Jharkhand

Jul 13 2024, 16:37

विधानसभा चुनाव में इण्डिया और एनडीए के हैं अपने-अपने मुद्दे, देखना हैं कि किनके मुद्दे कितना वोटर को कर सकता हैं प्रभावित


झारखण्ड डेस्क

झारखंड में विंधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम भी आयी, स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की.और वस्तुस्थिति की ज्याजा लेकर चले गए.

जल्द चुनाव को लेकर निर्णय लिया जा सकता है ,इसके लिए निर्धारित तिथि की घोषणा आयोग द्वारा किया जा सकता है.

वैसे सम्भावना है झारखंड में तीन चरण में चुनाव हो सकती है.

इसबार जो परिस्थिति है झरखंड में हैं तीन पार्टी चुनाव मैदान में होंगे।एनडीए,इंडी और जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस.

ये तीनों दल मैदान में अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में लगे हैं. इसी लिए इसबार का चुनाव दिलचस्प होगा.

लोकसभा चुनाव में भले हीं जयराम महतो की पार्टी जीत दर्ज नही की लेकिन लोकसभा में प्राप्त वोट का अगर विश्लेषण करें तो संभवत:5 से 6 सीट पर इस बार जेबीकेएसएस विधानसभा में जीत सकती है।अब आगे का रणनीति क्या होगा यह समय तय करेगा कि जेबीकेएसएस एनडीए का हिस्सा होगा या इंडी गघबन्धन का।लेकिन समझा जा रहा है कि जो पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में होगी जेबीकेएसएस उसका समर्थन कर सरकार का हिस्सा बनना चाहेगा।

इस बार मुख्य दो घटक एनडीए और इंडी जनता के बीच पूरी तैयारी के साथ जाएगी।दोनों के मुद्दा अपने अपने होंगे।

इंडी गठबंधन को भरोसा हैं कि वे जनता को यह कन्विंस करने में सफल रहेगा कि भाजपा आदिवासी को दबाने, उसके हक को मारने और झूठे मुकदमे में फंसा कर एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजने का काम किया।ईडी और सीबीआई की छवि भी खराब हुई जब हेमन्त सोरेन को झारखण्ड हैं कोर्ट ने जिस टिप्पणी के साथ बेल दिया उससे केंद्रीय एजेंसी कि पोल भी खुल गयी कि वह किसके इशारे पर काम के रही हैं. खास कर आदिवासी समुदाय तो यह मान कर चल रही है कि हेमंत सोरेन को जान बुझ कर फंसाया गया.

जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में मिला.

जनता के बीच जाने के लिये इंडिया गठबंधन को बीजेपी और ईडी के बिरुद्ध यह बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया. हलाकि ईडी ने डैमेज़ मैनेज के लिए सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध याचिका दाखिल की हैं. लेकिन बिना ठोस आधार के सुप्रीम कोर्ट में निराशा हीं हाथ लगेगी.

दूसरी तरफ भाजपा को उम्मीद हैं की इस बर विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जनाधार देगी. केंद्रीय नेतृत्व ने भी इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. भाजपा जनता के बीच नौकरी, चिकित्सा, भ्रस्ट्राचार जैसे मुद्दा को हवा दे सकती हैं.

क्योंकि झारखण्ड में कुछ घटनायें भाजपा को मज़बूत आधार दिया हैं., खनन घोटाला, मनरेगा घोटाला, कमीशन घोटाला और इस मामले में बरामदे नोटों का पहाड़ इंडिया गठबंधन के. लिए मुशिकल में जरूर डाला हैं. इस परिस्थिति में मुद्दा दोनों. के पास हैं अब देखना हैं कि जनता को कौन पार्टी 6कितना प्रवभावित कर सकती हैं.

