शंकर रवानी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जाँच का दायरा बढ़ाया,झारखण्ड के अलावे बिहार में भी दे रहे हैं दबिश


झा. डेस्क 

बोकारो में हुई शंकर रवानी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए बोकारो पुलिस रेस हो गयी है. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने एक एसआइटी टीम गठित की है. टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित 20 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल है. गुरुवार व शुक्रवार तक दर्जनों युवकों से हरला थाना में पूछताछ की गयी. 

पूछताछ के बाद छोड़ा गया. शुक्रवार को भी घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की गयी. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों की चार भाग में बांट दिया गया है. पुलिस अधिकारी सूचना के आधार पर लगातार हजारीबाग, रांची, धनबाद सहित बिहार में दबिश डाल रहे हैं. इसके साथ ही जिला की सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ एसपी के निर्देश पर लगातार विभिन्न थाना में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. हर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों को विशेष गश्ती करने के साथ-साथ चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

की जा रही है सीसीटीवी की जांच

सेक्टर नौ से नयामोड़ की ओर जानेवाले सभी रास्तों पर पुलिस को एक्टिव कर दिया गया है. इस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी की फुटेज को एसपी एसआइटी टीम के पुलिस अधिकारी खंगाल रहे है. ताकि हत्या में इस्तेमाल की जानेवाली बाइक व कार की पहचान की जा सके. रजिस्ट्रेशन नंबर से अपराधियों की पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिसिया जांच जारी है. इसके अलावा बोकारो से बाहर जानेवाले सभी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. हाल के दिनों में जेल से छूटे अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. एसपी पूज्य प्रकाश ने स्पेशल दस्ते को भी जांच में लगाया है.

पुलिस हत्या कांड को लेकर कई पहलू पर कर रही हैं जाँच

देर रात को मृतक शंकर रवानी के भाई जय प्रकाश रवानी ने हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें राजू दूबे सहित आठ लोगों पर शक जाहिर किया है. पुलिस हत्याकांड में शंकर के आपसी रंजिश के साथ-साथ शंकर द्वारा किये जा रहे धंधे से जुड़े हर परिस्थिति की जांच कर रही है. 

साथ ही साथ शंकर पर दर्ज सभी 11 मामलों पर भी गहराई से गौर कर रही है. केस से जुड़े सभी संदिग्ध पर नजर रख रही है. टीम एक भी संदेह को छोडना नहीं चाह रही है.

आपराधी कार और बाइक से की थी फायरिंग

बता दें कि हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित कार वॉशिंग सेंटर (हटिया मोड़, रानीपोखर जाने वाले रास्ते) के समीप कार व बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शंकर रवानी (36 वर्ष) की हत्या कर दी थी . मौके पर ही मौत हो गयी थी. मौत की पुष्टि करने के बाद अपराधी नयामोड़ होते हुए भाग निकले. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. अपराधियों ने 15 राउंड गोली चलायी. पुलिस ने घटनास्थल से 15 खोखा बरामद किया है.

जब एक पांच साल का बच्चा ने सीएम हेमन्त सोरेन को अपना गुल्लक भेंट किया तो उनके आंख से छलक पड़े आंसू, जानिए क्या है पूरा मामला

झा. डेस्क

जब एक पांच साल का बच्चा ने सीएम हेमन्त सोरेन को अपना गुल्लक भेंट किया तो उनके आंख से छलक पड़े आंसू,

 दरअसल सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों अपने आवास में हर दिन लोगों की शिकायतों को सुनते हैं और उसका निबटारा करते हैं. लेकिन शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला. हुआ ये कि गुमला जिले के सुदूर गांव से आई एक मां और उसका बेटा किसी समस्या को लेकर नहीं बल्कि उनसे मिलने आए थे. इस मौके पर उसका बेटा अंश ने अपने मुख्यमंत्री को गुल्लक भेंट किया. जिसमें सिक्कों के ढेर थे. जब मुख्यमंत्री ने गुल्लक भेंट करने का कारण पूछा तो मां ने बताया कि उनका बेटा उनकी जेल से रिहाई के लिए बीते 6 माह से पैसे जमा कर रहा था. बच्चे का प्यार देख मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं सके और उनके आंसू छलक पड़े.

