झारखंड में फिर बह गया पुल, बोकारो से रांची के लिए नहीं चली एक भी बस, लोग परेशान*

झा. डेस्क 

बोकारो: बोकारो जिले के गोमिया में 24 घंटे से जारी बारिश के बीच बोकारो नदी पर बना पुल बीच से टूट गया. झारखंड में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए. शुक्रवार की देर रात रांची के रातू रोड में गरगा नदी पर बना डायवर्सन बह गया, तो शनिवार को सुबह-सुबह बोकारो जिले में बोकारो नदी पर बना पुल बह गया. इसमें एक ग्रामीण के भी पानी में बह जाने की सूचना है.

बोकारो के गोमिया प्रखंड में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश

जिले के गोमिया प्रखंड में करोड़ों की लागत से बना पुल बह गया. होसिर पंचायत और सियारी पंचायत को जोड़ने वाला पुल सुबह-सुबह बह गया. मुखिया ने बताया कि गोमिया प्रखंड में लगातार 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बोकारो नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी की तेज धार में पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया.

बोकारो नदी में बह गया एक व्यक्ति, दूसरा बचा*

मुखिया ने बताया कि एक व्यक्ति पानी में बह गया. एक अन्य ग्रामीण बहने से बच गया. बोकारो जिले के गोमिया और पेटरवार पथ को जोड़ने वाले इस पुल के बह जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप है. नदी उफनाई हुई है, जिसकी वजह से पेटरवार और हजारीबाग के बीच आवागमन ठप हो गया है.

रांची से बोकारो के लिए नहीं चली कोई बस

झारखंड की राजधानी रांची जाने वाली एक भी बस आज बोकारो से नहीं चली. रांची जाने वाले लोगों को बसों के नहीं चलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

झारखंड में पहली बार हो रहा मिस यूनिवर्स इंडिया का आयोजन, एंजेल मेरिना हैं जज



  




रामगढ़ : झारखंड में पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया (झारखंड) प्रतियोगिता होगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2024 को पतरातू रिसोर्ट में किया जा रहा है. 

यह जानकारी क्यून ऑफ इंटरनेशनल टयूरिज्म एंजेल मेरिना तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि मिस यूनिवर्स झारखंड के चयन के लिए दिल्ली से आने वाले जजों पैनल में एंजेल मेरिना तिर्की भी होंगी. उन्होंने बताया कि 19 चयनित लड़कियों में से मिस यूनिवर्स झारखंड चुना जाएगा. 

झारखंड की विजेता नई दिल्ली में होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

भारत छोड़कर भागने की तैयारी में साइबर ठग, को पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा



  


धनबाद : आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन से एक साइबर ठग को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक एनाइस्लामपुर झरिया निवासी नियाज अंसारी का बेटा समीर अंसारी है. उसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़कर हावड़ा जाना था. हावड़ा से फ्लाइट लेकर चेन्नई और वहां से वह कोलंबो (श्रीलंका) भागने की फिराक में था. इसी बीच उसे पकड़ लिया गया.

समीर अंसारी के खाते से हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन

समीर अंसारी के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. हाल में ही बेकारबांध के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से भी 49 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. यह राशि भी समीर के खाते में आयी थी.

बुधवार की देर रात साइबर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. उसके खिलाफ रांची साइबर थाना में 25 जुलाई को कांड संख्या 179/24 दर्ज है. उसपर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61 बीएनएस तथा धारा 66(बी), 66(सी), 66(1) आइटी एक्ट दर्ज है.

आरपीएफ ने बिछाया था जाल

रांची साइबर सेल की डीएसपी नेहा वाला ने आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना दी कि मो समीर अंसारी साइबर अपराधी है.

वह शक्तिपूंज या शताब्दी एक्सप्रेस से धनबाद से हावड़ा जाने वाला है. उन्होंने उसकी तस्वीर भी भेजी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व जवानों ने सादे लिबास में धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात व आठ की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की.

इसी दौरान आपीएफ को रांची से समीर का लोकेशन दिया गया, जो धनबाद स्टेशन के आसपास दिख रहा था. शक्तिपूंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर आने पर कालका छोर ब्रिज के पास फोटो से उसकी पहचान की गयी. उसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

पहचान के लिए उसका फोटाे लेकर रांची भेजा गया

पकड़ाये युवक की पहचान कराने के लिए उसका फोटो लेकर रांची साइबर सेल में भेजा गया.

डीएसपी ने उसकी पहचान समीर अंसारी के रूप में की. इसके बाद देर रात साइबर थाना रांची के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय दल बल के साथ आरपीएफ धनबाद पोस्ट पहुंचे. प्रक्रिया पूरी कर उसे सौंप दिया गया.

सिमकार्ड पोर्ट कराने में पकड़ाया

मो समीर अंसारी के पास जो नंबर है, उसका नेटवर्क श्रीलंका में नहीं है. उसने नंबर पोर्ट कराने के लिए आवेदन किया था. इसपर उस सिमकार्ड कंपनी की ओर से उसे फोन किया गया था.