Jharkhand

Jul 12 2024, 18:38

डिंपल चौबे बनी जेबीकेएसएस महिला मोर्चा धनबाद की जिला अध्यक्ष

धनबाद : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जे एल के एम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने धनबाद जिला कमेटी महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया है धनबाद जिले में मोर्चा के प्रति सक्रियता कर्मठता एवं ऊर्जा को देखते हुए केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो केंद्रीय कार्यकारी महासचिव महिला मोर्चा के रजनी रवानी ने डिंपल चौबे को धनबाद जिला में मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

 ज्ञात हो की गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत डुमरियाटांड़ निवासी डिंपल चौबे झारखंडियों की हित के लिए वर्षों से आंदोलनरत के साथ ही सभी गतिविधियों में शामिल रही है उनकी लगन निष्ठा उनकी मेहनत संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए केंद्रीय कमेटी ने जिले की बागडोर डिंपल चौबे के हाथ में सौंपा है ।

इधर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने कहा झारखंड बने 24 साल हो गए लेकिन इन 24 वर्षों में झारखंडियों, आदिवासियों और मूल वासियों को अब तक उनका अधिकार नहीं मिला उन्हें अब तक उनके अधिकार से वंचित रखा गया है निश्चित रूप से हमारी पार्टी झारखंडियों को अपना हक और अधिकार दिला कर ही दम लेगी।

 केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो के अथक प्रयास जारी है जो झारखंडियों को उनका हक दिला कर ही दम लगी।

Jharkhand

Jul 12 2024, 18:34

शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण शुरू, 79 शिक्षक दूसरे जिले से आए धनबाद

राज्य में 978 शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुआ अंतरजिला स्थानांतरण, 79 शिक्षक दूसरे जिले से आए धनबाद

धनबाद :झारखंड में शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण शुरू हो चुका है। पूरे राज्य में

978 शिक्षक-शिक्षिकाओं का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ है। इसमें इंटर प्रशिक्षित पहली से पांचवीं और स्नातक प्रशिक्षित छठी से आठवीं के शिक्षक शामिल हैं। धनबाद जिले को 79 शिक्षक मिले हैं जबकि धनबाद जिले के 71 शिक्षकों ने धनबाद से दूसरे जिलों के लिए स्थानांतरण लिया है।

धनबाद को जो शिक्षक मिले हैं उनमें प्रमुख रूप से मीरा कुमारी गढ़वा, सीमा रानी सिमडेगा, बसंत इंदवार गुमला, उज्ज्वल कुमार ईस्ट सिंहभूम, दुलाल चंद्र दान ईस्ट सिंहभूम, कुमारी लक्ष्मी ईस्ट सिंहभूम, सपना कुमारी ईस्ट सिंहभूम, स्वपन कुमार चंद्रा ईस्ट सिंहभूम, रेणुका कुमारी ईस्ट सिंहभूम, बिश्वेवर गोराई ईस्ट सिंहभूम, महराज मंडल ईस्ट सिंहभूम, संजीब चक्रवर्ती ईस्ट सिंहभूम, रेखा मंडल सरायकेला-खरसावां, संगीता देवी वेस्ट सिंहभूम, दिलीप कुमार महतो पाकुड़, जन्मेजय कुमार महतो पाकुड़, ईश्वर लाल मुर्मू पाकुड़, शारदा कुमारी साहिबगंज, रीता साहिबगंज, कामता प्रसाद महतो साहिबगंज, लीला कुमारी गोड्डा, गंगाधर रजक गोड्डा, सुरेश प्रसाद कुंभकार दुमका, अंजू कुमारी दुमका, दिनेश बास्की व अनीता बास्की दुमका, गोपाल किस्कू दुमका, किशोर कुमार रजक दुमका, मंजू कुमार देवघर, रीता प्रसाद देवघर, सुरेश राम गुप्ता जामताड़ा, देगलाल महतो जामताड़ा, मनोज कुमार जामताड़ा, युधिष्ठिर महतो रामगढ़, अख्तर अंसारी रामगढ़, मुख्तार हुसैन अंसारी रामगढ़, सुशीला कुमारी बोकारो, रिचा शरवनी बोकारो, भोलानाथ रवानी बोकारो, पंचानन रजक बोकारो, विद्या चंद्र मंडल बोकारो, दीपक नंदन महतो बोकारो, भारती रानी मंडल बोकारो, जानकी कुमारी कोडरमा, राम सेवक महतो कोडरमा, श्रीती कुमारी गिरिडह, स्वाति सिंह गिरिडीह, सुनीता मंडल, रश्मि लाल, बैजंती देवी शामिल हैं।

Jharkhand

Jul 12 2024, 16:22

अपराध पर नियंत्रण के लिए गवर्नर के चिट्टी के बाद अपराधियों पर नकेल कसने के लिए झारखण्ड पुलिस रेस, बनाया फूल प्रूप प्लान


