पिकअप लूट कांड मामले में फरार दो आरोपी को अतरी पुलिस नहीं कर रहे गिरफ्तारी, 17 अगस्त 2023 को लूट की हुई थी घटना, SSP से गुहार
गया। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामी साबित हो रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी के द्वारा अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि पुलिस आरोपित की मिली भगत में है. इसी को लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है. यदि पुलिस गिरफ्तारी करती तो लूटा हुआ पिकअप बरामद कर लिया जाता.
17 अगस्त 2023 को हुई थी घटना, गिरफ्तारी हो तो पिकअप की हो सकती है बरामदगी
इस मामले को लेकर गया शहर के राजेंद्र आश्रम टिल्हा धर्मशाला के ठाकुर गली की रहने वाली महिला प्रभा देवी ने गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर कई बार लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। इसके बाद गया एसएसपी ने अतरी थाना को निर्देशित किया था और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. किंतु अतरी थाना की पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा और पूर्व की भांति शिथिलता बरत रही है. एक बार फिर से प्रभा देवी ने गया एसएससी को लिखित शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
गया एसएसपी को फिर से दिए गए लिखित शिकायत में पीड़ित पक्ष की प्रभा देवी ने बताया है कि बीते 17 अगस्त 2023 को रात्रि में मेरे पति दयानंद कुमार अपने टाटा मैजिक पिकअप वाहन से केदारनाथ मार्केट से नींबू लोडकर बिहार शरीफ जा रहे थे इसी दौरान अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार पहुंचे, तो काले रंग के कार में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रुकवाया और हथियार भिड़ा कर गाड़ी की चाबी छीन लिया. एक अपराधी चाभी छीनकर वहां से पिकअप को लेकर भाग निकला और दूसरे व्यक्ति ने मेरे पति की आंख में पट्टी बांधकर अपने गाड़ी में बैठाकर न्यू बाईपास पर लाकर छोड़ दिया था. बताया कि इस संबंध में अतरी थाना में कांड संख्या 394/23 दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी राहुल कुमार और रोशन कुमार फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है. महिला ने लिखित शिकायत में एसएसपी से गुहार लगाई है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की जाए, ताकि लूटे गए पिकअप वाहन की बरामदगी हो सके।
Aug 07 2024, 19:24