Sitapur

Jul 26 2024, 19:24

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड परसेंडी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

ट्रेनर कमल वर्मा, शिव वर्मा, कोऑर्डिनेटर हरि नाम व अमित कुमार ने जल संरक्षण एवं जल के सही प्रयोग व जल के महत्व की जानकारी देते हुए हुए कहा कि, जल हमारे जीवन के लिए आवश्यक है इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि जल का संवर्धन अवश्य करेंऋ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रशिक्षण में मानक के अनुरूप भोजन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

शुक्रवार को

100 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Jul 26 2024, 16:47

वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों की आपस में हुई भिड़ंत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बारिश के चलते ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में गौवंशीय पशुओं के नगर में आने से वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों की आपस में हुई भिड़ंत में एक सांड़ के पेट में नल घुस जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजाशाह चौराहा स्थित नहर कॉलोनी के निकट सड़क पर बृहस्पतिवार देर शाम दो सांड आपस में भिड़ गए और लड़ते-लड़ते एक सांड सड़क के किनारे लगे नल पर जा गिरा जिससे नल उसके पेट में घुस गया रात भर उसी हालत में सांड वहीं पडा रहा । सुबह होने जब लोग जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने सांड के पेट में नल घुसा हुआ देखा, देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ,स्थानीय लोगों ने प्रयास कर सांड के पेट से नल को निकाला गया और सांड के घायल होने की सूचना पशुपालन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक रामकृष्ण वर्मा एवं भारतेंदु वर्मा की टीम ने घायल सांड का उपचार किया उन्होंने बताया कि, घायल सांड की निगरानी की जा रही है।

Sitapur

Jul 26 2024, 16:45

पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कल्याणपुर में पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर कल्याणपुर में सभी विद्युत लाइन पुरानी एवं जर्जर है ।

जिसके चलते आए दिन तार टूट कर गिर रहे हैं, क्षेत्र के ग्रामीण बद्री पसाद, मेराज, अयूब, दिवाकर, संजय, अरुण, डॉ अभिषेक, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि,विद्युत लाइन लगभग 60 वर्ष पुरानी है अभी तक यहां की विद्युत लाइन के तार नहीं बदले गए हैं जबकि सभी जगह पर तारों को बदलकर केबिल डाल दिया गया है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिनव शुक्ला ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते अधिक लोड पडने से तार टूट कर गिर जाते हैं, शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबिल डाल दी जाएगी।

Sitapur

Jul 25 2024, 19:48

ग्रामीण इलाके की अपेक्षा शहरी इलाके के लोग ज्यादा ले रहे है सरकारी योजनाओं का लाभ

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) विकास खंड के अंतर्गत बरगावां कस्बे में स्थित आर्यावर्त बैंक में पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत योजना के लाभार्थी के खाते में दो लाख रुपए जमा कराए गए। शाखा प्रबंधक ज्ञान सिंह ने बताया गया कि उनकी बैंक के ग्राहक गंगाराम सुपुत्र रामनाथ निवासी कपूरपुर बरगावां की मृत्यु अप्रैल माह में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

मृतक गंगाराम के द्वारा पूर्व से पीएम सुरक्षा बीमा पॉलिसी कराई गई थी। जिसके क्लेम के लिए मृतक की पत्नी ने आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मृतक की पत्नी गंगा देवी के खाते में बैंक द्वारा दो लाख रुपए हस्तांतरित कर दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी होने के कारण सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ नही मिल पाता है।जबकि शहरी आबादी इन योजनाओं का बेहतर लाभ उठाती है।

Sitapur

Jul 25 2024, 19:47

मानदेय ना मिलने से आक्रोशित रोजगार सेवकों ने काटा हंगामा

कृष्णपाल (के डी सिंह),पिसावां ( सीतापुर ) मनरेगा प्रगति में लापरवाही के चलते खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चालीस ग्राम रोजगार सेवकों का तीन माह का मानदेय रोक दिया गया था जिसको लेकर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संगठन के जिला अध्यक्ष अजेंद्र दीक्षित की अगुवाई में रोजगार सेवकों ने ब्लाक का घेराव करते हुये धरना प्रदर्शन किया।

संगठन के जिला अध्यक्ष अजेंद्र दीक्षित ने बताया बीस जुलाई को शासन द्वारा तीन सौ करोड़ व 120 करोड़ मनरेगा कर्मिकों के मानदेय व ईपीएफ भुगतान हेतु धनराशि उपलब्ध करायी गयी थी परन्तु विकास खण्ड कार्यालय द्वारा चालीस रोजगार सेवकों का मानदेय नही दिया गया जिसको लेकर हम लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है करीब तीन घण्टे चले धरना प्रदर्शन के बाद खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव ने संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिध मंडल को वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने कहा दस दिनों के अंदर अपनी मनरेगा प्रगति रिपोर्ट में सुधार लायें। तभी मानदेय दिया जायेगा।

सुधार ना लाने की स्थित में मानदेय रिलीज नही किया जायेगा जिस पर सहमति जताते हुये संगठन के जिला अध्यक्ष ने अस्वासन दिया कि जल्द ही सभी लोग मनरेगा प्रगति रिपोर्ट में सुधार लायेंगे। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस मौके पर अनुज पाल, अनूप यादव, अंजुलता, प्रतिमा मिश्रा, मेवालाल, बबलू सिंह सहित काफी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Sitapur

