Sitapur

Jul 19 2024, 19:03

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नबीनगर शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा  में श्रीधाम वृन्दावन से आए हुए कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए  भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे, कथा व्यास ने  कालिया नाग का मान मर्दन और गोवर्धन पूजा का सुंदर वर्णन किया ।

जिसमें उन्होंने भगवान के द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर सारे ब्रजवासियो की रक्षा की कथा का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि, प्रभु तो सदैव अपने भक्तों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए आप सभी लोग सच्चे हृदय से प्रभु के नाम का सुमिरन करें।


कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण वेदों का सार है जिसको सुनने वाला, कराने वाला दोनों ही प्रभु की कृपा के पात्र होते हैं। श्रीमद् भागवतकथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान पवित्र होकर मंदिर का रूप ले लेता है। श्रीमद् भागवतकथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 19 2024, 19:02

बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काट रहा पिता


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) तीन माह से अपने मृत बेेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काट रहा लाचार पिता सचिव द्वारा नही दिया जा रहा प्रमाण पत्र |



विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत लहसडा निवासी रामगोपाल द्विवेदी के 24 वर्षीय लड़के शिवम का शव 24 अप्रैल को सकरन थाना क्षेत्र के मनिकौडा में मिला था जिसमे मृतक के पिता द्वारा गांव के ही पांच लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था उसके बाद मृतक के पिता को शिवम के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड गयी तो वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काटने लगा तीन माह से लगातार पंचायत सचिव के आफिस के चक्कर लगाने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन सका।

रामगोपाल का कहना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में पंचायत सचिव
शिवमंगल मिश्र द्वारा पैसे की मांग की जा रही है पैसा न दे पाने की वजह से सचिव द्वारा प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है रामगोपाल ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी बिसवां से की है |

Sitapur

Jul 19 2024, 19:01

दबंगो ने महिला प्रधान के पति व ससुर को पीटा केस दर्ज
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) दबंगों ने खेत गये महिला प्रधान के पति व ससुर को लाठी डंडों से मारा पीटा प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड की महिला प्रधान विनीता के शिक्षक पति राजकिशोर व ससुर रामरतन गुरूवार की साम करीब सात बजे खेत में फसल देखने गये थे जहां पहले से मौजूद गांव के ही प्रमोद,हरगोविन्द,भानुप्रताप,सरस्वती आदि ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विवाद बढने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से दोनो की पिटाई कर दी मारपीट में राजकिशोर व रामरतन गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों के आ जाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये ।


प्रधान विनीता ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jul 19 2024, 19:01

दबंगो ने महिला प्रधान के पति व ससुर को पीटा केस दर्ज
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) दबंगों ने खेत गये महिला प्रधान के पति व ससुर को लाठी डंडों से मारा पीटा प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड की महिला प्रधान विनीता के शिक्षक पति राजकिशोर व ससुर रामरतन गुरूवार की साम करीब सात बजे खेत में फसल देखने गये थे जहां पहले से मौजूद गांव के ही प्रमोद,हरगोविन्द,भानुप्रताप,सरस्वती आदि ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी विवाद बढने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से दोनो की पिटाई कर दी मारपीट में राजकिशोर व रामरतन गम्भीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों के आ जाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये ।


प्रधान विनीता ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jul 19 2024, 18:59

नगर के अधिकांश मोहल्लों में पानी भर जाने से आवागमन हुआ बाधित


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शुक्रवार प्रातः क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद नगर के अधिकांश मोहल्लों में पानी भर जाने से आवागमन हुआ बाधित, लोगों के घरों में भी घुसा पानी जनजीवन अस्त-व्यस्त।

ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को क्षेत्र में हुई तेज भारी बारिश के चलते नगर के मोहल्ला लोखरियापुर, कटरा, बसैहिया टोला, छावनी, शहर बाजार आदि विभिन्न मोहल्ले में जल निकासी न हो पाने के कारण सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को आवागमन भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर के मोहल्ला छावनी में लोगों के घरों में पानी भर जाने से घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। विभिन्न मोहल्ले में जल भराव की सूचना पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल व उनकी टीम ने विभिन्न स्थानों पर पम्पिंग सेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था कर लोगों को जल भराव से छुटकारा दिलाया।


इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने बताया कि , भारी बारिश के चलते पानी जमा हो जाने से कुछ मोहल्ले में जल भराव हो गया था जिसे पम्पिंग सेट की सहायता से निकालकर पानी का निकासी कर आवागमन बहाल करा दिया गया है।भारी बारिश के चलते   स्थानीय विकासखंड के समक्ष कालोनी में भी  जलभराव हो  जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Sitapur

Jul 18 2024, 17:54

पत्नी की तहरीर पर पति समेत चार पर केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति जेठ व ननद पर मारपीट कर घर से भगाये जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी एनमबानो उर्फ लक्ष्मी आर्या ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने रूपकिशोर के साथ वर्ष 2019 में आर्य मंदिर में शादी की थी शादी के बाद पति पत्नी की तरह दोनो रहते थे इसी बीच एक लडकी का जन्म हो गया आरोप है कि 25 मई को पति रूपकिशोर जेठ  विशनू ननद गुड्डी व खुशबू ने मिलकर उसे मारा पीटा उसके बाद घर से भगा दिया ससुराल से भगाये जाने के बाद लक्ष्मी आर्या अपनी रिश्देदारी चली गयी वहां से वापस आने के बाद सकरन थाने में पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jul 18 2024, 17:53

जमीनी विवाद में लाठी डंडों से पीटा केस दर्ज


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी मामले में पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |


सकरन थाना क्षेत्र के जालिमनगर गांव निवासी श्रीकेशन व कमलेश के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर बुधवार को दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढने पर कमलेश,राजेश,बृजलाल उसके रिश्तेदार रामशरन निवासी बडकेपुरवा थाना बिसवां लाठी डंडा लेकर आ गये और श्रीकेशन को मारने लगे चीख पुकार सुनकर मौके पर आये ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये श्रीकेशन ने चारों लोगों के बिरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Jul 18 2024, 17:27

भगवान श्री कृष्ण के कंस के कारागार में जन्म की कथा का वर्णन किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शीतला देवी माता मंदिर नवीनगर  में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्री वृन्दावन धाम से आए हुए कथा व्यास  अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में प्रभु श्री राम चरित्र और भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए, कथा व्यास ने  भगवान श्री राम जन्म की कथा और उनके अनुकरणीय चरित्र की अमृत वर्षा करते हुए भगवान श्री कृष्ण के कंस के कारागार में जन्म की कथा का वर्णन किया।


इस पावन अवसर पर भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण जन्म महोत्सव उपस्थित श्रद्धालुओं ने भारी  हर्षोल्लास के साथ मनाया। कथा व्यास ने कहा कि जब-जब होई धरम की हानी बाढ़हि  असुर अधम अभिमानी, तब तब धरि प्रभु विविध शरीरा हरहि दयानिधि सज्जन पीरा, कथा व्यास ने कहा कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने सभी से सन्मार्ग पर चलते हुए सतकर्म करने के अपील की इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण,  क्षेत्र वासी व श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 16 2024, 18:15

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया ज्ञापन

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सीतापुर इकाई के द्वारा मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शिव प्रताप यादव जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु अपनी आवाज बुलंद की। इस मौके पर उमेश चंद गुप्ता जिला मंत्री, अभिषेक वर्मा जिला सहसंयोजक, मनीष शुक्ला जनपद सचिव डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, विजय कुमार वर्मा जनपद अध्यक्ष सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के हरिद्वारी लाल वर्मा, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अजय सैनिक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के विभिन्न घटक संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 16 2024, 17:19

आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन के विषय में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जानकारी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सभी संबंधित अधिकारियों के संवेदीकरण एवं समन्वय हेतु बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञों एवं राज्य स्तरीय संबंधित अधिकारियों द्वारा आपदा से बचाव एवं आपदा की स्थिति में बेहतर प्रबंधन के विषय में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।

आपदा से पूर्व संसूचन के विषय में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, वहीं राहत एवं बचाव के कार्यों के विषय में राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) के साथ-साथ थल सेना एवं वायु सेना के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण दिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये 23 जुलाई को आयोजित होने वाली टेबल टॉप एक्सरसाइज एवं 25 जुलाई को आयोजित होने वाली मॉक एक्सरसाइज के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारी मॉक एक्सरसाइज एवं टेबल टॉप एक्सरसाइज में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। आपदा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के अनुरूप गतिविधियां अभ्यास स्थल पर संचालित की जाये।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मिथेलश वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।