Chandauli

Jul 25 2024, 17:14

सांसद दर्शना सिंह ने कहा संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट देशहित में विकसित भारत की नींव रखेगा


अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे संसद में पेश किया जो उनका बतौर वित्त मंत्री लगातार सातवां बजट है। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया इस बजट को देश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के सत्ता में लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट में सरकार ने देश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के हिसाब से स्थान दिया है।
देश में गरीब, महिलाएं, युवा और किसान वो चार जातियां हैं। जिनकी सेवा करने पर यह सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है। वित्तमंत्री सीतारमण ने इस साल के बजट में रोजगार, कौशल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और मध्यम वर्ग पर विशेष जोर दिया है।

इस प्रयास के एक भाग के रूप में, दो लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ पांच साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पांच योजनाओं एवं पहलों के एक पैकेज का प्रस्ताव किया गया है।


यह भी बताया कि हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, एजुकेशन लोन पर 3% ब्याज सरकार देगी। शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्स का ऐलान किया है। 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी।

इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्टाइपेंड मिलेगा। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि अपने राज्य के लोगों की तरफ से मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री को इस बजट के लिए धन्यवाद देती हूं।

Chandauli

Jul 24 2024, 19:43

बेलवानी गांव के समीप नहर में किशोरी का मिला शव

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव निवासीनी किशोरी बिगेस्ट सोमवार कीबोर्ड में घर से अचानक गायब हो गई।

पिता की तारीफ पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी ही थी कि मंगलवार को बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर में किशोरी का शव पुलिस ने बरामद कर साईनाथ नहीं होने पर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

जिसकी साईनाथ पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने गुमशुदा श्रेया तिवारी के रूप मेंकिया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव निवासिनी कक्षा 8 की छात्रा श्रेया तिवारी की सराय पकवान गांव निवासी राहुल कुमार से प्रेम प्रसंग फेसबुक के माध्यम से चल रहा था। अचानक दोनों सोमवार को घर से भागने का फैसला किया।

सोमवार की भोर करीब तीन बजे दोनों घर से निकलकर पैदल तारापुर चौराहे पहुंचे और यहां से राहुल अपनी मौसा के गांव बबुरी पहुंच गए। इधर घर से गायब पुत्री की काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पिता दिलीप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने राहुल सहित पिता सुरेंद्र व मौसे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।

पूछताछ के आधार पर पता चला कि मौसा के घर पहुंचने के बाद मौसा दोनों को साथ लेकर भूपौली पुलिस चौकी से आगे श्रेया को घर जाने की बात कह कर छोड़ दिया। 100 मीटर आगे जाने के बाद श्रेया एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर चली गई। जबकि मंगलवार को एक अज्ञात शव बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर में मिली। जिसको पुलिस ने पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया। जहां परिजन ने पहुंचकर शव की पहचान श्रेया के रूप में किया। इस संबंध में पूछे जाने पर तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Chandauli

Jul 24 2024, 19:40

उप जिलाधिकारी संघ अधिवक्ताओं ने की बैठक

अशोक कुमार जायसवाल

।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील सभागार में तहसील में गैर तहसील से स्थानांतरित होकर कार्यभार ग्रहण किये नवांगतुक अधिकारियो उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया गया।

जिसमें अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों द्वारा एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया गया तथा अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में व्याप्त पुरानी समस्याओं जैसे नामांतरण वाद में लेखपालों द्वारा समय से हस्तांतरण रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत न करना,खतौनी से गलत अंश निर्धारण को दुरुस्त करने तथा धारा 80 एवं धारा 24 एवं प्रार्थना पत्र व मुकदमे का शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण न करने व तहसील में पेयजल की समस्या व साफ सफाई तथा शौचालय को दुरुस्त करने के बाबत अवगत कराया गया।

सभी नवांगतुक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण शासन की समय अवधि के अंदर संतोषप्रद तरीके से करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से दोनों बार के अध्यक्ष अंबिका यादव,कार्तिक सिंह महामंत्री राम अवध सिंह, आशुतोष तिवारी,पूर्व अध्यक्ष स्वामीनाथ पाठक, देवी दयाल गुप्ता, संजय सिंह, ओमप्रकाश खरवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बलवंत सिंह, रवि शेखर पटेल,जयप्रकाश यादव, संतोष शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Chandauli

