Gaya

Aug 04 2024, 21:15

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चाँदचौरा का ATM मशीन साल में कुछ ही दिन काम करता हैं : सेवानिवृत्त प्रोफेसर अश्वनी क़ुमार

गया। आज के वित्तीय प्रोधोगिक या फ़िनटेक एवं डिजिटल युग में दुनिया द्वारा पैसे के उपयोग में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

जिससे व्यवसाए और उपभोक्ताओं के लिये वित्तीय सेवाओं की डिलीवरी और उपयोग अधिक सुलभ कुशल और सुरक्षित बन गया। दूसरी ओर सरकार के विभिन्न प्रयासों से बैंको के एनपीए को न्यूनतम दर पर लाया गया, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गया के बैंकिंग कार्यशैली ऐसी है की चाँदचौरा का ATM मशीन साल में कुछ ही दिन काम करता है। यह बाते सेवानिवृत्त प्रोफेसर सह श्रृष्टि महिला स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी क़ुमार ने कहीं है।

विष्णुपद के आस पास का यह एरिया पितृपक्ष मेला क्षेत्र में है जहॉ पिंडदान हेतु सालोभर देश विदेश से लोग आते हैं। ATM मशीन वर्किंग न होने की वजह से उन्हे परेशानी होती है। पिंडदानियों की सुविधा के लिये ज़िलाधिकारी कई महीनों से मीटिंग कर रहें हैं। मैं उपमहाप्रबंधक गया से आग्रह करता हूँ की वो स्वयं इस कार्य को अति शीघ्र संपादन करवाये।

Gaya

Aug 04 2024, 08:39

चर्चित पोलियो एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ के.पी. यादव की 5 अगस्त को मनाई जाएगी सातवीं पुण्यतिथि

गया। गया शहर के जीबी रोड़ स्थित गया के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक सह डॉ केपी यादव विचार मंच के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चर्चित पोलियो एवं लकवा रोग विशेषज्ञ, समाजसेवी, बैकुंठवासी डॉ के.पी.यादव की सातवीं पुण्यतिथि 5 अगस्त को मंगलागौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुण्यतिथि समारोह को यादगार बनाने के लिए विभिन्न विधाओं जैसे साहित्य, संगीत, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले हस्ताक्षरों को डॉ के.पी. यादव की स्मृति में उन्हें सारस्वत पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने पुण्यतिथि समारोह की तैयारी के संबंध में बताया कि प्रत्येक वर्ष अपने पूजनीय पिताजी के पुण्यतिथि पर कुछ नये-नये तरीके से कार्यक्रम करवाता रहा हूं। इस बार भी कुछ अलग हटकर समारोह करने की तैयारी है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ए.एन राय, उद्घाटनकर्ता बर्नेट होम्योपैथी के सीएमडी डॉ नीतिश चंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक बॉस एवं डॉ आर पी सिंह उपस्थित रहेंगे। 

वही, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय जैन करेंगे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा दिवंगत डॉ के.पी. यादव जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा डॉ के.पी. यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ के.पी. यादव सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा एवं कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री रागेश्वरी दास द्वारा उप शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर डॉ के.पी. यादव को स्वरांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इनके पुण्य स्मृति में दो विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री दी जा रही है।

उन्होंने शहर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों, शुभचिंतकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, आम नागरिकों एवं शहरवासियों से पुण्यतिथि समारोह में शामिल होकर अपने प्रिय चिकित्सक डॉ के. पी. यादव के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित होने का आग्रह किया है। प्रेस वार्ता में डॉ राजवर्धन एवं डॉ हर्षवर्धन उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 03 2024, 21:44

बिजली की मनमानी के खिलाफ लोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

गया। जिले के मानपुर प्रखंड स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुतला दहन में शामिल मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी और मंत्री के दलाली के खिलाफ पुतला दहन किया गया है. हमने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका है. विगत कई दिनों से बिजली की स्थिति बदत्तर हो चली है. 16 से 18 घंटे तक बिजली काटी जा रही है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. इतना ही नहीं बिजली कटने पर संबंधित विभाग के किसी अधिकारी को फोन लगाने पर वे लोग फोन नहीं उठाते हैं और ना ही समस्या का समाधान करते हैं.

