*डेंगू से बचाव की तैयारी की खुलने लगी है पोल, एक तरफ भर्ती मरीज तो दूसरी तरफ होता दिखा रंग-रोगन, साफ-सफाई*
मिर्जापुर-जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू से बचाव की तैयारी की पोल खुलने लगी है। डेंगू वार्ड का हाल यह है कि एक तरफ मरीज भर्ती है तो दूसरी तरफ रंग-रोगन, साफ-सफाई होता दिखाई दिया है। बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो पीड़ित भर्ती कराएं गए हैं। इनमें श्रेयसी सिंह पुत्री राजेश सिंह 14 वर्ष निवासी बगहा थाना चुनार दूसरे धनंजय कुमार मौर्या पुत्र राम शिरोमणि मौर्या 20 वर्ष निवासी ग्राम अहुंगी खुर्द, हलिया जिनका उपचार चल रहा है।
डेंगू सहित संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया गया था। साफ-सफाई से लेकर बचाव के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके मंडलीय अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती होने के बाद साफ सफाई, रंग रोगन कराया जाना हास्यास्पद लगता है। वही तिमारदारों का अपना अलग ही रोना होता है।
Aug 10 2024, 20:02