मीरजापुर: जमीन विवाद को लेकर जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मीरजापुर। जमीन विवाद को लेकर जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप रहा है कि अपना दल एस के कार्यकर्ता के दबाव में लेखपाल, कानूनगो जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करा रहे हैं। महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महिलाओं का साथ दे रहे परिवार के लोगों ने कहा कार्यकर्ता की बात सुनी जा रही है जबकि वोटर की सुनी ही नहीं जा रही है।
कहा प्रधानमंत्री ने थाली बजवाकर कोरोना को भगवाया था हम लोग थाली बजाकर भू-माफिया को भगाने का काम करेंगे। सदर तहसील क्षेत्र के शिवपुर उर्फ रसूलपुर का गांव का मामला बताया जा रहा है। इस दौरान जिला मुख्यालय पर गहमा-गहमी का माहौल व्याप्त हो गया था। ताली बजाकर अपनी फरियाद सुनाने पहुंची महिलाओं को देख अधिकारी भी सकते में पड़ गए थे। जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह सभी ग्राम शिवपुर उर्फ रसुलपुर, तप्पा-96, परगना कंतित, तहसील सदर की निवासी हैं?।जिनका मक्खन बगैरह बनाम बिहारी लाल वर्ग. के नाम से अन्तर्गत धारा-116 उप्र राजस्य संहिता 2006 के तहत मक्खन लाल आदि द्वारा न्यायालय उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में राजस्व संहिता के तहत वाद दाखिल किया गया है।
आरोप लगाया है कि वादी मक्खन लाल एक अत्यन्त चालक एवं मुकदमें बाज किस्म का व्यक्ति है जो कानूनी वाला-वाला कार्यवाही करके प्रश्नगत आदेश अवर न्यायालय द्वारा हासिल कर लिया गया, जब हीरालाल व अन्य विपक्षीगण को बादी के गलत तरिका से प्रारम्भिक डिग्री व अन्तिम डिग्री के आदेश की जानकारी हुआ तो विपक्षी हीरा लाल व अन्य विपक्षीगण के सहमति से उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में उक्त आदेश को आपस्त करने हेतु पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया जो सुनवाई हेतु नियत था।
वादी मक्खन द्वारा अपने सगे भाई व भतीजो को हाइवे सड़क से सटी हुई भूमि आराजी नं0-400 व 399 व 383 आदि कीमती भूमि में अपना खाता फाट करा लिया अन्य विपक्षीगण के साथ धोखाधड़ी करके सड़क से काफी दूर वाली भांग में फाट करके दे दिये जहां भूमि कम लागत की है। जब विपक्षीगण को जानकारी हुआ और विरोध किया तो मक्खन आदि वादी द्वारा लेखपाल सन्तोष कुमार दूबे व लेखपाल श्याम यादव व राजस्व निरीक्षक श्रीकान्त सिंह को अनुचित लाभ दे करके भूमि को जबरजस्ती कब्जा लेखपाल व कानूनगो वादीगण को कर रहे है।
लेखपाल सन्तोष कुमार दूबे व श्याम यादव कानूनगो श्रीकान्त सिंह को अनुचित लाभ ले करके प्रतिदिन पुलिस लेकर विपक्षी हीरालाल का बना हुआ घर गिराने को कह रहे है और कब्जा दिला रहे है। आरोप लगाया है कि 6 अगस्त 2024 को 6:30 बजे शाम को कानूनगो व तीनों लेखपाल शिवपुर व रसुलपुर भूमि पर पैमाईश व पथरगड्डी करने लगे और श्याम चन्द मौर्य व चन्द्र गुप्त मौर्य का मकान बनवाने लगे। इतने में विपक्षीगण हीरा लाल, राजीव कुमार व राहुल कुमार, जयन्ती देवी अदि सभी लोग मौके पर पहुंचकर लेखपाल व कानूनगो से गलत करार देते हुए रोकने को कहा तो उनकी एक भी नहीं सुनी गई।
आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग और पुलिस से सांठगांठ कर जबरिया नियम विरुद्ध कब्जा किए जाने का ताना बाना बुना जा रहा है। गुहार लगाए जाने पर उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में उन्हें बाध्य होकर थाली पीटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचना पड़ा है। हालांकि इस मामले में उच्चाअधिकारियों के निर्देश पर संबंधित लेखपाल कानूनगो को फटकारते हुए किसी भी प्रकार के निमार्ण न कराए जाने की हिदायत दी गई है।
Aug 08 2024, 20:00