मुसलमानों को रोहिंग्या मुसलमान बताकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता मांगे माफी : लोसपा
गया। गया शहर के शांतीबाग स्थित लोकप्रिय समता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता मुकेश शर्मा के द्वारा मुसलमानों पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।
उन्होने कहा की भाजपा नेता ने बयान में कहा की करीमगंज मे रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं, बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान को करीमगंज में बसाया गया है, उन्हें घर से निकलने में डर लगता है की कहीं मुसलमान उनको 6 इंच छोटा न कर दे। इस तरह के बयानबाजी से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। आपसी भाईचारा को हिंदू मुसलमान का रंग देना अच्छी बात नहीं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
धीरू शर्मा ने कहा इसी करीमगंज स्थित सेवा नगर में मेरा जन्म हुआ है। मैं गया हाई स्कूल में पढ़ा हूं, आज भी मेरा वायवसायिक कार्यालय क्रेन स्कूल के पास है, हमें तो आजतक कोई भी दिक्कत परेशानी यहां के मुसलमानों से नहीं हुआ। मैं वार्ड के चुनाव के समय एक एक गली करीमगंज, न्यू करीमगंज, अलीगंज का घुमा हूं, कहां है रोहिंग्या मुसलमान? कहां कोई मुसलमान हिन्दू को दिक्कत कर रहा है, क्या कभी करीमगंज-न्यू करीमगंज में दंगा हुआ है। 50 वर्ष उम्र हो गया है इसी करीमगंज न्यू करीमगंज के लोगों के साथ रहते हुए। करीमगंज, न्यू करीमगंज तो मिशाल है की जहां मुसलमानों का लगभग 99.9% प्रतिशत आबादी है वहां का पार्षद अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव हैं। करीमगंज और करीमगंज के मुसलमानों पर इस तरह का बयान शर्मनाक हैं।
गया भगवान बुद्ध की धरती है, यहां से तो पूरे विश्व में शांति का पैग़ाम दिया जाता है और गया में ही अपने राजनीतिक फायदे केलिए शहर का माहौल खराब किया जाए, ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में नफरत का बीज बोने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। शांति, प्रेम और आपसी भाईचारा से ही शहर, प्रदेश एवं देश का विकास संभव होता है, अपने शहर के अमनपसंद लोगों से अपील है की अपने शहर का माहौल खराब होने न दें, नफरत का जवाब मोहब्बत से देने का काम करें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 01 2024, 18:38