Jul 24 2024, 19:30

चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाई आवाज

अशोक कुमार जायसवाल ।

पिछड़ा जनपद चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए मुख्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिससे आम जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

पिछड़ा जनपद व मुख्य रूप से कृषि पर आधारित रहने वाले चंदौली जनपद में मूलभूत सुविधाओं का अभी भी टोटा है। यह जनपद पिछड़ा होने की वजह से यहां के लोग बहुत ही गरीब और रोजगार से परे हैं। चंदौली में रेलवे लाइनों का जाल बिछा हुआ है। यहां पर एशिया का सबसे बड़ा यार्ड है।

मुगलसराय से होकर देश के कोने-कोने में ट्रेन गुजरती है। रेलवे से यहां के लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके चंदौली में बहुत से मुख्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दा को सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद से चंदौली और सैयदराजा में देहरादून एक्सप्रेस,जम्मूतवी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस अप डाउन का ठहराव बंद है। जिससे यहां के जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए यहां इन मुख्य ट्रेनों का ठराव करना अत्यंत जरूरी है। जिससे यहां की जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़ रहा रहा है। यह दोनों स्टेशन बिहार प्रदेश से भी जुड़ा हुआ है। इन स्टेशनों से होकर बड़े तादाद में बिहार के लोग भी प्रतिदिन आवागमन करते हैं। चंदौली के साथ-साथ वाराणसी और बिहार के लोगों को भी काफी लाभ होगा।

Chandauli

Jul 24 2024, 17:37

फिटनेस और परमिट हो चुका था समाप्त, स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद एआरटीओ विभाग एक्शन में आ गया है। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की ना तो स्कूल बस का परमिट था और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र । विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा ।

बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही आरबीएस स्कूल की बस गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी । इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गए थे। बता दें कि जिले के एआरटीओ विभाग ने 800 से स्कूली वाहन पंजीकृत है। विभाग की ओर से कुछ दिनो पूर्व 141 उन स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस भेजा था जिनके फिटनेस प्रमाण पत्र की मियाद समाप्त हो गई थी। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतमके अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बनारस में पंजीकृत थी। वाहन के पास न तो परमिट और न ही फिटनेस समाप्त हों चुकी थी इसके अलावा वाहन 15 वर्ष पुराना होने के कारण संचालन योग्य नहीं था

स्कल स्कल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध मकदमा पंजीकत

करने के लिए बबुरी थाना प्रभारी को निर्देश किया गया है।

Chandauli

Jul 24 2024, 17:27

अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी , आधा दर्जन बच्चे घायल, चालक और एक अध्यापिका की हालत गंभीर

अशोक कुमार जायसवाल चंदौली ।बबुरी थाना के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली वाहन गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन में सवार एक दर्जन छात्र और चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सूचना के बाद एसडीएम और सीएमओ भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया।

स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। 13 लोग घायल सूचना आ रही है । इसमें 12 छात्र और बस चालक शामिल है। चालक को सबसे अधिक चोटें आईं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया।

बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए। एसडीएम व सीएमओ तत्काल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के इलाज के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बेहतर तरीके से घायल बच्चों का इलाज करें। घटना के बाद चर्चा है कि चालक नशे में था। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया और बच्चे चोटिल हो गए।

इससे परिवहन विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस व परिवहन विभाग यातायात माह के दौरान सिर्फ कोरमपूर्ति कर लेता है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जाती है। सहाय संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतमकहा कि स्कूली वाहन के कागजात की जांच कराई जाएगी। इसमें यदि कोई कमी मिली तो स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli

Jul 24 2024, 15:23

खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का बिक रहा सामान

अशोक कुमार जायसवाल । डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का सामान बिक रहा है। ईट राइट दर्जा प्राप्त स्टेशन पर घटिया सामग्री बेचे जाने से यात्रियों में आक्रोश है। सोमवार की रात इसी तरह का मामला सामने आया। यहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक यात्री को एक्सपायरी डेट का ठंडा दिया गया। जिसको लेकर स्टेशन पर काफी हो हल्ला हुआ। वहीं यात्री ने इसकी शिकायत अधिकारियो से की है। इसी वर्ष डीडीयू रेलवे स्टेशन को ईट राइट का दर्जा दिया गया है। इसका अर्थ होता है कि यहां का खाना खाने के योग्य है।

दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन के स्टालों पर अधिकारियों की नाक के नीचे घटिया सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों ही यह बात सामने आई थी कि स्वास्थ्य विभाग ने चार वर्षों से स्टालों से खाद्य पदार्थों का सैंपल नहीं लिया है। यहां सिर्फ फूड सेफ्टी ऑफिसर ही खाने की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि स्टालों पर बासी बिरयानी, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही है। सोमवार की रात एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या तीन पर संकरे ओवरब्रिज के नीचे स्थित स्टाल से नीबू पानी (पेय पदार्थ) खरीदा। जब उसने इसे पिया तो उसका स्वाद अजीब लगा। जब उसने बोतल को ध्यान से देखा तो पेय पदार्थ एक्सपायरी डेट का था।

इसकी शिकायत करने पर दुकानदार उल्टे सामान खरीदने वाले को ही डांटने लगा। यात्री ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद दुकानदार समझौते पर अड़ गया। यात्री ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। सूचना पर पहुंचे डिप्टी एस एस कमर्शियल इंस्पेक्टर ने पहले तो बात सुनने को तैयार नहीं था। तब काफी हो हल्ला व अधिकारी के दबाव में एक्सपायरी डेट का पेय पदार्थ जब्त कर नष्ट कर दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि दण्ड प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किया जाएगा। इस बाबत डीडीयू मंडल पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले का जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

Chandauli

Jul 24 2024, 13:24

जिलास्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।

चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में प्रतिभा करेंगे इस दौरान जज के रूप में इंटरनेशनल रेफरी खुशबू यादव के अलावा घनश्याम यादव,सविता यादव,कमलेश सिंह,प्रदीप यादव, विनोद यादव,सत्यम सिंह,सुनील प्रजापति,डॉ दिनेश सिंह,संजीव टंडन ने जज की भूमिका निभाई।

बालक वर्ग में कबीर,राजा, रौनक,अंश,कुलदीप,सुभाष, अमित बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिकाओं में

मानसी, संजना, नेहा, अनुप्रिया, सेजल अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान किया।

चंदौली जिला भारत्तोलन संघ के सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ियों का सितंबर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है

Chandauli

Jul 24 2024, 13:08

प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड का आग बुझाने में लगे पांच घण्टे

अशोक कुमार जायसवाल, पीडीडीयू नगर)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे अचानक से अगवलग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। हालांकि आग बड़ी होने के कारण एक गाड़ीं चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ीं लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग को नियंत्रित कर पाई।

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाए जाने का काम होता है। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई। आग काफी बड़ी होने के कारण दो गाड़ियां बनारस से मंगवानी पड़ीं। इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से मंगवाई। कुल छह गाड़ी आग बुझाने में लगाई। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । हालांकि फायर टीम अभी भी मौके पर आग को ठंडा करने में लगी हुई है।

इस फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर वाराणसी से भी दो फायर ब्रिगेड टीमों की मदद से आग की विभीषिका पर काबू पाया गया है। लगभग 4.30 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। अगलगी की घटना से हुए नुकसान की जानकारी की जा रही है, प्रथम दृष्टया लगभग दस लाख से अधिक की क्षति हुई है।

Chandauli

Jul 22 2024, 17:04

डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेरवा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर दिव्यांगों ने चक्काजाम कर अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। बता दें कि सावन मास में हाइवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन - फानन में मौके पर पहुंची अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय पुलिस आंदोलनरत दिव्यांगों को समझाने - बुझाने में जुट गई। लेकिन प्रदर्शनरत दिव्यांग मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार राहुल सिंह के आश्वासन पर दिव्यांगों ने धरना समाप्त किया और डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा।

धरनारत दिव्यांगों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग करते हुए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर अपनी समस्याओं को प्रदर्शित करते हुए दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष दिव्यांग अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्यांगों के साथ बुरा व्यवहार अमल में लाते हैं। विभाग की तरफ से दिव्यांगों को मुफ्त में मिलने वाले उपकरणों के लिए धन की डिमांड करते हैं। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार ने उनकी मांगों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलनरत दिव्यांग माने और हाइवे पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हुआ।

इस संबंध में एसडीएम डीडीयू नगर आलोक कुमार ने बताया कि दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में पत्रक दिया है। इसे दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई होगी, वहीं आरोपों के बाबत बताया की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।