नालंदा:- हक दो बादा निभाओ कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त को अंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी शुरू,
भाकपा माले ने कामरेड चारु मजूमदार के 52वें स्मृति दिवस पर ‘हक दो बादा निभाओ’ कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त 2024 को अंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत हिलसा के करीब 50 गांवों में ग्रामीण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का नेतृत्व भाकपा माले के कार्यकारी सचिव दिनेश कुमार यादव, जिला कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, संजय पासवान, जयप्रकाश पासवान और शिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कामरेड चारु मजूमदार ने देश में शोषण विहीन समाज बनाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए। आज एक बार फिर देश और राज्य की गरीब विरोधी सरकारें गरीबों और किसानों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश कर रही हैं। बिहार में गरीबों की आर्थिक और सामाजिक जातीय जनगणना से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार गरीबी की निचली सतह पर खड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 94 लाख परिवारों की वार्षिक आमदनी 72,000 रुपये के लगभग है। नेताओं ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी जाएगी। जातीय सर्वेक्षण और सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर बिहार सरकार ने 65% आरक्षण का प्रावधान किया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यह गरीबों के साथ अन्याय है और केंद्र सरकार को संसद में विधेयक लाकर कानून बनाना चाहिए। कृषि बजट में कटौती कर खेत, खेती और किसानी को घाटे का सौदा बनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। किसान अपने उत्पाद की उचित कीमत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है। कॉर्पोरेट घराने खेती पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए हुए हैं और सरकारें उनका समर्थन कर रही हैं। श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। नेताओं ने कामरेड चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर नेता और कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है और गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई को हर कीमत पर आगे बढ़ाएंगे।

भाकपा माले ने कामरेड चारु मजूमदार के 52वें स्मृति दिवस पर ‘हक दो बादा निभाओ’ कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त 2024 को अंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत हिलसा के करीब 50 गांवों में ग्रामीण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों का नेतृत्व भाकपा माले के कार्यकारी सचिव दिनेश कुमार यादव, जिला कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, संजय पासवान, जयप्रकाश पासवान और शिव शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कामरेड चारु मजूमदार ने देश में शोषण विहीन समाज बनाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए। आज एक बार फिर देश और राज्य की गरीब विरोधी सरकारें गरीबों और किसानों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेलने की कोशिश कर रही हैं। बिहार में गरीबों की आर्थिक और सामाजिक जातीय जनगणना से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार गरीबी की निचली सतह पर खड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 94 लाख परिवारों की वार्षिक आमदनी 72,000 रुपये के लगभग है। नेताओं ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी जाएगी। जातीय सर्वेक्षण और सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर बिहार सरकार ने 65% आरक्षण का प्रावधान किया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यह गरीबों के साथ अन्याय है और केंद्र सरकार को संसद में विधेयक लाकर कानून बनाना चाहिए। कृषि बजट में कटौती कर खेत, खेती और किसानी को घाटे का सौदा बनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। किसान अपने उत्पाद की उचित कीमत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है। कॉर्पोरेट घराने खेती पर गिद्ध दृष्टि गड़ाए हुए हैं और सरकारें उनका समर्थन कर रही हैं। श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों को कॉर्पोरेट की गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। नेताओं ने कामरेड चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर नेता और कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है और गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई को हर कीमत पर आगे बढ़ाएंगे।

नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने 77.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की और एक मोटरसाइकिल जब्त की। एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस शराबबंदी का सख्ती से पालन कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने गडेडिया बिगहा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, एक घर के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। हालांकि, पुलिस ने मोटरसाइकिल पर लदा शराब और घर के अंदर कुल 77.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने शराब से लदी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हवनपुरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से उनका जमीनी विवाद हाई कोर्ट में चल रहा है। मुकदमा वापस न लेने पर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसी सिलसिले में युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश कुमार किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और अपने घर पहुंचा। परिजनों ने फौरन उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज जारी है। रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में हो रहे रेल हादसों को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए नालंदा जिले के इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने रेल हादसों की निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो रेल हादसे हो रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार को लेनी चाहिए न कि किसी दूसरे पर कीचड़ उछालनी चाहिए। राकेश कुमार रौशन ने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने रेलवे को मुनाफे में चलाने का काम किया और उनके काम को पूरे दुनिया ने सराहा। उन्होंने बताया कि लालू यादव ने रेलवे को मुनाफा देने वाले ऐतिहासिक काम किए और लोगों को शिक्षा दी कि उन्होंने क्या-क्या ऐसा काम किया जिससे रेलवे को मुनाफा हुआ। इसलिए, एक ऐसा व्यक्ति जिसने रेलवे को मुनाफा दिया, उसे बेवजह बदनाम करना गलत है। विधायक राकेश कुमार रौशन ने भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा की वंदे भारत ट्रेन की तारीफ का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को यह याद होना चाहिए कि लालू यादव ने गरीब रथ चलाया था। गरीब रथ ने उन गरीबों को सस्ते दरों पर एसी में सफर करने की सुविधा दी थी जिनके पास इसका पैसा नहीं था। लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं और उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए अपने आप को समर्पित किया है। रौशन ने कहा कि भाजपा अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए पिछले लोगों पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा को लालू यादव के गरीबों के लिए किए गए काम को स्वीकार करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बजाय मौजूदा समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए।
नालंदा जिला अंतर्गत चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोराहरी गांव में 10 दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए विवाद के चलते बदमाशों ने मंगलवार सुबह एक गार्जियन को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति स्व. नरेश पासवान के 60 वर्षीय पुत्र रमेश पासवान हैं। रमेश पासवान ने बताया कि गांव के ही पासवान परिवार के बच्चों से उनके बच्चों का विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में मंगलवार की सुबह जब वह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तभी फसल के बीच घात लगाकर बैठे श्रवण पासवान, उदय पासवान, माधुरी पासवान, बिंदुली पासवान, खुशी पासवान और योगी पासवान ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली मिसफायर हो गई। गोली की आवाज सुनकर वह भागने लगे, तभी दूसरी गोली उनके बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई। हो-हल्ला और गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में रमेश पासवान को चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित रमेश पासवान ने बताया कि नाग पंचमी के एक दिन पहले उनके भाई को बाजार से लौटते समय उक्त बदमाशों ने घेरकर मारपीट कर अधमरा कर दिया था। पुलिस की कार्रवाई न होने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने जान से मारने की नियत से उन पर गोली चला दी। बच्चों के खेल के दौरान विवाद हुआ था। चण्डी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Aug 02 2024, 00:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k