Gaya

Aug 06 2024, 19:39

जिलाधिकारी ने किया वेदियों का निरीक्षण, दिए यह सख्त निर्देश

गया। पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरम्मती कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके। मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।

पार्किंग स्थल के समीप जगह को समतल करवाने को कहा। डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला को लेकर इस वेदी स्थल में कई बड़े बड़े काम हुआ है। बताया गया कि पितृपक्ष मेला के तीसरे दिन अत्यधिक भीड़ यहां होती है। धर्मारण्य वेदी निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में अवस्थित प्याऊ को ठीक कराने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान टॉयलेट की मरामति एव नए टॉयलेट निर्माण के साथ साथ साफ सफाई करवाने का निर्देश पीएचइडी के अभियंता को दिया। बताया गया कि कुल 6 टॉयलेट यहां हैं, सभी को फंक्शनल करवाया जा रहा है। स्थानीय पंडा जी मांग किया कि यहाँ अतिरिक्त स्नानघर की आवश्यकता है। डीएम ने पर्याप्त स्नानघर बनाने का आदेश भी दिया है। निरीक्षण के क्रम में पानी की कमी को दूर करने के लिए कुल 15 नल का पॉइंट्स लगाया गया है, जहां से यात्री पानी का प्रयोग कर सकेंगे।

उपस्थित मंदिर के पुजारी तथा पंडा समाज के पुरोहित द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष के तृतीय तिथि के दिन अत्यधिक संख्या में तीर्थयात्री धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी में तर्पण हेतु आते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उक्त तिथि को और अधिक व्यापक रूप में संबंधित व्यवस्थाएं को दुरुस्त रखें ताकि तीर्थयात्री गया जिला तथा बोधगया का बेहतर छवि लेकर वापस लौटे। उन्होंने नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन संबंधित वेदियों में पर्याप्त एलइडी लाइट लगवाएं तथा जो खराब स्ट्रीट लाइट हैं उन्हें मरम्मत करवाएं इन संबंधित वेदियों में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था रखें। साफ सफाई का उत्तम प्रबंध रखे। साफ सफाई में कही कोई कोताही न बरतें। जल जीवन हरियाली के तहत कुआँ की जीर्णोद्धार करवाने को कहा है।

उन्होंने मंदिर के पीछे अवस्थित मोहाने नदी का निरीक्षण किया तथा वहां पर नदी के किनारे बेहतर तरीके से स्लोपिंग बनवाने का निर्देश दिया ताकि धार्मिक अनुष्ठान करने में सहूलियत हो। नदी में उतरने के लिए अच्छे गुणवत्ता के साथ स्लोप का निर्माण करवाएं। अत्यधिक गहरा पानी को कोई न जाय इसके लिये बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखे। उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्थल के समीप खाली पड़े भूखंड को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए ताकि वाहनों का पड़ाव सही ढंग से कराया जा सके। सरस्वती वेदी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोधगया से सरस्वती वेदी स्थल आने वाले सड़क को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। सरस्वती वेदी स्थल के समीप हृदय योजना ( cpwd) के तहत बनाए गए विश्राम स्थल को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को हैंड ओवर लेने का निर्देश दिया है ताकि इसका मेंटेनेंस होता रहें। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त विश्राम स्थल को अच्छी तरीके से मरम्मत करवाएं तथा एक कर्मी को नामित करते हुए नियमित तौर पर निरीक्षण करवाएं। यहां भी नल का टैप, टॉयलेट इत्यादि की पूरी मरामति करवाये।

बिजली कनेक्शन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स की भी व्यवस्था रखे । सरस्वती घाट निर्माण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया नगर परिषद को निर्देश दिया कि घाट निर्माण का प्रस्ताव उपलब्ध करवाए ताकि खनिज विकास निधि मद से यहां पर घाट का निर्माण करवाया जा सके। डीएम ने कहा कि रास्ता से वेदी स्थल तक रौशनी की पूरी व्यवस्था रखें। डीएम ने कहा कि इस स्थान पर लो सीडिंग का मामला आते रहता है, अधीक्षण अभियंता बिजली को निर्देश दिया कि 63 kva के स्थान पर 100kva का ट्रांसफार्मर लगवाए, ताकि लोगो को समुचित बिजली मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा बिगहा सड़क काफी खराब है, यह सड़क मतंगवापि वेदी स्थल को सीधे जोड़ता है। डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया है। निरीक्षण के क्रम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला श्री रविन्द्र दिवाकर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया अभिषेक आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित विभिन्न पुरोहित उपस्थित थे।

