Chandauli

Jul 24 2024, 19:30

चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाई आवाज

अशोक कुमार जायसवाल ।

पिछड़ा जनपद चंदौली जनपद में मुख्य ट्रेनों की ठहराव को लेकर सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए मुख्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिससे आम जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

पिछड़ा जनपद व मुख्य रूप से कृषि पर आधारित रहने वाले चंदौली जनपद में मूलभूत सुविधाओं का अभी भी टोटा है। यह जनपद पिछड़ा होने की वजह से यहां के लोग बहुत ही गरीब और रोजगार से परे हैं। चंदौली में रेलवे लाइनों का जाल बिछा हुआ है। यहां पर एशिया का सबसे बड़ा यार्ड है।

मुगलसराय से होकर देश के कोने-कोने में ट्रेन गुजरती है। रेलवे से यहां के लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके चंदौली में बहुत से मुख्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दा को सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद से चंदौली और सैयदराजा में देहरादून एक्सप्रेस,जम्मूतवी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस अप डाउन का ठहराव बंद है। जिससे यहां के जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए यहां इन मुख्य ट्रेनों का ठराव करना अत्यंत जरूरी है। जिससे यहां की जनता को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़ रहा रहा है। यह दोनों स्टेशन बिहार प्रदेश से भी जुड़ा हुआ है। इन स्टेशनों से होकर बड़े तादाद में बिहार के लोग भी प्रतिदिन आवागमन करते हैं। चंदौली के साथ-साथ वाराणसी और बिहार के लोगों को भी काफी लाभ होगा।

Chandauli

Jul 24 2024, 17:37

फिटनेस और परमिट हो चुका था समाप्त, स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद एआरटीओ विभाग एक्शन में आ गया है। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की ना तो स्कूल बस का परमिट था और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र । विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा ।

बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही आरबीएस स्कूल की बस गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी । इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गए थे। बता दें कि जिले के एआरटीओ विभाग ने 800 से स्कूली वाहन पंजीकृत है। विभाग की ओर से कुछ दिनो पूर्व 141 उन स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस भेजा था जिनके फिटनेस प्रमाण पत्र की मियाद समाप्त हो गई थी। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतमके अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बनारस में पंजीकृत थी। वाहन के पास न तो परमिट और न ही फिटनेस समाप्त हों चुकी थी इसके अलावा वाहन 15 वर्ष पुराना होने के कारण संचालन योग्य नहीं था

स्कल स्कल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध मकदमा पंजीकत

करने के लिए बबुरी थाना प्रभारी को निर्देश किया गया है।

Chandauli

Jul 24 2024, 17:27

अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी , आधा दर्जन बच्चे घायल, चालक और एक अध्यापिका की हालत गंभीर

अशोक कुमार जायसवाल चंदौली ।बबुरी थाना के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली वाहन गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन में सवार एक दर्जन छात्र और चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

सूचना के बाद एसडीएम और सीएमओ भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया।

स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। 13 लोग घायल सूचना आ रही है । इसमें 12 छात्र और बस चालक शामिल है। चालक को सबसे अधिक चोटें आईं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया।

बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए। एसडीएम व सीएमओ तत्काल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के इलाज के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बेहतर तरीके से घायल बच्चों का इलाज करें। घटना के बाद चर्चा है कि चालक नशे में था। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया और बच्चे चोटिल हो गए।

इससे परिवहन विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस व परिवहन विभाग यातायात माह के दौरान सिर्फ कोरमपूर्ति कर लेता है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जाती है। सहाय संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतमकहा कि स्कूली वाहन के कागजात की जांच कराई जाएगी। इसमें यदि कोई कमी मिली तो स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli

Jul 24 2024, 15:23

खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का बिक रहा सामान

अशोक कुमार जायसवाल । डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित खान पान के स्टालों पर एक्सपायरी डेट का सामान बिक रहा है। ईट राइट दर्जा प्राप्त स्टेशन पर घटिया सामग्री बेचे जाने से यात्रियों में आक्रोश है। सोमवार की रात इसी तरह का मामला सामने आया। यहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक यात्री को एक्सपायरी डेट का ठंडा दिया गया। जिसको लेकर स्टेशन पर काफी हो हल्ला हुआ। वहीं यात्री ने इसकी शिकायत अधिकारियो से की है। इसी वर्ष डीडीयू रेलवे स्टेशन को ईट राइट का दर्जा दिया गया है। इसका अर्थ होता है कि यहां का खाना खाने के योग्य है।

दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन के स्टालों पर अधिकारियों की नाक के नीचे घटिया सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों ही यह बात सामने आई थी कि स्वास्थ्य विभाग ने चार वर्षों से स्टालों से खाद्य पदार्थों का सैंपल नहीं लिया है। यहां सिर्फ फूड सेफ्टी ऑफिसर ही खाने की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि स्टालों पर बासी बिरयानी, अंडा सहित अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही है। सोमवार की रात एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या तीन पर संकरे ओवरब्रिज के नीचे स्थित स्टाल से नीबू पानी (पेय पदार्थ) खरीदा। जब उसने इसे पिया तो उसका स्वाद अजीब लगा। जब उसने बोतल को ध्यान से देखा तो पेय पदार्थ एक्सपायरी डेट का था।

इसकी शिकायत करने पर दुकानदार उल्टे सामान खरीदने वाले को ही डांटने लगा। यात्री ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद दुकानदार समझौते पर अड़ गया। यात्री ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। सूचना पर पहुंचे डिप्टी एस एस कमर्शियल इंस्पेक्टर ने पहले तो बात सुनने को तैयार नहीं था। तब काफी हो हल्ला व अधिकारी के दबाव में एक्सपायरी डेट का पेय पदार्थ जब्त कर नष्ट कर दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि दण्ड प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किया जाएगा। इस बाबत डीडीयू मंडल पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले का जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

Chandauli

Jul 24 2024, 13:24

जिलास्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।

चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में प्रतिभा करेंगे इस दौरान जज के रूप में इंटरनेशनल रेफरी खुशबू यादव के अलावा घनश्याम यादव,सविता यादव,कमलेश सिंह,प्रदीप यादव, विनोद यादव,सत्यम सिंह,सुनील प्रजापति,डॉ दिनेश सिंह,संजीव टंडन ने जज की भूमिका निभाई।

बालक वर्ग में कबीर,राजा, रौनक,अंश,कुलदीप,सुभाष, अमित बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिकाओं में

मानसी, संजना, नेहा, अनुप्रिया, सेजल अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान किया।

चंदौली जिला भारत्तोलन संघ के सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ियों का सितंबर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है

Chandauli

Jul 24 2024, 13:08

प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड का आग बुझाने में लगे पांच घण्टे

अशोक कुमार जायसवाल, पीडीडीयू नगर)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर फेज वन स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे अचानक से अगवलग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। हालांकि आग बड़ी होने के कारण एक गाड़ीं चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ीं लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग को नियंत्रित कर पाई।

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाए जाने का काम होता है। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इसके पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई। आग काफी बड़ी होने के कारण दो गाड़ियां बनारस से मंगवानी पड़ीं। इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से मंगवाई। कुल छह गाड़ी आग बुझाने में लगाई। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । हालांकि फायर टीम अभी भी मौके पर आग को ठंडा करने में लगी हुई है।

इस फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर वाराणसी से भी दो फायर ब्रिगेड टीमों की मदद से आग की विभीषिका पर काबू पाया गया है। लगभग 4.30 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। अगलगी की घटना से हुए नुकसान की जानकारी की जा रही है, प्रथम दृष्टया लगभग दस लाख से अधिक की क्षति हुई है।

Chandauli

Jul 22 2024, 17:04

डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेरवा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर दिव्यांगों ने चक्काजाम कर अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। बता दें कि सावन मास में हाइवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन - फानन में मौके पर पहुंची अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय पुलिस आंदोलनरत दिव्यांगों को समझाने - बुझाने में जुट गई। लेकिन प्रदर्शनरत दिव्यांग मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार राहुल सिंह के आश्वासन पर दिव्यांगों ने धरना समाप्त किया और डीएम को सम्बोधित दस सूत्रीय मांग को लेकर पत्रक सौंपा।

धरनारत दिव्यांगों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग करते हुए हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर अपनी समस्याओं को प्रदर्शित करते हुए दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष दिव्यांग अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्यांगों के साथ बुरा व्यवहार अमल में लाते हैं। विभाग की तरफ से दिव्यांगों को मुफ्त में मिलने वाले उपकरणों के लिए धन की डिमांड करते हैं। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार ने उनकी मांगों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलनरत दिव्यांग माने और हाइवे पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हुआ।

