जमीनी विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, हालत बिगड़ी
![]()
मीरजापुर। जिले में भूमि विवाद के मामलों का सही समय पर और निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण न होने से ग्रामीण इलाकों में विवाद गहराते जा रहें हैं। गुरुवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी एक विवाहिता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गांव के ही तौलन पुत्र बिग्गड़, इमरान पुत्र तौलन, हसबुन पत्नी तौलन, शरीफ पुत्र बिग्गड़ को आरोपी करते हुए रियासत अली ने बताया कि उनका अरसा पूर्व आबादी की जमींन व आराजी का बंटवारा हो चुका है।
विपक्षी उनके आराजी में से गुंडई के बल पर नाली ले जा रहे हैं। मना करने पर गाली देते हुए मारने लगे। शोरगुल सुनकर उनकी पत्नी सलीमुन बचाने आयी तो उपरोक्त लोगों ने मिलकर उनकी पत्नी को भी लात घूंसा से बुरी तरह मारने-पीटने लगे। शोर गुल पर गांव के बहुत से लोग आ गये बीच बचाव किये। घटना की सूचना थाना मड़िहान में दिया जहां एनसीआर दर्ज कर पुलिस द्वारा विपक्षीगण को पकड़ लिया गया था, परन्तु 2 घण्टे बाद बिना किसी कार्यवाही के छोड दिया गया। जिसके बाद विपक्षीगण घर आकर धमकी देने लगे कि पुलिस मेरी मुट्ठी में है। इस बार तुम लोगों को जान से माकर खत्म कर देंगे। इससे पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। आरोप लगाया है कि उनकी औरत को सीने व गले में अन्दरूनी चोटें आयी हैं परन्तु थाना मड़िहान की पुलिस द्वारा उनकी पत्नी का मेडिकल मुआयना भी नहीं कराया गया है। वह अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल मीरजापुर इलाज करा रहा है। विपक्षीगण धमकी दे रहे हैं कि मुकदमें में सुलह कर लो नहीं तो फिर मारेंगे। इस मामले में जिलाधिकारी से न्याय और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।






Aug 08 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k