Gaya

Aug 06 2024, 16:55

इमामगंज थाना के पुलिस और एसटीएफ को मिली सफलता, लूट डकैती जैसे कई कांडों में वांछित व 50 हजार का इनामी अपराधी को दबोचा

गया। बिहार के गया में इमामगंज थाना के पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। लूट, डकैती जैसे कई कांडों में वांछित एक अपराधी सुजीत कुमार उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इमामगंज थाना की पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तारी हुई है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर बैग में रहे 8 लाख रुपए और कागजात लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधी के साथ में तीन और भी अपराधी थे। कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी के कर्मचारी के लिखित आवेदन के आधार पर इमामगंज थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी और इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन की गई थी, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

जिसमें इमामगंज थाना के अलावे कई पुलिसकर्मी को टीम में शामिल किया गया। इस लूट की घटना कौन जाम देने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और एसटीएफ की सहयोग से इस कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पर 50 हजार रुपए का इनाम था। एसएसपी ने बताया कि पूर्व में इस कांड में शामिल एक आरोपी को लूटी गई सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वही इस कांड में शामिल फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 06 2024, 14:06

वंशी सदन भवन को कब्जा दिलाने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, हाईकोर्ट के आदेश पर 9 अगस्त तक बैंक के कब्जा पर रोक, पुलिस बल ताला तोड़कर घुसी अंदर

गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोहल्ले में स्थित वंशी सदन भवन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक बार फिर हाई कोर्ट के अगले आदेश 9 अगस्त तक बैंक के कब्जा पर रोक लग गई है।

पिछले आदेश के आलोक में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बंसी सदन भवन को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस पहुंची थी। ज्ञात हो की लोन डिफाल्टर होने पर एसबीआई बैंक ने वंशी सदन भवन को ऑक्शन पर चढ़ा दिया था, जिसे शहर के बड़े व्यवसायी डालमिया ने खरीद लिया है। जिसे कब्जा दिलाने के लिए पुलिस पहुंची थी, लेकिन भवन मालिक के परिजनों ने हाईकोर्ट में अपील कर 9 अगस्त तक की स्टे आर्डर ले रखी थी।

ज्ञात हो की, वंशी सदन भवन 1974 के छात्र आंदोलन के राजनीतिक केंद्र बिंदु था। आरएसएस के बड़े-बड़े नेताओं का भवन में आगमन हो चुका है। स्थानीय लोगों का इस भवन से लगाव होने के कारण कब्जा दिलाने आए मजिस्ट्रेट को स्थानीय लोगों का दबाव भी झेलना पड़ा। वंशी सदन से जुड़े लोगों ने हाई कोर्ट के 9 अगस्त तक का आदेश पर रुक जाने का आग्रह कर रहे थे लेकिन भवन के मुख्य दरवाजा तोड़कर पुलिस बल अंदर घुस गई एवं अंदर का दरवाजा खोलकर भवन को कब्जा में ले लिया था, तब तक जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर हाई कोर्ट के आदेश के हवाले पर फिर से 9 अगस्त तक बैंक के कब्जे पर रोक लगा दी गई है। अब 9 अगस्त के हाई कोर्ट के सुनवाई का इंतजार है।।सुनवाई में जो भी आदेश होगा दोनों पक्ष में स्वीकार करने की बात कही है।

Gaya

Aug 05 2024, 20:30

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे लाइट के प्रगति का डीएम ने की समीक्षा, दिए यह निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

