Sitapur

Jul 22 2024, 16:24

महिला ने प्रसव के दौरान दिया विचित्र बच्चे को जन्म

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में एक महिला ने

प्रसव के दौरान एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया बच्चे को देखने के लिए क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे करीब दो घंटे के बाद नवजात की मृत्यु हो गयी |

सकरन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरतापुर के मजरा कोरियनपुरवा निवासी रामफल

की पत्नी पूनम रमा देवी (40) को रविवार की रात प्रसव पीडा शुरू होने पर परिजन उसे नजदीकी पीएचसी रेवान लेकर गये जहां पर पूनम ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया जिसमें दो अविकसित बालक आपस में जुड़े हुए थे जिनके चार पैर, चार हाथ और दो मुंह भी थे। जन्म के उपरांत लगभग दो घंटे बाद बिचित्र

बच्चे की मौत हो गई बिचित्र बच्चे के जन्म की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोगो की भीड लग गयी बिचित्र बच्चे के जन्म की चर्चायें क्षेत्र में सब की जुबान पर है |

Sitapur

Jul 22 2024, 16:17

कांवड़ यात्रा व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा, श्रद्धालुओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि को देखने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र नगर स्थिति श्यामनाथ मंदिर पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर को साफ सफाई बनाये रखने के आवश्यक निर्देश प्रदान किया। तहसील प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाये रखने के साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने श्यामनाथ मंदिर में शिव की अराधान करते हुये पूजन अर्चन भी किया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है, इसलिए आज श्यामनाथ मंदिर में निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा है। जनपद के जो सभी शिव मंदिर हैं, वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व स्वच्छता व्यवस्था की गयी हैं तथा जो कावड़ियों से संबंधित रूट्स हैं, चाहें व मिश्रिख से श्यामनाथ का हो, मिश्रिख से गोला का रूट हो, चहलारी वाला या रतनगंज वाल रूट हो, सभी घाटों पर बैरीकेटिंग की गयी है। चेजिंग रूम अथवा शौचालय आदि सभी प्रकार के प्रबंध किये गये हैं। रास्तों में लाईटिंग का प्रबंध किया हैं। सभी प्वाइंटों पर कैमरों की व्यवस्था की गयी है ताकि कावड़ यात्रा में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर के प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, उपजिलाधिकारी सदर बालकृष्ण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, नगर कोतवाल अनूप शुक्ला, राजस्व निरीक्षक अवधेश पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 20 2024, 18:26

प्रेमी युगल ने खाया जहर, इलाज के दौरान सीएचसी से फरार, दो दिन पूर्व प्रेमी पर बहला फुसला कर भगाने का दर्ज हुआ था केस

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) प्रेम प्रसंग में जब परिवार रोड़ा बना तो प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही दोनो को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

थानाक्षेत्र के कुतुबनगर चौकी क्षेत्र के एक गावँ की 15 साल की किशोरी कुतुबनगर निवासी युवक रवी उम्र 35 वर्ष का कुछ समय पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार शाम को दोनो घर से फरार हो गये। जिसके बाद लड़की के पिता ने शुक्रवार को थाने पर रवी के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज कराया केस दर्ज होने की बात सुनकर प्रेमी युगल ने शनिवार सुबह कुतुबनगर बाजार के निकट जहर खा लिया जिसकी सूचना मिलते ही दोनो को पिसावां सीएचसी पर भर्ती कराया जहां तीन घण्टे बाद दोनो की हालत सामान्य हो गयी इतने में मौका पाते ही प्रेमी युगल अभिरक्षा में लगे सिपाही राजेन्द्र कुमार राव को चकमा देकर फरार हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रेमी युगल पुलिस अभिरक्षा में नही थे सूचना मिलने पर सिपाही देखने गया था जब तक दरोगा जी बयान लेने जाते दोनो वहां से चले गये

