केंद्र सरकार ने किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गढ़वा में तलाब निर्माण की योजना, जलसंकट से मिलेगा निजात, खेती को मिलेगा बढ़ावा
अभय तिवारी ।
गढ़वा :- झारखंड सरकार के योजना फेल होने के बाद केंद्र सरकार की योजना को धरातल पर उतार कर यहां के लोगो को पानी मिले और किसान आत्म निर्भर बन सके उसके लिए नीति आयोग ने पहल करते हुए गढ़वा जिला में वर्षा की पानी को रोककर ग्रामीण किसान के लिए पहल करते हुए एक नई स्कीम की शुरुआत की है.
जिससे इस योजना से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल सके ।
गढ़वा जिला विगत कई वर्षों से अकाल की चपेट में है.
नीति आयोग,सेंट्रल कमिटी के टीम और जिला प्रशासन, पानी पंचायत के सयुक्त तत्वधान में एक अनोखी पहल करते हुए गढ़वा जिला के गढ़वा प्रखंड क्षेत्र के परिहारा पंचायत के गांव में बसारत बांध में तालाब निर्माण कार्य कराया जा रहा ताकि यहां के लोगो को पलायन ना करना पड़े और ग्रामीण किसान खुद ही गांव में खेती करते हुए अपना रोजगार कर आत्म निर्भर बन सके. जिससे पलायन पर रोक लगया जा सके ।.....
वही अगर बात किया जाए तो इस तालाब निर्माण से एक तरफ किसानों को पानी मिलेगा तो दूसरी ओर पशु पक्षी को भी राहत मिलेगा जिससे वे अपनी प्यास बुझा सकेगें ।वही ग्रामीण की बात करे तो स्थानीय ग्रामीण किसान ने बताया की यह पानी इस गांव के आसपास रहने वाले लोगो के लिए एक वरदान साबित होगा ।
इस तालाब का निर्माण लगभग सात दशक पूर्व यानी 70 वर्ष पूर्व में हुआ था ।लेकिन आज इस तालाब के मिट्टी एक उपजाऊ मिट्टी के साथ खाद पदार्थ से भरा हुआ मिट्टी हो गया है जिसे किसान अपने बंजर भूमि खेत में इसका उपयोग कर रहे ताकि उनका फसल को ऊर्जा मिले और फसल दुगुना उपज के साथ हो.
इसके लिए किसान ट्रैक्टर से अपनी खेत के लिए ये मिट्टी ले जा रहे है. वही इस मिट्टी का उपयोग खेत और आने वाला बरसात में इसका उपयोग बागवानी और पेड़ पौधा के जड़ में डालकर उसे मजबूती देंगे जो किसानों के लिए इस मिट्टी का उपयोग एक खाद पदार्थ से कम नहीं होगा.
इस योजना से लगभग दर्जनों तालाब का निर्माण गढ़वा जिला में किया जा रहा है ताकि ग्रामीण किसान पशु पक्षी सहित जंगली जानवरों के लिए भी एक बड़ी वरदान साबित होगा ।
सबसे बड़ी बात यह है की इस तालाब को कम लागत से अच्छा निर्माण गढ़वा के आम किसान जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
अगर बात किया जाए तो गढ़वा जिला आकांक्षी जिला में आता है और इस तरह के तालाब निर्माण से सीधा लाभ ग्रामीण किसान ले सकते है। और इस तालाब से मछली पालन भी करते हुए अपनी आय को बढ़ा सकते है ।
जिससे मछली पालन कर ग्रामीण अपनी कमाई का जरिया और दूसरे प्रदेशों में जाकर अपना रोजगार ढूढते थे उससे राहत मिल सकता है।
गढ़वा जिला के लिए इस तरह का तालाब निर्माण एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में भी देखा जा सकता है.जिससे इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के किसान इसका लाभ ले सकते है.
Jul 16 2024, 17:45