Sitapur

Jul 25 2024, 18:49

उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसरायं मजरा छतांगुर के एक दर्जन ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच व प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरनसंराय मजरा छतांगुर विकास खंड बेहटा के रामभूषण, प्रमुख, खेमकरण, बेचेलाल, कौशल, खेमन, गिरिबर, छत्रपाल, पप्पू , सीताराम, राम प्रसाद, रमेश आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह सभी काफी गरीब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तथा मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

वर्तमान ग्राम प्रधान मनोज नाग, सेक्रेटरी गौरव मिश्रा, पंचायत मित्र सिद्दीक, प्रधान कार्यकर्ता मुसरुद्दीन ने मिलकर उपरोक्त लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए और अभी तक किसी को भी प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया, जबकि गांव के अपात्र जिनके पक्के मकान बने हुए हैं उनसे पैसे लेकर उनको आवास दे रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा गांव का खड़ंजा खोदकर ईट निकाल कर बेच दी गई है जिससे गांव में रास्ता निकलने लायक नहीं बचा है और ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने शिकायत की जांच करा कर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान , सेक्रेटरी , पंचायत मित्र व प्रधान कार्यकर्ता की जांच करवाकर उचित कानूनी व विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि, इससे पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अथवा जांच भी नहीं हुई है।

Sitapur

Jul 24 2024, 19:35

प्रधान पति ने शिक्षक को जान से मरने की दी धमकी

रमन वर्मा,महोली (सीतापुर)। विकास क्षेत्र महोली के प्राथमिक विद्यालय बुद्धापुरवा में तैनात शिक्षक शशांक मिश्रा के साथ प्रधान बुद्धापुरवा मीना देवी पत्नी तुलाराम के द्वारा मारपीट गाली गलौज व जाने से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना के विरोध में सभी शिक्षक महोली थाने पर एकत्र हुए और उस प्रधान पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिवसागर वर्मा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला मंत्री जगजीवन राम शैलेंद्र अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा लालजी प्रसाद वर्मा आलोक वर्मा सबल सिंह कौशल वर्मा आर्यन भागवत नरेंद्र सिंह रविंद्र रवींद्र वर्मा अरविंद राकेश यादव मनोज पाल आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 24 2024, 19:33

आए दिन फूंक रहे ट्रांसफार्मरों से लोग परेशान

 

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने से उत्पन्न विद्युत संकट को लेकर मोहल्ला मीरा टोला व बारादरी के लोगों ने पूर्व सभासद वसीम अंसारी के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य मोहम्मद जास्मीर अंसारी के आवास पर उन्हें  आए दिन फूंक रहे ट्रांसफार्मरों के कारण उत्पन्न विद्युत संकट की समस्या से अवगत कराया।

 लोगों की समस्या को देखते हुए एमएलसी जासमीर अंसारी ने उपखंड अधिकारी विद्युत लहरपुर से फोन से बात कर बिजली की समस्या का स्थाई निदान करने व निर्धारित क्षमता के अनुरूप बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके। इस मौके पर रफीक अहमद, बबलू, सिराज, तुफैल, जीशान, आलम, महबूब, मेहताब सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 24 2024, 17:40

सफाई अपनाने के बारे में बच्चों को किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पालिका परिषद द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर में एहराज हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए सफाई अपनाने के बारे में जागरूक किया गया ।

सफाई अपना कर कैसे बीमारी से बचा जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने उपस्थित बच्चों को साफ सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए खुद को स्वच्छ रखने के साथ साथ अपने आस-पास को भी स्वच्छ बनाए रखने की अपील की, उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपना कर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस कार्यक्रम में अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, सिद्धार्थ गुप्ता, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद जकरिया, अब्दुल मोइन खान, मोहम्मद शमी, मुशीर खान सहित पालिका कर्मी एवं विद्यालय के प्रबंधक/अध्यापकगण उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 24 2024, 16:15

सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए : डीएम

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सड़क निर्माण की परियोजनाओं के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि सड़क से संबंधित जो भी लम्बित कार्य हैं, उन्हें ससमय पूरा किया जाये तथा डीपीआर तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर कार्य चल रहा है, उन्हें गुणवत्ता के आधार पर बनाया जाये। जिन सड़कों पर कार्य होना है, उसके लिये पत्राचार किया जाये ताकि समय से कार्य प्रारम्भ हो सके तथा राज्य मार्गों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करें। गन्ना विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों का सर्वे करते हुये, उन्हें चिन्हित करें। 84 कोसीय मार्गों के कार्यों की जानकारी लेते हुये कहा कि जो कार्य चल रहे हैं, उनमें गतिशीलता लायी जाये तथा मानक के अनुरूप ही कार्य किये जायें।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे सड़कों के कार्यों में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये तथा नई सड़कों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें बनायी गयी हैं उनका संबंधित निरीक्षण अवश्य करें ताकि पता चल सके कि ठेकेदार ने कोई गड़बड़ी तो नही की है। मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी सड़कें मरम्मत करने योग्य हैं उनकी मरम्मत करा दी जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी से शहर में मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मौसम में जो भी कार्य हो सकते हैं, वह कार्य कराये जायें। सावन का महीना चल रहा है, कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जहां पर गढ्ढे भरे जाने हैं, उन्हें भरा जाये।बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 24 2024, 16:10