झा. डेस्क 

झारखण्ड : एक तरफ राज्य के गावर्नर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में बढ़ रहे अपराध पर जिम्मेबारी तय करने का सलाह दिया तो दूसरी तरफ रांची पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए फूल प्रूप प्लान बनाया है। 

रांची की सुरक्षा के लिए 200 अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है। ये जवान राजधानी में एंटी क्राइम चेकिंग करेंगे। संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

डीआईजी और एसएसपी के आग्रह पर पुलिस मुख्यालय द्वारा चार ईको कंपनी राजधानी को दिया गया है। इसमें कुल 200 जवान शामिल हैं। ये जवान रांची में एंटी क्राइम चेकिंग करेंगे। रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची में अक्सर फोर्स की कमी रहती है। कभी ट्रेनिंग तो कभी दूसरे कामों में व्यस्त रहने की वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में कई तरह की दिक्कतें आतीं हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से राजधानी के आउटर की सुरक्षा और रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान के लिए फोर्स उपलब्ध करवाया गया है।

डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि अब चेकिंग के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। रात 11 से सुबह 5 बजे तक चेकिंग अभियान रांची डीआईजी ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रात्रि में पुलिस के प्रभाव को बढ़ाया जा रहा है। राजधानी में रात 11 से लेकर सुबह 5 तक सभी चेक प्वाइंट पर पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इस दौरान शहर में प्रवेश करने वाले और बाहर निकलने वाले हर तरह की संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी और वाहनों की चेकिंग की जाएगी।

 एंटी क्राइम चेकिंग के लिए जवान नियुक्त

रांची डीआईजी ने बताया कि जो फोर्स रांची पुलिस को मिले हैं, उनका उपयोग एंटी क्राइम चेकिंग, बॉर्डर को सील करने और रात के समय पूरे शहर की सुरक्षा को लेकर किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए जवानों का उपयोग शहर में गश्त करने के लिए, आउटर रांची में नाकेबंदी के लिए और गहन चेकिंग अभियान के लिए शुरू कर दिया गया है।

 शहर में जाँच के लिए 15 चेक प्वाइंट बनाए गए

हाल के दिनों में राजधानी में जितने भी कांड हुए उनमें से अधिकांश में राजधानी के बाहर के गिरोह का हाथ सामने आया है। ऐसे में राजधानी रांची से निकलने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बेहद जरूरी थी। रांची पुलिस के द्वारा शहर के आउटर और इनर में कुल 15 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां की बंदी की सभी व्यवस्था की गई है। खासकर रात के समय विशेष रूप से एंटी क्राइम चेकिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।

 रात्रि में चलायी जाएगी जाँच अभियान

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में राजधानी में जितने भी कांड हुए उनमें से अधिकांश में राजधानी के बाहर के गिरोह का हाथ सामने आया है। यह खुलासा जांच में हुआ है। ऐसे में राजधानी रांची से निकलने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बेहद जरूरी थी।

हर दिन निरीक्षण की ड्यूटी डीएसपी के जिम्मे

रांची डीआईजी ने बताया कि जिन सुरक्षा बलों के जिम्मे शहर की सुरक्षा सौपी गई है, वह गंभीरता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं कि नहीं, इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सीसीआर में हर रात एक डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सीनियर अधिकारी किसी भी समय शहर का औचक निरीक्षण कर सकते हैं, ताकि सुरक्षा प्रणाली की हकीकत का पता चल सके।

Jharkhand

Jul 12 2024, 13:44

झारखण्ड के बिगड़े कानून व्यवस्था की हालात को लेकर राज्यपाल ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, कहा जिम्मेवारी तय करें

झा. डेस्क 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने

झारखंड में बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा इसके लिए जिम्मेबारी तय करें.

