cgstreetbuzz

Jul 29 2024, 08:49

किरंदुल नगरवासियों का मंत्री और विधायक के सामने फूटा गुस्सा, ​नाला निर्माण पर ठेकेदार पर निकाली भड़ास

दंतेवाड़ा-  किरंदुल नगर पिछले पांच दिनों से सुर्खियों में है। बाढ़ से परेशान नगरवासियों का गुस्सा सातवें आसमां पर है। प्रभारी मंत्री और विधायक के सामने ठेकेदार को बहुत बुरा भला सुनाया।

नगरवासियों का कहना है एनएमडीसी का डैम फूटा है पानी का बहाव तेज था, लेकिन जो नाला ठेकेदार ने बनाया है वह भी बेहद घटिया था। उस नाले के निर्माण में 6 एमएम और 8 एमएम की रॉड का इस्तेमाल किया गया। नाले को चौड़ाई भी बेहद कम कर दी गई। रॉड भी दो फीट के अंतराल में बंधी गई थी। जबकि पहले जो नाला बना था वह लगभग 10 फीट चौड़ा था और 12 एमएम और 18 एमएम की इस्तेमाल की गई थी। नगरवासियों ने बताया कि पुराने नाले को ध्वस्त कर नया नाला डेढ़ वर्ष पहले तैयार किया गया। वह घटिया निर्माण के चलते एक बारिश भी नहीं झेल सका। यदि यह नाला गुणवतापूर्वक बनता तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती।

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी पूरी भरपाई होगी। इसके बावजूद भी लोग ठेकेदार मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधायक चैतराम अटामी बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने कहा जो मकान जर्जर हो चुके हैं उसे मकान बना कर दिया जाएगा। जितना सामान बर्बाद हुआ उसकी भरपाई होगी। विधायक ने कहा इस घटना के जो दोषी है उनपर जांच के बाद कार्रवाई तय होगी।

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 19:03

मुख्यमंत्री ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 18:56

महिला कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन कल, छत्तीसगढ़ की महिला नेत्रियां जंतर-मंतर में करेंगी हल्ला बोल

रायपुर- भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस ने 29 जुलाई को देशभर में एक विशाल आंदोलन का आह्वान किया है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ की महिला नेता भी भाग लेंगी. इस आंदोलन के जरिए महिला कांग्रेस नेता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होंगी. जिसमें महिलाओं के लिए सामाजिक, आर्थिक न्याय, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना, राजनीतिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और सुरक्षा का अधिकार जैसी तीन महत्वपूर्ण मांगें केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी.

इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सदस्य भी भाग लेंगी. जिसमें शामिल लेने के लिए प्रदेश महासचिव शिल्पी तिवारी बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस नेताओं के साथ रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

आंदोलन की मुख्य मांगें

1. राजनीतिक सशक्तिकरण : महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण और भागीदारी के तहत महिला आरक्षण क़ानून को तुरंत लागू किए जाना चाहिए, जिसमें अति पिछड़े वर्ग कि हमारी ओबीसी की बहनों को आरक्षण और भागीदारी को सुनिश्चित कराना है.

2.  आर्थिक सशक्तिकरण : आर्थिक सशक्तिकरण के तहत देश की आधी आबादी जो आज बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ रही है, उसे राहत देने के लिए नारी न्याय के तहत केंद्र सरकार की महालक्ष्मी योजना के अनुसार हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपया या हर महीने 8 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता सीधा उनके बैंक खातों में दिये जाने की मांग की जायेगी.

3. सामाजिक न्याय : महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों की घोर निंदा की गई है और ये मांग की गई है कि महिलाओं को सामाजिक तोर पर सुरक्षा प्रदान की जाये.

राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लाम्बा ने इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति, लोकसभा राजयसभा, अध्यक्ष और सभी राज्य प्रमुखों को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि हमारी मांगे पूरी की जाए.

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 18:49

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का BJP पर तीखा प्रहार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने राज्यपाल रमेश बैस को लेकर बयान देते हुए भाजपा पर तीखे आरोप लगाए हैं। उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा में गुटबाजी बहुत अधिक है। उन्होंने विधानसभा में भी गुटबाजी स्पष्ट दिखाई देने की बात कही। उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि अगर रमेश बैस एक्टिव पॉलिटिक्स में वापस आते हैं, तो भाजपा में एक और गुट का जुड़ना तय है।

