झारखण्ड में 15 सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने की का रही है जदयू तैयारी, नितीश कुमार को सौंपी सूची
झा. डेस्क
जेडीयू झारखण्ड में 15 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती है, इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड जेडीयू नेताओं ने मुलाकात की और उन 15 विधानसभा सीटों की सूची सौंपी है जिस पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। जेडीयू नेता चाहते हैं कि झारखंड में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए और इसके लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे।
खीरू महतो ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
इससे पहले राज्यसभा सांसद और प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई। जेडीयू नेताओं ने फैसला लिया कि सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर ही झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा।
पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की सीटों पर दावेदारी
जेडीयू पिछले दो चुनावों से झारखंड में एनडीए का हिस्सा नहीं रही है। लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए संजय झा को बातचीत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जेडीयू पलामू और उत्तरी छोटानागपुर की अपनी परंपरागत सीटों पर दावा पेश कर रही है।
आजसू पार्टी के तालमेल तय
दूसरी तरफ बीजेपी झारखंड में आजसू पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में जेडीयू की दावेदारी को बीजेपी कितनी गंभीरता से लेती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी और बीजेपी में तालमेल नहीं हो पाया था।
जयराम महतो की पार्टी से भी तालमेल पर चर्चा
लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस के उम्मीदवारों ने कई विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से आजसू पार्टी के साथ ही जेबीकेएसएस नेताओं से भी सीटों के बंटवारे के मसले पर चर्चा की जा रही हैं। ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के लिए कितनी सीटें छोड़ेगी, इसे लेकर अनुमान लगाना अभी मुश्किल हैं।
Jul 20 2024, 16:48