साथ ही इस पत्र का प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी भेजकर हालात से अवगत कराया है। 

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्यपाल ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने और अपराधियों के मन में डर पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। राज्य में विकास और किसी प्रकार के निवेश के लिए कानून-व्यवस्था का सुदृढ़ होना सबसे पहली जरूरत है।

अपने पत्र में राज्यपाल ने कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है आप इस बिगड़ती स्थिति की तत्काल समीक्षा करें और जिम्मेदारी तय करें, ताकि, कानून और व्यवस्था तंत्र सतर्क रहे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उक्त उल्लेखित केवल प्रमुख घटनाएं हैं।

कार्रवाई नहीं होने पर जताया खेद

राज्यपाल ने गत 28 मई को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर रांची के बार में डीजे की हत्या किए जाने का उल्लेख करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराध स्थिति की समीक्षा का अनुरोध किया था। राज्यपाल ने कहा है कि यह खेदजनक है कि, इस गंभीर मामले पर कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई और गंभीर अपराध की घटनाएं बेरोकटोक जारी हैं।

राज्यपाल ने पत्र में इन घटनाओं का किया उल्लेख

● 19 जून को आदित्यपुर में विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या।

● धनबाद में 21 जून को एक इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या।

● 23 जून को रांची के रातू में दो अपराधियों ने रात में हवाई फायरिंग की।

● 25 जून को गढ़वा सदर में 25 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या।

● 02 जुलाई को कमलेश कुमार के बंदूकधारी ने कांके में की फायरिंग।

● रेलवे ठेकेदार राजीव गुप्ता को पतरातू में गोली मार दी।

● 02 जुलाई को पलामू में एक महिला और उसके दामाद को गोली मार दी।

● 07 जुलाई को रांची के धुर्वा में अपराधियों ने एक पूर्व वार्ड काउंसलर को गोली मार दी।

Jharkhand

Jul 12 2024, 09:28

मॉनसून टर्फ और साइक्लोन से रांची समेत कई जिलों में अगले दो दिनों में होगी बारिश*

झा. डेस्क रांचीः मॉनसून टर्फ और साइक्लोन से रांची समेत कई जिलों में अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में सुस्त पड़े मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण रांची से लेकर कोल्हान-पलामू और संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य हिस्सों में गर्जन के साथ जोरदार बारिश के आसार है। वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। गुमला में सबसे अधिक 70.8 मिलीमीटर बारिश राज्य में पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं पर भारी वर्षापात भी हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश 70.8 मिलीमीटर बारिश गुमला जिले के डुमरी में हुई। सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सरायकेला में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रांची में हुई। गोपीकार में 54.0, तिलैया में 45.8, राजमहल में 36.2, चैनपुर में 35.5, चांडिल में 34.4, लातेहार बालूमाथ में 31.5, धुरकी में 17.5, मझगांव में 15.6, मोहनपुर में 12.7, दुमका में 11 और बोरियो में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई। 48 घंटे के दौरान भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट राज्य में पिछले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। 12 और 13 जुलाई को कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 14 से 17 जुलाई तक भी राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। राज्य में अब तक सामान्य से 53 प्रतिशत कम बारिश राज्य में 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक सामान्य से 53 प्रतिशत कम बारिश हुई। इस दौरान सामान्य वर्षापात 296.4 मिलीमीटर की जगह वास्तविक रूप से 138.9 मिलीमीटर बारिश ही हो गई है। रांची में 308.3 की जगह 134.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बोकारो में सामान्य से 48 प्रतिशत कम, चतरा में 71, देवघर में 46, धनबाद-दुमका में 42, पूर्वी सिंहभूम में 65, गढ़वा में 58, गिरिडीह में 55, गोड्डा में 26, गुमला में 44, हजारीबाग में 59, जामताड़ा में 54, खूंटी में 36, कोडरमा में 52, लातेहार में 52, लोहरदगा में 68, पाकुड़ में 67, पलामू में 48, रामगढ़ में 67, रांची में 57, साहेबगंज में 29, सरायकेला में 67, सिमडेगा में 33 और पश्चिमी सिंहभूम में 65 प्रतिशत कम बारिश हुई।

Jharkhand

Jul 12 2024, 08:59

बिहार के छपरा से एक रिटायर्ड फौजी के खाते से बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराधी ने 35 लाख रुपये उड़ाए,चिरकुंडा और आसनसोल से अपराधी गिरफ्तार*

