गया के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में नंगे झूलते तार के भय से तबाह और परेशान, मुहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
गया। गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से तबाह और परेशान हैं। मुहल्ले के रहने वाले लोग बिजली के नंगे झूलते तार के भय से साये में जी रहे हैं।लोगों का कहना है कि 10 से 15 दिन पर कहीं न कहीं बिजली के तार टूट कर गिर जाते हैं। मोहल्ले में चलने में भी डर लगता है। बच्चे सड़क पर खेलते हैं और भी भय बना रहता है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत भी की गई। उसके बाद विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल भी किया लेकिन हुआ कुछ नहीं।
केवल आश्वासन पर ही काम चल रहा है। शिवपुरी के लोगों की मांग है कि बिजली का कवर्ड वायर मुहल्ले में लगाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसी न किसी के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप मोहल्ले में रहने वाली मुन्नी देवी का कहना है कि बिजली की समस्या बीते 20 वर्ष से चल रही है। बिजली के तार गिरने से लगातार दो दिनों तक बिजली गायब हो जाती है।
ऐसे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम बीपी के मरीज हैं। गर्मी में बिजली नहीं होने से समस्या बढ़ जाती है। कई बार शिकायत की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। आशीष कुमार का कहना है कि बिजली और उसके नंगे तार की समस्या मुहल्ले के हर लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में जाकर खुद मैंने लिखित शिकायत की। शिकायत पर मौका मुआयना किया गया लेकिन परिणाम सिफर निकला। इस बात के भी छह महीने से अधिक हो गए। विभागीय लोग क्षेत्र की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
क्या बोले अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र में कवर्ड वायर का काम चल रहा है। शिवपुरी इलाके में भी तार चेंज कर दिए जाएंगे। मानसून खत्म होते ही शिवपुरी में भी तार बदल दिए जाएंगे।
Aug 03 2024, 08:25