 शुक्रवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुलाकात करने समाजसेवी शांति लकड़ा और उनके पांच वर्षीय पुत्र अंश लकड़ा आए थे. वे गुमला जिले केजारी स्थित सिकरी पंचायत के पगुरा गांव से पहुंचे थे. इस मौके पर जब बालक अंश ने सीएम को गुल्लक भेंट की, तो वह हैरत में पड़ गये. तब अंश की माता शांति लकड़ा ने सीएम को बताया कि अंश को जैसे ही सूचना मिली कि सीएम हेमंत सोरेन जेल गये हैं, तो वह बहुत आहत हुआ.

उसी दिन से वह अपने जेब खर्च के रूप में मिले पैसों में से कुछ पैसे बचाकर गुल्लक में जमा करना शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री को रिहा कराने में मदद की जा सके. जैसे ही बच्चे को उनके जेल से बाहर आने की सूचना मिली वह बहुत खुश था. उसी दिन उनसे मुलाकात करने की इच्छा थी. सीएम यह सुनकर भावुक हो उठे. उन्होंने अंश के जज्बे की सराहना की. शांति लकड़ा ने बताया कि अंश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना आदर्श मानता है. सीएम ने बच्चे को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.

मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान लाठी चार्ज में घायल पुलिस कर्मी से भाजपा के झारखंड प्रभारी हेमन्त विश्व सरमा रिम्स में मिले,सरकार का किया आलोचना


झा. डेस्क

रांची : असम के सीएम हिमंतविश्व सरमा शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल में घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे. घायलों से मुलाकात करने के बाद हिमंता विश्व सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में परिस्थिति ठीक नहीं है. हमें स्थिति को सुधारना चाहिए.

क्या बोले झारखंड भाजपा के सह प्रभारी

प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने शनिवार को रिम्स जाकर घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इसके बाद जब अस्पताल परिसर बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में परिस्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

 रामनावमी के जुलूस निकलने से रोक दिया जाता है लेकिन उसी रास्ते से मुहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमित दे दी जाती है. तो कभी हमारे पार्षद को गोली मार दी जाती है. तो कभी सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठियां बरसाई जाती है. हमें स्थिति को सुधरना चाहिए

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले

झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में हैं. लोकसभा चुनाव में भी ये चीज हमें देखने को मिला था. हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.

सीएम आवास का घेराव करने जा रहे पुलिसकर्मियों पर हुआ था लाठीचार्ज

गौरतलब है कि शुक्रवार को सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने सीएम आवास का घेराव करने जा रहे पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पथराव भी देखने को मिला. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. जबकि वहां पर खाड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. दरअसल ये सहायक पुलिस कर्मी 2 जुलाई से ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विशेष सत्र के दौरान भी उनका विधानसभा सभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. हालांकि घटना से पहले सहायक पुलिस कर्मियों की सरकार के साथ वार्ता भी हुई थीस, जिसमें उनके अनुबंध को एक साल तक बढ़ाने समेत वेतन वृर्द्धि पर सहमति बनी.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रांची में फुकेंगे विधानसभा चुनाव का विगुल,25 हज़ार कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

झा. डेस्क 

झारखण्ड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भाजपा के लिए विधानसभा के चुनावी समर का शंखनाद करेगें । वे भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में भी शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विस्तारित कार्यसमिति में मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर के 25,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में भारत में अमित शाह का संबोधन होगा। शनिवार की दोपहर एक बजे अमित शाह रांची पहुंचेंगे।

विस्तारित कार्यसमिति बैठक में शामिल होने के बाद वह प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की कोर कमेटी के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। विस्तारित कार्यसमिति में प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे। कार्यसमिति बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण, सांसद, विधायकगण, पूर्व सांसद, विधायकगण भी शामिल होंगे। कार्यसमिति बैठक में शामिल होने के लिए चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा शुक्रवार को रांची पहुंचे।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं के वाहन के लिए बनाये गए पड़ाव

