छत्तीसगढ़ से जौनपुर मड़ी के लिए निकले हरे मिर्च लोड पिकअप को प्रभारी निरीक्षक ने पकड़ा
विकाश कुमार अग्रहरी
दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी क्षेत्र के क़ृषि मंडी उत्पादन समिति में शनिवार की अल सुबह लगभग साढ़े 6बजे एक हरा मिर्च लदी पिकअप को मंडी प्रभारी निरीक्षक ने पकड़कर मंडी मे लाकर खड़ा करा दिया,जिसके बाद बवाल मच गया ।
आपको बताते चले की 12/13 जुलाई की रात्रि लगभग 2 बजे अटेंडम बिना बेरीकेटिंग किए मंडी प्रभारी निरीक्षक बबन राम अपनी टीम के साथ मुर्धवा बीजपुर के रन टोला मुख्य मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, कि इस दौरान छत्तीसगढ़ से एक किसान अपने खेत में हुई, हरे मिर्च को पिकअप से लेकर जौनपुर मंडी जा रहा था ,जिसे रनटोला में उनके अधीनस्थ कर्मियों ने रोक लिया और तानाशाही रवैया में वाहन पर लदे माल की विवरण मांग किया,जिसके संबंध में पिकअप चालक द्वारा प्रपत्र को दिखाते हुए बताया गया, कि यह माल छत्तीसगढ़ से जौनपुर के लिए जा रहा है, फिर भी मंडी प्रभारी ने चालक की एक बात न सुनी गाड़ी को खड़ा कर दिया
।चालक ने यह भी आरोप लगाया, कि मेरे बताने के बाद भी मंडी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा मुझे मारा पीटा गया,मेरे पास जो पैसे थे,वो उनके ड्राइवर के द्वारा छीन लिया गया, एवं मेरा मोबाइल भी छीन कर रख लिया गया,गाड़ी को रन टोला में ही पूरी रात्रि खड़ा कर लिया गया ।सुबह साढ़े 6बजे मंडी उत्पादन समिति दुद्धी में लाकर वाहन को खड़ा कराया गया और ना तो कोई जपती प्रपत्र दिया और ना ही कोई कार्यवाही की गई ।जब यह बात हवा की तरह फैलने लगी तो मंडी प्रभारी निरीक्षक ने मोबाइल देते हुए कहा कि गाड़ी लेकर मंडी समिति से चले जाओ, लेकिन थोड़ी देर बाद उनका मूड बदल गया और कहने लगे कि तुम्हें लगभग 16 हजार 5 सौ का पेनल्टी देना होगा, मोबाइल मिलने के बाद मैंने अपने गाड़ी पर लदे मिर्चा स्वामी को फोन किया, जिसके बाद लोग मंडी समिति चले आए और देखा कि रात्रि से सुबह 11 बजे तक वाहन पर लोड हरा मिर्चा पानी पाकर सड चुका था । जब मंडी प्रभारी से बात की गई,तो उन्होंने एक नहीं सुनी अपने मन की बात मनवाने में लगे रहे ।समय बीतने के बाद सुनील साहू ने दुद्धी कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर दिया और सारी बातों को बताया ।, कोतवाली से मिर्चा स्वामी से कहा गया की यह घटना रन टोला की है, इसलिए आप म्योरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करावे, मिर्चा स्वामी के द्वारा मंडी समिति के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका और देर शाम तक पिकअप मंडी समिति के अंदर पड़ी रही ।वही व्यापारी सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी प्रभारी निरीक्षक का यह बर्ताव किसानों के हित में नहीं है, किसानों के द्वारा कच्चे उत्पादन का बेवजह परेशान करते हुए नुकसान किया जा रहा है,आज यही कारण रहा कि मेरे सारे कागजात सही होते हुए भी मंडी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा वाहन के चालक को मारा पीटा गया और कच्चे माल को पूरी तरीके से नुकसान पहुंचाया गया ।मिर्च स्वामी ने उच्च अधिकारियों से संबंधित मंडी प्रभारी निरीक्षक पर कार्यवाही करते हुए, दुद्धी से हटाए जाने की मांग किया है ।वही चालक व मिर्च स्वामी के आरोप को लेकर मंडी प्रभारी निरीक्षक से उनका पक्ष लेने हेतु कई बार टेलिफोनिक संपर्क साधा गया तो उनका फोन नहीं उठा, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका, इस संबंध में मंडी समिति के सभापति से भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह भी कहीं आवश्यक मीटिंग में व्यस्त थे,जिससे समस्या को लेकर कोई भी प्रतिउतर प्राप्त नहीं हो सका।
Jul 17 2024, 11:03