गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर जनता दरबार के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सुनी आम जनता की समस्याएं ।
गढ़वा :- गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
वहीं जनता दरबार में वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि पट्टा दिलाने,जब्त वाहन को मुक्त कराने, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।...
गढ़वा सदर प्रखंड के तुलबुला ग्राम निवासी सुरेश घासी एवं इंदल घासी ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए वन पट्टा निर्गत करने का अनुरोध किया है। आवेदन के माध्यम से उन लोगों ने बताया कि उनके पास कोई जमीन नहीं है, वें भूमिहीन हैं। वन पट्टा प्राप्त करने हेतु उन्होंने आवेदन दिया है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने हेतु खरौंधी प्रखंड के पिपरा निवासी रामजय चेरो, विनोद चेरो, गोकुल चेरो, माथुर चेरो, श्रीकांत पासवान, अखिलेश पासवान, जगदीश राम, योगेंद्र पासवान, बाबूलाल राम, उपेंद्र सिंह आदि कुल 50 आम नागरिकों ने आवेदन समर्पित किया। अजीत कुमार यादव, ग्राम खैराबाद, जिला गिरिडीह आज के जनता दरबार में अपना आवेदन समर्पित करते हुए राजसात वाद के तहत जब्त वाहन को मुक्त कराने के संबंध में आवेदन दिया।
उन्होंने बताया कि न्यायालय के द्वारा सुनवाई होने के उपरांत अभी तक उनके जब्त वाहन को मुक्त नहीं किया गया है, जिसके चलते उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अतः उन्होंने अपने वाहन को मुक्त करने का अनुरोध किया है। सदर प्रखंड के ग्राम करमडीह की संध्या देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने/अनुसेवक के पद पर रखने हेतु अनुरोध किया है। इस प्रकार बारी-बारी से अन्य लोगों ने भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।इन सभी मामलों का तत्काल आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया ।
Jul 24 2024, 13:20