इस संबंध में एसडीएम डीडीयू नगर आलोक कुमार ने बताया कि दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में पत्रक दिया है। इसे दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई होगी, वहीं आरोपों के बाबत बताया की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Chandauli

Jul 21 2024, 17:04

जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्मों तथा ट्रेनों में गुम हुए कुल 108 मोबाइलें विभिन्न माध्यमों से बरामद किया

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू जीआरपी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों तथा ट्रेनों में गुम हुए कुल 108 मोबाइलें विभिन्न माध्यमों से बरामद किया है। बरामद सभी स्मार्टफोन काफी महंगे है जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंतरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम जीआरपी और सर्विलांस टीम के द्वारा अथक प्रयास कर थाना जीआरपी डीडीयू के अधिकार क्षेत्र पड़ने वाले रेलवे स्टेशन व ट्रेनो में गुम हुए 108 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल फोनों को मोबाइल धारंको को देने के लिए आज यानी रविवार को बुलाया गया था। सभी को उनका मोबाइल सौप दिया गया है। वहीं सभी मोबाइल धारंको द्वारा अपने खोई हुई मोबाइल फोन पाकर बहुत खुशी जाहिर की है।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह समेत एसआई मुन्ना लाल, हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी, कांस्टेबल राहुल यादव, एसआई राधेमोहन दिवेदी, प्रभारी सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Chandauli

Jul 21 2024, 12:06

जिलास्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता सम्पन्न
अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।

चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर से होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में प्रतिभा करेंगे इस दौरान जज के रूप में इंटरनेशनल रेफरी खुशबू यादव के अलावा घनश्याम यादव,सविता यादव,कमलेश सिंह,प्रदीप यादव, विनोद यादव,सत्यम सिंह,सुनील प्रजापति,डॉ दिनेश सिंह,संजीव टंडन ने जज की भूमिका निभाई।बालक वर्ग में कबीर,राजा, रौनक,अंश,कुलदीप,सुभाष, अमित बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिकाओं में मानसी, संजना, नेहा, अनुप्रिया, सेजल अपने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान किया।चंदौली जिला भारत्तोलन संघ के सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ियों का  सितंबर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित किया गया है।

Chandauli

Jul 21 2024, 12:05

वृक्षारोपण अभियान, चंदौली के प्रभारी मंत्री ने कही ये बात



अशोक कुमार जायसवाल ,वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं मुख्य विकास अधिकारी एस.एन श्रीवास्तव ने राजदारी के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

64 करोड़ 46 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य

प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में 64 करोड़ 46 लाख वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में जनपद चंदौली में भी यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड़ होगा तो हमें ऑक्सीजन मिलेगा और वर्षा भी अधिक होगी इसलिए हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ की सेवा करने की भी अपील की। चंदौली में वृक्षारोपण अभियान

एक पेड़ मां के नामइस मौके पर राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह ने एक पेड़ मां के नाम से सभी से पेड़ लगाने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता ने यह सबको बता दिया की पेड़ों के बिना हमारे जीवन का अस्तित्व संभव नहीं। उन्होंने कहा कि जो पौधा हम लगाए वो सुरक्षित रहे और अपनी पूर्णता को प्राप्त करे, हमें यह भी चिंता करनी होगी। वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। इस अभियान को पूर्णता तभी मिलेगी जब लगाए जाने वाले पौधे पूरी तरह से सुरक्षित भी रहे। उन्होंने पर्यावरणीय संकट को देखते हुए स्कूली बच्चों के बीच पर्यावरण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अत्यधिक दोहन से खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। सघन वृक्षारोपण से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। पेड़ को देवता की संज्ञा

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने अपने संबोधन में पेड़ को देवता की संज्ञा देते हुए सभी से पेड़ लगाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं, जिनके पास जगह, जमीन नहीं है वो लोग तुलसी का ही पौधा लगाएं। वृक्ष मित्र परशुराम सिंह ने वृक्ष बचाओ विश्व बचाओ का नारा देते हुए सभी से वृक्ष लगाने के साथ वृक्ष को बचाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से पहले पेड़ बचाने की मुहिम शुरू होनी चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में कवि मनोज द्विवेदी ने काव्य पाठ करते हुए पर्यावरण संबंधी अपनी कविताओं से सबका मन मोहा। प्राथमिक विद्यालय चकिया की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम के अन्त में डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।