बीडीओ के अचौक निरीक्षण में खुले पंचायत भवनों के ताले, ली योजनाओं की जानकारी
गोला गोरखपुरक गोला ब्लॉक के ग्राम पचायत गाजेगड़ा, पटोहा, पडोली, ककरही, सहित आदि ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कियाक इस दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया कऔचक निरीक्षण में बीडीओ दिवाकर सिंह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे गोला ब्लाक के गाजेगड़ा पंचायत सचिवालय पहुंचे,सभी कर्मी प्रधान सहायक व सचिव उपस्थित मिले, तथा बंद पड़े पंचायत भवन के ताले खुले मिले क आपको बता दें।
बीते बृहस्पतिवार को जनसंदेश टाइम्स में प्रकाशित खबरें ,पंचायत भवनों में लटक रहे ताले, की खबर को संज्ञान में लेकर गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, का निरीक्षण कियाक इस दौरान उपस्थित पाया गया क पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकंजा कसा।औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय एक-आधा घंटा और ताला बंद की सूचना की खबर प्रकाशित हुई थी क जिसे मौके पर पहुंचकर पंचायत भवनों के ताले खुले व कर्मचारियों की उपस्थित पाया। बीडीओ ने बताया कि कुछ पंचायत भवनों पर ताले लटके मिले पाए गए थे ।
वह पंचायत सहायक मीटिंग में गए हुए थे इसलिए बंद पड़े मिले हुए थे क पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गाजेगड़ा, पंचायत में संचालित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या समझने का प्रयास किया। साथ ही शीघ्रता से पंचायत सहायक को कार्य करने की हिदायत दी।
Jul 26 2024, 20:04