वही स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है. बिजली बिल देने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति ना के बराबर मिल रही है. उन्होंने कहा कि पुतला दहन के माध्यम से हमलोग ऊर्जा विभाग को चेतावनी देने का कार्य कर रहे हैं, अगर एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं होता है, तो पूरे मानपुर बाजार को बंद कराया जाएगा और जन आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मुकेश नारायण, नवनीत कुमार, सुरेंद्र यादव, किशन यादव, निरंजन कुमार, परम धन सिंह, चुनचुन सिंह, सूरज कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 03 2024, 20:08

गया में वार्ड-10 और 11 के पार्षद ने मंत्री प्रेम कुमार का पुतला फूंका, तस्वीर पर चप्पल व झाड़ू बरसाए

गया. गया के बैरागी मोड़ डाक स्थान के समीप वार्ड संख्या 10 और 11 क पार्षद गोपाल कुमार व कुंदन कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार का पुतला फूंका गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनके तस्वीर के पुतले पर चप्पल और झाड़ू बरसाए।

इस दौरान दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे. पुतला दहन नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में और मंत्री डॉ प्रेम कुमार के बयान जिसमें कहा गया है कि इस बार दुर्भाग्य है कि नगर निगम में अच्छे लोग चुनकर नहीं आए हैं, के विरोध में किया. वही, इस संबंध में वार्ड संख्या 11 पार्षद प्रतिनिधि रवि कुमार ने बताया कि आज हम लोगों के द्वारा प्रेम मंत्री डा. प्रेम कुमार का पुतला फूंका गया है. बताया कि मंत्री प्रेम कुमार कहते हैं, कि इस बार नगर निगम में जो चुनकर आए हैं, वे गलत लोग हैं. बताया कि इस तरह की बात करने वाले मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. हम लोगों ने आज इसके खिलाफ उनका पुतला फूंका है और उनके बयान का विरोध जताया है.

वही, पार्षद गोपाल कुमार ने कहा कि नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का हम लोग विरोध करते हैं. क्योंकि नगर निगम को शक्तिहीन किया जा रहा है. वही, गया के नगर विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार कुछ भी कल्याण का कार्य नहीं करते हैं. उनके द्वारा पानी बिजली तक की समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है. वे पिछले 40 साल से विधायक और मंत्री रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा जो कार्य किया गया है, वह संतुष्टि लायक नहीं है. वे सिर्फ समय काटना जानते हैं. पुतला दहन के दौरान मंत्री के फोटो पर महिलाओं ने झाड़ू और चप्पल बरसाए.

Gaya

Aug 03 2024, 18:22

गया में आटा-चक्की की दुकान में आग लगाकर लाखों रुपये की नकदी व सामान चोरी, देर रात चोरों ने दी घटना को अंजाम

गया। गया शहर के मंगला गौरी स्थित नारायण चुआं मोड़ के समीप चोरों ने आटा-चक्की की दुकान में आग लगाकर लाखों रुपये की नकदी व सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में आग लगा दिया। 

यह घटना बीते देर रात की है। दुकानदार दिनेश कुमार को आग लगने की जानकारी कॉल के माध्यम से होते ही जब दुकान पर पहुंचे तो देखे की दुकान के अंदर से धुआं निकल रही है। इसके बाद दुकान को जब खोलकर देखा गया तो दुकान में रहे खली, चोकर, जोमकई सहित अन्य समानों में आग लगी हुई है और दुकान में रहे 15 हजार रुपए नगद की चोरी भी कर ली गई। दुकानदार दिनेश कुमार ने इस संबंध में विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि हमारे दुकान के बगल में पड़ोसी से जानकारी मिला कि आपके दुकान से धुआं निकल रही है।

जिसके बाद हम दुकान पर आए और दुकान को खोल कर देखें तो दुकान में आग लगी हुई थी और दुकान में रखे गए लगभग ₹15000 की चोरी कर ली गई। दुकानदार ने बताया कि लाखों रुपए नगद और सामान की चोरी कर ली है। हम जिला पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि संलिप्त चोरों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 03 2024, 15:39

शेरघाटी में अपराधियों ने हथियार के बल पर एयरटेल के कार्यालय से 14 लाख रुपए की लूट, विरोध करने पर मैनेजर को मारी गोली, 2 पकड़ाया

गया। बड़ी खबर बिहार के गया जिले से है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एयरटेल के कार्यालय से 14 लाख की लूट की है और विरोध करने पर मैनेजर को गोली मार दी है.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सूचना के बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लूट की राशि भी बरामद कर ली है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल 14 लाख रुपये लूट लिए. वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय शेरघाटी थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया और डोभी से दो अपराधियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Aug 03 2024, 15:12

बड़ी खबर : गया के फल्गु नदी रबर डैम में एक लड़की ने लगाई छलांग, बचाने के लिए तीन युवक कूदे