झा.डेस्क धनबाद: बिहार के छपरा जिला के साइबर पुलिस ने झारखंड के धनबाद जिला स्थित चिरकुंडा थाना क्षेत्र में छापा मारी कर चिरकुंडा के सुभाष नगर से मुकेश मोदक को उठाया.उस पर छपरा के एक रिटायर्ड सैनिक के खाते से 35 लाख रुपये उड़ाने का आरोप है।गिरफ्तार मुकेश के निशानदेही पर आसनसोल से भी एक व्यक्ति को उठाया और उसे छपरा लेकर पुलिस गयी है। बताया जाता है पेंशन से जुड़ी बात करके उस सैनिक से उसके मोबाइल पर गए ओटीपी मंगाया और पैसे निकाल लिये. इस छापेमारी में चिरकुंडा पुलिस भी शामिल थी. रिटायर्ड फौजी के पास कुछ दिन पूर्व बैंक अधिकारी बन कर साइबर ठग ने फोन किया और पेंशन से जुड़ी कुछ बातें कीं. इसी क्रम में साइबर ठग ने फौजी से ओटीपी ले लिया और चार किस्त में लगभग 35 लाख रुपये की निकासी कर ली. कुछ दिनों बाद जब फौजी बैंक गया तो पता चला कि उनका अकाउंट खाली है. जांच में पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने छपरा थाना में मामला दर्ज कराया. साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी छानबीन में मिले लोकेशन के आधार पर चिरकुंडा थाना पहुंचे. पुलिस ने सुभाष नगर के बिहारी यादव के घर में भाड़े पर रहे मुकेश कुमार मोदक को हिरासत में लिया. बिहार पुलिस ने रात में ही आसनसोल में छापेमारी कर वहां से भी एक युवक को पकड़ा. साइबर इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दो को हिरासत में लिया गया है.

Jharkhand

Jul 12 2024, 08:31

झामुमो का आरोप,भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी के बाद अब चुनाव आयोग के ज़रिये राज्य को डिस्टर्ब का प्रयास कर रही है*

झा.डेस्क झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी और सीबीआई के बाद अब इलेक्शन कमीशन द्वारा राज्य को डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिस प्रकार से इलेक्शन कमीशन की टीम झारखंड आयी और बैठकें कर रही है, इससे पदाधिकारियों में भ्रम और भय पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर झारखंड में जबरन समय से पहले चुनाव थोपने का प्रयास हुआ, तो झामुमो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में धार्मिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक दृष्टिकोण से छठ तक चुनाव संभव नहीं है. आखिरकार भाजपा को किस बात का डर है. पूरे देश में हर स्टेट का विधानसभा चुनाव का शिड्यूल बना हुआ है. इसमें केंद्र सरकार क्यों छेड़छाड़ करना चाह रही है. इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए. भाजपा नहीं चाहती है कि राज्य की सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे. दरअसल यह पूरी साजिश झारखंड सरकार की घोषित योजनाएं और सरकारी नौकरी देने के शिड्यूल को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाये. इलेक्शन कमीशन झारखंड में 10 नवंबर से 20 दिसंबर तक कभी भी चुनाव करा ले श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जुलाई से अगस्त के बीच श्रावण मास रहेगा. भादो में कृष्ण जन्माष्टमी, करमा सहित कई तरह के पर्व-त्योहार होते हैं. आश्विन में भी नवरात्र, दीपावली, काली पूजा, छठ है. यानी सात नवंबर तक त्योहार है. जुलाई से सितंबर तक खेती-बाड़ी का समय रहेगा. अब ऐसी स्थिति में चुनाव कराना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन झारखंड में 10 नवंबर से 20 दिसंबर तक कभी भी चुनाव करा ले स्वागत है.

Jharkhand

Jul 12 2024, 08:31

कटाक्ष : 'अमित शाह या पूरा गुजरात आ जाए, झारखंड में बीजेपी की दाल नहीं गलेगी:इरफान अंसारी

