बांग्लादेश में हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू मंदिरों पर हमला और हिंदुओं की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में बढ़े हिंसक उग्र आंदोलन के कारण संपूर्ण कानून व्यवस्था और सरकार लुट गई है।
भारत सरकार इन सभी घटनाओं के प्रति जागरुक है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी हो गई है और बीएसएफ भी अलर्ट है।, बावजूद वहां हिन्दू समाज के लोग सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ होने वाली घटनाएं घृणित ही नहीं निंदनीय भी हैं। कहा बांग्लादेश में आंदोलन करने वालों में बढ़ा हिस्सा भारत विरोधी हिंदू विरोधी है जो ऐसे समुदाय के लोग हैं जिसमें जमाते इस्लाम की प्रमुख भूमिका है। वक्ताओं ने कहा इन आंदोलन में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह-जगह पर हिंदुओं पर हमले घरों को लूटना जलाना, मंदिर तोड़ना मूर्तियां तोड़ना और हिंदुओं की हत्या का तांडव बढ़ रहा है।
भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए रखकर कदम उठा रही है उसका अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल स्वागत करता है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की मांग है की बाग्लादेश को हिंदुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में नियंत्रण करने वाले बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से सीधी बात की जाए। कहा पहले जब ऐसी ही घटना हुई थी तब भारत सरकार बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से सीधी बात करके हिंदुओं की रक्षा करने के लिए उनको बाध्य किया था। ऐसे में हमारा विश्वास है कि भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश के सेवा प्रमुख से बात करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करेगी और उसके लिए आवश्यक है तो बांग्लादेश को बड़ी चेतावनी भी दी जाए। इस मौके पर श्याम धर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग एकत्र रहे।
Aug 08 2024, 19:54