नशा के खिलाफ रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,40 क्विंटल से अधिक डोडा लदा कंटेनर जब्त,ड्राइवर को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
झा. डेस्क
रांची। नशा के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को झारखंड के सरायकेला खरसावां से राजस्थान ले जाया जा रहा 40 क्विंटल से अधिक डोडा लदा कंटेनर जब्त किया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था।
बताते चलें कि, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रांची की पुलिस लगातार अभियान चला रही है और छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में नामकुम पुलिस ने जामचुआं से प्रतिबंधित डोडा लदा कंटेनर (एचआर38एस4743) जब्त किया है।
पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जब्त कंटेनर को थाने लाकर जांच की गई। उसमें काले एवं सफेद रंग के 198 बोरों में 40।16 क्विंटल डोडा जब्त किया गया है।
डोडा सरायकेला खरसावां से लोड किया गया था, जिसे राजस्थान पहुंचाना था। कंटेनर पूरी तरह पैक था, जिसकी वजह से कई थाना क्षेत्र पार कर नामकुम पहुंच गया था। शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम जामचुआं पंजाबी ढाबा के पास पहुंची एवं कंटेनर को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ बताने से इनकार कर रही है।
कंटेनर के चालक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। कंटेनर का चालक नशे की हालत में था। डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय नामकुम थाना पहुंचे एवं मामले की जांच की। पुलिस के भय से चालक नींद पूरी नहीं होने की बात कह रहा था, जबकि उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी।
Jul 14 2024, 17:39