पलामू प्रमंडल, चतरा, गुमला, लोहरदगा एवं बेड़ो, मांडर, इटकी, रातू, कांके, चान्हो-बुढमू से आने वाले वाहन काठीटांड़ रिंग रोड, दलादली, नयासराय, बालालौंग, धुर्वा डैम, बस स्टैंड से होकर सखुआ बागान में पार्क होंगे। संताल परगना समेत हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरिडीह, रामगढ़ से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से होकर तुपुदाना, हटिया, चांदनी चौक, प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोल चक्कर के पास मैदान में पड़ाव करेंगे। इसी तरह सरायकेला-खरसावां, खूंटी, बुंडू, तमाड़, सिल्ली व ओरमांझी की ओर से आए वाहन रामपुर रिंग रोड, हटिया चांदनी चौक, प्रोजेक्ट भवन से होकर धुर्वा गोल चक्कर के पास जवाहर स्टेडियम में पड़ाव करेंगे।

 शहर को बाँटा गया पांच जोन में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार के रांची दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। एयरपोर्ट से लेकर जगन्नाथ मैदान और भाजपा कार्यालय तक शहर को पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। कई जगह बैरिकेडिंग भी की गयी है। एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक ऊंचे भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। गृह मंत्री कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यालय जाएंगे। इसके बाद पुणे रवाना होंगे। आदेश के अनुसार एयरपोर्ट के पांच किमी के दायरे में पुलिस नियमित गश्त करेगी। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सड़क किनारे वाहन पार्क नहीं होंगे। सड़क के 10 फीट दूर लोगों को खड़ा रहना होगा।

यातायात में किया गया बदलाव

वीवीआईपी और वीआईपी पास वाले वाहनों की शालीमार बाजार चौक से पारस अस्पताल तक आवाजाही होगी। ऐसे वाहनों के लिए मंच के पीछे पार्किंग बनाई गई है। वीआईपी छोटे वाहन के लिए धुर्वा गोल चक्कर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होकर मियां मार्केट के सामने जगन्नाथ मैदान के दक्षिण भाग में पड़ाव होगा। गृह मंत्री के गुजरने के एक घंटा पहले तक सड़क बंद कर दी जाएगी। आपात स्थिति में पारस अस्पताल और रिम्स में सभी व्यवस्थाओं के निर्देश रांची के सिविल सर्जन को दिए गए हैं। सभी चिकित्सकीय सुविधा से लैस एक कमरा तैयार रखने का निर्देश अस्पतालों को दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट से जगन्नाथ मैदान धुर्वा एवं भाजपा कार्यालय क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

झारखंड हाई कोर्ट के कार्यकारी न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से मुख्य न्यायाधीश का पदभार सम्भालेंगे

झा. डेस्क 

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी की सेवानिवृत्ति के उपरांत जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार सम्भालेंगे। 

दरअसल, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। चीफ जस्टिस बीआर सारंगी का 19 जुलाई को अंतिम कार्य दिवस है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 

चीफ जस्टिस के सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को चीफ जस्टिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंंगी को 19 जुलाई को हाई कोर्ट परिसर में औपचारिक विदाई दी जायेगी।

सुजीत नारायण प्रसाद का जन्म 20 जून 1967 को हुआ था। उन्होंने एमए करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। उन्होंने हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में साल 2014 में शपथ ली थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण ओडिशा हाई कोर्ट में कर दिया गया। इसके बाद 22 नवम्बर 2018 को फिर से झारखंड हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। वह ओडिशा हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल एकेडमी के सदस्य भी रह चुके हैं।

ईडी ने 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, सहित देश भर के 15 ठिकानों पर मारा छापा

जमशेदपुर।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत देश भर में एक साथ 15 ठिकानों पर छापा मारा है।

बैंक घोटाले में यह छापेमारी महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह, उनके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ की जा रही है। इस बैंक धोखाधड़ी की जांच का जिम्मा ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी सौंपा गया है।

बता दें कि, विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी मेसर्स अलॉयड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया।

बताते चलें कि, सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में ईडी ने इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चावला मोड़ के पास स्थित हाइको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन ठिकानों पर ईडी द्वारा गुरुवार की सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। रांची नंबर की चार एसयूवी गाड़ियां सुबह के वक्त कंपनी में दाखिल हुईं। ईडी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी था।