Jul 25 2024, 18:50

दारुल उलूम देवबंद के पूर्व शिक्षक हजरत मौलाना मुफ्ती शकील अहमद के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तंबौर के प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और दारुल उलूम देवबंद के पूर्व शिक्षक हजरत मौलाना मुफ्ती शकील अहमद के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर।

गुरुवार को तंबौर के मदरसा जियाउल उलूम में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमे मदरसे के मोहतमिम मौलाना शाहिद अली ने कहा कि ,मुफ्ती साहेब बहुत अच्छे मुकर्रर और खतीब थे।

मुफ्ती मोहम्मद खबीर नदवी ने कहा कि मुफ्ती साहेब के निधन से इल्मी और अदबी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि दारुल उलूम जैसे शिक्षण संस्थान में बतौर शिक्षक काम करने बाद तम्बौर जैसे ग्रामीण इलाके में शैक्षिक सुधार लाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने कहा कि वह अपनी तकरीर में बहुत कम समय में बहुत आला बात कहने का हुनर रखते थे। ईदगाह इमाम मौलाना इदरीस ने बताया कि वह कस्बे ही नही बल्कि जिले की शान थे। इसके मौके पर मौलाना सुहैल नदवी, मौलाना नबीउद्दीन नदवी, मुंशी एहतिशाम, कारी मोईद, मो जियाउल हक, शेख मेराज, मौलाना कमाल अहमद आदि ने भी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sitapur

Jul 25 2024, 18:49

उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसरायं मजरा छतांगुर के एक दर्जन ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसंराय मजरा छतांगुर विकास खंड बेहटा के रामभूषण, प्रमुख, खेमकरण, बेचेलाल, कौशल, खेमन, गिरिबर, छत्रपाल, पप्पू , सीताराम, राम प्रसाद, रमेश आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह सभी काफी गरीब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तथा मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

वर्तमान ग्राम प्रधान मनोज नाग, सेक्रेटरी गौरव मिश्रा, पंचायत मित्र सिद्दीक, प्रधान कार्यकर्ता मुसरुद्दीन ने मिलकर उपरोक्त लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए और अभी तक किसी को भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया, जबकि गांव के अपात्र जिनके पक्के मकान बने हुए हैं उनसे पैसे लेकर उनको आवास दे रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा गांव का खड़ंजा खोदकर ईट निकाल कर बेच दी गई है जिससे गांव में रास्ता निकलने लायक नहीं बचा है और ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने शिकायत की जांच करा कर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान , सेक्रेटरी , पंचायत मित्र व प्रधान कार्यकर्ता की जांच करवाकर उचित कानूनी व विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि, इससे पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अथवा जांच भी नहीं हुई है।

Sitapur

Jul 24 2024, 19:35

प्रधान पति ने शिक्षक को जान से मरने की दी धमकी

रमन वर्मा,महोली (सीतापुर)। विकास क्षेत्र महोली के प्राथमिक विद्यालय बुद्धापुरवा में तैनात शिक्षक शशांक मिश्रा के साथ प्रधान बुद्धापुरवा मीना देवी पत्नी तुलाराम के द्वारा मारपीट गाली गलौज व जाने से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना के विरोध में सभी शिक्षक महोली थाने पर एकत्र हुए और उस प्रधान पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिवसागर वर्मा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला मंत्री जगजीवन राम शैलेंद्र अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा लालजी प्रसाद वर्मा आलोक वर्मा सबल सिंह कौशल वर्मा आर्यन भागवत नरेंद्र सिंह रविंद्र रवींद्र वर्मा अरविंद राकेश यादव मनोज पाल आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 24 2024, 19:33

आए दिन फूंक रहे ट्रांसफार्मरों से लोग परेशान

 

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने से उत्पन्न विद्युत संकट को लेकर मोहल्ला मीरा टोला व बारादरी के लोगों ने पूर्व सभासद वसीम अंसारी के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य मोहम्मद जास्मीर अंसारी के आवास पर उन्हें  आए दिन फूंक रहे ट्रांसफार्मरों के कारण उत्पन्न विद्युत संकट की समस्या से अवगत कराया।

 लोगों की समस्या को देखते हुए एमएलसी जासमीर अंसारी ने उपखंड अधिकारी विद्युत लहरपुर से फोन से बात कर बिजली की समस्या का स्थाई निदान करने व निर्धारित क्षमता के अनुरूप बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके। इस मौके पर रफीक अहमद, बबलू, सिराज, तुफैल, जीशान, आलम, महबूब, मेहताब सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 24 2024, 17:40

सफाई अपनाने के बारे में बच्चों को किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पालिका परिषद द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर में एहराज हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए सफाई अपनाने के बारे में जागरूक किया गया ।

सफाई अपना कर कैसे बीमारी से बचा जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने उपस्थित बच्चों को साफ सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए खुद को स्वच्छ रखने के साथ साथ अपने आस-पास को भी स्वच्छ बनाए रखने की अपील की, उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपना कर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस कार्यक्रम में अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, सिद्धार्थ गुप्ता, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जकरिया, अब्दुल मोइन खान, मोहम्मद शमी, मुशीर खान सहित पालिका कर्मी एवं विद्यालय के प्रबंधक/अध्यापकगण उपस्थित थे।