अगर आप भी है छोले भटूरे खाने के शौकीन तो दिल्ली के इन स्ट्रीट फूड पर आइए यहां आपको मिल सकता है बेहतर स्वाद
![]()
देश की राजधानी दिल्ली अपने इतिहास, शॉपिंग, खाने की चीजें और घूमने-फिरने के लिए काफी फेमस है। यहां पर लोग सस्ते दाम में बढ़िया स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं। वैसे तो दिल्ली के फेमस फूड में छोले भटूरे काफी पसंदीदा फूड है दिल्ली वालो के लिए तो अगर आप भी छोले-भटूरे खाने का शौक रखते हैं तो इस वीकेंड आप दिल्ली की इन 5 में से किसी एक जगह को चुनकर अपनी पसंदीदा डिश का मजा ले सकते हैं।
वैसे तो छोले-भटूरे इंडियन स्ट्रीट फूड बन चुके हैं और हर गली-नुक्कड़ या मार्केट में आपको छोले-भटूरे खिलानेवाले बहुत लोग मिल जाएंगे। लेकिन जनाब, बात जब अपने पसंदीदा फूड की हो तो स्वाद से समझौता क्यों करना! आइए आपको बताते हैं, दिल्ली में कहां मिलेंगे आपको टेस्टी छोले-भटूरे...
लाजपत नगर
अगर आप दिल्ली में लाजपत नगर के आस-पास रहते हैं तो आपको छोले-भटूरे की यमी प्लेट इंजॉय करने के लिए 'बाबा नागपाल कॉर्नर' पर जाना होगा। यहां आप शॉपिंग के बाद या सुबह के नाश्ते के लिए भी छोले-भटूरे पैक करा सकते हैं। बाबा नागपाल कॉर्नर, लाजपत नगर 4 के गुप्ता मार्केट में 7/25 ओल्ड डबल स्टोरी में स्थित है। यहां छोले-भटूरे की एक प्लेट की कीमत 70 रुपए है।
चांदनी चौक
चांदनी चौक में स्थित 'लोटल कुल्चे-छोले' दिल्ली में छोले-भटूरे बेचनेवाले सबसे पुराने कॉर्नर्स में से एक है। यहां 1920 से छोले-भटूरे के असली स्वाद से खाने के शौकीन लोगों का दिल जीता जा रहा है। लोटल कुल्चे-छोले कॉर्नर इतना फेमस है कि आप किसी से पूछिए तो आपको लोकेशन पता चल जाएगी।
चावड़ी बाजार
अगर चावड़ी बाजार जा रहे हैं तो सीताराम दीवान चंद के छोले-भटूरे खाना न भूलें। दिल्ली-6 के चावड़ी बाजार के पहाड़गंज एरिया की चूना मंडी के चट्टा शाहजी में स्थित है सीताराम दीवान चंद की दुकान। यहां आपको 70 रुपए में छोले-भटूरे खाने का मौका मिलेगा।
लाजपत नगर के कृष्णा मार्केट में
आनंदजी के छोले-भटूरे खाकर आपको वाकई आनंद की प्राप्ति होगी। अगर आप लाजपत नगर के कृष्णा मार्केट जा रहे हैं तो वहां आनंदजी के छोले-भटूरे जरूर खाएं या पैक कराकर लाएं। इनका स्वाद आपको बार-बार वहां बुलाएगा। यहां से दो भटूरे खरीदने के लिए आपको 200 रुपए पे करने होंगे।
वेस्ट दिल्ली में प्रेम दी हट्टी
वेस्ट दिल्ली में रहनेवाले लोगों के लिए 'प्रेम दी हट्टी' कोई अनजाना नाम नहीं है। राजौरी गार्डन मे स्थित सिटी स्क्वायर मॉल के पास स्थित है प्रेम दी हट्टी। यह फूड कॉर्नर अपने प्राइज की वजह से भी लोगों का पसंदीदा है। यहां आप मात्र 40 रुपए में आप छोले-भटूरे की एक प्लेट ले सकते हैं।
अगला लेख


Jul 21 2024, 14:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k