Sitapur

Jul 20 2024, 18:24

डिग्री कालेज में पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) कस्बे में स्थित संत सूरज बाबू महाविद्याल में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के तहत शुक्रवार को पौध भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान वन विभाग द्वारा परिसर में पौधरोपण के साथ छात्र छात्राओं को पौध बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान मौजूद वन दरोगा राहुल यादव ने बताया वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का उद्देश्य तापमान को कम करना और वायु प्रदूषण व धूल के प्रभावों को कम करना है। उन्होंने कहा पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये आक्सीजन उत्पादन, व बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। वन दरोगा बिनीत सक्सेना ने बतया की पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है पर्यावरण को हरा भरा रखने की मुहिम के तहत आम, आंवला, नींबू, अमरूद, कटहल, के 65 पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया और 521 नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए। जिससे लोगों को भी पेड़ लगाने की प्रेरणा मिलेगी। “एक पेड़, माँ के नाम” अभियान इसमें शामिल होकर लोगों से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इसके साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पानी के अभाव में सूखने नहीं देंगे। इस अवसर पर महाविद्यलय के संरक्षक अशोक सिंह, प्रबंधक देवेश सिंह, प्रधानाध्यापक आनंद वर्मा, सहित काफी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

Sitapur

Jul 20 2024, 17:40

शीतला देवी माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य की हुई चर्चा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर के शीतला देवी माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य की चर्चा करते हुए कहा कि, जिस पर प्रभु की कृपा होती है वही कथा का आनंद पाता है। कथाव्यास ने भगवान श्री कृष्ण के द्वारा मामा कंस वध और अपनी माता देवकी, पिता वासुदेव से मिलन व रूक्मणी विवाह की कथा का वर्णन किया जिसे सुनकर समस्त क्षेत्र वासी मंत्र मुग्ध नजर आए। कथाव्यास ने कहा कि श्री मद भागवत कथा इस कलिकाल में कल्पवृक्ष के समान है जिसके श्रवण मात्र से ही सभी मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं उन्होंने सभी से नित्य प्रति सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना, माता-पिता की सेवा एवं सन्मार्ग पर चलते हुए सतकर्म करने की अपील की। कथा की रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 20 2024, 15:09

बच्चों की गुणवत्ता के आधार पर शिक्षक प्रदान करें शिक्षा : राज्यपाल

सीके सिंह(रूपम), सीतापुर। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज मद्रास रेजिमेण्ट, खैराबाद ब्लॉक सीतापुर (लखनऊ-सीतापुर हाईवे के किनारे) उपस्थित हुयीं, जिसमें सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज, सीतापुर की छात्राओं ईषा मसीह, ईषिता श्रीवास्तव तथा मनीषा मसीह द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर स्वागत किया गया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा वृक्षारोपण का संशोधित लक्ष्य 36.50 करोड़ पौधरोपण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। इस वर्ष जिले में वन विभाग व अन्य विभागों सहित कुल 74,86,860 पौध का रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक ही दिन में वृक्षारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शासन द्वारा 20 जुलाई की तिथि नियत की गई थी।

उक्त वृक्षारोपण लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्यपाल द्वारा सफेद चन्दन का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स नागरिक सुरक्षा, धर्मवीर प्रजापति तथा राज्यमंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृष्णपाल मलिक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण पूरे विश्व में जो ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, इससे बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाये। प्रधानमंत्री ने एक अच्छा अवसर हम सभी को दिया है कि हम अपनी मॉ के नाम एक पौधा जरूर लगायें, जिससे हम सभी अपनी मॉ को याद करेंगे। जिनकी माताएं जीवित हैं तो साथ में लेकर वृक्षारोपण करेंगे और जीवित नही है तो वृक्षारोपण उनके नाम से करेंगे व उनका नाम वहां पर लिखेंगे। उन्होंने कहा कि एक मॉ के नाम पर करोड़ों पेड़ हम सभी लोग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को पेड़ों को बचानें हेतु चर्चा करनी चाहिये कि इनको सलामत रखने के साथ-साथ जीवित रखा जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हमारी पीढ़ी को यह सीखना पड़ेगा कि आने वाले समय में किस तरह उन्हें कार्य करना है व कैसे संस्कार देना है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम हो, वहां पर हमारे देश की महान विभूति प्राप्त मॉ के नाम से गार्डेन होना चाहिये। जहां-जहां पर वृक्षारोपण हो, वहां पर मॉ के नाम से गार्डेन बनना चाहिये ताकि आस-पास के लोग भी यह जानें कि कौन सी महिलाओं के नाम से गार्डेन बनाया है उस महान मॉ की उपलब्धियों के विषय में शिक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर यह जानें कि मॉ ने अपने समय में क्या किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार कहते हैं कि आजादी का 100वां वर्ष मनायेंगे तो इसकी जिम्मेदारी किसके कंधों पर आने वाली है। यह जिम्मेदारी आज के जो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके ऊपर है। अभी से हम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करना है कि कैसे हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चे गरीब तबके के बच्चे होते है, जिनको हमें अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यह पता होना चाहिये कि जो बच्चा हमसे शिक्षित हो रहा है, उसके पास ऐसा कौन गुण होता है और उसकी गुणवत्ता के आधार पर हमें उसे शिक्षा प्रदान करनी चाहिये ताकि धीरे-धीरे उसका विकास उसकी गुणवत्ता के आधार पर हो सके। उन्होंने कहा कि लिखना, पढ़ना, बैठना सब वैज्ञानिक पद्यति के आधार पर होना चाहिये, हम सबको इस पर विशेष ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारा यह लक्ष्य होना चाहिये कि जो वृक्षारोपण हुआ है, उसमें एक भी पौधा मरना नहीं चाहिये तथा उसकी पूरी देखभाल होनी चाहिये।

