सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए : डीएम

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सड़क निर्माण की परियोजनाओं के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि सड़क से संबंधित जो भी लम्बित कार्य हैं, उन्हें ससमय पूरा किया जाये तथा डीपीआर तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर कार्य चल रहा है, उन्हें गुणवत्ता के आधार पर बनाया जाये। जिन सड़कों पर कार्य होना है, उसके लिये पत्राचार किया जाये ताकि समय से कार्य प्रारम्भ हो सके तथा राज्य मार्गों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करें। गन्ना विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों का सर्वे करते हुये, उन्हें चिन्हित करें। 84 कोसीय मार्गों के कार्यों की जानकारी लेते हुये कहा कि जो कार्य चल रहे हैं, उनमें गतिशीलता लायी जाये तथा मानक के अनुरूप ही कार्य किये जायें।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे सड़कों के कार्यों में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये तथा नई सड़कों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें बनायी गयी हैं उनका संबंधित निरीक्षण अवश्य करें ताकि पता चल सके कि ठेकेदार ने कोई गड़बड़ी तो नही की है। मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी सड़कें मरम्मत करने योग्य हैं उनकी मरम्मत करा दी जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी से शहर में मरम्मत योग्य सड़कों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मौसम में जो भी कार्य हो सकते हैं, वह कार्य कराये जायें। सावन का महीना चल रहा है, कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जहां पर गढ्ढे भरे जाने हैं, उन्हें भरा जाये।बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक जंगली जानवर देखे जाने से सूचना पर ग्रामीणों में दहशत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुहीपुरवा, मिदनिया चौरा सहित कई ग्रामों में एक जंगली जानवर देखे जाने से सूचना पर ग्रामीणों में दहशत , वन विभाग की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न ग्रामों में कांबिंग कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुहीपुरवा में बुधवार को खेतों के निकट किसानों के द्वारा एक जंगली जानवर को देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर पहुंचे बन दरोगा अरविंद गिरी व टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पद चिन्हों की जांच की उन्होंने बताया कि किसी भी जंगली जानवर के पद चिन्ह नहीं मिले हैं, हो सकता है कि पहले देखा गया।

जंगली जानवर हैना वापस लौट आया हो उन्होंने सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए समूह में ही खेत जाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि , जंगली जानवर देखे जाने की सूचना क्षेत्र के ग्राम चौरा, मिदनिया, बरूही पुरवा, आदि से भी मिली है, सभी प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। वन दरोगा अरविंद गिरी के अनसार सभी प्रभावित ग्रामों में लोगों को जंगली जानवर से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, जंगली जानवर देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार प्रभावितक्षेत्र की कांबिंग की जा रही है और वन विभाग की टीम को प्रभावित ग्रामों में हीे निवास करने के लिए निर्देशित किया गया है। वन विभाग की टीम में प्रमुख रूप से वन दरोगा अरविंद गिरी व ओमप्रकाश, वाचर लालाराम,गजराज,रमेश, ग्राम प्रधान श्याम किशोर, रामू मिश्रा, व ग्रामीण प्रमुख हैं।

नाम बदल कर एक ही कार्य पर दो बार कराया गया भुगतान

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में एक कार्य का दो बार भुगतान कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है शिकायत कर्ता ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत काजीपुर निवासी हारून पुत्र मुनीर ने आयुक्त श्रमरोजगार सीतापुर को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में काला रोड से मडोर बार्डर तक चक मार्ग निर्माण दिखा कर कार्य आईडी 958486255823077892 पर 1,61,976 रूपये का भुगतान ग्राम प्रधान पंचायत सचिव रोजगार सेवक व टीए द्वारा करा लिया गया उसके बाद इसी चक मार्ग को ओमप्रकाश के खेत से मडोर बार्डर तक मिट्टी पटाई कार्य दिखा कर कार्य आईडी 95848625582408493 पर दोबारा 1,34,090 रूपये का भुगतान बगैर कार्य करवाये करवा लिया गया इसके अलावा बस्तीपुरवा में बिद्या के घर से सोहरिया जिंदबाबा स्थान तक चकमार्ग निर्माण दिखाकर कार्य आईडी 958486255024431301 पर 1,70,000 रूपये बगैर कार्य करवाये निकाल लिए गये जब कि यह चकमार्ग पूर्व से ही पक्का कंकड मार्ग बना हुआ है शिकायत कर्ता हारून ने मामले मे जिलाधिकारी व आयुक्त श्रमरोजगार को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है |खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |

बच्चों के बिवाद में दबंगों ने महिला की पिटाई की

शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में खेल के दौरान बच्चों में हुए विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी मुन्नी देवी व खुशबू के बच्चे सोमवार की साम खेल रहे थे खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया साम करीब सात बजे मुन्नी देवी खेत से अपने घर वापस जा रही थी रास्ते में लक्ष्मी,कैलाश,चन्दू,खुशबू ने मुन्नी देवी को रोक कर लाठी डंडो से मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख कर बिपक्षी भाग गये मुन्नी देवी ने चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल मुन्नी देवी को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

जलुहापुर से दवा लेने गया 38 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलुहापुर से दवा लेने गया 38 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव जलुहापुर मजरा डिगरांपुर निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र रामपाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका भाई ओम प्रकाश 38 वर्ष बिगत 26 जून को घर से दवा लेने के लिए गया था जो कि अभी तक वापस नहीं आया है, काफी तलाश करने के बाद भी ओमप्रकाश का कुछ भी पता नहीं चल सका है।

बीमारी के चलते ओम प्रकाश लहरपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं हिन्द मेडिकल कलेज लखनऊ दवा लेने जाता था, ओम प्रकाश वहां पर भी नहीं पहुंचा था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित भाई ज्ञान प्रकाश की तहरीर पर अपराध दर्ज कर ओमप्रकाश का पता लगाया जा रहा है।

मोरंग से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर - न्यामूपुर के मध्य लहरपुर की तरफ आ रहा ओवरलोड मोरंग से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वा की तरफ से लहरपुर की ओर आ रहा एक ओवरलोड मोरंग से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, यह हादसा शायद ड्राइवर के झपकी आ जाने से हुआ है जिससे चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ सड़क के किनारे एक खंती में पलट गया और उसमें लदी मोरंग फैल गई, सड़क के किनारे खंती में ट्रक के पलट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया और लोग बाल बाल बच गए।

ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने पर ड्राइवर व खलासी को भी कोई चोटें नहीं आई हैं। ज्ञातव्य है कि भारी संख्या में ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक प्रतिदिन जांच से बचने के लिए सुबह सुबह बिसवां, लहरपुर भदफर होते हुए लखीमपुर मौरंग बेचने के लिए जाते हैं।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियां संचालित की जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि माह जुलाई, अगस्त और सितम्बर बीमारियों के प्रसार के दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है, अतः बचाव हेतु गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित की जायें।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव झाड़ियों का कटान आदि से संबंधित गतिविधियां पूर्ण मनोयोग से संचालित कराएं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि संक्रामक रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, एई/जेईएस आदि के प्रभावी नियंत्रण द्वारा हम किसी की जान बचा सकते हैं। बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से गतिविधियां संचालित करने से निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि मच्छर जनित रोग जिस स्थान से मिले, वहां वेक्टर कन्ट्रोल हेतु व्यापक गतिविधियां तत्काल संचालित करायी जायें तथा मरीजों को तत्काल समुचित उपचार दिया जाये। जिन विकास खण्डों में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज अधिक मिल रहे हैं, वहां ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बैठक कर गतिविधियां संचालित करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि टीमों के माध्यम से घरों में मच्छर प्रजनन के श्रोत की जांच करायी जाये और जिन घरों में मच्छर प्रजनन के श्रोत मिले, वहां संबंधित को नोटिस जारी करते हुये तत्काल वेक्टर कन्ट्रोल की गतिविधि भी करायी जाये।

जिलाधिकारी ने पशुपालन, कृषि, बेसिक शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज सहित अन्य खराब प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इण्डीकेटर्स में प्रदर्शित की गयी कमियों की जांच कराते हुये तत्काल उचित कार्यवाही की जाये, जिससे प्रदर्शन में सुधार हो। हरगांव, मिश्रिख, महमूदाबाद, बेहटा एवं खैराबाद में फागिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया।