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फल्गु नदी रबर डैम में शनिवार को एक लड़की छलांग लगा दी। लड़की को बचाने के लिए उसके पास खड़ा लड़का भी रबर डैम नदी में कूद गया और उसे बचाने में लग गया। 

दोनों तेज धार में जब बहने लगे तो आसपास खड़े दो लड़के भी उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी। ऐसे कर करके चार लोग नदी की तेज धार में बहने लगे। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर चारों को बचाने के लिए फल्गु नदी रबर डैम में उतरी और सभी को अपने कब्जे में लेकर युवती और तीन लड़कों को बचा लिया। लेकिन नदी की तेज धार होने की वजह से सभी लोग फल्गु नदी रबर डैम में फंसे हैं। 

इस संबंध में एसडीआरएफ के टीम का कहना है कि एक युवती की कूदने के बाद तीन युवक उसे बचाने के लिए रबर डैम में कूदा है। सभी को बचा लिया गया है जल्दी रबर डैम से निकाल लिया जाएगा। नदी के किनारे लगने वाले सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक युवती और युवक की पहचान नहीं हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 03 2024, 12:59

लोजपा (रा0) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बोले- चिराग पासवान के सपनों का बिहार बनाने का संकल्प

गया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैनर तले एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस समारोह में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा, प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सह प्रदेश कोषाध्याय सुरेंद्र विवेक, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शंकर शर्मा, लेबल सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्सव सेठ शामिल हुए।

सभी नेताओं ने सर्वप्रथम एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोजपा (रा0) ने सभी के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित की। इसी तरह आने वाले वर्ष में बिहार विधानसभा चुनाव में तैयारी करना है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को और मजबूत बनाना है।

इधर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्सव सेठ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा रामविलास पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। हमें मिलकर लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सपनों का बिहार बनाना है। सम्मान समारोह का आयोजन पटना के एक निजी भवन में किया गया, इस मौके पर कई नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 03 2024, 08:25

शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने भारी मात्रा में देशी व महुआ निर्मित शराब और केन वीयर के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेेरघाटी थाना की गस्ती दल ने थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में देशी व महुआ निर्मित शराब और केन वीयर सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो चारपहिया एवं दुपहिया वाहन की मदत से ले जाया जा रहा था। 

उक्त दौरान वाहन समेत एक शराब तस्कर को पकड़ा गया। हालांकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। शेरघाटी थाना के मुताबिक 164 लीटर देशी शराब 15 अदद केन वीयर जो जाइलो नामक चारपहिया वाहन की तलाशी के दौरान बरामद हुए।

उक्त दौरान वाहन पर सवार विकास कुमार शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं, ग्लैमर नामक दुपहिया वाहन की दौरान 50 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुए। इन सब के बावजूद शराब तस्कर भागने में क़ामयाब हो गया। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह। 

Gaya

Aug 02 2024, 20:33

गया के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में नंगे झूलते तार के भय से तबाह और परेशान, मुहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

गया। गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से तबाह और परेशान हैं। मुहल्ले के रहने वाले लोग बिजली के नंगे झूलते तार के भय से साये में जी रहे हैं।लोगों का कहना है कि 10 से 15 दिन पर कहीं न कहीं बिजली के तार टूट कर गिर जाते हैं। मोहल्ले में चलने में भी डर लगता है। बच्चे सड़क पर खेलते हैं और भी भय बना रहता है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत भी की गई। उसके बाद विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल भी किया लेकिन हुआ कुछ नहीं।

केवल आश्वासन पर ही काम चल रहा है। शिवपुरी के लोगों की मांग है कि बिजली का कवर्ड वायर मुहल्ले में लगाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसी न किसी के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप मोहल्ले में रहने वाली मुन्नी देवी का कहना है कि बिजली की समस्या बीते 20 वर्ष से चल रही है। बिजली के तार गिरने से लगातार दो दिनों तक बिजली गायब हो जाती है।

ऐसे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम बीपी के मरीज हैं। गर्मी में बिजली नहीं होने से समस्या बढ़ जाती है। कई बार शिकायत की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। आशीष कुमार का कहना है कि बिजली और उसके नंगे तार की समस्या मुहल्ले के हर लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में जाकर खुद मैंने लिखित शिकायत की। शिकायत पर मौका मुआयना किया गया लेकिन परिणाम सिफर निकला। इस बात के भी छह महीने से अधिक हो गए। विभागीय लोग क्षेत्र की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। 

क्या बोले अधिकारी

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र में कवर्ड वायर का काम चल रहा है। शिवपुरी इलाके में भी तार चेंज कर दिए जाएंगे। मानसून खत्म होते ही शिवपुरी में भी तार बदल दिए जाएंगे।