वृक्षारोपण कार्य में सेना की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई, जिसमें ब्रिगेडियर अभिनन्दन सिंह, मेजर जनरल सलिल सेठ, जीओसी, मध्य यूपी, सब एरिया, लखनऊ, कर्नल (एसएसओ), शाहजहांपुर, ले0 जनरल अनिन्दिया सेनगुप्ता, हेड क्वार्टर सेन्ट्रल कमाण्ड, लखनऊ कैण्ट, ले0जनरल मुकेश चढ्ढा, हेड क्वार्टर, सेन्ट्रल कमाण्ड, लखनऊ कैण्ट, कर्नल जे0एस0 जागलॉन, भारतीय सेना, कर्नल गौरव सिंहल, 22 यू0पी0 बटालियन, एनसीसी सीतापर, कर्नल अनिल कुमार 22यू0पी0 बटालियन, एनसीसी सीतापुर, मेजर श्याम बहादुर, भारतीय सेना, मेजर जीवन कुमार बुद्ध भारतीय सेना एवं सूबेदार एवं समस्त एनसीसी स्टाफ 22यू0पी0 बटालियन, एनसीसी, सीतापुर द्वारा भाग लिया तथा प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आहवान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी, सीतापुर के अतिरिक्त संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु, कमांडिंग आफीसर, 22, बटालियन, एनसीसी, सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज, सीतापुर के छात्रों, अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी, सीतापुर के संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आहवान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के प्लेट के साथ गढ्ढे में पौधा रोपित किया गया।

शासन व प्रशासन स्तरीय अधिकारियों में संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ0प्र0, लखनऊ आशीष तिवारी, सचिव, वन, उ0प्र0 शासन, अभिषेक आनन्द जिलाधिकारी, श्रीमती निधि बंसल, मुख्य विकास अधिकारी, चक्रेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक एवं सौरीय सहाय, प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तर खीरी वन प्रभाग द्वारा भी प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आहवान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, महिलाओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, स्कूली छात्रों व छात्राओं तथा जन सामान्य की सहभागिता से पौधारोपण कराया गया। पौधारोपण स्थल की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर राज्यपाल ने सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज।की गजाला रईस, शाब्दी अग्रवाल, वरूनिका जायसवाल एवं सुमित्रा गर्ल्स इण्टर कालेज की सुभिक्षा मिश्रा, श्रुति मिश्रा को फलदार पौध वितरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेना व पीएसी बल की बैण्ड पार्टी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 50 प्री-स्कूल किट का वितरण किया गया, प्रति प्री-स्कूल किट (ट्राई साइकिल, झूले वाले घोड़े, नम्बर्स, एबीसीडी चार्ट, फल, एनिमल्स, ब्लाक्स, पजेल्स बॉल, क्ले गोलियां बनाने के लिये, रिंग्स, स्टोरी बुक्स, पंचतंत्र, एजुकेशनल मैप, वाइट बोर्ड स्टैडर्ड व मार्कर एवं डस्टर, टेबिल काईंडी शेप्ड चेयर्स) आदि वितरित की गयीं।

सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान द्वारा 02 किट, हरगांव चीनी मिल के अरविन्द दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष, शूरवीर सिंह जनरल मैनेजर द्वारा 10, बिसवां चीनी मिल के आरसी सिंधल जनरल मैनेजर द्वारा 10, रेडिको खेतान के अजय तोमर जनरल मैनेजर, अश्वनी कुमार राही प्रबंधक द्वारा 10, एसबीआई बैंक के अजीत कुमार राही द्वारा 04, इंडियन बैंक के अनल कुमार, एलडीएम द्वारा 04, सीतापुर प्लेज पार्क के निदेशक राहुल श्रीवास्तव, रीतेश अवस्थी द्वारा 01 तथा आर्गेनिक फार्मर सेल्यूसन प्राइवेट लि0 के निदेशक अनिल मिश्रा, प्रभाकर अग्रवाल द्वारा 01 किट वितरित करने के लिये दी गयी।

विधायकगणों ने आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुये इन वृक्षों को जीवित रखने का आहवान करने के साथ संकल्प भी लिया। सेना, वन विभाग, जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी तैयारियों व सफल वृक्षारोपण सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायिका महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 19 2024, 19:03

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नबीनगर शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा  में श्रीधाम वृन्दावन से आए हुए कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए  भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे, कथा व्यास ने  कालिया नाग का मान मर्दन और गोवर्धन पूजा का सुंदर वर्णन किया ।

जिसमें उन्होंने भगवान के द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर सारे ब्रजवासियो की रक्षा की कथा का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि, प्रभु तो सदैव अपने भक्तों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए आप सभी लोग सच्चे हृदय से प्रभु के नाम का सुमिरन करें।


कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण वेदों का सार है जिसको सुनने वाला, कराने वाला दोनों ही प्रभु की कृपा के पात्र होते हैं। श्रीमद् भागवतकथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान पवित्र होकर मंदिर का रूप ले लेता है। श्रीमद् भागवतकथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 19 2024, 19:02

बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काट रहा पिता


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) तीन माह से अपने मृत बेेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काट रहा लाचार पिता सचिव द्वारा नही दिया जा रहा प्रमाण पत्र |



विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत लहसडा निवासी रामगोपाल द्विवेदी के 24 वर्षीय लड़के शिवम का शव 24 अप्रैल को सकरन थाना क्षेत्र के मनिकौडा में मिला था जिसमे मृतक के पिता द्वारा गांव के ही पांच लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था उसके बाद मृतक के पिता को शिवम के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड गयी तो वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काटने लगा तीन माह से लगातार पंचायत सचिव के आफिस के चक्कर लगाने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन सका।

रामगोपाल का कहना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में पंचायत सचिव
शिवमंगल मिश्र द्वारा पैसे की मांग की जा रही है पैसा न दे पाने की वजह से सचिव द्वारा प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है रामगोपाल ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी बिसवां से की है |

Sitapur

Jul 19 2024, 19:01

दबंगो ने महिला प्रधान के पति व ससुर को पीटा केस दर्ज
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) दबंगों ने खेत गये महिला प्रधान के पति व ससुर को लाठी डंडों से मारा पीटा प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड की महिला प्रधान विनीता के शिक्षक पति राजकिशोर व ससुर रामरतन गुरूवार की साम करीब सात बजे खेत में फसल देखने गये थे जहां पहले से मौजूद गांव के ही प्रमोद,हरगोविन्द,भानुप्रताप,सरस्वती आदि ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विवाद बढने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से दोनो की पिटाई कर दी मारपीट में राजकिशोर व रामरतन गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों के आ जाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये ।


प्रधान विनीता ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jul 19 2024, 19:01

दबंगो ने महिला प्रधान के पति व ससुर को पीटा केस दर्ज
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) दबंगों ने खेत गये महिला प्रधान के पति व ससुर को लाठी डंडों से मारा पीटा प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड की महिला प्रधान विनीता के शिक्षक पति राजकिशोर व ससुर रामरतन गुरूवार की साम करीब सात बजे खेत में फसल देखने गये थे जहां पहले से मौजूद गांव के ही प्रमोद,हरगोविन्द,भानुप्रताप,सरस्वती आदि ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विवाद बढने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से दोनो की पिटाई कर दी मारपीट में राजकिशोर व रामरतन गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों के आ जाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये ।


प्रधान विनीता ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |