भारी बारिश को लेकर गृह विभाग का सभी डीसी को निर्देश, हर स्थिति में रहें अलर्ट
![]()
झा. डेस्क
झारखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीसी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दो और तीन अगस्त को राज्य में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिलों में सुरक्षा के उपाए किए जाएं.
मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार, शनिवार को पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दो दिनों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. चार और पांच अगस्त को राज्य में हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. छह और सात अगस्त को राज्य में फिर से भारी बारिश की संभावना है.
सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, इन जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. देवघर और जामताड़ा जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.












Aug 03 2024, 15:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.3k