गया ज़िले में 320 पंचायतो में प्रति पंचायत में 10-10 लाइट एव प्रति वार्ड में 10-10 सोलर लाइट लगाया जाना है। विशेष ग्राम सभा का आयोजन करते हुए स्थल का चयन एवं वार्ड के प्राथमिक्ता का निर्धारण कर प्रशासनीक स्वीकृति दिया जाना है। उन चयनित स्थलों पर विभागीय गाइडलाइंस के अनूरूप प्रति वार्ड में 10-10 पोल पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट जिले में लगाने हेतु ब्रेडा विभाग द्वारा 5 एजेंसी का चयन हुआ है। इन सभी 5 एजेंसी के साथ एग्रीमेंट है। लेटर ऑफ इंटीमेशन भी दिया जा चुका है। सभी सोलर लाइट को 5 साल तक मेंटेनेंस से संबंधित संवेदक द्वारा किया जाना है। 01 सवितर सोलर प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 8 प्रखंड के 107 पंचायत के 1055 वार्ड में 11620 लाइट लगाने के लिये दिया गया है। कोच, टेकारी, परैया, बेला, खिजर सराय, नीम चक बथानी, अतरी एवं मोहरा में लगाया जाना है। इस एजेंसी द्वारा 183 वार्ड में 1779 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कर लिया गया है।

02  सोलेक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 49 पंचायत के 384 वार्ड में 4330 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 143 वार्ड में 1426 सौर ऊर्जा सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।

    

03 फोटोनिक्स वाटरटेचस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 37 पंचायत के 370 वार्ड में 4070 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 68 वार्ड में 680 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।

  

04 के०एल०के० वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 7 प्रखंड के 94 पंचायत के 1032 वार्ड में 11260 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 220 वार्ड में 2200 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।

 

05. सुंडीगो सोलर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ऐजेंसी को कुल 3 प्रखंड के 33 पंचायत के 326 वार्ड में 3590 लाइट लगवाने के लिये दिया गया है। इनके द्वारा अब तक 60 वार्ड में 600 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ एजेंसी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट संस्थापन में कार्य काफी धीमी है। डीएम ने निर्देश दिया है कि अग्रिमनेट में निर्धारित किये गए तय समय सीमा के अंदर कार्य नही करते हैं, तो उनपर पेनाल्टी लगायी जाएगी। सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसे पूरी प्रायोरिटी के साथ कार्य करना होगा। लाइट का अधिष्ठापन सही ढंग से करवाना सुनिश्चित करें।   

     

जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु संवेदक के वेयरहाउस का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें साथ ही मटेरियल जांच भी करें। मेटेरियल की पूरी उपलब्धता सभी एजेंसी हर हाल में सुनिश्चित करे। पर्याप्त मैन पावर रख कर लाइट लगवाना सुनिश्चित करे। ज़िलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में सोलर लाइट लगाने की प्रगति सुनिश्चित करे। सभी प्रखंड के बीपीआरओ को निर्देशित करे की सोलर लाइट लगवाने में रुचि ले तथा संबंधित मुखिया को भी सोलर लाइट लगवाने में सहयोग करने की बात कही। सभी बीपीआरओ अपने क्षेत्र में सभी मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोलर लाइट संबंधित प्रतिदिन समीक्षा करें। ज़िलाधिकारी ने कहा कि सोलर लाइट लगाने के क्रम में किन किन पदाधिकारी का क्या रोल है, उससे सम्बंधित चेकलिस्ट बनाये। जिससे पता चले कि किनके स्तर पर लंबित रहने के कारण सोलर लाइट लगने में धीमी है। मुख्य रूप से बीपीआरओ, टेक्निकल असिस्टेंट एवं पंचायत सचिव का अहम रोल है।

  

डीएम ने कहा कि जिस किसी वार्ड में लाइट खराब है, उसे तुरंत ठीक करवाये। डीएम ने कहा कि सीएमएस पोर्टल में सभी पंचायतो के सभी वार्डो में लगे सोलर लाइट चालू है या बन्द है, उसकी स्थिति देखी जाती है, सभी प्रखण्ड पंचयात राज पदाधिकारी नियमित रूप से पोर्टल को देखे एव जहां भी सोलर लाइट बंद रहे, तुरंत ज़िला में सूचित कर लाइट ठीक करवाये।

Gaya

Aug 05 2024, 20:25

उत्क्रमित राजकीय बुनियादी माध्यमिक विद्यालय घोड़ाघाट में कंप्यूटर सेट की हुई चोरी, दो दिन पूर्व लगा विद्यालय में लगा था कंप्यूटर सेट