ईडी के अधिकारी व पुलिसकर्मियों के कंपनी में प्रवेश के बाद मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया। कंपनी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह पहले टाटा मोटर्स के पार्ट्स बनाती थी। बाद में पीवीसी पाइप व इन दिनों यूपीसी के क्षेत्र में बड़ा काम कर रही है। कंपनी के चार मालिक हैं। इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू,भाजपा ने अपने खिलाडी महारथी को मैदान में उतरा तो इण्डिया गठबंधन अपने घटक दल को बढ़ाने में लगा


झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है. इस बार मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच होगा। 

महासमर में दोनों ही गठबंधन के नेताओं ने अपनी-अपनी आस्तीनें चढ़ा ली हैं। भाजपा-एनडीए ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन अपना परिवार और बड़ा करने में जुटा है।

 इतना तय माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में पिछली बार से सीट शेयरिंग फार्मूला अलग होगा। 

कुनबा बढ़ाने की तैयारी में इंडिया ब्लॉक, इस बार सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

झामुमो, कांग्रेस, राजद, वामदल के साथ-साथ कुछ और छोटे राजनीतिक दलों के साथ साझेदारी की योजना है। जाहिर तौर पर कुनबा बड़ा होगा तो हिस्सेदारी को लेकर भी बातें होंगी। इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के फार्मूले पर विमर्श जारी है। यह तय माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के फार्मूला में थोड़ा बदलाव और 12 से 14 सीटों के बीच अदला-बदली संभव है। ऐसे में 2019 की सीट शेयरिंग का फार्मूला 2024 के चुनाव में अलग होगा। सीट शेयरिंग के फार्मूला में बदलाव और सीटों में अदला-बदली की बातों से इंडिया गठबंधन के बड़े नेता इनकार नहीं कर रहे हैं। 

उनका कहना है कि पांच वर्षों में कई चीजें बदली हैं। ऐसे में बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता। 

सीट को लेकर बातें गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों में तय की जाएंगी। इंडिया गठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि हर हाल में एकजुट होकर चुनावी लड़ाई लड़ी जाएगी। सूत्रों के अनुसार राज्य की करीब एक दर्जन सीटें ऐसी हैं, जहां 2019 के सीट शेयरिंग फॉर्मूला से उलट 2024 में नया फार्मूला दिखेगा। 

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी सीट शेयरिंग के नए फार्मूले की बात से इनकार नहीं किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राजनीति में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। शीर्ष नेतृत्व के स्तर से सीटों तय की जाती हैं।

इन सीटों पर अदला बदली है मुमकिन

सूत्रों के अनुसार जगन्नाथपुर, तोरपा, कोलेबिरा, कांके, रामगढ़, मांडू, बगोदर, भवनाथपुर, राजधनवार, जमुआ, निरसा, सिंदरी, बरकह्वा, पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में सीटों की अदला-बदली देखी जा सकती है। इसके अलावा कुछ अन्य सीटों की अदला-बदली को लेकर भी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों में विमर्श हो रहा है। 

कांग्रेस पिछली बार 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, इस बार कांग्रेस 33 सीट पर दावेदारी कर रही है। तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन का राज्य में नेतृत्व कर रहा झामुमो बहुमत का आंकड़ा 41 या इससे अधिक सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगा। बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा का नाम तय किया जा रहा है।

झारखंड में मानसून पड़ी सुस्त, अगले दो दिनों तक सता सकती है गर्मी

झारखंड में मानसून के सुस्त पड़ने से अगले दो दिन गर्मी सता सकती है। मौसम साफ रहने और तीखी धूप गर्मी का एहसास करा सकती है। नम हवा के साथ धूप की तपिश उमस भी बढ़ाएगी। 

खासकर राज्य के उत्तरी भाग में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से आसमान में बादल छाएंगे और 22 जुलाई से रांची समेत पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों के अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर चल रहा है।

 गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछले 24 घंटों की तुलना में करीब दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सामान्य से करीब एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, गुरुवार को मेदिनीनगर का अधिकतम 31.1 डिग्री रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। 

जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से लेकर उत्तर पश्चिमी तक बना निम्न दबाव के व्यापक होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिन में यह ओडिशा के तटवर्ती इलाकों को पार कर झारखंड से गुजर सकता है। इससे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही हैं।

 झारखंड में मानसून के सुस्त पड़ने से अगले दो दिन गर्मी सता सकती है। मौसम साफ रहने और तीखी धूप गर्मी का एहसास करा सकती है। नम हवा के साथ धूप की तपिश उमस भी बढ़ाएगी। खासकर राज्य के उत्तरी भाग में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से आसमान में बादल छाएंगे और 22 जुलाई से रांची समेत पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों के अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ऊपर चल रहा है। गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछले 24 घंटों की तुलना में करीब दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सामान्य से करीब एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, गुरुवार को मेदिनीनगर का अधिकतम 31.1 डिग्री रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। 

जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से लेकर उत्तर पश्चिमी तक बना निम्न दबाव के व्यापक होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिन में यह ओडिशा के तटवर्ती इलाकों को पार कर झारखंड से गुजर सकता है। इससे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही हैं।

आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं किसान

आषाढ़ माह में भी अब तक हुई कम बारिश ने चंदवा में किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश की आस लगाए किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। रोजाना काले घनघोर बादल आसमान पर मंडरा तो रहे हैं पर बारिश नहीं हो रही है। लगता है इस वर्ष भी बारिश दगा देगी। किसानों के सिर पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही है।

इस वर्ष आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल माह में एक भी बारिश दर्ज नहीं किया गया। मई माह भी पूरी तरह सुखा रहा। जून माह में महज 46 एमएम बारिश दर्ज किया गया, वहीं जुलाई माह में अब तक महज 130 एमएम बारिश दर्ज किया गया है यह पिछले साल की अपेक्षा भी काफी खराब है। समय पर मानसून आने के बाद इस वर्ष लगा कि मानसून की स्थिति बेहतर होगी पर मानसून भी दगा दे गया है।

धनबाद में कोयला चोरों का आतंक सातवें आसमान पर, सीआईएसएफ टीम पर किया हमला

कई राउंड हवाई फायरिंग कर भी जान बचाकर भागे जवान 

धनबाद : धनबाद में कोयला चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार कोयला चोरों ने सीआईएसएफ टीम पर हमला करते हुए उनपर पथराव कर दिया. ये पूरा मामला बीसीसीएल लोदना एरिया 10 का है.

धनबाद कोयलांचल के बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी के देवप्रभा आउटसोर्सिंग में फायरिंग हुई है. यहां पर बाइक से बोरे में भरकर कोयला ले जा रहे लोगों को रोकना सीआईएसएफ टीम को महंगा पड़ गया. कोयला ले जा रहे बाइक को सीआईएसएफ टीम के द्वारा रोके जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच गयीं.

धनबाद में सीआईएसएफ टीम पर कोयला चोरों का हमला।

इन महिलाओं ने सीआईएसएफ टीम को चारों ओर से घेर लिया. इसी बीच महिलाओं ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

 महिलाओं के बीच घिरी सीआईएसएफ की टीम अपनी जान बचाने के लिए उनको कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग करने के बाद सीआईएसएफ की टीम जान बचाकर भागी. इसी बीच स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

सीआईएसएफ कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को डिप्टी कमांडेंट विवेक चौधरी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. माइंस के अंदर कोयला चोरी कर ले जाते देख सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान मौके से कोयला चोरों को भगाने लगे. इस दौरान बाइक से ले जा रहे दो कोयला चोर को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया.

 जिसके बाद पास के बालूगद्दा से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पंहुच गए और सीआईएसएफ के जवानों को चारों ओर से घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे.

सीआईएसएफ की टीम ने अपने आप को बचाने के लिए 8 राउंड हवाई फायरिंग की. इस पत्थरबाजी में 8 सीआईएसएफ जवान को चोट आई है. जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना में कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. घटना को लेकर सीआईएसएफ की ओर से घनुवाडीह थाना में लिखित शिकायत की जा रही है.

झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ किया जा रहा है खिलवाड़*

झा. डेस्क झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के हटिया विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन नेताओं के स्वागत का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के सम्मान का दिन है। भाजपा के कार्यकर्ता नींव के पत्थर हैं। कार्यकर्ताओं से ही पार्टी को मजबूती मिलती है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में बेईमानों की सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और झारखंड को बचाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बहनों और भाइयों, लोकसभा चुनाव की इस विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है। संकल्प विजय का नहीं, महाविजय का और यह जरूरी है। जरूरी इसलिए है कि झारखंड को बचाना है। जनता को तबाही से बचाना है। विजय इसलिए भी जरूरी है कि सरकार में विदेशी घुसपैठिये अवैध घुसपैठ कर रहे हैं और यह सरकार यदि दोबारा आ गयी, तो यह मान लेना कि यहां के मूलनिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे। सोरेन सरकार में योजनाबद्ध तरीके से मूलनिवासियों को अल्पसंख्यक बनाये जाने का खेल चल रहा है। हम वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं। खतरा सामने खड़ा है। बचाना है झारखंड को…बचाना है हमारी संस्कृति को…बचाना है हमारे जीवन मूल्यों को…बचाना है हमारी परम्पराओं को और इसलिए झारखंड में अब कोई सरकार आयेगी, तो वह केवल भाजपा की सरकार आयेगी। *अपराध पर सरकार का नहीं है कंट्रोल* चौहान ने हेमन्त सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी है। प्रदेश में भ्रष्टाचार की नित्य नयी परिभाषा गढ़ी जा रही है। राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराध भी चरम सीमा पर है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में 7 हजार 812 हत्याएं हुईं। इनकी सरकार में 7 हजार 115 बलात्कार हुए। शिवराज ने कहा कि झारखंड की धरती पर 06 हजार 937 अपरहरण हुए। दंगे 08 हजार 592 हुए। लूट 02 हजार 721 हुईं। डकैती 485 हुई और संज्ञेय अपराध 02 लाख 73 हजार 261 हुए। रुबिका जैसी बिटिया के टुकड़े टुकड़े करके और एक नहीं 50… 50 टुकड़े कर फेंकने का काम इस सरकार में अपराधी करते हैं। इस सरकार को शर्म आनी चाहिए, जो बहनों और बेटियों की इज्जत नहीं बचा सकती। उनका अपमान करती है। इतना ही नहीं, इस सरकार में घुसपैठिये जनजाति बेटियों से शादी कर जमीनें हड़प कर हकदार भी बन रहे हैं और उनके नाम से चुनाव तक लड़ रहे हैं। *सरकार के सभी बादे हुए झूठे साबित* शिवराज ने कहा कि चुनाव से पहले गठबंधन सरकार ने जनता से सैकड़ों वादे किये थे, लेकिन मिला कुछ नहीं। पांच लाख नौकरियां देने का वादा था, लेकिन नौकरियां केवल होर्डिंग्स में ही मिलीं। पांच हजार रुपये स्नातक और सात हजार रुपये स्नातकोत्तर को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था। लेकिन, ना नौकरी मिली और ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला। गरीब बहनों को दो हजार रुपये घर खर्च देने का वादा था, लेकिन पांच सालों में उन्हें भी घर खर्च नहीं मिला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बिना गारंटी केवल आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये का लोन देने का वादा था। लेकिन, आज तक किसी भी बहन को लोन नहीं मिल सका। किसानों से किसान बैंक खोलने का वादा किया था, लेकिन कहीं भी किसान बैंक नहीं खुला। उल्टा इन्होंने तो झारखंड की जनता से छीना है। जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तो पांच एकड़ तक के किसानों को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाता था। लेकिन सोरेन सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों से यह राशि छीन ली। भाजपा सरकार में 50 लाख तक की सम्पत्ति बहन-बेटी के नाम पर खरीदी जायेगी, तो केवल एक रुपये में रजिस्ट्री हो जायेगी। इन्होंने बहनों से यह भी छीन लिया। इस सरकार ने दिया नहीं, बल्कि सब कुछ छीन लिया।