Gaya

Aug 09 2024, 18:56

गया पुलिस के द्वारा सिकरिया मोड़ से मगध मेडिकल हॉस्पिटल तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ व्यापक अभियान

गया। बिहार के गया में गया एसएससी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में सिकरिया मोड़ से मगध मेडिकल हॉस्पिटल तक ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के बाउंड्री के आसपास एवं सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अतिक्रमण कारियों को हटाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए भी जागरूक किया गया। 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना है। जिससे आम जनता को होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा को दूर किया जा सके। इस मौके पर मगध मेडिकल थाना, रामपुर थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों और पुलिस बल शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 09 2024, 18:20

गया में संपूर्ण क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चला सदस्यता अभियान, 1 लाख सदस्य बनाकर उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को करेंगे मजबूत

गया। गया शहर के कोइरीबाड़ी ठाकुरबाड़ी के समीप संपूर्ण क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा गया जिला इकाई के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। यह सदस्यता अभियान 10 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। 

इस सदस्यता अभियान का शुरुआत गया जिला के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाह के नेतृत्व में की गई तथा सदस्यता अभियान का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अजय कुशवाहा के द्वारा की गई। 

इस अवसर पर पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के दिशा-निर्देश पर गया जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। बिहार में हमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ काम करने का मौका हम सभी कार्यकर्ताओं को मिला है। हम सभी कार्यकर्ता निष्ठावान पूर्वक काम करते हुए गया जिला में कम से कम एक लाख से अधिक सदस्य को बनाकर उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करेंगे। सदस्यता अभियान आगामी विधानसभा की तैयारी भी है। इमामगंज विधानसभा में और बाराचट्टी विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश के महासचिव पवन सिंह, युवा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आकाश दयाल, जैकी कुमार, अजीत कुमार, श्रीधर कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 09 2024, 16:04

विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, गयापाल पंडों की निजी संपत्ति नहीं

गया। बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया है. फैसला आने के बाद विष्णुपद मंदिर प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्यों में नाराजगी देखी जा रही है. इसके पूर्व हाई कोर्ट ने भी यह फैसला सुनाया था कि विष्णुपद मंदिर गयापाल पंडों की निजी संपत्ति नहीं है। 

बता दें कि इंदौर की महारानी देवी अहिल्या बाई होल्कर ने 1787 ई. में विष्णुपद मंदिर का निर्माण करवाया था, जहां गर्भगृह में भगवान विष्णु के चरण का पदचिन्ह आज भी विद्यमान है. निचली अदालत और हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद थी कि पंडा समाज के हक में फैसला सुनाया जाएगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ही पटना हाईकोर्ट के उक्त आदेश पर रोक लगा दिया था. उसके बाद गयापाल पंडों ने खुशी जाहिर की थी. लेकिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब यह फैसला सुनाया, तो पंडा समाज के साथ-साथ विष्णुपद मंदिर प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्यों में नाराजगी दिखी.

इस दिन हाईकोर्ट ने फैसले पर लगाया था मुहर 

इधर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विष्णुपद मंदिर गयापाल पंडों की निजी संपत्ति नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे वेदी मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां पिंडदान होता है और यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुरानी है, जो सार्वजनिक है. बता दें कि साल 2021 में हाईकोर्ट ने फैसले पर मुहर लगाते हुए 27 जनवरी 2021 को मंदिर प्रबंधन को लेकर सात सदस्यीय एक कमिटी भी गठित की गई थी. उसके बाद पंड़ा समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तीन साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में कहा कि विष्णुपद पंडों को निजी संपत्ति नहीं है. इससे पंडा समाज में नाराजगी है. इस फैसले के बाद बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड विष्णुपद मंदिर का प्रबंधन अपने हाथों में लेगा. हालांकि इस फैसले को लेकर गया का पंडा समाज सुप्रीम कोर्ट में रीपेटिशन फाइल करने पर विचार कर रही है. इस संबंध में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि हम लोग अपने समाज के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है. बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही हम लोग आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 09 2024, 12:15

शेरघाटी में तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आने से एक किशोर जख्मी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी शहर के पुरानी चट्ठी मुहल्ला के समीप रिंग रोड़ पर तेज रफ्तार स्कूली बस के चपेट में आकर तकरीबन 10 वर्षीय किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना सुबह की है।

स्कूली बच्चे को लेकर जारी रही बस सड़क से गुजर रहे एक किशोर को जोरदार ठोकर मार दी। घायल किशोर की पहचान सूरज कुमार, पुत्र प्रमोद प्रसाद वासी पुरानी चट्ठी के तौर पर हुए है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Aug 09 2024, 12:12

बालू उठाव से बने पानी भरे गड्डे में एक किशोर सहित दो लोगों की जान ग्रामीणों की तत्परता से बची

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में जिला प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध खनन पर कई तरह के निर्देश दिए गए हैं लेकिन उसका पालन होता दिख नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां बालू उठाव के वजह से बने गड्डे का भरे नहीं जाने से पैर फिसलने से दो लोग गिर गए। बालू सवेंदक को दिए गए आदेश की अनदेखी का खामियाजा बालू घाट के आस-पास रहने वाले ग्रामीणो को भुगतना का सिलसिला शुरू हो गए।