गया/डोभी। बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित राजकीय बुनियादी माध्यमिक विद्यालय घोड़ाघाट से कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बहेरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया की रात्रि प्रहरी सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी थी।

मैं शनिवार को 11वीं का रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिन को लेकर छुटे हुए छात्र का रजिस्ट्रेशन को लेकर विद्यालय करीब 9:30 बजे आए। तो विद्यालय में देखा कि कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई है। वहीं विद्यालय का कार्यालय एवं स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था।

आसपास के लोगो को विद्यालय में बुलाए जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मालूम हो की दो दिन पूर्व 2 अगस्त को ही कंप्यूटर सेट विद्यालय में लगाया गया था। वहीं विद्यालय के सभी कमरों की चाबी का गुच्छा भी कंप्यूटर सेट के साथ गायब है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Aug 05 2024, 20:22

बैदा में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, उसेवा टीम ने बैदा को दो गोल से दी शिकस्त

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।

इस मौके पर बैदा गाँव मे स्थित किड्डीज़ कॉर्नर व जीनियस किड्स गैलेक्सी पब्लिक स्कूल क़े बच्चों ने इस मौके पर आये अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच स्टार क्लब बैदा व स्वामी विवेकानंद युवा क्लब उसेवा के बीच खेला गया।जिसमे उसेवा कि टीम ने 2 गोल दाग़ कर मैच अपने नाम करते हुए जीत दर्ज किया।इधर उसेवा कि टीम कि ओर से राहुल कुमार व धनंजय कुमार ने बेहतर खेल खेलते हुए अपने टीम क़े लिए एक-एक गोल दागे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द मैच सर्जुन कुमार को दिया गया।वहीं टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता मेहंदी हसन अंसारी ने बताया कि खेल मनुष्य क़े लिए बेहद जरुरी है। खेल शरीर क़े साथ-साथ आपसी भाई चारे को भी कायम रखता है।आज 10वाँ मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।आने वाले समय मे जिला स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।इधर हज़ारों कि संख्या मे आये दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, जदयू नेता वारिश अली खान, राजद नेता वसीम अकरम,अमानुल्लाह,कलामुद्दीन, साजिद अंसारी,आबिद सेराज अंसारी,जाफरुल बारी,महमूद आलम, शाकिर अंसारी और शकील खान क़े अलावे सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Aug 05 2024, 20:15

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह विधान परिषद सदस्य का उत्तम कुशवाहा ने किया भव्य स्वागत

गया। पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा को गया आगमन पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा एवं उनके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस मौक़े पर सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू विधानसभा उपचुनाव बिल्कुल मज़बूती के साथ लड़ेगी एवं पार्टी के मज़बूती के लिए जो साथी बिछड़ गए है उन्हें हर एक-एक को जोड़ा जाएगा।

साथ ही गया से पटना जाने के क्रम में बेलागंज सहित कई अन्य जगहों पर उनका भव्य स्वागत गाजे-बाजे एवं फूल माला से किया गया। बेलागंज कार्यकर्ता सम्मेलन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जो बेला आज तक विकास से वंचित रह गया है, उसे विकास की पटरी पर लाना हऐ। ऊप चुनाव में एनडीए के तरफ़ से जो उम्मीदवार बनाए जाते है उन्हें भारी मतो से जिताकर भेजना है। बीते दिनों गया ज़िले के बेलगंज विधानसभा अंतर्गत पनारी में आकाशीय ब्रजपात से पाँच लोगो कि मृत्युं हो गई थी। उसके उपरांत शोकाकुल परिजनों से जाकर मिला एवं उन्हें संतावना देकर ढाढस बंधाया।

इस मौक़े पर उत्तम कुशवाहा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान सिंह कुशवाहा पार्टी के काफ़ी वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है। उनको विधान परिषद सदस्य बनाये जाने से पार्टी को काफ़ी मज़बूती मिली है। समाज को भी काफ़ी एकजुटता प्रदान हुआ है। इस दौरान मगध विश्वविधालय उपाध्यक्ष रौशन कुशवाहा, शिवशक्ति सिंह, चंदन मौर्य, अनिल यादव, चंदन कुमार, प्रेम प्रकाश, गोरेलाल, सत्यम मौर्य , सौरभ रौनक, अमित, आदित्य, मनजीत कुंदन, विपिन एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