पोर्ट कराने का कारण पूछा गया, तो उसने श्रीलंका जाने की बात कही. इसके बाद ही मामले की जानकारी साइबर थाना रांची को दी गयी.

सिंदरी में एफ सी आई की जमीन खाली करने के लिए 15 लोगों को नोटिस,मचा हड़कंप,


धनबाद : सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर लम्बे वर्षों से बनाए गए दुकानों एवं मकानों को लेकर सिन्दरी एफ सी आई और खजांची सिंह एवं अन्य 34 लोगों के बीच न्यायालय में चल रहे विवाद में न्यायालय द्वारा एफ सी आई के पक्ष में आए.

 फैसले के बाद गुरुवार 01 अगस्त को एफ सी आई सिन्दरी के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी,एफ सी आई के सम्पदा पदाधिकारी देव दास अधिकारी, आमीन एफ सी आई विधाधर महतो, प्रासेस सर्वर धनबाद कोर्ट के सुरेश उरांव, एवं भरत भूषण विश्वकर्मा,एफ सी आई के सुनील सिंह के साथ होमगार्ड के लगभग 15 जवानो ने सिन्दरी गौशाला पहुंच कर कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लोगों के मकानों एवं दुकानों पर चस्पा दिया और 15 दिनों के अन्दर उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है.

नोटिस चस्पा ने के बाद वहां के लोगों में खलबली मचा है.

आज झारखंड विधानसभा में कारा एवं सुधारात्मक सेवा विधेयक 2024 पारित


रांची: झारखंड विधानसभा से कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024 शुक्रवार को विधानसभा से पारित हो गया. मंत्री बैद्यनाथ राम ने ये विधेयक सदन में पेश किया. 

हालांकि, विधायक विनोद सिंह ने इसमें सुधार के लिए प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश. विधेयक को देखें तो इसमें कुल 24 अध्याय हैं, जिसमें 88 बिंदु है. विधेयक में कारा और सुधारात्मक संस्थाओं से संबंधित विधि में संशोधन करने व बंदियों की सुरक्षित व अभिरक्षा में सुधार, उत्थान और पुनर्वास की व्यवस्था होगी.

 साथ ही कारा और सुधारात्मक सेवाओं के प्रबंधन और उससे संबंधित या उससे जुड़े विषयों का प्रावधान किया गया है. इसे झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं अधिनियम-2024 कहा गया है.

 इसी तरह बंदियों के आवास, कारा का निर्माण, कारा का वर्गीकरण, कारा की सुरक्षा व बंदियों के लिए अस्थायी आवास का भी उल्लेख किया गया है.

अधिकारियों के कार्य और कर्तव्यों को भी किया गया है निर्धारित

राज्य सरकार अधिनियम और उसके अधीन बनाये गये नियमों के मुताबिक कारा एवं सुधारात्मक सेवाओं के प्रमुख को नियुक्त करेगी.

 कारा से जुड़े अधिकारियों के कार्य, चिकित्सा अधिकारी के कर्तव्य आदि भी निर्धारित किया गया है. 

अधिनियम में यह भी कहा गया है कि किसी कारा का कोई भी अधिकारी या उनके विश्वास का कोई व्यक्ति या उनके द्वारा नियोजित कोई व्यक्ति किसी बंदी को कोई वस्तु न तो बिक्री करेगा और न ही किराये पर देगा. न ही किसी बंदी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई धन या अन्य व्यापारिक लेन-देन करेगा.

उल्लेख किया गया है. इसी तरह बंदियों के आवास, कारा का निर्माण, कारा का वर्गीकरण, कारा की सुरक्षा व बंदियों के लिए अस्थायी आवास का भी उल्लेख किया गया है.

अधिकारियों के कार्य और कर्तव्यों को किया गया निर्धारित

राज्य सरकार अधिनियम और उसके अधीन बनाये गये नियमों के मुताबिक कारा एवं सुधारात्मक सेवाओं के प्रमुख को नियुक्त करेगी. कारा से जुड़े अधिकारियों के कार्य, चिकित्सा अधिकारी के कर्तव्य आदि भी निर्धारित किया गया है. अधिनियम में यह भी कहा गया है कि किसी कारा का कोई भी अधिकारी या उनके विश्वास का कोई व्यक्ति या उनके द्वारा नियोजित कोई व्यक्ति किसी बंदी को कोई वस्तु न तो बिक्री करेगा और न ही किराये पर देगा. न ही किसी बंदी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई धन या अन्य व्यापारिक लेन-देन करेगा.

आज पुरे झारखंड में सुबह से हो रही है बारिश, मौसम विभाग कई हिस्सों में रेड अलर्ट की है जारी


झा. डेस्क 

रांचीः रांची समेत झारखंड में शुक्रवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज 2 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. 

कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त को राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 3 से 5 अगस्त तक भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 अगस्त को फिर से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 और 3 अगस्त को कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

साहेबगंज, दुमका, पलामू में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 2 अगस्त को राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है, खासकर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और गढ़वा जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

3 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना

इससे पहले गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। आईएमडी के अनुसार तीन अगस्त तक इसी प्रकार रुक-रुक कर बारिश होगी।इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

सांसद निशिकांत दुबे के पहल पर झारखंड में दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की मिली स्वीकृति, जानिए कौन पुल है..?

देवघर : ग्रामीण कार्य विभाग से देवघर व पथरगामा में दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसमें देवघर प्रखंड के ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी पर 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं पथरगामा प्रखंड में सापिन नदी पर चिलकारा से हरला टोली पुल का निर्माण होगा. चिलकारा से हरला टोली तक 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

लोकसभा चुनाव के समय सांसद के सामने ग्रामीणों ने रखी थी बात
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे इन गांवों में लोगों की समस्या से अवगत हो रहे थे, तो कई लोगों ने इसकी मांग रखी थी. सांसद ने चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन दोनों पुल की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया था. सांसद ने विभागीय सचिव को दोनों पुल का डीपीआर बनाकर जल्द स्वीकृति देने के निर्देश दिया था. अब ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने डीपीआर तैयार कर पुल की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए महालेखाकार को फंड उपलब्ध कराने पत्र निर्गत किया है.

क्या कहते हैं सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान इन गांवों में पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी थी. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को चुनाव के बाद पुल का डीपीआर बनाकर स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया था. दोनों पुल की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही टेंडर का निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत हर गांव में कनेक्टिविटी की सुविधा देना प्राथमिकता है.
भाजपा विधायक के निलंबन के बाद विंधानसभा सत्र पुनः शुरू आजसू विधायक ने स्पीकर से कहा निलम्बन पर करें विचार


झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्थायीकरण को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

जिसके विधानसभाध्यक्ष ने 18 भाजपा विधायक को कल तक के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सिल्ली से विधायक सुदेश महतो ने स्पीकर से आग्रह किया है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. लेकिन इस दौरान अमर बाउरी सदन नहीं थे.

*अमर बाउरी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या*

सदन से 18 विधायकों को निलंबित करने के बाद अमर बाउरी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है.
कल रात भर चले राजनीतिक ड्रामा के बीच झारखंड विंधानसभा के 18 भाजपा विधायक को कल तक के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया निलंबित


झारखंड विधानसभा में कल से चल  रहे राजनीतिक ड्रामा के बीच आज विधानसभाध्यक्ष ने बड़ी कारबाई की है।विपक्ष के 18 विधायकों को 2 अगस्त के दोपहर 2 बजे तक के लिए  सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया गया है निलंबित किये गए  विधायक में निम्लिखित विधायक शामिल हैं.

1पुष्पा देवी (छतरपुर)

2नीरा यादव (कोडरमा)

3अपर्णा सेनगुप्ता(निरसा)

4सी पी सिंह (रांची)

5भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर)

6रणधीर सिंह (सारठ)

7आलोक चौरसिया(डाल्टेनगंज)

8किशुन दास (सिमरिया)

9कुशवाहा शशिभूषण मेहता(पांकी)

10समरी लाल (कांके)

11अनंत ओझा (राजमहल)

12राज सिन्हा(धनबाद)

13नारायण दास (देवघर)

14केदार हाजरा (जमुआ)

15कोचे मुंडा(तोरपा)

16अमित मंडल(गोड्डा)

17बिरंची नारायण(बोकारो

18नवीन जयसवाल(हटिया)

दरअसल कल बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुछ मुद्दों पर जवाब मांगा था । विपक्ष ने कहा की जब तक सरकार जवाब नहीं देगी तब तक हम सदन के अंदर ही धरना देंगे, इसी को लेकर बीजेपी के कई विधायक रात भर विधानसभा में ही रहे। इस पूरे हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 18 विधायकों को कल तक के लिए निलंबित कर दिया है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि हम जनता के मुद्दे पर मुखर हैं और सरकार की यह बौखलाहट प्रदर्शित करती है कि हमें सस्पेंड किया गया है झारखंड अराजकता  की स्थिति में चली गई है और उनकी ताना  शाही चरम पर है.
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा -जदयू झारखण्ड में एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव*

झा. डेस्क झारखण्ड में जदयू इस बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ने कि तैयारी के बीच यह स्पष्ट किया है कि वे इस बार एनडीए गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा. इस मामले में एनडीए के शीर्ष नेता मिल-बैठकर यह निर्णय लेंगे कितने सीटों पर कौन-कौन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. रणनीति तय होने और फाइनल बातचीत के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. चुनाव लड़कर झारखंड में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.