ऐसा ही मंजर आज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर के समीप बुढ़ी नदी में दिखा। जहां बालू के उठाव के वजह से बने पानी भरे गडे में पवन कुमार पुत्र राजेश दास के पैर फिसल जाने के वजह से गिर पडा।

जिसे बचने उतरे दो लोग भी डूबने लगे। ग्रामीणों की तत्परता के कारण हालांकि सभी की जान बच गई।उनमे शामिल किशोर सहित नीरज कुमार को इलाज के अनुमंलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर बताये जाते है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

Gaya

Aug 09 2024, 08:36

लोक शिकायत निवारण ने शेरघाटी थानाध्यक्ष पर 5 हजार का लगाया जुर्माना, कार्य में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण ने शेरघाटी थानाध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह जुर्माना अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक परिवादी द्वारा दर्ज कराये गये परिवाद में बतौर लोक प्राधिकार थे। जिसके लेकर निवारण कार्यलाय की ओर से लोक प्राधिकार को विधिवत नोटिस निर्गत/ई-मेल/वाट्सप/दूरभाष आदि के माध्यम से जॉच प्रतिवेदन की मांग की गई थी।

इन सब के बावजूद लोक प्राधिकार सह थानाध्यक्ष परिवाद की 5 सुनवाई पूरी होने के उपरान्त भी प्रतिवेदन समर्पित नही की। जिसके आलोक में निवारण कार्यालय स्पष्टता लोक प्राधिकार सह थानाध्यक्ष की लापरवाही एवं बिहार शिकायत निवारण अधिकार अधिनियिम के तहत परिवाद के निवारण में उदासीनता पाया। जिसको लेकर निवारण की ओर से आर्थिक जुर्माना के अलावा अनुशासनिक कारवाई की अनुसंशा की है।

परिवाद में लोक प्राधिकार द्वारा असहयोग करने को लेकर निवारण कार्यालय की ओर से जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी अवगत कराई गई थी। विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कठार वासी पंकज कुमार पुत्र अनिल सिंह ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में गांव के ही दंबगों द्वारा खेती कार्य रोके जाने को लेकर परिवाद दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Aug 08 2024, 19:07

जमीन बेचने का कारण पूछने पर किया था जानलेवा, मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी गुड्डू यादव उर्फ खेसारी यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि गुड्डू यादव उर्फ खेसारी यादव से जमीन बेचने का कारण पूछने पर गाली गलौज करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से मारपीट कर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था। 

वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही, इस घटना में शामिल दो आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 17:57

शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम के बीच साझा करार

गया। शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने शैक्षिक सहभागिता एवं विकास की ओर अग्रसर एक और मिल का पत्थर हासिल किया है। हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम जो की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संबद्धता प्राप्त है से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शैक्षणिक सेमिनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन के संबंध में एक साझा करार ;(एमओयू) किया है।

अध्यक्ष शिक्षा शास्त्रशास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि. आज वैश्वीकरण का युग है और ऐसे में एक संस्थान को दूसरे संस्थान के साथ साझा सहयोग करके शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान कर इस समस्त वैश्विक परिदृश्य की जानकारी हासिल करनी चाहिए। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यह असीम संभावनाओं के द्वारा खोलेगा।

डा0 धीरज ने कहा की भविष्य में हमारी योजना. विद्यार्थियों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम एवं शिक्षकों के लिए. फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने की है। हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के प्राचार्य एवं पूर्ण संकायअध्यक्ष शिक्षा शास्त्र संकाय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि यह एम ओ यु दोनों संस्थाओं के साझा विकास की पटकथा लिखेगा एवं आने वाले दिनों में हम सब संयुक्त रूप से विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों यथा सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.

राकेश सिंह सचिव हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और आने वाले दिनों में हम सब कई सजा कार्यक्रमों को संचालित करेंगे.प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि मैं शिक्षा शास्त्र विभाग को शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि ऐसे सराहनीय पहल की सहायता से गया कॉलेज गया राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जगत में प्रतिस्थापित हो सकेगा.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 16:40

गया में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 40 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। 

इस जनता दरबार में गया जिले के दूर-दराज से 40 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 14:55

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का हुआ राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग, 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का निर्देश

गया। बिहार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग किया गया।

इस वर्चुअल मीटिंग मे सभी प्रदेश के मीडिया प्रभारी, शोशल मीडिया, आईटी सेल की विशेष मीटिंग किया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद डॉ भोला सिंह का मार्ग दर्शन मिला कि 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाना, माँ के नाम पेड़ लगाना और अधिवक्ताओ के साथ बैठकर पार्टी के कार्यक्रम की चर्चा करना।

मीटिंग का संचालन अनिमा सोनकार ने की इस वर्चुअल मिंटिंग मे बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, प्रभारी मुन्ना पासवान,आई टी सेल संयोजक सुनील पासवान, प्रभारी आनंद राम सह संयोजकरणधीर चौधरी, बिनोद कुमार शोशल मीडिया इंचार्ज वर्चुअल मीटिंग मे उपस्थिति हुये