Gaya

Aug 05 2024, 16:59

भाजपा नेता राजेश सिंह के चाचा नन्हक सिंह (डाक बाबू) जी का निधन

गया। बिहार के गया में भाजपा नेता राजेश सिंह के चाचा नन्हक सिंह (डाक बाबू) जी का निधन हो गया। वो गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के होरमा पंचायत के ग्राम व पोस्ट- डेमा फतेहपुर के रहने वाले थे।

उनके चाचा नन्हक सिंह (डाक बाबू) बड़े हीं समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे और ग्राम समाज के किसी भी जाति का कार्य में बिना भेद भाव, और बढ़ चढ़कर कर हिसा लेते थे। जिनका अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण निधन हो गया।

जिनका दाह संस्कार श्री विष्णु पद शमशान घाट पर किया गया। जिसमें हर जाति का लोग शामिल होकर अपनी नम आंखों से विदा दिया। 

Gaya

Aug 04 2024, 22:10

पूर्व सांसद की पत्नी को हराकर प्रमुख बनी कविता देवी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कहा- मिलकर विकास करेंगे

गया. गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हराकर कविता कुमारी बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनी है. बीते 20 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी एक तरफा पड़े वोट में 16 मतों से विजई रही थी.

बाराचट्टी प्रखंड में 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. वहीं रविवार को बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन के नाम मौके पर प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि जगदीश यादव, प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव, केडी यादव, अरविंद यादव समेत दर्जन भर पंचायत समिति सदस्य और सैंंकङों ग्रामीण मौजूद थे. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी ने कहा कि वह सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर प्रखंड का विकास करेगी और प्रखंड को आगे बढ़ाएगी. वही, प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव ने कहा कि आज प्रमुख के चेंबर का उद्घाटन हुआ है.

भलुआ से पंचायत समिति सदस्य कविता देवी 20 जुलाई को निर्वाचित हुई थी और प्रखंड प्रमुख बनी थी. 13 पंचायत में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. आज प्रखंड प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख कविता देवी का स्वागत किया गया है और आशा एवं विश्वास जताया गया है, कि सभी मिलकर एकजुट होकर विकास करने का काम करेंगे. आज जाति आवासीय, आय समेत कई कार्यों में लोगों को परेशानियों झेलनी पड़ती है, जो दूर होगी. इसमें हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष ने कहा कि आज समारोह आयोजित कर प्रमुख प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. हम लोग सभी मिलकर इस प्रखंड का विश्वास करेंगे, ऐसा हम आश्वासन देते हैं. वही, जगदीश यादव ने कहा कि हमारी पहल के बाद ऐसा संभव हुआ है और सभी 17 में से 16 पंचायत समिति सदस्यों ने एकमत होकर प्रखंड का विकास करने का निर्णय लिया है. बताया कि पहले देवरानी देवी प्रखंड प्रमुख थी, जिन्होंने जनता की आशा पर पानी फेर दिया और विकास का काम नहीं किया, लेकिन अब कविता देवी प्रखंड प्रमुख बनने के बाद विकास करने का काम करेगी.

जानकारी हो कि पूर्व सांसद की पत्नी को बुरी तरह से हार मिली थी. वहीं प्रखंड प्रमुख बनी कविता देवी एक तरफ पंचायत समिति सदस्यों का 16 मत पाकर 16 वोट से जीत कर प्रखंड प्रमुख के पद पर आसान हुई थी. सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों को गोलबंद करने में जगदीश यादव की अहम भूमिका थी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 04 2024, 21:21

कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को पकड़ा, चाकू दिखाकर मांगा था रंगदारी

गया। कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रॉकी कुमार, पिता- मो0 अनवर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोर तालाब का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि इनका ट्रांसपोर्ट कठोर तालाव के पास है। जहां चार से पांच लड़का आकर काम कर रहे हैं स्टाफ को चाकू दिखाकर रंगदारी मांगने लगा, जब स्टाफ द्वारा मना किया गया तो वे सभी लोग ऑफिस में घुस गया और एक टायर लेकर चल गया।

इस संबंध में कोतवाली थाना में लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 252/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।