रांची : झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह क्या, अगर पूरा गुजरात भी झारखंड आ जाएगा तो इसका बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड द्वारा प्रस्तावित है. वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं के झारखंड आने का सिलसिला लगातार जारी भी है. बीजेपी की तैयारी पर महागठबंधन के नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं का झारखंड में स्वागत है. लेकिन उनकी कोशिश वोट में तब्दील नहीं होगी और महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में काबिज होगा. सत्ताधारी दल के इस बयान के बाद झारखंड में सियासत गर्म है. झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह क्या, अगर पूरा गुजरात भी झारखंड आ जाएगा तो इसका बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा. इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी पिछले 10 वर्षों से मंत्री बनने का दिन रात सपना देखते रहते थे. आज उनका सपना पूरा हो गया है. भले ही चार दिन के लिए हुआ हो और वह अपना होश खो बैठे हैं. मैं उनको सलाह दूंगा कि मित्र इरफान अंसारी जी थोड़ा जोश में होश ना खोए. इतने व्याकुल न हो जाए. इतने एक्साइटेड ना हो जाए कि रांची के आसपास के अस्पताल में आपको इलाज करने की जरूरत पड़े. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है और आप इसी कन्फ्यूजन में रह जाए. हां एक बार जरूर है कि जब आप हटेंगे तो आपके साथ पूर्व मंत्री अपने नाम के साथ लिख सकते हैं. वहीं मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में बीजेपी का कोई भी नेता आ जाए, गुरुजी और हेमंत छोड़ कोई नहीं चलेगा. हल चाहे कोई भी तैयार कर ले. खेत तो सिर्फ हमारा है. हम ही जोतेंगे. मजबूती के साथ हम चुनांव लड़ेंगे, किसी के आने से फर्क नहीं पड़ता.

Jharkhand

Jul 11 2024, 16:38

झारखण्ड का एक ऐसा गांव जो एक दिन में हो गये वीरान, आज यहां मनुष्य का नहीं हथियों का है कब्ज़ा

झारखण्ड में कई बड़ी समस्याओं में एक समस्या है जंगली जानवर जिसके कारण लोगों को अपना घर-वार छोड़ कर भी भगाना पड़ता है.

झारखंड के सरायकेला के एक गांव के लोगों के साथ ऐसा ही कुछ हादसा हुआ. यहां एक-दो नहीं बल्कि पूरे 15 परिवार एक झटके में ही उजड़ गए. घर छोड़कर या तो किसी स्कूल में शरण लिए नहीं तो अपने रिश्तेदारों के यहां.

सरायकेला जिला मुख्यालय से करीबन 80 किलोमीटर दूर स्थित बनगोड़ा गांव है . यह कुमारी गांव का टोला है. यहां पर कभी 15 परिवार रहते थे. लेकिन आज यह गांव वीरान पड़ा हुआ है.

अब यहां इनसान नहीं बल्कि हाथियों का ‌कब्जा है. यहां 14 से अधिक हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाथियों ने घरों और फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. हैंडपंप, घर में रखा सामान सभी तहस-नहस हो गए हैं.

हालत यह है कि गांव के लोग अब अपने घरों को छोड़कर या तो सरकारी स्कूल या फिर किसी और के घर पर शरण ले रखी है.
इस समस्या के निपटने का वन विभाग के पास कोई समाधान नहीं है.

*जंगल स आई आफत और सब तबाह हो गये*

रातोंरात क्यों खाली हो गया एक भरापूरा गांव, जंगल से आई आफत और सब तबाह हो गया!
सरायकेला के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी हैं. ये हाथी जंगल के होते हुए अक्सर बस्तियों तक पहुंच जाते हैं. हालांकि इस दौरान हाथियों के साथ भी कई बार दुर्घटना हो जाती है. कभी कोई ट्रेन की चपेट में आ जाता है तो कभी गहरे गड्ढे में गिर जाता है.

झारखंड के कई गांव हाथियों के उत्पात के चलते वीरान पड़े हैं.


25 जून को सरायकेला जिले के कुकुडु और नीमड़ीह प्रखंड में जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. 10-12 हाथियों का झुंड प्रखंड के गांवों में घुस गए. कुकुडु प्रखंड के कुमारी गांव में हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया. हाथियों ने गांव के बिजली के खंभे को गिरा दिया. खंभा गिरने से कई घरों में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. हाथियों ने दो कच्चे मकान को भी धवस्त कर दिया.

6 ने खूब उत्पात मचाया. 10-12 हाथियों का झुंड प्रखंड के गांवों में घुस गए. कुकुडु प्रखंड के कुमारी गांव में हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया. हाथियों ने गांव के बिजली के खंभे को गिरा दिया. खंभा गिरने से कई घरों में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. हाथियों ने दो कच्चे मकान को भी धवस्त कर दिया.