खैराबाद, मिश्रिख, हरगांव एवं सीतापुर अर्बन मे एण्टीलार्वा के छिड़काव में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भ्रमण में खराब प्रगति वाले विकास खंडों के सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान शासन की प्राथमिकताओं में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, अतः इसकी उच्च स्तर से भी नियमित रूप से समीक्षा होती है। अभियान की गतिविधियां धरातल पर प्रदर्शित होनी चाहिए। सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, रोगों के प्रसार को रोकना और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, इसलिए इसे बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय से व्यापक स्तर पर संचालित कराया जाये।

जिलाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम हेतु भी सभी तैयारियां पूर्ण किए जाने एवं शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला ने प्रसव के दौरान दिया विचित्र बच्चे को जन्म

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में एक महिला ने

प्रसव के दौरान एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया बच्चे को देखने के लिए क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे करीब दो घंटे के बाद नवजात की मृत्यु हो गयी |

सकरन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरतापुर के मजरा कोरियनपुरवा निवासी रामफल

की पत्नी पूनम रमा देवी (40) को रविवार की रात प्रसव पीडा शुरू होने पर परिजन उसे नजदीकी पीएचसी रेवान लेकर गये जहां पर पूनम ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया जिसमें दो अविकसित बालक आपस में जुड़े हुए थे जिनके चार पैर, चार हाथ और दो मुंह भी थे। जन्म के उपरांत लगभग दो घंटे बाद बिचित्र

बच्चे की मौत हो गई बिचित्र बच्चे के जन्म की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोगो की भीड लग गयी बिचित्र बच्चे के जन्म की चर्चायें क्षेत्र में सब की जुबान पर है |

कांवड़ यात्रा व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा, श्रद्धालुओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि को देखने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र नगर स्थिति श्यामनाथ मंदिर पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर को साफ सफाई बनाये रखने के आवश्यक निर्देश प्रदान किया। तहसील प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाये रखने के साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने श्यामनाथ मंदिर में शिव की अराधान करते हुये पूजन अर्चन भी किया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है, इसलिए आज श्यामनाथ मंदिर में निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा है। जनपद के जो सभी शिव मंदिर हैं, वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व स्वच्छता व्यवस्था की गयी हैं तथा जो कावड़ियों से संबंधित रूट्स हैं, चाहें व मिश्रिख से श्यामनाथ का हो, मिश्रिख से गोला का रूट हो, चहलारी वाला या रतनगंज वाल रूट हो, सभी घाटों पर बैरीकेटिंग की गयी है। चेजिंग रूम अथवा शौचालय आदि सभी प्रकार के प्रबंध किये गये हैं। रास्तों में लाईटिंग का प्रबंध किया हैं। सभी प्वाइंटों पर कैमरों की व्यवस्था की गयी है ताकि कावड़ यात्रा में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर के प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, उपजिलाधिकारी सदर बालकृष्ण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, नगर कोतवाल अनूप शुक्ला, राजस्व निरीक्षक अवधेश पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेमी युगल ने खाया जहर, इलाज के दौरान सीएचसी से फरार, दो दिन पूर्व प्रेमी पर बहला फुसला कर भगाने का दर्ज हुआ था केस

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) प्रेम प्रसंग में जब परिवार रोड़ा बना तो प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही दोनो को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

थानाक्षेत्र के कुतुबनगर चौकी क्षेत्र के एक गावँ की 15 साल की किशोरी कुतुबनगर निवासी युवक रवी उम्र 35 वर्ष का कुछ समय पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार शाम को दोनो घर से फरार हो गये। जिसके बाद लड़की के पिता ने शुक्रवार को थाने पर रवी के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज कराया केस दर्ज होने की बात सुनकर प्रेमी युगल ने शनिवार सुबह कुतुबनगर बाजार के निकट जहर खा लिया जिसकी सूचना मिलते ही दोनो को पिसावां सीएचसी पर भर्ती कराया जहां तीन घण्टे बाद दोनो की हालत सामान्य हो गयी इतने में मौका पाते ही प्रेमी युगल अभिरक्षा में लगे सिपाही राजेन्द्र कुमार राव को चकमा देकर फरार हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रेमी युगल पुलिस अभिरक्षा में नही थे सूचना मिलने पर सिपाही देखने गया था जब तक दरोगा जी बयान लेने जाते दोनो वहां से चले गये