एक जंगली जानवर देखे जाने से सूचना पर ग्रामीणों में दहशत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुहीपुरवा, मिदनिया चौरा सहित कई ग्रामों में एक जंगली जानवर देखे जाने से सूचना पर ग्रामीणों में दहशत , वन विभाग की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न ग्रामों में कांबिंग कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुहीपुरवा में बुधवार को खेतों के निकट किसानों के द्वारा एक जंगली जानवर को देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच की उन्होंने बताया कि किसी भी जंगली जानवर के पद चिन्ह नहीं मिले हैं, हो सकता है कि पहले देखा गया।

जंगली जानवर हैना वापस लौट आया हो उन्होंने सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि , जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, बरूही पुरवा, आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार सभी प्रभावित ग्रामों में लोगों को जंगली जानवर से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार प्रभावितक्षेत्र की कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा अरविंद गिरी व ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर, रामू मिश्रा, व ग्रामीण प्रमुख हैं।

Sitapur

Jul 23 2024, 16:56

नाम बदल कर एक ही कार्य पर दो बार कराया गया भुगतान

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में एक कार्य का दो बार भुगतान कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है शिकायत कर्ता ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत काजीपुर निवासी हारून पुत्र मुनीर ने आयुक्त श्रमरोजगार सीतापुर को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में काला रोड से मडोर बार्डर तक चक मार्ग निर्माण दिखा कर कार्य आईडी 958486255823077892 पर 1,61,976 रूपये का भुगतान ग्राम प्रधान पंचायत सचिव रोजगार सेवक व टीए द्वारा करा लिया गया उसके बाद इसी चक मार्ग को ओमप्रकाश के खेत से मडोर बार्डर तक मिट्टी पटाई कार्य दिखा कर कार्य आईडी 95848625582408493 पर दोबारा 1,34,090 रूपये का भुगतान बगैर कार्य करवाये करवा लिया गया इसके अलावा बस्तीपुरवा में बिद्या के घर से सोहरिया जिंदबाबा स्थान तक चकमार्ग निर्माण दिखाकर कार्य आईडी 958486255024431301 पर 1,70,000 रूपये बगैर कार्य करवाये निकाल लिए गये जब कि यह चकमार्ग पूर्व से ही पक्का कंकड मार्ग बना हुआ है शिकायत कर्ता हारून ने मामले मे जिलाधिकारी व आयुक्त श्रमरोजगार को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है |खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |

Sitapur

Jul 23 2024, 16:55

बच्चों के बिवाद में दबंगों ने महिला की पिटाई की

शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में खेल के दौरान बच्चों में हुए विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी मुन्नी देवी व खुशबू के बच्चे सोमवार की साम खेल रहे थे खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया साम करीब सात बजे मुन्नी देवी खेत से अपने घर वापस जा रही थी रास्ते में लक्ष्मी,कैलाश,चन्दू,खुशबू ने मुन्नी देवी को रोक कर लाठी डंडो से मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख कर बिपक्षी भाग गये मुन्नी देवी ने चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल मुन्नी देवी को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

Sitapur

Jul 23 2024, 14:58

जलुहापुर से दवा लेने गया 38 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलुहापुर से दवा लेने गया 38 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव जलुहापुर मजरा डिगरांपुर निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र रामपाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका भाई ओम प्रकाश 38 वर्ष बिगत 26 जून को घर से दवा लेने के लिए गया था जो कि अभी तक वापस नहीं आया है, काफी तलाश करने के बाद भी ओमप्रकाश का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

बीमारी के चलते ओम प्रकाश लहरपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं हिन्द मेडिकल कलेज लखनऊ दवा लेने जाता था, ओम प्रकाश वहां पर भी नहीं पहुंचा था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित भाई ज्ञान प्रकाश की तहरीर पर अपराध दर्ज कर ओमप्रकाश का पता लगाया जा रहा है।

Sitapur

Jul 23 2024, 14:57

मोरंग से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर - न्यामूपुर के मध्य लहरपुर की तरफ आ रहा ओवरलोड मोरंग से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वा की तरफ से लहरपुर की ओर आ रहा एक ओवरलोड मोरंग से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, यह हादसा शायद ड्राइवर के झपकी आ जाने से हुआ है जिससे चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ सड़क के किनारे एक खंती में पलट गया और उसमें लदी मोरंग फैल गई, सड़क के किनारे खंती में ट्रक के पलट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया और लोग बाल बाल बच गए।

ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने पर ड्राइवर व खलासी को भी कोई चोटें नहीं आई हैं। ज्ञातव्य है कि भारी संख्या में ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक प्रतिदिन जांच से बचने के लिए सुबह सुबह बिसवां, लहरपुर भदफर होते हुए लखीमपुर मौरंग बेचने के लिए जाते हैं।