नए राज्यपाल से रुके हुए आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने के सवाल पर उमेश पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आरक्षण विधेयक जो राजभवन में रुका हुआ है, वह विधानसभा में सर्वसम्मति से पास होने के बावजूद रुका हुआ है। मेरा आरोप भाजपा पर है कि उन्होंने केंद्र के कहने पर इसे रोका था। जब तक भाजपा केंद्र में है, मुझे नहीं लगता कि यह आरक्षण बिल पास होगा।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के बयान पर कि पूर्व सरकार के 5 साल में कोई काम नहीं हुआ, उमेश पटेल ने पलटवार करते हुए कहा, “किरण सिंह देव का चश्मा बदलना पड़ेगा। 5 साल में जनता ने हमको विपक्ष में बैठाया, लेकिन काम के मामले में बहुत कुछ हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी काम जल्दी से जल्दी किए हैं। मुझे लगता है, 5 साल में बहुत काम हुए हैं।”

भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हम पर लगाए कई आरोप

दक्षिण में उपचुनाव को लेकर विधायक उमेश पटेल ने कहा कि “हम लोग अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी। पिछले 7 महीनों में लोगों में निराशा देखने को मिल रही है, व्यापारियों में भी निराशा है। भाजपा ने कर्ज का आरोप लगाया था, लेकिन अब वे खुद कई गुना ज्यादा कर्ज ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हम पर कई आरोप लगाए और उस समय युवाओं को भड़काया गया कि भाजपा सरकार आएगी तो नौकरी मिलेगी। अब लोग सच्चाई से अवगत हो रहे हैं और आम लोगों में निराशा फैली हुई है। इसका सीधा फायदा हमें मिलेगा।”

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 18:42

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर-    मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां इसी तरह जारी रहने की संभावना है. वहीं, इसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की दौर जारी रहेगा।

बता दें कि, मानसून ने 24 जून को प्रदेश में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से यह पूरे प्रदेश में एक्टिव है. 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही थी, लेकिन 18 जुलाई से मानसून एक्टिव होने लगा और बस्तर में भारी बारिश शुरू हो गई. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश औसत से 26 प्रतिशत तक कम थी। इसके बाद बस्तर में संभाग में जमकर बारिश हो चुकी है.

बीजापुर में सबसे ज्यादा तो सरगुजा में सबसे कम वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक औसतन 541.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सुकमा, बालोद, नारायणपुर, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बलौदा बाजार जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, जबकि 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें दुर्ग, जशपुर, बेमेतरा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर और सरगुजा शामिल हैं. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

विभिन्न जिलों में दर्ज की गई वर्षा का विवरण:

इस तालिका में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक दर्ज की गई औसत वर्षा का विस्तृत विवरण है.

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 18:31

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कुएं में जहरीली गैस से मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मौके पर 25-25 हजार की मदद

रायपुर-  खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ पहुंचकर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत तीन ग्रामीणों  आत्माराम साहू, रामकुमार ध्रुव एवं राकेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर तीनों मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रूपए अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की।

मंत्री दयालदास बघेल ने शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने परिवारजनों से कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत तीनों परिवारों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। विदित हो कि बीते शनिवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ में केसिंग पाईप की मरम्मत करने के लिए कुएं में उतरे 55 वर्षीय आत्माराम साहू, 45 वर्षीय राम कुमार ध्रुव एवं 25 वर्षीय राकेश साहू की जहरीली गैस के रिसाव से मृत्यु हो गई थी।

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 16:58

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिक्किम के नव नियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को नई दिल्ली में दी बधाई
रायपुर-    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री माथुर को राज्यपाल पद पर नियुक्ति की बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने बातचीत के दौरान श्री माथुर के अनुभव और नेतृत्व की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी नियुक्ति से सिक्किम के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 16:51

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर सरगुजा दौरे पर आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

रायपुर-     केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आज रविवार को सरगुजा जिले के प्रवास पर रहीं। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल हुईं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। श्रीमती ठाकुर ने अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने सबसे पहले सखी वन स्टॉप सेंटर दर्रीपारा का निरीक्षण कर महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से घर-परिवार से बिछड़े महिलाओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए जरूरी पहल करने को कहा। संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक 315 परिवारों को जरूरी परामर्श देकर टूटने से बचाया गया है।

