीम में दो सदस्य होंगे एक पुरुष एक महिला दवा खिलाने की तीन शर्तें होती हैं प्रथम खाली पेट खाना है, दूसरा दो वर्ष से उपर का बच्चा हो, तीसरी कोई गंभीर मरीज न हो। बताया गया है कि तीन ब्लाक को फाइलेरिया मुक्त किया जा चुका है। 10 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसका वर्चुअल कांन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया जाएगा। वहीं जिले में राजस्थान इंटर कालेज में दस अगस्त को जिलाधिकारी फाइलेरिया की दवा खिलाकर इसका उद्घाटन करेंगी। जिले में कुल 826 रोगी पिछले (अगस्त 2023) अभियान के चिन्हीत किए गए हैं। जोर दिया गया है कि दवा खाएं और लोगों को भी जागरूक करें।

बताया गया कि अभी भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। अभियान दस दिनों का है सोमवार मंगलवार को अभियान चलेगा, जो नहीं मिलेगा बुधवार को टीम पुन जाएगी। ताकि कोई भी दवा के सेवन से वंचित न होने पाएं। दस अगस्त से दो सितंबर तक जिले में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलेगा। इस मौके पर सीएमओ डाक्टर सीएल वर्मा ने भी फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।