माताओं से अपील, नियमित रूप से बच्चों को भेजें आंगनबाड़ी

इसके बाद श्रीमती ठाकुर ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सुपोषण चौपाल लगाकर महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण के प्रति सजग रहने सलाह दी। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र इंदिरा नगर, नवापारा और बंगालीपारा का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होकर गर्भवती महिलाओं का तिलक लगाकर विधिवत नारियल,चना, गुड़, फल, सब्जी, श्रृंगार सामग्री भेंटकर शुभकामनाएं देते हुए गोदभराई रस्म अदा की। उन्होंने बड़े दुलार के साथ बच्चों को खीर खिलाकर अन्न-प्राशन्न किया। नवापारा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में आजीविका गतिविधियों का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात की और समूह की आय बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पेड़ो की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेने कहा। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े भी एक ‘‘पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। आंगनबाड़ी केंद्र बंगालीपारा में उन्होंने उपस्थित महिलाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। स्वयं भी केंद्र जाएं और देखें कि आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुले तथा केंद्र में स्वच्छता भी बनी रहे। बच्चों का बेहतर विकास सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। अपनी सक्रिय सहभागिता से शासन और प्रशासन को सहयोग करें। इसके बाद पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 16:44

क्रीड़ा भारती के प्रशिक्षण वर्ग में जुटे 12 जिलों के प्रशिक्षक, बताई खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की कला…

रायपुर- क्रीड़ा भारती प्रान्त का 2 दिवसीय क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 व 28 जुलाई को राम मंदिर परिसर भरत भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य 12 जिलों के क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र देशमुख व सुधीर राजपाल थे. 

इस अवसर पर मौजूद छत्तीसगढ़ प्रान्त क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंत्री सुमीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि खेल को जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है, हम चाहते हैं कि सभी वर्ग के सभी आयु के लोग खेल से जुड़कर स्वस्थ्य समाज की स्थापना में अपनी सहयोग दें.

उन्होंने कहा कि सभी क्रीड़ा केन्द्रों में खेल प्रशिक्षण का सुचारू रूप से संचालन हो ग्रामीण पराम्परागत खेलों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़कर खेलों का विकास, खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना व उनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना हमारा उद्देश्य है. खिलाड़ियों को संस्कारवान बना उनमें समता का गुण लाना, खिलाड़ियों में देशभक्ति गुण पैदा करना, खिलाड़ियों को आत्मबल प्रदान कर बेहतर नागरिक बनाना, हमारा मिशन है.

क्रीड़ा भारती सह संगठन मंत्री तारणीश गौतम ने क्रीड़ा भारती के संगठन, उद्देश्य पर प्रकाश डाला. अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे ने क्रीड़ा केन्द्र में प्रशिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. क्रीड़ा भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राजपाल ने खिलाड़ियों के कौशल विकास पर अपना विचार प्रकट किया, विभाग संयोजक छगनलाल सोनवानी ने योगासान, सूर्य नमस्कार व शारिरिक अभ्यास द्वारा क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को योग के महत्व को समझाया.

क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर मंत्री, विरेन्द्र देशमुख ने फिलासाफिकल कान्सेप्ट ऑफ कोचिग पर अपना विचार प्रकट किया. छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपेश्वर कहरा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिए, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष, संजय शर्मा ने भार प्रशिक्षण के विषय में सभी क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन दिया.

इस अवसर पर खिलाड़ियों को स्पोर्टस इंजूरी के बचाव के लिए एफ-95 फिलियोथैरेफी सेंटर, रायपुर की ओर से क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को जानकारी देकर मार्गदर्शित किया गया, प्रशिक्षण वर्ग समापन अवसर पर 50 वृक्ष लगाकर क्रीड़ा भारती ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र देशमुख व आभार प्रदर्शन गोपेश्वर कहरा ने किया.

इस अवसर पर धमतरी क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, गरियाबंद क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष शरद पारकर खेलों इंडिया हॉकी सेंटर के कोच, राकेश गडवाल, सतीश कुमार यादव, भूपेन्द्र पुष्कर, भरत युन्देल, नन्कू महाराज, रोहित द्विवेदी व अन्य जिलों से आये सभी प्रशिक्षक व क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी उपस्थित थे.

cgstreetbuzz

Jul 28 2024, 16:36

BMO को हटाए जाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध, स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की चेतावनी, कहा- वापस बहाली न होने पर करेंगे हड़ताल

कोरबा- कटघोरा के खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि डॉ. रूद्रपाल को बिना उचित कारण हटाना अनुचित है और यह उनके मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम है.

रविवार को कटघोरा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फेडरेशन ने कोरबा जिला प्रशासन से डॉ. रूद्रपाल को तुरंत बीएमओ के पद पर बहाल करने की मांग की. फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे सामूहिक अवकाश और धरना प्रदर्शन करेंगे. संघ ने कहा कि अगर उनकी मांगे फिर भी पूरी नहीं हुईं तो छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन बेमियादी हड़ताल पर जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन के इस कदम से प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, और डॉ. रूद्रपाल को पद पर बहाल करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.